Rental Car in Guwahati: क्या आप गुवाहाटी में नए है और एक कार रेंट में लेना चाहते है, लेकिन आपको यह नहीं पता की गुवाहाटी में कहाँ से रेंट में कार मिलता है, तो आज के यह पोस्ट आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है.
क्युकी आज हम Rental Car in Guwahati के साथ साथ रेंट मे कार लेने से कीतना किराया देना होता है यह भी बात करेंगे. तो आइए अब देर न करते हुए जानते है Car Rental in Guwahati Price के बारे में पुरी जानकारी.
Rental Car in Guwahati
वेसे तो गुवाहाटी में बहुत से जगह है जहाँ से आप एक सबसे अच्छी कार या लग्जरी कार अपने लिए ड्राईवर के साथ या सिर्फ कार रेंट में ले सकते है. इसके साथ ही यदी आप चाहे तो गुवाहाटी में एक अच्छी कार ऑनलाइन के मदद से भी रेंट में ले सकते है.
जिसके लिए ज्यादा आपको ताम झाम नहीं करना पड़ेगा, शिर्फ़ आपको वेबसाइट में जाना है और Pick Up एड्रेस भर के और कितने समय तक कार आपको चाहिए भर के बड़े ही आसानी से कार रेंट में ले सकते है.
ऑनलाइन से कार रेंट में लेने के लिए आप Savaari.com, rentrip.in, zoomcar.com आदि जैसे वेबसाइट में जा सकते है. यह आपको काफी सस्ता और बहुत ही किफायती पड़ेगा.
अब यदी आप Offline Rental Car in Guwahati की खोज कर रहे है तो आपको Zoomcar Self drive car rental- Nilomani Phukan Path Parking Lot में जाना होगा जो की Car rental agency in Guwahati, Assam में स्थित है.
इसके साथ ही आप FuFu Gadi | Self Drive Car Rental in Guwahati में जा सकते है. यह भी Car leasing service in Guwahati, Assam में स्थित है.
तीसरा Wanderides – Self Drive Car Rental in Guwahati है और यह भी Car rental agency in Guwahati, Assam में स्थित है.
Car Rental in Guwahati Price
अभी तो हमने यह जान लिया की हम कहाँ से कार रेंट में ले सकते है, आइए अब यह जानते है की यदी आप कार रेंट में लेते है तो आपको उसका किराया कितना देना पड़ सकता है.
तो में आपको बता दू की गुवाहाटी में प्रति दिन या पूरे दिन की कार किराए पर लेने की कीमत एसी हैचबैक के लिए 1523 रुपये से शुरू होती है। एक पूरे दिन की एसी सेडान का किराया 1575 रुपये से शुरू होता है और इनोवा के लिए 2206 रुपये है।
इसके साथ ही गणेशगुरी में एक ड्राइवर के साथ कार किराए पर लेने की लागत कार के प्रकार और यात्रा की तारीख के आधार पर 1800 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक है।
अब यदी आप गुवाहाटी से शिलांग के लिए कार किराए पर लेने की सोच रहे है तो आपको इसके लिए लागत 2200 रुपये से 6000 रुपये तक पड़ सकती है, जो कार के प्रकार और यात्रा की तारीख पर निर्भर करती है।
FAQs
Q. क्या गुवाहाटी में कार किराए पर लेना सुरक्षित है?
Ans: जी हाँ, गुवाहाटी में कार किराए पर लेना सुरक्षित है।
Q. गुवाहाटी से कार बुक करने के लिए किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है
Ans: हालांकि गुवाहाटी से ड्राइवर द्वारा संचालित कार बुक करते समय एक आईडी कार्ड या दस्तावेज ले जाना अनिवार्य नहीं है, लेकिन जब आप कैब में चढ़ते हैं तो हमेशा एक आधार कार्ड या वोटर आईडी की सॉफ्ट कॉपी होना उचित होता है।
मुझे उम्मीद है की आपको हमारी यह पोस्ट Rental Car in Guwahati के बारे मे जानकारी पसंद आइ होगी. यदी पसंद आई है तो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जुरूर करे. ताकि इस पोस्ट से उन्हे भी फायदा हो सके.
हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –
- Audi Car On Road Price in India – फीचर, स्पेसिफिकेशन
- Upcoming: TATA Nexon Coupe Car एक नया मॉडल लॉन्च होने वाली है Specifications, Launch Date
- BMW Car Price in Guwahati, Features, On Road Price
- Alto K10 2022 Launched in India, Price और Features, Variants अभी देखे
- Alto 800 New Model 2022, Price, Launch Date, Features
- Mahindra Thar Price in Silchar, Mileage, On Road Price