Dolu Lake Silchar: आपने कभी न कभी सिलचर की इस प्रसिद्ध लेक Dolu Lake Silchar का नाम तो सुना ही होगा. आज के समय के हर कोई इस भीड़-भाड़ जीवन से बाहर कुछ पल के लिए ताजी हवा को महसूस जरुर करना चाहेगा.
इस लिए आज हम आपके लिए लाए है Dolu Lake Silchar की पोस्ट. जिसमे हमने Dolu Lake Silchar की पुरी जानकारी दी है. जिससे आपको यहाँ जाने में कोई भी तकलीफ नहीं होगी.
तो आइए अब देर न करते हुए इस खूबसूरत Dolu Lake Silchar जगह के बारे में जानते है.
Dolu Lake Silchar के बारे में कुछ मजेदार जानकारी
वेसे तो सिलचर एक बहुत ही बड़ा शहर है. इस लिए यहाँ पर आपको घुमने की बहुत से जगह मिल जाती है, लेकिन में आपको बता दु की Dolu Lake Silchar उन सभी जगह में से सबसे ऊपर और सबसे सुंदर जगह मानी जाती है.
लोगो का कहना है की इस जगह की बात ही कुछ अलग है. यहाँ पर खासकर लोग फोटोग्राफी के लिए जाना पसंद करते है.
अब यदि आप Couples है तो भी ये जगह आपके घुमने जाने के लिए और अपने पार्टनर के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बीतने के लिए बहुत ही अच्छी है. आपके जानकारी के लिए बता दे की Dolu Lake Silchar एक बहुत ही सुन्दर और शांत वातावरण वाला जगह है. जहाँ पर आपको बिलकुल शुद्ध हवा और एक शांत माहौल देखने को मिलता है.
इसलिए यहां हर साल हजारों की संख्या में लोग पिकनिक मनाने के लिए अपने प्रियजनों के साथ जाते हैं। इस झील की सबसे खूबसूरत जगह एक पुल है। जिसके नीचे से पूरा झील का पानी बहकर नाले में जाता है।
पुल के नीचे से जिस स्थान पर झील का पानी बहता है, वहां एक सुंदर सीढ़ियां बनाई गई हैं और जब पानी सीढ़ियों के ऊपर से गिरकर पुल के नीचे से बहता है, तो यह देखने में बहुत सुंदर लगता है।
मेरी मानिए तो आपको एक बार अपने प्रियजनों के साथ Dolu Lake Silchar देखने जरुर जाना चाहिए. इसके अलावा आपको Dolu Lake से कुछ ही दूर में Aqua Green Park Silchar भी मिल जाता है. Aqua Green Park Silchar यहाँ की दुसरी सबसे प्रसिद्ध जगह है. अब यदि आपको इस जगह के बारे में जानना है तो नीचे लिंक पर क्लिक करे : Aqua Green Park Silchar जानिए इसकी खूबसूरती के बारे में
Dolu Lake Images – डोलू लेक की फोटो
हमने निचे Dolu Lake Images दी है. इसके साथ ही आप इस पोस्ट के अंत में Dolu Lake Video भी देख पाएंगे. इस लिए पोस्ट को पूरा पढ़े.
Dolu Lake Silchar Address
अब यदि Dolu Lake की एड्रेस की बात करे तो सिलचर का यह Dolu Lake सिलचर शहर से कुछ ही दूरी पर स्थित Dolu नाम की जगह में है. आपके सुविधा के लिए में बता दू की यहाँ का पूरा पता Dolu Lake, Dalu Grant, Assam 788111 है.
यदि आप चाहे तो Google के Map के द्वारा भी आप इस जगह में जा सकते है. बस आपको Google Map में ये Dolu Lake, Dalu Grant, Assam 788111 भरना है. इसके बाद आपको Google Map में Direction मिल जाएगा.
Silchar to Dolu Distance कितनी है?
अब कई लोगो की मन में यह सवाल आ रहा होगा की Silchar to Dolu Distance कितनी है? तो में आपको बता दू की Silchar to Dolu Distance मात्र 28 किलोमीटर है. अब यदि आप Taxi या car से अपना सफ़र शुरू करते है तो आपको Dolu Lake तक पहुँचने में लगभग 53 मिनिट लग जाएंगे.
डोलू लेक की विडियो – Dolu Lake Silchar ki Video
FAQs
Q. सिलचर से डोलू लेक की दूरी कितनी है?
Ans: सिलचर से डोलू लेक की दूरी 28 किलोमीटर कि है.
Q. डोलू लेक में क्या हम पिकनिक मनाने जा सकते है?
Ans: जी हाँ, आप अपने प्रियजनों के साथ डोलू लेक में पिकनिक मनाने जा सकते है.
निष्कर्ष
हमे उम्मीद है की यह Dolu Lake Silchar पोस्ट पसंद आई होगी. यदि ये Dolu Lake Silchar से आपको कुछ जानने को मिला है या यह Dolu Lake Silchar उपयोगी है तो इसे सोशल मीडिया में शेयर जरुर करे.
यदि आपको यह वेबसाइट पसंद है तो इसे अन्य सोशल मीडिया (Facebook) में फॉलो अवश्य करे. निचे हमारी अन्य पोस्ट है उसे भी अवश्य पढ़े.
हमारे अन्य पोस्ट पढ़े:
- 50+ कम कीमत की होटल, सिलचर शहर में – कीमत शुरू हुआ यहाँ से
- सिलचर में शॉपिंग करते वक़्त पैसे कैसे बचाएं – 5 युक्तियां
- शॉपिंग करे, ये रहे Top 13 Shopping Malls की लिस्ट जो Silchar City में है
- क्या सिलचर एक अच्छी जगह है?
- Greenwood Resort Silchar की पूरी जानकारी.
- Parijat Hotel Silchar,Cachar, Assam.
- सिलचर की संस्कृति कैसी है?
- Silchar City: The Second Largest City of Assam