Silchar Weather Today Report: सिलचर असम राज्य का एक शहर है जो कछाड़ जिला के केंद्रीय शहर है। वही यदि बराक वैली की बात करे तो बराक वैली में असम राज्य के 3 जिला स्थित है। असम बराक वैली में कछाड़, करीमगंज और हैलाकंदी जिला है। सिलचर के साथ साथ पूरे बराक वैली की मौसम समय के साथ बदलता रहता है। हालांकि भारत देश की अन्य शहर और राज्य के मुक़ाबले सिलचर असम की मौसम कुछ अलग है। यहां का बाताबरण और मौसम विभाग का रिपोर्ट भी मेल नही होता है।
सिलचर में मौसम की जानकारी यहाँ देखे। सिलचर मौसम में तापमान कितनी डिग्री सेल्शियस है इसे जानने के लिए आप Google Silchar Weather Today में चेक कर सकते है। वही यदि आप सिलचर या असम में रहते है तो आपको यह अच्छी तरह पता है की Silchar Weather कैसा है।
पिछले कुछ महीने पहले ही सिलचर में मौसम ख़राब होने की वजह से कई दिन लागातार मुशालधार भारी बारिश हुई जिसका नतीजा सिलचर में बाढ़ हुआ और सिलचर समेत कई गांव और आसपास का इलाका बाढ़ का पानी में डूब गया था।
वही असम की मुशालधार बारिश से असम राज्य भी बाढ़ के चपेट में आ गया था। ख़ास बात यह है कि उस वक़्त भारत देश की अन्य राज्य और शहर में बाढ़ का पानी बिलकुल भी नही था। वही सिलचर के सड़कों और गलियों में बाढ़ का पानी पूरी तरह से फैल गया था।
ऊपर वाले की बहुत बहुत धन्यवाद जो सिलचर समेत पुरे असम राज्य को इस प्राकृतिक समश्या से हम सभी को बचाया है. इस तरह के बाड़ सिलचर में पहले नहीं हुआ था. लेकिन अब सब कुछ ठीक ठाक है और यहाँ के सभी लोग अब अपनी जीवन ख़ुशी ख़ुशी बिता रहे है.
आइये Silchar Weather Today के बारे में जानते है. जानकारी के लिए बता दे की इस लेख में हमने पुरे 12 महीना के Silchar Weather Report के बारे में चर्चा की है. वहीँ कुछ महीना का रिपोर्ट अभी तक इस लेख में अपडेट नहीं किया है जिसे आगे जाकर अपडेट कर दिया जायेगा.
सिलचर अक्टूबर मौसम रिपोर्ट – Silchar October Weather Report
Silchar Weather Today : जैसे ही साल का अक्टूबर का महीना अपना पहला कदम रखता है वैसे ही सर्दियों की सीजन भी चला आता है। सिलचर में दिन का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से 30-31 डिग्री सेल्सियस रहता है। वही रात के वक़्त ठंड बढ़ जाता है और तापमान घटकर 15-16 डिग्री सेल्सियस चला आता है। खास बात तो यह है कि सिलचर की मैन शहर या सिटी में सर्दियो का सीजन में ठंड कम रहता है अन्य नज़दीकी गाँव के मुकाबले।
October का महीना में दुर्गामाता की पूजा होता है जिसे दसहरा भी कहा जाता है। आपको ये बाते अच्छी तरह पता होगा कि असम के बराक वैली में दुर्गा पूजा को खूब पसंद किया जाता है। वही दुर्गा पूजा एक त्योहार है जिसे धूमधाम से मनाया जाता है। दुर्गापूजा के समय से ही सिलचर की मौसम में बदलाव होना शुरू हो जाता है। अक्टूबर के नज़दीक आते ही सिलचर में गर्मियों का मौसम से सर्दियों का सीजन में परिवर्तन होना शुरू हो जाता है।
वही मौसम बदलने पर सिलचर समेत अड़ोस पड़ोस के सभी इलाके के लोगो का स्वस्थ खराब होना शुरू होने लगते है। दरअसल जैसे ही मौसम करवट लेता है वैसे ही लोगो को बुखार, ख़ासी और जुखाम का सामना करना पड़ जाता है। सिलचर में मौसम बदलने के साथ साथ हमारी शरीर भी इस तरह से अपनी शरीर को तैयार कर लेता है सर्दियों की मौसम का लुप्त उठाने के लिए।
अक्टूबर की महीने में कई ऐसे पर्व है जिसे बढ़े अच्छे से मनाते है। जैसे सिलचर में दूर्गा पूजा, लक्ष्मी पूजा, दीवाली, गांधी जयंती आदि। हालांकि ये पर्व कभी कभी नवंबर में अपना पैर रख देता है लेकिन सिलचर मौसम बेहतरीन होता है। दिवाली की काली रात जिसमे दिये कि रोशनी, मोमबत्ती की चम-चमाहट उजाला, पटाखा की आवाज इन सब से अक्टूबर की महीना और ठंडी मौसम की स्वागत किया जाता है।
सिलचर अक्टूबर मौसम रिपोर्ट के अनुसार सिलचर या बराक वैली में बारिश नही होता है। हाँ मौसम का कोई गारंटी तो नही दिया जा सकता है लेकिन इस महीने में सिलचर की मौसम मस्त होता है। वह ठंडी हवाएं चलना, गर्मियां से दूर भागना और सर्दियो की सीजन का स्वागत करना है। सिलचर में रहने वाला हर एक व्यक्ति को बेसब्री से इन दिनों का इंतज़ार रहता है।
सिलचर नवंबर मौमस रिपोर्ट – Silchar November Weather Report
Silchar में नवंबर वह महीना है जिसमे आप बिना कंबल के नही सो सकते है। क्योंकि यह सर्दियों का दूसरा महीना है जिसमे लगभग ठंड देना शुरू हो चुका है। हालांकि ठंड का मौसम अक्टूबर से शुरू होने लगता है लेकिन नवंबर में आप सिलचर की ठंडी हवाएं और ठंडी मौसम का मज़ा ले सकते है।
सिलचर समेत पूरे असम राज्य का मौसम अब ठंडी होती है। ऐसे सीजन में कहीं भी जाने पर आपको शॉल, चादर, टोपी, स्वेटर और माफ़लर कि जरूरत है। क्योंकि आप दिन में सूरज की गर्मी में बिना शॉल या स्वेटर के रह सकते है लेकिन श्याम होते ही ठंड लगना शुरू हो जाता है। वही रात में आपको रजाई की जरूरत पड़ेगा।
सिलचर में नवंबर के महीने में बहुत जल्द संध्या होने लगता है। बराक वैली में लगभग 4 बजते ही सूरज अपने घर के लिए निकल जाता है और अंधेरा होने लगता है। वही यदि आप बाहर कहीँ यात्रा करने के लिए जाते है तो सिलचर की मौसम ठंड है इसलिए अपने लिए एक चादर या पतला कम्बल अपने बैग में जरूर ले।
सबसे बढ़िया बात यह कि सिलचर की नवंबर महीने की मौसम में बारिश बिल्कुल ना के बराबर है। वही ऐसे समय मे श्रमिकों के लिए हर तरफ काम खुलने लगता है जिससे सभी अपनी काम-काज में व्यस्त रहते है। सिलचर की ठंडी सीजन में सब्जियों की कमी नही होता है क्योंकि हर तरफ फसल होने लगता है।
आपको बता दे कि इन सीजन में आप इन सब्जियों का स्वाद चख सकते है। जैसे आलू, टमाटर, फूलकपि, बांधा कपि, बैंगन, सिम, लोकी, सरसों, राय, धनियां, पियाज, राशुन आदि।
नवंबर महीने में भी कई पर्व है जिसे यहाँ के लोग बड़े अच्छी से मनाते है। जैसे चिल्ड्रन डे आदि। वही अक्टूबर की महीने से ही हर तरफ पूजा, भजन, हरि कीर्तन ये सब चालू हो जाता है। आपको लगभग कुछ दिन बाद बाद सुनने को मिलेगा की वहाँ ये पूजा था, इसके घर ये पूजा था आदि।
सिलचर में मौसम अच्छा होने की वजह से नवंबर के महीने में Gandhi Mela भी लगना शुरू हो जाता है। Silchar Gandhi Mela में आप अपनी परिवार के साथ जा सकते है। गांधी मेला, सिलचर में कई ऐसे चीजें है जिसका लुप्त उठाया जा सकता है।
सिलचर दिसम्बर मौसम रिपोर्ट – Silchar December Weather Report
Silchar Weather में December वह महीना है जो साल के अंत में अपना मौसम का अनुभव देता है. हालाकिं सर्दियों की सीजन में ठंड तो है लेकिन यह महीना भी नवम्बर महीना से कम नहीं है. सिलचर मौसम की रिपोर्ट में इस महीना में भी बारिश नहीं होता है.
यह वह महीना है जिसमे आपको दिन में भी ठंड का अनुभव मिलता है. वहीँ आप सुबह जल्दी उठने की कोशिश तो करेंगे लेकिन ठंड की वजह से रजाई से पैर निकालने का बिलकुल भी मन नहीं करेगा. सिलचर में दिसम्बर का मौसम जबरदस्त है जिसका हर एक व्यक्ति का बेसबरी से इंतज़ार रहता है.
दिसम्बर में सिलचर का मौसम हर तरह साफ़-सुतरा देखने को मिलता है. वही यदि आप कही घुमने की प्लानिंग करते है तो उसे भी बड़े अच्छे से एन्जॉय किया जा सकता है. क्युकी सिलचर का मौसम सुखा होता है. वारिश नहीं होने के वजह से आप कही भी घूम सकते है, सड़कों में कीचड़, गन्दगी या भीगने की कोई संभावना नहीं रहता है.
वही यदि आप मोर्निंग वाल्क करते है तो आपके लिए यह महीना मस्त होता है. क्युकी इस महीना में सुबह के समय ठंडी हवा और सुहाना मौसम होता है जिसमे यदि आप बाहर निकलते है तो एक अलग ही अनुभव मिलता है. वहीँ ऐसे वक़्त यदि सुबह के समय आप सिलचर की इन मौसम में टहलते है तो आपका स्वास्थ भी पहले से और ज्यादा अच्छा होने लगता है.
दिसम्बर की महीना में Christmas Day मनाया जाता है. वहीँ यह एक पर्व है जिसे बड़े धूम धाम से यहाँ के सभी लोग मनाते है. इन दिनों में लोग सभी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं देते है. जैसे ही 25 दिसम्बर नजदीक आता है वैसे ही Silchar Bazar में खुद भीड़-भाड़ देखने को मिलता है.
क्रिसमस के समय लोग बहुत ज्यादा शौपिंग करते है. सिलचर में शौपिंग करते वक़्त पैसा कैसे बचा सकते है यहाँ से जाने. सिलचर में क्रिश्मस को सभी धर्मो के लोग मनाते है. यहाँ लोग हर धर्म को बड़े सम्मान करते है.
मुझे उम्मीद है की यह Silchar Weather Today Report की जानकारी अच्छी लगी होगी. यदि यह Silchar Weather Today लेख अच्छी लगी हो तो इसे सोशल मीडिया में शेयर अवश्य करे.
अन्य पोस्ट पढ़े: