Silchar24 News: असम के ग्वालपारा जिले से बहुत ही भयानक सड़क दुर्घटना सामने आई है. इस दुर्घटना में एक लॉरी अपना नियंत्रण खो बैठा और बोलेरो गाड़ी के ऊपर गिर पड़ा. बोलेरो के चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा ग्वालपारा जिले के धूपधारा के देवशिला में हुआ. जब लॉरी बोलेरो पर पलटती है, तो बोलेरो चपटा हो जाता है। दोनों वाहन गुवाहाटी की ओर जा रहे थे।
लॉरी को बीआर 04 जीए 6142 और बोलेरो एमएल 08 एच 9433 चिह्नित किया गया है। मृतक चालक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है।
अन्य खबरे: