Kapil Sharma Biography In Hindi - कपिल शर्मा जी की जीवनी

Kapil Sharma Biography: आज के दौर में Kapil Sharma जी को कौन नहीं जानता. दुनिया के बच्चे बूढ़े सभी इन को पहचानते हैं. और एक हास्य कलाकार के रूप में इनको देखते हैं. दोस्तों इन को भारत का कॉमेडी किंग भी कहा जाता है.

आज हम इस लेख में बात करने वाले हैं Kapil Sharma Biography In Hindi, इनके शिक्षा जीवन, संघर्ष जीवन, परिवार, कुल संपत्ति, सैलरी, और इनकी शादी के बारे में. तो आइए जानते हैं Kapil Sharma Biography In Hindi.

कपिल शर्मा जी की प्रारंभिक जीवन – Kapil Sharma Biography in Hindi

Kapil Sharma जी का जन्म 2 अप्रैल 1981 को पंजाब के अमृतसर शहर में हुआ था. इनके पिता का नाम जितेंद्र कुमार पुंज है और माता जी का नाम जनक रानी है. कपिल जी का एक भाई और एक बहन भी है. भाई का नाम अशोक कुमार शर्मा है और बहन का नाम पूजा शर्मा है.

Kapil Sharma Biography In Hindi
Kapil Sharma Biography In Hindi

कपिल शर्मा जी का पिता जी एक पंजाब पुलिस मैं हेड कॉन्स्टेबल थे और उनके पुलिस में रहते हुए ही 1998 को कैंसर हो गया था। जब इनका कैंसर बीमारी के बारे में पता चला तब कपिल जी बहुत परेशान हो गए. और इसी बीमारी के कारण सन 2004 को उनके पिताजी का देहांत हो गया।

कपिल जी के शिक्षा जीवन – Kapil Sharma Education Life In Hindi

Kapil Sharma जी के शिक्षा जीवन के बारे में अगर बात करें तो, कपिल जी ने श्री राम आश्रम सीनियर सेकेंडरी स्कूल जो अमृतसर में स्थित है यहां से अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की. इसके बाद वे हिंदू कॉलेज, अमृतसर से अपनी ग्रेजुएशन की भी शिक्षा पूरी की थी.

वह बचपन से ही बहुत ही प्रतिभाशाली छात्र थे जिनमें बहुत सारे गुण थे जैसे कि वह गाना गाते थे और इसके साथ साथ अभिनय भी करते थे.

कपिल शर्मा जी का संघर्ष भरा जीवन – Kapil Sharma Struggle Life In Hindi

कपिल शर्मा जी का पिता जी को जब कैंसर हो गया तब उनके परिवार का आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब हो चुका था. एकमात्र कारण यह था कि उनके पिताजी के इलाज में बहुत सारे पैसे लग जा रहे थे और इसी कारण उनके परिवार में पैसों की अभाव देखी जा सकती थी।

इसी कारण वह टेलीफोन बूथ में भी काम करते थे इसके साथ साथ वे थिएटर भी करते थे। टेलिफोन बूथ में से काम करके कुछ पैसे वे जमा कर लेते थे। जो कि वे अपने पढ़ाई में लगाते थे और पिताजी के इलाज में भी खर्च करते थे।

कपिल शर्मा जी का कैरियर – Kapil Sharma Career In Hindi

Kapil Sharma जी ने अपना केरियर का शुरुआत MH1 चैनल का “हंसते रहो हंसाते रहो” शो से शुरू किया था. इसके बाद उन्होंने द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शो मे अमृतसर से जब ऑडिशन दिया तब वे इस ऑडिशन में रिजेक्ट हो गए. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. इस रिजेक्शन के बावजूद वे फिर से दिल्ली में जाकर ऑडिशन दिया और इस बार वे सिलेक्ट हो गए.

इस शो में सिलेक्ट होने के बाद कपिल शर्मा जी ने बहुत ही शानदार परफॉर्मेंस दिया और 2007 मैं इस शो की जीत को अपने नाम कर लिया. वह शो के विजेता बने और उन्हें विजेता के रूप में ₹1000000 (10 lakhs) रूपया दिया गया. इन पैसों से कपिल शर्मा जी ने अपनी बहन पूजा शर्मा की शादी बड़े ही धूमधाम से किया था.

इसके बाद वह इंडियन टेलीविजन के कॉमेडी सर्कस नाम की शो में भाग लिया और यहां भी उन्होंने बहुत ही शानदार अपने परफॉर्मेंस के जरिए इस शो को भी जीत लिया और सिर्फ एक बार नहीं दोस्तों इस शो को इन्होंने लगातार छह बार जीता. इसके बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

कपिल जी ने रियलिटी शो झलक दिखलाजा इसके साथ साथ कॉमेडी शो छोटे मियां भी होस्ट कर चुके हैं. इन्होंने उस्तादों के उस्ताद नामक शो में भी हिस्सा लिया था.

2013 में कपिल शर्मा जी ने अपने प्रोडक्शन K9 प्रोडक्शन के अंतर्गत कॉमेडी नाइट्स विद कपिल कलर्स चैनल में शुरू किया. यहां पर इनका सो बहुत ही दमदार चला. और इस शौ को लोगों ने बहुत ही पसंद किया. इस शो के 151 एपिसोड कलर्स ने दिखाए थे और यह सो करीब करीब ढाई साल तक कलर्स में चला था.

कॉमेडी नाइट्स विद कपिल क्यों बदल गया ? – Why did Comedy Nights with Kapil change?

कॉमेडी नाइट्स विद कपिल अब हम द कपिल शर्मा शो के नाम से जानते हैं इस शो का नाम और चैनल क्यों बदल गया चलिए जानते हैं।

दोस्तों जब यह शो कलर्स चैनल पर चल रहा था तब इसका नाम कॉमेडी नाइट्स विद कपिल था और तब सिर्फ यह हफ्ते में एक ही दिन कलर्स चैनल प्रसारित करता था.

लेकिन कपिल शर्मा जी चाहते थे कि उनका यह शो हफ्ते में 2 दिन दिखाया जाए। लेकिन कलर्स चैनल ने यह बात नहीं मानी । इसी कारण कपिल शर्मा जी ने अपना शो सोनी चैनल पर ले गए ।

लेकिन सोनी चैनल पर कपिल जी कॉमेडी नाइट्स विद कपिल नाम का शो नहीं चला सकते थे क्योंकि जब कलर्स चैनल में यह सो शुरू हुआ था तब एक एग्रीमेंट में लिखा गया था कि वह इस सो के नाम या किरदार और कहीं पर भी नहीं चला सकते हैं। इसीलिए उनको इस शो का नाम और किरदार भी बदलना पड़ा इसके बाद इस शो का नाम द कपिल शर्मा शो रखा गया

और आज इस शो को पूरे दुनिया भर से लोग पसंद करते हैं और देखते हैं। इस शो के सक्सेस होने के कारण कपिल शर्मा आज कामयाबी के शिखर पर हैं।

कपिल शर्मा जी की शादी – Kapil Sharma’s Marriage In Hindi

कपिल शर्मा जी की शादी की बात की जाए तो इनकी शादी इनके कॉलेज के एक दोस्त जिनका नाम गिन्नी चतरथ है उनसे हुई है। गिन्नी चतरथ जि से शादी का जब पहली बार रिश्ता कपिल जी के माता जी ने गिन्नी जी के पिताजी के पास लेकर गए थे तब गिन्नी के पिता ने यह शादी से इंकार कर दिया था।

लेकिन बाद में उन दोनों के शादी को गिन्नी के पिताजी ने मंजूरी दे दी थी और इसके बाद उन दोनों की शादी 12 दिसंबर 2018 को जालंधर में हो गई। कपिल और गिन्नी जी का एक छोटी सी बची हुई जिनका नाम कपिल जी ने अनायरा शर्मा रखा।

कपिल शर्मा जी का फिल्मी करियर – Kapil Sharma’s Film Career In Hindi

कपिल शर्मा जी का पहला फिल्म का नाम किस किसको प्यार करूं है और यह फिल्म 25 सितंबर 2015 को रिलीज हुआ था। या फिल्म बॉक्स ऑफिस में बहुत ही हिट हुआ और लोगों ने इसको बहुत ज्यादा पसंद किया।

इस फिल्म में निर्देशक अब्बास मस्तान थे और प्रड्यूसर गणेश जैन, रतन जैन एवं अब्बास मस्तान जी थे। इस फिल्म में साथी कलाकार जो थे उनके नाम एली अवराम, मंजरी फड़नीस एवं सिमरन कौर मुंडी थी।

कपिल शर्मा जी का दूसरा फिल्म जिसका नाम फिरंगी है यह फिल्म 2017 को रिलीज किया गया था। यह ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म था। जिसके निर्देशक राजीव ढींगरा थे और प्रड्यूसर खुद कपिल शर्मा जी थे।

कपिल जी की कुल संपत्ति – Kapil Sharma Net Worth In Hindi

कपिल जी की कुल संपत्ति की बात करें तो इनकी कुल संपत्ति करीब 200 करोड़ रुपया है। और वह अपने 1 एपिसोड के लिए करीब 5000000 (50 lakhs) रुपए चार्ज करते हैं। Kapil Sharma Net Worth 200 Crores.

इनका एक बहुत बड़ा घर भी है जिसकी कीमत के बारे में अगर बात करें तो करीब ₹200000000 (20 Crores) इनका घर का कीमत है। इनके पास गाड़ी भी है और एक बाइक भी है जिन गाड़ियों में मर्सिडीज भी शामिल है.

कपिल शर्मा जी का पशु के प्रति प्यार – Kapil Sharma Love for Animals

कपिल शर्मा जी पशुओं से बहुत ज्यादा प्रेम करते हैं और वे किसी भी पशु को कस्ट में नहीं देख सकते. कपिल जी जीवो के साथ अमानवीय व्यवहार का समर्थन करते हैं. इन्होंने एक कुत्ता जिसका नाम जंजीर है, और यह कुत्ता एक सेवानिवृत्त था जब इसे छोड़ दिया गया तब उस को गोद लिया था.

कपिल को मिले पुरस्कार – Kapil Sharma Award In Hindi

कपिल जी को बहुत सारे पुरुस्कार मिल चूका है. तो आइये जानते है कपिल जी को कौन-कौन से पुरुष्कारो से सम्मानित किया गया है.

  • 2012 में इंडियन टेलीविज़न अकैडमी अवार्ड्स मिला था जो की बेस्ट एक्टर -कॉमेडी अवार्ड्स है.
  • 2013 में सीएनएन आईबीएन इंडियन ऑफ़ द इयर दिया गया था जो की एंटरटेनर ऑफ़ द इयर है.
  • 2014 में स्टार गिल्ड अवार्ड्स दिया गया जो की बेस्ट कॉमेडी शो के लिए था.

FAQs

Q : कपिल शर्मा की पहली पत्नी कौन है?

Ans : गिन्नी चतरथ कपिल शर्मा की पहली पत्नी है.

Q : ‘कपिल शर्मा की शादी कब हुई ?

Ans : 12 December 2018 को कपिल शर्मा की शादी हुई थी.

Q : कपिल शर्मा बच्चे का नाम क्या है?

Ans : कपिल शर्मा बच्ची का अनायरा शर्मा है.

Q : कपिल शर्मा शो मुंबई में कहां होता है ?

Ans : Film City situated in Goregaon East, Mumbai.

Q : कपिल शर्मा का असली नाम क्या है?

Ans : कपिल कपिल शर्मा का असली नाम कपिल पुंज है 

Q : कपिल शर्मा शो कब आता है?

Ans : कपिल शर्मा शो की शुरुआत दिसंबर, 2018 में हुई थी. यह शो शनिवार और रविवार को रात 9.30 बजे सोनी चैनल पर आता है.

Q : कपिल शर्मा शो देखने के लिए कितने पैसे लगते हैं?

Ans : कपिल शर्मा जी ने कहा है की वे अपने दर्शको से कोई भी पैसा नहीं लेते है अपने शो को देखने के लिए मतलब यह बिलकुल फ्री है.

निष्कर्ष

ऊपर हमने कपिल शर्मा जी के जीवनी (Kapil Sharma Biography In Hindi) के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की है। उम्मीद करता हूं कि आपको हमारा यह लेख बहुत ही पसंद आया होगा। यदि आपको हमारे यह लेख पसंद आया है तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ फेसबुक और ट्विटर में जरूर शेयर करें।

आपको यह भी पढ़नी चाहिए –

Suraj Barai

Suraj Barai is a content creator, insurance consultant, Udemy instructor, and the founder of this website. He is an IRDA-approved insurance advisor with LIC of India, helping clients make informed financial decisions. With a passion for sharing knowledge, Suraj dedicates his free time to creating engaging and informative videos for his YouTube channel, inspiring and educating his audience. facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म