Manoj Dey: साईकल मैकेनिक का बेटा बना यूट्यूबर, आज करोड़ों रुपए यूट्यूब से कमाता है

Manoj Dey YouTuber: झारखंड का एक साईकल मेकैनिक का बेटा जिसका नाम मनोज दे आज यूट्यूब से लाखों करोड़ों रुपये घर बैठे कमाई करता है। इनका पिता एक साईकल मेकैनिक है जो दिन के 400 से 500 रुपए कमाई करता था। लेकिन आज इनका बेटा एक यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर है यूट्यूब में जो लाखो करोड़ो रूपये छाप रहे है।

Manoj Dey – YouTuber

Jharkhand, Dhanbaad का एक YouTuber जिसका नाम Manoj Dey एक यूट्यूब चैनल चलाता है जिसमे वह यूट्यूब से संबंधित वीडियो अपलोड करता है। यूट्यूब में अपलोड किया गया वीडियो में एड्स दिखता है जिससे मनोज का पैसे कमाई होता है। इनका चैनल में अभी 3 million से भी ज्यादा सब्सक्राइबर है इसलिए इन्हें कई ऐसे ब्रांड सामने से संपर्क करते है विज्ञापन देने के लिए।

मनोज ने पहले एक टेक चैनल बनाया था जो फ़ैल हो गया। इसके बाद मनोज ने कॉमेडी चैनल बनाया था वह चैनल भी फैल हो गया था। बार बार चैनल बनाते गया और यूट्यूब में फैल होते गया। लेकिन फिर भी मनोज ने अपना मनोबल नही तोड़ा और अपनी जी जान लगा कर यूट्यूब के लिए कंटेंट बनाते गया। अंत मे मनोज ने अपनी खुद का नाम Manoj Dey से एक यूट्यूब चैनल बनाया और उसमें यूट्यूब से संबंधित वीडियो बनाते गया। जैसे यूट्यूब से पैसे कैसे कमाये, यूट्यूब थंबनेल से पैसे कैसे कमाये आदि।

मनोज गरीब होने की वजह से इनके पास ज्यादा यूट्यूब गैजेट्स नही था। इसलिए उनका एक स्मार्टफोन था जिसके मदद से यूट्यूब के लिए वीडियो रिकॉर्डिंग करता था। यह लड़का मनोज इतना गरीब था की वीडियो बनाने के लिए एक अच्छी सेटअप या बैकग्राउंड नही था जिससे वीडियो में दिखा सके। मनोज किसी पड़ोसी के घर में जाकर सीढ़ी के कोने में एक स्टूल में बैठकर वीडियो रिकॉर्डिंग करता था। आज मनोज दे के पास खुद का घर, गाड़ी, आइफोन, आईपैड, जमीन, फ्लैट और भी बहुत कुछ है।

मनोज की मैन चैनल की अलावा अन्य और दो चैनल हैं। मनोज दे कि टोटल 3 चैनल है जिसमे मनोज दे कंटेंट या वीडियोस अपलोड करता है। पहला है Manoj Dey, दूसरा है Manoj Dey Vlogs और तीसरा है Manoj Dey Podcast. इन तीनों यूट्यूब चैनल में लाखों करोड़ों व्यूज आते है। वही मोनेटाइजेशन की बात करे तो इन तीनो चैनल को मोनेटाइज किया गया है जिससे पैसा कमाई होता है।

मनोज दे बहुत ही अच्छा आदमी है। वह अपने सब्सक्राइबर को बहुत ज्यादा मदद करते है। ऐसे कई लोग है जिनके पास मनोज खुद जाकर यूट्यूब चैनल बनवाया है जो आज लाखों सब्सक्राइबर के साथ यूट्यूब में वीडियो अपलोड करता रहता है। वही इनके साथ मिलने के लिए हर दिन सब्सक्राइबर की भीड़ लगा रहता है।

जैसे पिछले कुछ महीने ही एक गाना वायरल हुआ था कांचा बादाम, इस गाना को जिस व्यक्ति ने पहली बार गाया था उसके घर गया और एक यूट्यूब चैनल बना कर दिया। जो आज यूट्यूब से अच्छा खासा पैसा कमाई कर लेता है।

मनोज का एक नया यूट्यूब चैनल मनोज दे पॉडकास्ट है जिसमे मनोज अन्य यूट्यूबर का इंटरव्यू या स्ट्रगल कहानी को दुनिया के साथ शेयर करते है। मनोज की पॉडकास्ट में कई ऐसे लोग अपनी कहानी सुना चुके है। वही मनोज की गुरु धर्मेंद्र को सबसे पहला गेस्ट के रूप में निमंत्रण दिया था। दूसरी तरफ मनोज खुद कई ऐसे चैनल में अपना इंटरव्यू दे चुका है। जैसे जोश टॉक, महात्मा जी टेक्निकल, संदीप महेश्वरी आदि चैनल में फीचर्ड है।

मनोज दे कि जन्म दिन 3 सिंतबर, 1996, उम्र 26 साल है। लेकिन बहुत ही कम उम्र बहुत कुछ हासिल कर लिया है। कहते है कि यदि आप किसी काम को तन मन और धन से करते हो तो सफलता मिलना तय होता है। वही मनोज की परिश्रम और कड़ी तपश्या रंग दिखा ही दिया। आज इनका परिवार काफी अच्छी लाइफस्टाइल जी रहे है।

यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगे तो इसे व्हाट्सएप्प या फेसबुक में शेयर अवश्य करे। Manoj Dey YouTuber के बारे के यह जानकारी आप Silchar24 website में पढ़ रहे हैं।

अन्य पोस्ट पढ़े:

Suraj Barai

Suraj Barai is a content creator, insurance consultant, Udemy instructor, and the founder of this website. He is an IRDA-approved insurance advisor with LIC of India, helping clients make informed financial decisions. With a passion for sharing knowledge, Suraj dedicates his free time to creating engaging and informative videos for his YouTube channel, inspiring and educating his audience. facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म