Very Short Story in Hindi for Nursery Class: आज हम आपके लिए लेकर आए है Very Short Story in Hindi for Nursery Class. जो की खासतौर पर Nursery Class के बच्चो के लिए ही तैयार किया गया है.
Nursery Class के बच्चे इन Very Short Story in Hindi for Nursery Class बहुत ही पसंद करते है. भारत के साथ साथ यह Very Short Story in Hindi for Nursery Class अन्य देशो में भी बच्चो को सुनाई जाती है. जिससे बच्चो का मनोरंजन ही नहीं वल्कि वे सभी Very Short Story in Hindi for Nursery Class से बहुत कुछ सीख भी सकते है.
Very Short Story in Hindi for Nursery Class की सीख का बच्चों के उभरते जीवन में बहुत महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है. इस लिए आपको भी Very Short Story in Hindi for Nursery Class को अपने बच्चो को जरुर सुनानी चाहिए.
Very Short Story in Hindi for Nursery Class – Hindi Short Stories
हमने निचे ऐसे 10 Very Short Story in Hindi for Nursery Class लिखी है. जो बच्चो के लिए काफी मजेदार होने वाली है. तो आइए अब देर न करते हुए very short story for nursery class को पढ़ते है.
1# मूर्ख बकरियां की कहानी – Hindi Short Stories
एक बार एक काली बकरी और एक भूरी बकरी संकरे पुल पर बीचोंबीच मिलीं। दोनों एक दूसरे से तुम पीछे हटो- तुम पीछे हटो कहके एक-दूसरे पर हमला कर दिया । मूर्ख बकरियों का संतुलन बिगड़ा और वे नदी में गिरकर डूब गई। कुछ देर बाद दूसरी दो बकरियाँ भी पुल से गुज़रीं । वे दोनों काफ़ी चतुर थीं। उनमें से एक नीचे बैठ गई और दूसरी उसके ऊपर से सुरक्षित दूसरी ओर चली गई ।
Very Short Story for Nursery Class, शिक्षा – क्रोध से हानी और शांत दिमाग से प्रसन्नता व सफलता प्राप्त होती है।
2# अँधा ज्योतिषी की कहानी – Nursery Short Story in Hindi
किसी समय एक प्रसिद्ध ज्योतिषी एक गाँव में रहा करता था । वह लोगों का भविष्य बताने के लिए सदैव ग्रहों की चाल को देखता रहता था। एक दिन हमेशा की भाँति वह सिर उठाकर आकाश को देखता हुआ चला, जिससे एक गहरी खाई में जा गिरा।
कुछ राहगिरों की सहायता से ही वह बाहर आ सका। उनमें से एक ने पूछा, तुम खाई में कैसे जा गिरे ? ज्योतिषी अपने बारे में बताया। एक राहगीर ने ताना मारा, यदि तुम इतनी बड़ी खाई को ही नहीं देख सके तो भविष्य को क्या खाक देखोगे….?
Hindi Short Stories, शिक्षा – पहले स्वयं को पहचानो, फिर दूसरों को जानो ।
3# दो घड़े की कहानी – Nursery Short Story in Hindi
एक बार एक नदी में जोरों की बाढ़ आई तीन दिनों के बाद बाढ़ का जोर कुछ कम हुआ। बाढ़ के पानी में ढेरों चीजें वह रही थी उनमें एक ताँबे का घड़ा एवं एक मिट्टी का घड़ा भी था ये दोनों घड़े अगल-बगल तैर रहे थे।
ताँबे के घड़े ने मिट्टी के घड़े से कहा, ” अरे भाई, तुम तो नरम मिट्टी के बने हुए हो और बहुत नाजुक हो। अगर तुम चाहो, तो मेरे समीप आ जाओ मेरे पास रहने से तुम सुरक्षित रहोगे।”
“मेरा इतना ख्याल रखने के लिए आपको धन्यवाद, मिट्टी का घड़ा बोला, ” पर मैं आपके करीब आने की हिम्मत नहीं कर सकता। आप बहुत मजबूत और बलिष्ठ है मैं ठहरा कमजोर और नाजुक कहीं हम आपस में टकरा गए, तो मेरे टुकड़े-टुकड़े हो जाएँगे। यदि आप सचमुच मेरे हितैषी हैं, तो कृपया मुझसे थोड़ा दूर ही रहिए।” इतना कहकर मिट्टी का घड़ा तैरता हुआ ताँबे के घड़े से दूर चला गया।
Nursery Short Story in Hindi, नैतिक शिक्षा – ताकतवर पड़ोसी से दूर रहने में ही भलाई है
4# झूठा दोस्त की कहानी – Short Story in Hindi for Nursery Class
एक हिरण और एक कौआ बहुत अच्छे दोस्त थे। एक दिन कौवे ने हिरण को एक सियार के साथ देखा। सियार चालाक जानवर के रूप में जाने जाते थे, इसलिए उसने अपने दोस्त को चेतावनी दी कि सियार पर भरोसा ना करे ।
हिरण ने कौवे की चेतावनी को अनसुना कर दिया और सियार के साथ एक खेत में चला गया जहां हिरण फंस गया। सियार ने उपहास किया, “मैं किसान को बुलाने जा रहा हूँ वह तुम्हें मार डालेगा और मुझे तुम्हारे मांस का एक हिस्सा मिलेगा “। हिरण रोया ।
कौवे ने अपने मित्र के रोने की आवाज सुनी और उसकी सहायता के लिए आया। उसने हिरण से यह नाटक करने के लिए कहा कि वह मर चुका है। सियार की आहट सुनते ही किसान आ गया। उसने देखा कि एक हिरण अपने जाल में मरा पड़ा है। उसने देखने के लिए जाल खोला लेकिन हिरण भाग गया। गुस्साए किसान ने सियार को मारा और उसे भगा दिया।
Short Story in Hindi for Nursery Class, नैतिक शिक्षा : झूठे दोस्त घोषित दुश्मन से भी बदतर होते हैं ।
5# कौवा की कहानी – Short Story in Hindi for Nursery Class
एक बार एक कौवे ने एक दूकान से वडा चोंच में लेके भाग गया। वह उड़ते उड़ते थोड़ी दूर में एक पेड़ पे जाके बैठ गया। इसी बिच एक लोमड़ी ने कौवे के चोंच में बड़ा देख लिया और तुरंत वह कौवे की बड़ाई करने लगा की कौवा कितना सुन्दर है, उसके पंख कितने सुनहरे है और वह बहुत अच्छा गाता है।
लोमड़ी ने कहा “तुम्हरी आवाज़ कितनी अच्छी है एक गाना सुना दो तो मजा आ जाए। “कौवा आत्ममुग्ध होक जैसे ही गाने के लिए मुँह खोला उसके चोंच से बड़ा निचे गिर आया और लोमड़ी उसे खा के वह से चला गया
Nursery Hindi Story with Pictures, कहानी से सीख : दूसरों को मुर्ख मत बनाओ , वरना तुम खुद मुर्ख बन जाओगे
6# चौकीदार की कहानी – Nursery Hindi Story with Pictures
एक कंपनी के मैनेजर राहुल को अपने कंपनी के लिए चौकीदार चाहिए था। उसके लिए उन्होंने ने इश्तेहार निकाला। बहुत लोग इंटरव्यू देने आये लेकिन मैनेजर को कोई भी पसंद नहीं आ रहा था। आखिर में राजू नाम का एक व्यक्ति बैठा था जो इंटरव्यू के लिए बैठा था
राहुल ने राजू से पूछा “आप थके हुए लग रहे है ? कोई बीमारी है क्या ?” राजू ने जबाब दिया : नहीं साहब, ऐसी कोई बिमारी नहीं है, लेकिन नींद नहीं आने की बिमारी है। ” राहुल ने तुरंत उसको रात के चौकदारी के लिए रख लिया क्यूंकि वह चाह के भी सो नहीं सकता.
Nursery Hindi Story with Pictures, कहानी से सीख : अपनी असलियत नहीं छुपाना चाहिए
7# सूरज का का विवाह की कहानी – Nursery Hindi Story With Moral
गर्मी का दिन था । पृथ्वी पर अचानक लोगों ने खबर सुनी कि सूरज का जल्द ही विवाह होने वाला है। सारे लोग बहुत प्रसन्न हुए। मेंढक भी बहुत प्रसन्न हुए और पानी में उछल-कूद मचाने लगे। एक बूढ़ा मेंढक पानी के ऊपर आया और सारे मेंढकों को समझाने लगा कि यह प्रसन्नता की नहीं दुख की बात है, “मेरे साथियो !
तुम लोग इतने प्रसन्न क्यों हो रहे हो ? क्या यह वाकई खुशी मनाने की खबर है ? एक अकेला सूरज तो अपनी गर्मी से हमें झुलसा देता है। जरा सोचो, जब इस सूरज के दर्जन भर बच्चे हो जाएँगे तो हमारा क्या हाल होगा। हमारा कष्ट कई गुना बढ़ जाएगा और हम लोग जीवित नहीं रह पाएँगे।”
Nursery Hindi Story With Moral, शिक्षा – हर चीज अच्छे के लिए नहीं होती, उसमे गम्बीर्ता से सोचना विचार करना चाहिए.
सूरज का का विवाह की कहानी – Nursery Hindi Story With Moral Video
8# शेर और चूहा की कहानी – Nursery Hindi Story With Moral
Sher Aur Chuha Ki Kahani: एक समय की बात है। एक जंगल में एक शेर और एक चूहा रहता था। एक दिन शेर सो रहा था। चूहा सोते हुए शेर के ऊपर खेलने लगा। शेर की नींद ‘खुल गई और उसने गुस्से से चूहे को पकड़ा और मार डालना चाहा। किन्तु चूहे ने माफ़ी मांग कर खुद को बचा लिया।
कुछ समय बाद शिकारियों ने उस शेर को जाल में पकड़ लिया। शेर बहुत घबरा गया। चूहे ने शेर को इस हालत में देखा, उसने झट से अपने दाँतो से जाल को काट दिया और शेर की जान बचाई।
Nursery Hindi Story With Moral, सीख – अच्छा करो, अच्छा मिलेगा।
9# गाय और शेर की कहानी – Nursery Hindi Story with Pictures
Gai Aur Sher Ki Kahani: पांच गायें एक जंगल में रहती थी। वे एक बड़े से हरे घास के मैदान से ताजी ताजी घास खाती थी। वे बहुत अच्छी दोस्त थी। – वे एक साथ मिल-जुल रहती थीं। ताकि शेर उन पर हमला न कर पाए ।
एक दिन उन पाँचो गायों के बीच लड़ाई हो गई और सभी अलग-अलग जगहों से घास खाने लगीं। शेर ने सोचा इस मौके का फायदा उठाया जाये और शेर ने एक- एक करके सारी गायों को मार डाला।
Nursery Hindi Story with Pictures, सीख – एकता में ही ताकत होती है।
10# शरारती चूहा की कहानी – Nursery Short Story in Hindi
Chuha Ki Kahani: एक बहुत शरारती चूहा था। वह लोगों के घरों में जाकर बहुत उधम मचाता था। किसी के कपड़े कुतर जाता तो किसी का अनाज खा जाता। लोग उस चूहे से बहुत परेशान थे। एक दिन उस चूहे ने एक गरम तेल के बर्तन में अपना मुँह डाल दिया। उसका मुँह बुरी तरह से जल गया। चूहा दुम दबा कर भागा और कभी वापस नहीं आया।
Nursery Short Story in Hindi, सीख – ज्यादा शरारत करने पर नुकसान खुदका होता है.
निष्कर्ष
बच्चो की मानसिक विकाश के लिए ये कहानियाँ बहुत बड़ी भूमिका निभाती है. वही Short Story in Hindi for Nursery Class सभी के जीवन में कुछ ना कुछ सिख देती है. हमे उम्मीद है की यह Short Moral Stories in Hindi और Short Story in Hindi for Nursery Class पसंद आई होगी. यदि ये Moral Kahaniyaa से आपको कुछ सिखने को मिला है या यह Short Story in Hindi for Nursery Class उपयोगी है तो इसे सोशल मीडिया में शेयर जरुर करे.
यदि आपको यह वेबसाइट पसंद है तो इसे अन्य सोशल मीडिया (Facebook) में फॉलो अवश्य करे. निचे हमारी अन्य Short Moral Stories In Hindi है उसे भी अवश्य पढ़े.