Maruti Swift Dzire ऑन रोड प्राइस, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स, डिटेल्स के बारे में पूरी जानकारी पढ़े.
वेसे तो भारत मे करोड़ों कार देखने को मिल जाएंगे लेकिन Maruti Swift Dzire लोगो के लिए इतना पसंदीदा हो गया हैं की हर कोई इस लक्सरी कार को खरीदना चाहता हैं.
Maruti Swift Dzire कार अपने लुक्स के लिए ज्यादा मशहूर है क्योंकि इस कार को देखकर हर कोई आकर्षित हो जाता है, क्या आप भी कुछ इसी तरह का एक लग्जरी कार खरीदना चाहते हैं और आप सोच रहे हैं कि आपको कौन सी कार खरीदनी चाहिए.
तो बता दे हम आपके लिए इस पोस्ट में लेकर आये है एक बेहतरीन कार Maruti Swift Dzire, इस लग्जरी कार के बारे में जानने के बाद आप भी इस कार के दीवाने होने वाले हैं।
तो आइए बिना देर किए Maruti Swift Dzire कार के बारे में जानते हैं, यदि आप कार और बाइक के बारे में और ज्यादा जानकारी लेना चाहते है तो हमारी ऑटोमोबाइल कैटेगरी देखे।
अब आपके मन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि लोग इस कार को इतना पसंद क्यों करते हैं, तो आइए जानते हैं इसके पीछे का राज, Maruti Swift Dzire कार में कुछ ऐसे जबरदस्त फीचर्स देखने को मिलते हैं जो अन्य किसी कार में नहीं मिलते.
Maruti Swift Dzire में कौन कौन सी फीचर है इसके बारे में हम आगे जानेंगे।
कार ब्रांड | मारुती |
कार मॉडल | स्विफ्ट |
मॉडल नाम | डिजायर |
Maruti Swift Dzire Features
तो चलिए पहले Maruti Swift Dzire लग्जरी कार के फीचर्स के बारे में जान लेते हैं क्योंकि ज्यादातर लोगों को इन फीचर के बारे में जानकारी नहीं होती है, इस वजह से उन्हें कार खरीदने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि जब भी आप कोई कार या अन्य वाहन खरीदने जाएं तो पहले उसके बारे में रिसर्च करे या उस कार की पूरी जानकारी रखें, इससे आपके लिए कोई भी वाहन खरीदना आसान हो जाएगा।
तो आपको बता दें कि Maruti Swift Dzire कार में फ्यूल टाइप पेट्रोल मिलता है और यह लग्जरी कार 24.12 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसके साथ ही इस कार में Fuel Tank Capacity 37 लीटर का दिया गया हैं।
![](https://silchar24.in/wp-content/uploads/2022/10/Maruti-Swift-Dzire.webp)
अब अगर इस कार की टॉप स्पीड की बात करें तो मारुति स्विफ्ट डिजायर कार महज 5 सेकेंड में 0-100 की रफ्तार पकड़ सकती है यानी इस कार की टॉप स्पीड 155 किमी प्रति घंटा है और इस कार में Power Steering के साथ Power Windows Front और Anti Lock Braking System भी लगाया गया हैं जिससे यह कार और भी लक्सरी हो जाती हैं।
इसके साथ ही आपको बता दें कि गर्मी के मौसम में इस लग्जरी कार को चलाने में कोई दिक्कत नहीं होती है, इसलिए इस कार में एयर कंडीशनर लगा दिया गया है और अब बात आती है सेफ्टी की, Passenger Airbag और Driver Airbag के साथ Automatic Climate Control दिया गया हैं ।
जानकारी के लिए बता दे ये सुविधाएँ तभी काम करती हैं जब आप साइट बेल्ट का उपयोग करेंगे, इसलिए जब आप कार चलाते हैं, तो कृपया साइट बेल्ट का उपयोग करें। Maruti Swift Dzire कार में Front Brake Disc और Rear Brake Drum का दिया गया हैं।
Maruti Swift Dzire Specifications
Maruti Swift Dzire में Boot Space 378 हैं, अधिकतम Power (bhp@rpm)88.50bhp@6000rpm का दिया गया हैं और अधिकतम Torque (nm@rpm)113Nm@4400rpm मिलता हैं.
इसके साथ ही बता दे Fuel Type इस कर का Petrol हैं और Displacement 1197 cc का जबरदस्त इंजन लगा हैं. No. of Cylinders 4 दिया गया हैं और Body Type Sedan हैं अब यदि बात करे इस लक्सरी कार की Emission Type तो यह एक Bs6 मॉडल हैं.
Specification | |
Boot Space | 378 |
Max Power | (bhp@rpm)88.50bhp@6000rpm |
Max Torque | (nm@rpm)113Nm@4400rpm |
Fuel Type | Petrol |
SeatingCapacity | 5 |
Service Cost (Avg. of 5 years) | Rs.3,546 |
Displacement | 1197 cc |
No. of Cylinders | 4 |
Body Type | Sedan |
Emission Type | Bs6 |
Transmission Type | Automatic |
Gear Box | 6-Speed |
Maruti Swift Dzire On Road Price in Guwahati
Maruti Swift Dzire On Road Price in Guwahati इस कार के कई वर्जन गुवाहाटी मारुति स्विफ्ट डिजायर शोरूम में उपलब्ध हैं लेकिन हम आपको सबसे कम कीमत वाली मारुति स्विफ्ट डिजायर लग्जरी कार के बारे में बताएंगे।.
जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि हम आपको मारुति स्विफ्ट डिजायर एलएक्सआई (LXI) बेस मॉडल के बारे में बताएंगे, इस लग्जरी कार की कीमत गुवाहाटी शोरूम में 6,24,000 रुपये है, जिसमें से आरटीओ टैक्स 43,680 रुपये और बीमा 35,076 रुपये देनी होती हैं.
अब अगर इस लग्जरी कार की ऑन-रोड कीमत की बात करें तो आप इसे गुवाहाटी मारुति स्विफ्ट डिजायर शोरूम से 7,02,756 रुपये देकर आसानी से खरीद सकते हैं।
Maruti Swift Dzire Price in Guwahati की कीमत के बारे में और अच्छे से समझने के लिए इस लक्सरी कार की पूरी जानकारी निचे दिया गया हैं, यदि आप चाहे तो देख सकते हैं।
Maruti Swift Dzire Price in Guwahati:
- Ex Showroom price : Rs. 6,24,000
- Rto Tax : Rs. 43,680
- Insurance : Rs.35,076
- On Road Price : Rs. 7,02,756
FAQs
Q. Maruti Swift Dzire की गुवाहाटी में ओन रोड कीमत कितनी हैं?
Ans: Maruti Swift Dzire की गुवाहाटी में ओन रोड कीमत 7,02,756 रुपये हैं।
Q. Maruti Swift Dzire के लिए सुरक्षा उपकरण क्या हैं?
Ans: Maruti Swift Dzire के लिए सुरक्षा उपकरण Passenger Airbag और Driver Airbag के साथ Automatic Climate Control दिया गया हैं।
Q. Maruti Swift Dzire की Top Speed कितनी हैं?
Ans: Maruti Swift Dzire की 155 किलोमीटर प्रति घंटा हैं।
मुझेउम्मीद है कि आपको यह Maruti Swift Dzire Car की जानकारी बहुत अच्छी लगी होगी. यदि आपको यह लेख अच्छी लगी है, तो अपने दोस्तों के साथ इस लेख को साझा जरुर करे.
अन्य पोस्ट पढ़े: