Silchar Is In Which District ? - सिलचर किस जिले में है ?

Silchar Is In Which District: कई बार हमारे मन में यह प्रश्न आता है की सिलचर किस जिले में है ? क्युकी सिलचर इतना प्रसिद्ध है की हर कोई एक बार इस जगह में घुमने जरुर जाना चाहता है.

आज के इस पोस्ट में हम इसी विषय में बात करने वाले है. ताकि आपको सिलचर में जाने में कोई तकलीफ न हो. तो आइए अब देर न करते हुए जानते Silchar Is In Which District ? की बारे में.

Silchar is in which district
Silchar is in which district

लेकिन इस चीज को जानने से पहले आपको ये जानना बहुत जरुरी है की Silchar is in Which State यानि सिलचर कौन से राज्य में है. तो आइए जानते है.

Silchar is in Which State? – सिलचर कौनसे राज्य में है?

सिलचर एक बहुत ही खुबसूरत जगह है, जिस जगह को देखने के लिए लोग दूर दराज से आते है. यह जगह भारत के नार्थ ईस्ट में स्थित असम राज्य का दूसरा सबसे बड़ा शहर है.

सिलचर में आपको दुनिया की सभी प्रकार की सुख सुविधा देखने मिल जाती है. इस शहर में ऐसे बहुत से जगह है, जहाँ पर आप घुमने जा सकते है. यदि आप इस शहर में घुमने के लिए जाना चाहते है और आपको नहीं पता की सिलचर की कौनसी जगह घुमने के लिए अच्छा है तो, यहाँ क्लिक करे : Silchar Beautiful Places – Silchar Famous Place

Silchar Is In Which District ? – सिलचर किस जिले में है ?

अब हमने ये तो जान लिया की सिलचर असम राज्य में है, लेकिन आइए अब जानते है की Silchar Is In Which District. तो में आपको बता दू की सिलचर असम राज्य की कछार जिले (Cachar District) में स्थित है.

कछार जिला असम के दो घाटी ब्रह्मपुत्र और बराक के बराक घाटी में स्थित है. जिस कारण सिलचर शहर और भी ज्यादा प्रसिद्ध है. सिलचर शहर में आपको Silchar Medical College and Hospital के साथ साथ NIT Silchar भी देखने को मिल जाती है.

Silchar के बारे में और अधिक जानने के लिए आप निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे:

Is Silchar a City? – क्या सिलचर एक शहर है?

Silchar के बारे में इस पोस्ट में पढ़ने के बाद तो आपको पता चल ही गया होगा की यह एक शहर है. इसके साथ ही Silchar असम राज्य का दूसरा सबसे बड़ा शहर है. जहाँ पर घुमने की जगह की कोई कमी नहीं है. इसके साथ ही खाने, पिने और रहने के लिए भी Silchar City में आपको Five Star Hotels भी मिल जाते है.

आपके जानकारी के लिए बता दे की सिलचर शहर की खुद की Flight Airport और Rail Station भी है. जिससे यदि आप चाहे तो बहुत ही आसानी से इस शहर तक पहुँच सकते है.

Silchar City Video – सिलचर शहर की बहुत ही जबरदस्त विडियो

हमने यहाँ पर आपके लिए सिलचर शहर की एक जबरदस्त विडियो दी है, जिसे देख के आप खुद को रोक नहीं पाएंगे इस शहर में जाने के लिए. तो आइए देखते है इस विडियो को.

FAQs

Q. क्या सिलचर एक शहर है?

Ans: जी हाँ, सिलचर असम राज्य का दूसरा सबसे बड़ा शहर है.

Q. सिलचर शहर में हम कैसे जा सकते है?

Ans: सिलचर शहर तक जाने के लिए आप फ्लाइट, ट्रेन और बस की मदद ले सकते है.

निष्कर्ष

हमे उम्मीद है की यह Silchar Is In Which District पोस्ट पसंद आई होगी. यदि ये Silchar Is In Which District से आपको कुछ जानने को मिला है या यह Silchar Is In Which District उपयोगी है तो इसे सोशल मीडिया में शेयर जरुर करे.

यदि आपको यह वेबसाइट पसंद है तो इसे अन्य सोशल मीडिया (Facebook) में फॉलो अवश्य करे. निचे हमारी अन्य पोस्ट है उसे भी अवश्य पढ़े.

हमारे अन्य पोस्ट पढ़े:

Suraj Barai

Suraj Barai is a content creator, insurance consultant, Udemy instructor, and the founder of this website. He is an IRDA-approved insurance advisor with LIC of India, helping clients make informed financial decisions. With a passion for sharing knowledge, Suraj dedicates his free time to creating engaging and informative videos for his YouTube channel, inspiring and educating his audience. facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म