Whatsapp Server Down Reason: Whatsapp एक सोशल मेस्सगिंग एप्प है जो कल लगभग ढेर घंटा तक बंद था. भारत देश के अलेवा अन्य कई देश से रिपोर्ट आया था की व्हाट्सएप्प में यूजर किसी भी तरह की मेसेज और वीडियोस भेज या रिसीव नहीं कर पा रहा था. व्हाट्सएप्प एक बहुत बड़ी सोशल मेस्सगिंग एप्प है जिसका यूजर करोड़ों में है.
वही व्हाट्सएप्प की कंपनी मेटा ने बताया की व्हाट्सएप्प में कुछ टेक्निकल एरर हुआ था जिसे अब फिक्स कर दिया गया है. अब व्हाट्सएप्प पूरी तरह से लाइव है और मेसेज भेजने और रिसीव करने में कोई भी परेशानी नहीं हो रहा है. सुचना से पता चला की पिछले साल अक्टूबर महीने में भी व्हाट्सएप्प का सर्वर डाउन हुआ था. लेकीन वव्हाट्सएप्प और फेसबुक के पैरेंट मेटा कंपनी ने ऐसी कोई ख़ास वजह नहीं बताया था.
जैसे की व्हाट्सएप्प एक मोबाइल एप्प है. जो हर एक व्यक्ति की मोबाइल में इन्सटाल्ड है. लोग सुबह उठने से लेकर सोने से पहले तक व्हाट्सएप्प में एक्टिव रहते है. व्हाट्सएप्प जैसे प्लेटफार्म यदि डाउन या कुछ एरर आ जाये तो करोड़ों यूजर को परेशानी होने लगता है.
यदि आपको Silchar24 Website पसंद आ रहा है तो इसे अन्य सोशल मीडिया में लाइक, शेयर जरुर करे.
अन्य पोस्ट: