Suzuki Burgman ऑन रोड कीमत, फीचर, स्पेसिफिकेशन

Suzuki Burgman On Road Price in Silchar or Guwahati or India , Features, Specifications के बारे में पढ़े.

क्या आप अपने लिए एक बेहतरीन स्कूटी खरीदना चाहते हैं और आपको इस बात की सही जानकारी नहीं है कि आपको कौन सी स्कूटी खरीदनी चाहिए तो आज हम आपके लिए लाए हैं एक बेहद खूबसूरत और लाजवाब स्कूटी Suzuki Burgman जिसे आप बेहद किफायती दाम में खरीद सकते हैं।

इसी के साथ हम आपको Suzuki Burgman स्कूटी से जुड़ी हर जानकारी देने जा रहे हैं, ताकि जब आप इस Suzuki Burgman स्कूटी को खरीदने जाएं तो आपको किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े और आप इस जबरदस्त स्कूटी को बड़ी ही आसानी से खरीद सकें।

तो आइए बिना किसी देरी के Suzuki Burgman स्कूटी के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से जानते हैं, इससे पहले एक महत्वपूर्ण बात जान ले, बिना किसी जानकारी के कोई भी वाहन न खरीदें क्योंकि इससे आपको कई समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए कोई भी वाहन खरीदने से पहले उसके बारे में सही जानकारी प्राप्त कर लें, इससे आपके लिए खरीदारी करना आसान हो जाएगा।

Suzuki Burgman Features

सबसे पहले यह जान लें कि Suzuki Burgman स्कूटी में क्या क्या फीचर्स देखने को मिलते हैं, तो आपको बता दें कि इस स्कूटी में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं, जिसके चलते Suzuki Burgman को लोग काफी पसंद करते हैं।

सुजुकी बर्गमैन स्कूटी का माइलेज 55.89 किलोमीटर प्रति लीटर है और इस स्कूटी में 5.5 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया है, यह भी बता दें कि इस सुजुकी बर्गमैन स्कूटी की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है यानी यह स्कूटी सिर्फ 3 से 4 स्काउंड में 0-50 की गति पकड़ सकती है।

अब यदि बात करे इस स्कूटी की ब्रेक्स की तो इस स्कूटी में फ्रंट डिस्क और रियर ड्रम का दिया गया हैं इसके साथ ही बात करते हैं शुरक्षा की इस स्कूटी में Combi Brake System लगाया गया हैं और Starting के लिए Kick और Self Start दोनों दिया गया हैं. इससे स्कूटी को स्टार्ट करने में काफी आसानी हो जाती हैं.

Suzuki Burgman Specifications

Suzuki Burgman स्कूटी में Engine Type 4-Stroke, 1 Cylinder, Air Cooled का जबरदस्त इंजन दिया गया हैं और Displacement इस स्कूटी में 124 cc का मिलता हैं, इसके साथ ही बता दे Suzuki Burgman स्कूटी में अधिकतम Power 8.7 PS @ 6750 rpm का दिया गया हैं और अधिकतम Torque 10 Nm @ 5500 rpm देखने को मिलता हैं.

अब यदि बात करे इस स्कूटी की Emission Type की तो यह एक Bs6 बोदेल हैं, और इस स्कूटी में Cooling System Air Cooled मिलता हैं, Seat Type Single लगाया गया हैं.

Specification 
Engine Type4-Stroke, 1 Cylinder, Air Cooled
Displacement124 cc
Max Power8.7 PS @ 6750 rpm
Max Torque10 Nm @ 5500 rpm
Tyre TypeTubeless
Cooling SystemAir Cooled
No. of Cylinders1
Gear BoxCVT
Emission TypeBs6
Seat TypeSingle

Suzuki Burgman On Road Price in Silchar

Suzuki Burgman On Road Price in Silchar यह स्कूटी सिलचर Suzuki शोरूम में दो version में उपलब्ध हैं पहला हैं Bluetooth और दूसरा हैं BS6।

हम आपको Bluetooth version के बारे में विस्तार से बतायंगे, तो बता दे की Bluetooth version की कीमत सिलचर Suzuki शोरूम में 84,786 रुपये हैं, जिसमे RTO TAX 6,500 रुपये पडती हैं और Insurance के लिए 6,159 रुपये देनी होती हैं,

अब अगर हम इस स्कूटी की ऑन-रोड कीमत की बात करें तो आपको बता दें कि इसे आप 97,445 रुपये देकर खरीद सकते हैं। जानकारी के लिए बता दे BS6 version के बारे में निचे बताया गया हैं, यदि आप चाहे तो देख सकते हैं.

Bluetooth version:

  • Ex Showroom price : Rs. 84,786
  • Rto Tax : Rs. 6,500
  • Insurance : Rs.6,159
  • On Road Price : Rs. 97,445

BS6 Version:

  • Ex Showroom price : Rs. 85,608
  • Rto Tax : Rs. 6,500
  • Insurance : Rs.6,175
  • On Road Price : Rs. 98,283

FAQs

Q. Suzuki Burgman स्कूटी की Guwahati Showroom मे ओन रोड कीमत कितनी है?

Ans: Suzuki Burgman स्कूटी की Guwahati Showroom मे ओन रोड कीमत 98,283 रुपये है.

Q. Suzuki Burgman स्कूटी की Mileage कितनी है?

Ans: Suzuki Burgman स्कूटी की Mileage 55.89 किलोमीटर प्रति लीटर है.

Q. Suzuki Burgman स्कूटी की Displacement कितनी है?

Ans:  Suzuki Burgman स्कूटी की Displacement 124 cc का है.

मुझे उम्मीद है की आपको हमारी Suzuki Burgman On Road Price, Mileage, Features की जानकारी बहुत अच्छी लगी होगी. यदि आपको यह लेख अच्छी लगी है, तो अपने दोस्तों के साथ इस लेख को साझा जरुर करे.

अन्य पोस्ट पढ़े:

Suraj Barai

Suraj Barai is a content creator, insurance consultant, Udemy instructor, and the founder of this website. He is an IRDA-approved insurance advisor with LIC of India, helping clients make informed financial decisions. With a passion for sharing knowledge, Suraj dedicates his free time to creating engaging and informative videos for his YouTube channel, inspiring and educating his audience. facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म