Lalchi Kutta Ki Kahani: आज के इस पोस्ट में हमने बच्चो की सबसे ज्यादा पसंदीता कहानी Lalchi Kutta Ki Kahani hindi में और The Greedy Dog English Story लिखी है. जिससे बच्चो को बहुत ही बड़ी बात सीखने को मिलेगी. इसके साथ ही हमने अन्य Kutta Ki Kahani भी लिखी है.
यदि आप बच्चो के अबिभावक है, तो आपको अपने बच्चो को Lalchi Kutta Ki Kahani जरुर सुनानी चाहिए. क्युकी इस कहानी से बच्चे काफी कुछ सिख सकते है. इसके साथ ही बच्चे कहानिया सुनना काफी पसंद भी करते है. यदि आप चाहे तो हमरे इस Bedtime Stories In Hindi Panchtantra कहानी को पढ़ सकते है.
जो बच्चे सोने के समय सुनना पसंद करते है. तो आइए अब देर न करते हुए पढ़ते है Lalchi Kutta Ki Kahani विस्तार से.
लालची कुत्ता की कहानी | Lalchi Kutta Ki Kahani
एकबार की बात है एक छोटे से गाँव में एक कुता रहता था. वह उस गाँव का बहुत प्यारा कुत्ता था, जिस वजह से गाँव के लोग उसे हर रोज कुछ न कुछ खाने को देते रहते थे. जिससे कुत्ते का जीवन बहुत ही मजे से कट रहा था. वह रोज गाँव के लोगो के घर के बाहर चला जाता और गाँव के लोग उसे कुछ खाने के दे देते.
लेकिन एक दिन वह एक दुसरे गाँव में चला गया. जहाँ उस कुत्ते को कोई नहीं पहचानता था. जिसके कारण उसे कोई खाना नहीं देता. वह गाँव के सभी के घर के बाहर जा के घंटो खड़ा रहता लेकिन कोई भी उसे खाने को कुछ भी नहीं देता और उसे भगा देता.
जिस वजह से उसने दो दिन से कुछ भी नहीं खाया था और उसका भूक के मारे हाल बेहाल था. अब कुत्ता ठीक से चल भी नहीं पा रहा था. वह बहुत ही ज्यादा थक गया था और निराश होकर एक होटल के बाहर जा कर बैठ गया. शाम होने को आई थी, तभी कुछ दूर कुत्ते को एक रोटी का बड़ा टुकड़ा दिखाई दिया.
रोटी का टुकड़ा देखते ही कुत्ते के मुह में पानी आ गया, वह बहुत ही खुस हो गया और खुसी के मारे पूछ हिलाते हुए दौड़ कर उस रोटी के टुकड़े के पास गया. कुत्ते ने रोटी को अपने मुह में उठा लिया और आसपास देखने लगा. उसने सोचा की “में इस रोटी के टुकड़े को लेकर कही दूर चला जाऊ, नहीं तो यहाँ के लोग मुझे फीर भगा देंगे”.
उसने तुरत रोटी के टुकड़े को मुह में दबाते हुए होटल के किनारे से भागते हुए पास के जंगल में चला गया. जंगल में पहुँचने के बाद कुत्ते ने एक सुरक्षीत जगह खोजी और वहा बैठ गया. आसपास देखने के बाद वह निश्चिंत होकर रोटी के कुछ टुकड़े को बड़ा मजा लेकर खाया.
लेकिन अब उसे प्यास लग रही थी. जिसके कारन कुत्ते ने बाकि बचे रोटी को मुह में लिए पानी के खोज में चल पड़ा. कुछ ही दूर चलते ही उसे पास में नदी दिखाई दी. उसने अपनी प्यास बुझाने के लिए नदी के किनारी पहुंचा तो कुत्ते ने नदी के पानी में अपनी ही परछाई देखी.
जिसे देख कुत्ते को लगा की नदी में कोई दूसरा कुत्ता मुह में रोटी लिए है, यह देख उसके मन में लालच पैदा होने लगी. कुत्ते ने फिर सोचा की “यदि दुसरे कुत्ते के पास जो रोटी है वह भी उसे मिल जाए तो मजा आ जाएगा”. लेकिन लालची कुत्ता जैसे ही दुसरे कुत्ते से रोटी छिनने के लिए भौका तब उसका मुह खुल गया और उसके मुह में दबाया हुआ रोटी नदी में गिर कर बह गया.
अब उसके पास उसकी खुदकी भी रोटी नहीं बची. यह देख कुत्ते को बहुत ही दुःख हुआ और वह नदी के किनारे ही बहुत ही जोर जोर से भौकने लगा.
लालची कुत्ता की कहानी से शिक्षा – Lalchi Kutta Ki Kahani With Moral
इस कहानी से हमें यह सिख मिलती है की कभी भी हमें लालच नहीं करना चाहिए. लालच एक बुरी बला होती है. लालच करने से हमारा खुद का ही नुकसान हो जाता है. जिसके वजह से लालच कभी नहीं करनी चाहिए.
जो भी जीच हमारे पास हो हमेशा हमें उसे मिलाझुलकर आपस में बाटना चाहिए. यदि हम दुसरे के पास चीजो को देख के लालच करेंगे तो हमारे पास जो भी चीज है उससे भी हमें हात धोना पढ़ सकता है. इस लिए कभी भी लालची न बने.
The Greedy Dog Story in English | The Dog and The Bone Short Story With Moral
There was a dog who was very hungry. He looked everywhere for food and finally found a bone. He picked up the bone from his mouth and started going back to his home.
There was a bridge on the way to his house. When he started crossing it he saw his reflection in the water.
The dog thought that there was another dog with a bone in the water. He wanted to get that second bone as well. So he started barking at his own reflection. His bone fell into the water as soon as he opened his mouth. The greedy dog lost its bone.
Moral of the Story: Don’t be greedy.
लालची कुत्ता की कहानी | Lalchi Kutta Ki Kahani Video
निष्कर्ष
आपके जानकारी के लिए बता दे की बच्चो के लिए Lalchi Kutta Ki Kahani बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. यदि आप इस Lalchi Kutta Ki Kahani कहानी को अपने बच्चो को सुनाते है तो उन्हें आगे जीवन में कभी भी लालच न करने की और लालच करने से क्या होता है? इसकी सिख मिलती है.
हमे उम्मीद है की यह Lalchi Kutta Ki Kahani पसंद आई होगी. यदि ये Moral Kahaniyaa से आपको कुछ सिखने को मिला है या यह Small Moral Stories in Hindi उपयोगी है तो इसे सोशल मीडिया में शेयर जरुर करे.
यदि आपको यह वेबसाइट पसंद है तो इसे अन्य सोशल मीडिया (Facebook) में फॉलो अवश्य करे. निचे हमारी अन्य Short Moral Stories In Hindi है उसे भी अवश्य पढ़े.
- Moral of The Story Fox And The Grapes in Hindi
- The Moral Stories in Hindi For Kids | बच्चों के लिए मोरल स्टोरीज, इससे मिलेगा सिख
- 10 Lines Short Stories with Moral in Hindi
- Project Work Small Short Stories With Moral Values in Hindi
- 20+ Very Short Moral Stories In Hindi for Kids
- 10+ Panchatantra Short Stories in Hindi With Moral
- 100+ Hindi Moral Stories – बेस्ट मोरल कहानियाँ पढ़े