किम शर्मा की जीवनी – Kim Sharma Biography In Hindi

आज के इस लेख Kim Sharma Biography In Hindi में हम किम शर्मा की प्ररामबिक जीवन, Boyfriend, Bio Data, परिवार, शिक्षा जीवन, करियर, फिल्मे, कुल सम्पति, तथ्य और पसंद – नापसंद के बारे में बात करंगे तो आइए शुरू करते है.

किम शर्मा की जीवनी – Kim Sharma Biography In Hindi  

किम शर्मा एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल है. उनका जन्म 21 जनवरी 1980 को अहमदनगर में हुआ था.

Kim Sharma Biography
Kim Sharma Biography

उनके माता और पिता का नाम अभी तक पुष्टि नहीं की गयी है. प्रसिद्ध अभिनेता अर्जुन रामपाल उनके मामा के बेटे है.

Kim Sharma Bio Data In Hindi   

पूरा नामकिम मिशेल शर्मा
जन्म21 जनवरी 1980
पिताNot Known
माताNot Known
जन्म स्थानअहमदनगर, महाराष्ट्र
पताअहमदनगर, महाराष्ट्र
स्कूलपंचगनी के बोर्डिंग स्कूल, महाराष्ट्र
कॉलेजनहीं गयी
शैक्षिक योग्यता12 वी कक्षा
पेशामॉडल, अभिनेत्री
पहली फिल्म  मोहब्बतें (2000)
धर्महिन्दू
पतिअली पुनजनी  
शादी की तारीख23 अगस्त 2010
उम्र41 साल (2021)

किम शर्मा की शिक्षा जीवन – Kim Sharma Education Life In Hindi   

किम शर्मा की माता और पिता की नाम अभी तक पुष्टि नहीं की गयी है. उनके पिता एक बिज़नस मेन है और माता हाउसवाइफ है.  उनके मामा का बेटे अर्जुन रामपाल  बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक प्रसिद्ध अभिनेता है. इस कारण वे भी एक अभिनेत्री  बनना चाहती थी.

उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा पंचगनी के बोर्डिंग स्कूल, महाराष्ट्र से 12 कक्षा तक पूरी की. स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए कॉलेज में दाखिला नहीं लिया और मॉडलिंग करना शुरू कर दिया.

किम शर्मा की करियर – Kim Sharma,s Career In Hindi

किम शर्मा एक ऐसी अभिनेत्री है जिन्होंने 12 वी कक्षा पढ़ाई पूरी की और मॉडलिंग करना शुरू कर दिया. उन्होंने अपनी एक्टिंग करियर को आगे बढ़ाने के लिए क्लोज–अप वज्ञापन के लिए ऑडिशन दिया था.

और एक बार की ऑडिशन में सलेक्ट हो गयी. उसके बाद उन्हें क्लोज–अप वज्ञापन में देखा गया. उसके बाद कई ब्रांडों के लिए विज्ञापन किए जैसे सनसिल्क, पेप्सी, टाटा सफारी आदि.

आइए अब जानते है किम शर्मा की फ़िल्मी करियर की बारे में

किम शर्मा की फ़िल्मी  करियर – Kim Sharma,s Filmy Career In Hindi

मॉडलिंग करते दौरान निर्माता आदित्य चोपड़ा की नजर किम पर पड़ी और उन्होंने किम शर्मा को उनकी फिल्म मोहब्बतें के लिए साइन कर लिया.

Actress Kim Sharma ने फिल्म मोहब्बतें से ही अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. यह फिल्म साल 2000 में आई थी और उस समय के काफी ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. फिल्म में किम के किरदार का नाम ‘संजना’ था.

फिल्म में मुख्य किरदारों की भूमिका शाहरुख़ खान, अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने निभाया था. इस फिल्म ने उस समय 100 मिलियन से भी ज्यादा कमाई की थी. 

उसके बाद उन्होंने कई और  फिल्मो में काम किया है जिसकी सूचि दी गयी है और वे अभी फिल्मो में काम नहीं करती है.

Kim Sharma All Movies

सालफिल्म का नाम
2000मोहब्बतें 
2002तुम से अच्छा कौन है 
2002कहता है दिल बार बार 
2002खडगाम 
2004फ़िदा 
2005पद्मश्री लालू प्रसाद यादव
2005 यकीन 
2005ताजमहल: एन इटरनल लव स्टोरी
2006टॉम, डिक, और हैरी 
2006जिंदगी रॉक्स 
2006कुड़ियों का है जमाना
2007नहले पे दहला 
2007छोडों ना यार 
2008मनी है तो हनी है 
2009मगधीरा 
2009अंजनेयलु 
2010यागम 

किम शर्मा की कुल सम्पति – Kim Sharma,s Net Worth In Hindi

किम शर्मा एक बॉलीवुड अभिनेत्री और मॉडल है उन्होंने कई फिल्मो में काम किया है. इसलिए आज के समय में उन्होंने अच्छी खाशी कमाई कर लि है.

उनकी कुल सम्पति की बात की जाए तो जानकारी के अनुसार उनकी कुल सम्पति 74 लाख से 7 करोड़ होगी. उनकी मुंबई, महाराष्ट्र में एक आलीशान घर भी है.

Kim Sharma Age – किम शर्मा की उम्र

किम शर्मा की उम्र की बात करे तो Kim Sharma age अभी 2021 में 41 साल है. और Kim Sharma date of birth 21 जनवरी 1980 है.

Kim Sharma Husband & Kim Sharma BoyFriend

किम शर्मा की यदि हम लव जीवन की बात करे तो किम शर्मा बॉयफ्रैंड्स को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं । किम शर्मा के बिगड़ते प्रेम संबंध फिल्मों से ज्यादा मीडिया के ध्यान का विषय रहे हैं।

किम शर्मा ने पहली बार युदिष्ठिर अक विजे यूडी’ को डेट किया था. इन दोनों का सम्बंद 3 सालो तक चला किन्तु किशी कारन 3 साल बाद ये दोनों अलग हो गए.

किम के दूसरे बॉयफ्रेंड का नाम ‘युवराज सिंह’ था, जो भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी है। इन दोनों का भी सम्बंद 3 साल ही चला था. इसके बाद वे दोनों अलग हो गए थे.

युवराज सिंह’ से अलग होने के मात्र एक साल में ही किम स्पेनिश सिंगर ‘कार्लोस मरीन’ को डेट कर रहे थे. इनके साथ भी सम्बंद ज्यादा दिन नहीं चला और वे दोनों 2 साल के बाद अलग हो गए थे.

बाद में साल 2010 में किम ने केन्या के एक बिज़नसमैन ‘अली पुंजनि’ से अचानक शादी कर ली. लेकिन उनका यह शादी ज्यादा दिन टिक नहीं पाया और उन दोनों की कूछ कारोनो से 2016 में तलाक हो गया.

साल 2017 से किम शर्मा एक डिज़ाइनर को डेट कर रही थी जिनका नाम ‘अर्जुन खन्ना’ है. और 2021 में लिएंडर पेस जो एक टेनिस के खिलाड़ी है इनके साथ डेट कर रहे है.

ऊपर के किम लव लाइफ के तथ्य रिसर्च के मुताबिक बताया गया है. यह सच नहीं भी हो सकता है.

किम शर्मा की शारीरिक स्तिथि – Kim Sharma Physical Status In Hindi

आँखों का रंगगहरे भूरे रंग
 बालो  का रंगगहरे भूरे रंग
हाइट5 Feet 5 inch
वजन54 kg
Figure Measurements33-27-34

किम शर्मा की पसंदीदा चीजे – Kim Sharma Favorite Things In Hindi

पसंदीदा किताबA Mirrored Life by Rabisankar Bal
पसंदीदा डेस्टिनेशनSpain

 किम शर्मा के कुछ रोचक तथ्य – Kim Sharma Facts

  • क्या किम शर्मा धूम्रपान करती हैं: ज्ञात नहीं
  • क्या किम शर्मा शराब पीती हैं : हाँ
  • किम ने अपनी स्कूली शिक्षा एक बोर्डिंग स्कूल (10 वीं कक्षा) में पूरी की और अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए अहमदनगर लौट आई।
  • अहमदनगर में रहना और पढ़ना किम के लिए एक झटका था, क्योंकि वह एक बोर्डिंग कॉलेज से आई थी, जहां कई लड़कियां विदेश से थीं। 12वीं पास करने के बाद उन्होंने स्कूल छोड़ने का फैसला किया।
  • किम ने एक कॉलेज अप विज्ञापन के लिए दिल्ली की यात्रा के दौरान ऑडिशन दिया। किम को सनसिल्क और फेयर एंड लवली के साथ-साथ पेप्सी के विज्ञापनों में प्रदर्शित होने के लिए चुना गया था।
  • किम ने आदित्य चोपड़ा (निर्देशक) की पहली फिल्म मोहब्बतें (2000) से बड़े पर्दे पर शुरुआत की। इसमें शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन और अन्य प्रमुख भूमिकाएँ थीं। यह बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी सफलता थी।
  • उन्होंने बॉलीवुड में कुछ खास नहीं किया। उनके अफेयर्स के चलते उनका नाम अक्सर अखबारों में आता था।
  • कई असफल रिश्तों के बाद, किम ने आखिरकार केन्या स्थित बिजनेस टाइकून अली पुंजानी से शादी कर ली, जिसने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया था, जिसके साथ उसके 3 बच्चे थे। केन्या में रहते हुए, किम ने आतिथ्य का क्षेत्र अपनाया और एक होटल व्यवसायी बन गया। .
  • किम एक शौकीन Pet lover है।

Kim Sharma Social Media Accounts

किम शर्मा सोशल मीडिया एकाउंट नीचे दी गयी है. आप इस पर क्लिक करके डायरेक्ट उनके अकाउंट या ID में जा सकते है.

FAQs:

Q: किम शर्मा की उम्र कितनी है ?

Ans: किम शर्मा की उम्र 41 साल 2021 में है.

Q: किम शर्मा का जन्म कहा हुआ था ?

Ans: किम शर्मा का जन्म अहमदनगर, महाराष्ट्र  में हुआ था.

Q: क्या किम शर्मा शादीशुदा  है ?

Ans: हाँ, किन्तु किम शर्मा की डाइवोर्स हो चुकी है.

Q: किम शर्मा की हाइट कितनी है ?

Ans: किम शर्मा की हाइट 5 फीट 5 इंच है.

Q: किम शर्मा की बच्चे ?

Ans: किम शर्मा के बच्चे नहीं है.

Q:  किम शर्मा अर्जुन रामपाल की क्या लगती है ?

Ans: किम शर्मा अर्जुन रामपाल की चचेरी बहन हैं.

Q: किम शर्मा की कुल सम्पति ?

Ans: किम शर्मा की कुल सम्पति जानकारी के अनुसार 74 लाख से 7 करोड़ होगी.

निष्कर्ष

ऊपर हमने Kim Sharma Biography In Hindi के बारे में जानकारी साझा की है. उम्मीद करता हु आपको हमारा किम शर्मा की जीवनी लेख पसंद आई होगी. यदी आपको हमारा यह लेख पसंद आया है तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ फेसबुक में जरुर शेयर करे.

यह भी पढ़े –

Suraj Barai

Suraj Barai is a content creator, insurance consultant, Udemy instructor, and the founder of this website. He is an IRDA-approved insurance advisor with LIC of India, helping clients make informed financial decisions. With a passion for sharing knowledge, Suraj dedicates his free time to creating engaging and informative videos for his YouTube channel, inspiring and educating his audience. facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म