Yamaha Aerox 155 Scooty ऑन-रोड कीमत, माइलेज, फीचर, यामाहा शोरूम कीमत इन सब के बारे में पढ़े.
भारत में कई ब्रांड की स्कूटी देखने को मिल जाएगी लेकिन आपको बता दें कि Yamaha Aerox 155 स्कूटी को देश के कई शहरो में पसंद किया जा रहा है. क्योंकि Yamaha Aerox 155 स्कूटी देखने में काफी प्रभावशाली है. Yamaha ने इस स्कूटी को Yamaha Showroom में बेहद कम कीमत में लॉन्च किया है.
क्या आपको स्कूटी चलाना पसंद है? अगर हां! तो क्या आप इस Yamaha Scooty को खरीदना चाहते है. तो बता दें कि यह स्कूटी आपके लिए काफी जबरदस्त साबित होने वाली है।
इससे पहले एक जरूरी बात जान लें कि कोई भी स्कूटी खरीदने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लें ताकि जब भी आप इस खूबसूरत स्कूटी को खरीदने जाएं तो आपको किसी तरह की परेशानी न हो।
तो आइए देर न करें और Yamaha Aerox 155 Scooty Price की पूरी जानकारी पढ़ते है.
Yamaha Aerox 155 Price, Features in India
अभी भी बहुत से लोग ऐसे हैं जो Yamaha Aerox 155 Price और स्कूटी के फीचर्स के बारे में नहीं जानते हैं. तो आइये सबसे पहले Yamaha Aerox 155 Scooty Features के बारे में जान लेते हैं.
New Yamaha Aerox 155 स्कूटी 48.62 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज और 5.5 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी देता है. इसके साथ ही आपको बता दें कि यह स्कूटी महज 3-4 सेकेंड में 0-80 की रफ्तार पकड़ लेती है। यानी इस बाइक की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा है।
जानकारी के लिए बता दे आप इस स्कूटी को Racing Blue, Grey Vermillion, Moto GP Edition और Metallic Black जैसे अलग-अलग रंगों में खरीद सकते हैं। ये सभी रंग यामाहा शोरूम में उपलब्ध हैं।
Yamaha Aerox 155 Price यह स्कूटी में एक बहुत ही शानदार Features दिया गया हैं जिसके कारण यह स्कूटी और भी लक्सरी हो जाती हैं. तो बता दें कि इस स्कूटी में मोबाइल कनेक्टिविटी फीचर मिलते हैं, इससे आपको काफी फायदा होने वाला है।
मोबाइल कनेक्टिविटी फीचर की मदद से आप घर बैठे इस स्कूटी की पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ ही अगर किसी कारण से यह स्कूटी खराब हो जाती है या चोरी हो जाती है तो घबराने की बात नहीं है क्योंकि मोबाइल कनेक्टिविटी फीचर की मदद से आप अपनी स्कूटी के बारे में पूरी जानकारी पता कर सकते हैं।
अब आप सोच रहे होंगे कि मोबाइल कनेक्टिविटी फीचर की मदद से जानकारी कैसे प्राप्त करें तो हम आपको बता दें कि आपको अपने स्मार्टफोन के ब्लूटूथ से कनेक्ट करना होगा। उसके बाद Yamaha Aerox 155 स्कूटी से जुड़ी सारी जानकारी आपके स्मार्टफोन में दिखाई देगी।
Yamaha Aerox 155 Price in Guwahati स्कूटी को स्टार्ट करने के लिए सेल्फ स्टार्ट दिया गया है, जिससे इस स्कूटी को स्टार्ट करना काफी आसान हो जाता है और safety के लिए इस स्कूटी में Single Channel ABS दिया गया हैं.
Yamaha Aerox 155 Scooty Specification
Yamaha Aerox 155 स्कूटी में इंजन टाइप Liquid cooled, 4-stroke, SOHC, 4-valve दिया गया हैं और Displacement 155 cc का मिलता हैं. इसके साथ ही अधिकतम Power 15 PS @ 8000 rpm का और अधिकतम Torque 13.9 Nm @ 6500 rpm का मिलता हैं.
इस स्कूटी में Valve Per Cylinder 2 देखने को मिलता हैं और Body Type इस स्कूटी की तो यह एक Scooter है. Emission Type Bs6 दिया गया हैं.
Scooty | Specification |
Engine Type | Liquid cooled, 4-stroke, SOHC, 4-valve |
Max Power | 15 PS @ 8000 rpm |
Max Torque | 13.9 Nm @ 6500 rpm |
Tyre Type | Tubeless |
Cooling System | Liquid Cooled |
Displacement | 155 cc |
Valve Per Cylinder | 2 |
Body Type | Scooter |
Emission Type | Bs6 |
Seat Type | Single |
Yamaha Aerox 155 On Road Price in Guwahati
Yamaha Aerox 155 Price in Guwahati स्कूटी दो वेरियंट में उपलब्ध हैं पहला हैं STD इस वेरियंट का कीमत गुवाहाटी शोरूम में 1,41,039 रुपये हैं जिसमे RTO TAX 6,500 रुपये देनी होती हैं और Insurance 11,062 रुपये पढ़ता हैं.
अब यदि बात करे Yamaha Aerox 155 Price in Guwahati की ओन रोड कीमत की तो बता दे यह स्कूटी आप गुवाहाटी शोरूम 1,58,601 रुपये दे कर खरीद सकते हैं.
Yamaha Aerox 155 STD Variant:
- Ex Showroom price : Rs. 1,41,039
- Rto Tax : Rs. 6,500
- Insurance : Rs.11,062
- On Road Price : Rs. 1,58,601
Yamaha Aerox 155 MotoGP Edition Variant:
- Ex Showroom price : Rs. 1,43,039
- Rto Tax : Rs. 6,500
- Insurance : Rs. 11,095
- On Road Price : Rs. 1,60,634
FAQs
Q. Yamaha Aerox 155 Scooty की Guwahati Showroom मे ओन रोड कीमत कितनी है?
Ans: Yamaha Aerox 155 Scooty की Guwahati Showroom मे ओन रोड कीमत 1,60,634 रुपये है.
Q. Yamaha Aerox 155 Scooty की Mileage कितनी है?
Ans: Yamaha Aerox 155 Price Scooty की Mileage 48.62 किलोमीटर प्रति लीटर है.
Q. Yamaha Aerox 155 Scooty की Displacement कितनी है?
Ans: Yamaha Aerox 155 Scooty की Displacement 155 cc का है.
मुझे उम्मीद है की आपको हमारी Yamaha Aerox 155 On Road Price, Mileage, Features की जानकारी बहुत अच्छी लगी होगी. यदि आपको यह लेख अच्छी लगी है, तो अपने दोस्तों के साथ इस लेख को साझा जरुर करे.
अन्य पोस्ट पढ़े:
- Yamaha R15 V4 Price in Guwahati, Mileage, Features, On Road Price
- Yamaha MT 15 Price in Guwahati, Mileage, Features And On Road Price
- Yamaha FZ 25 Price in Silchar, Features, Mileage, On Road Price
- Yamaha R15 V4 Price in Silchar, Mileage, Features, On Road Price
- Yamaha R15 V4 Price in Silchar, Mileage, Features, On Road Price