यशवर्धन आहूजा की जीवनी – Yashvardhan Ahuja Biography In Hindi

आज के इस लेख Yashvardhan Ahuja Biography In Hindi में हम यशवर्धन आहूजा की प्ररामबिक जीवन, परिवार, Bio Data, शिक्षा, करियर, कुल सम्पति, शारीरिक स्तिथि, पसंद नापसंद और रोचक तथ्य के बारे में जानेंगे तो आइए शुरू करते है.

यशवर्धन आहूजा की जीवनी – Yashvardhan Ahuja Biography In Hindi 

यशवर्धन आहूजा एक बहुत ही जाना माना नाम है क्युकी वे प्रसिद्ध बॉलीवुड सुपर स्टार और कोमेडी किंग गोविंदा के बेटे है. यशवर्धन आहूजा का जन्म 1 मार्च 1997 को  मुंबई, भारत में हुआ था.

Yashvardhan Ahuja Biography In Hindi
Yashvardhan Ahuja Biography In Hindi

यशवर्धन आहूजा का परिवार – Yashvardhan Ahuja Family In Hindi

यशवर्धन आहूजा की परिवार की बात की जाए तो उनका परिवार भारत के जाना माना परिवार में से है. यशवर्धन आहूजा के पिता गोविंदा है जो एक प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेता है. उनके माता का नाम सुनीता आहूजा है. यशवर्धन आहूजा का एक बड़ी बहन भी है जिनका नाम टीना आहूजा है जो एक अभिनेत्री है.

उनके स्वर्गीय दादा का नाम अरुण कुमार आहूजा है जी एक फिल्म निर्माता और अभिनेता थे. उनके स्वर्गीय दादी का नाम निर्मला देवी है जो एक अभिनेत्री और गायिका थी.

यशवर्धन आहूजा के कजिन – Yashvardhan Ahuja,s Cousin In Hindi

  • विनय आनंद (अभिनेता ).
  • कृष्ण अभिषेक (अभिनेता , कमेडियन).
  • आर्यन सिंह (अभिनेता).
  • अर्जुन सिंह (अभिनेता).
  • रागिनी खन्ना (अभिनेत्री).
  • अमित खन्ना ( TV अभिनेता)
  • आरती सिंह (अभिनेत्री )
  • स्वर्गीय जन्मेंद्र कुमार आहूजा ( फिल्म निर्माता)

Yashvardhan Ahuja Bio Data In Hindi 

नामयशवर्धन आहूजा
उपनामयश
जन्म1 मार्च 1997
जन्म स्थानमुंबई , भारत
पितागोविंदा (गोविन्द अरुण आहूजा) अभिनेता
मातासुनीता आहूजा
भाईN/A
बहनटीना आहूजा
दादास्वर्गीय अरुण कुमार आहूजा
दादीस्वर्गीय निर्मला देवी
पेसाइन्टरनेट सलिबेरिटी
पहली फिल्मN/A
स्कूलNot Known
CollegeNot Known
एक्टिंग स्कूलमेट फिल्म स्कूल लंदन
शैक्षणिक योग्यताफिल्म मेकिंग और एक्टिंग की कौर्स पूरी की
धर्महिन्दू
वैवाहिक स्तिथिअवैवाहिक स्तिथि

यशवर्धन आहूजा की शिक्षा जीवन  – Yashvardhan Ahuja Education Life In Hindi

यशवर्धन आहूजा एक ऐसे परिवार से जहा से उन्हें बहुत ही अच्छी शिक्षा मिली. उनके स्कूल और कॉलेज का नाम अभी तक पुष्टि नहीं किया गया है.

उनके पिता एक बॉलीवुड अभिनेता है इस कारण यशवर्धन भी अपनी करियर की शुरुआत अभिनय से ही करेंगे. इसलिए उन्होंने कई सालो तक अभिनय और फिल्म मेकिंग का कोर्स मेट फिल्म स्कूल लंदन में किया.

यशवर्धन आहूजा की करियर – Yashvardhan Ahuja Career In Hindi

यशवर्धन आहूजा अपनी अभिनय और फिल्म मेकिंग का कोर्स मेट फिल्म स्कूल लंदन से पूरा करने के बाद उन्होंने ने अपनी करियर की शुरुआत कर लि है.

यशवर्धन आहूजा साजिद नदिअद्वाला के साथ दिशूम, तड़प और बॉलीवुड की आनेवाली फिल्म किक 2 में बतौर अस्सिस्टेंट डायरेक्टर काम करके अपने करियर की शुरुआत कर चुके है. आशा है की के वे बहुत जल्द ही बतौर लीड एक्टर अपना बॉलीवुड डेब्यू करंगे.

यशवर्धन आहूजा की कुल सम्पति  – Yashvardhan Ahuja Net Worth In Hindi

अभी तक यशवर्धन की कुल सम्पति की कोई पुष्टि नहीं की गयी है लेकिन वे बतौर अस्सिस्टेंट डायरेक्टर साजिद नदिअद्वाला से साथ  काम करके अच्छी कमाई कर चुके है.

यदि उनकी पिता गोविंदा की सम्पति की बात की जाए तो उनकी पिता की सम्पति 133 करोड़ है.

यशवर्धन आहूजा की शारीरिक स्तिथि Yashvardhan Ahuja Physical States In Hindi

आँखों का रंगगहरे भूरे रंग के
बालो का रंगकला
हाइट5 feet 9 inch
वजन62 kg
छाती38 inches
कमर30 inches  
बाइसेप्स11 inches

यशवर्धन आहूजा की पसंद और नापसंद – Yashvardhan Ahuja Likes And Dislikes

  • यशवर्धन की पसंदीदा अभिनेता रणबीर कपूर और वरुण धवन है.
  • यशवर्धन की पसंदीदा फिल्म निर्देशक डेविड धवन, इम्तिआज़ अली और अनुराग बासु है.
  • पसंदीदा फिल्म दुल्हे राजा है.

यशवर्धन आहूजा के कुछ रोचक तथ्य – Yashvardhan Ahuja’s Facts In Hindi

  • यशवर्धन आहूजा को यात्रा करना और पढ़ना पसंद है.
  • वे अक्सर अपने नाम यशवर्धन का शोर्ट फॉर्म ‘यश’ का परियोग करते है.
  • यशवर्धन प्रसिद्ध अभिनेता गोविन्द अरुण आहूजा का बीटा है.
  • यशवर्धन का कहना है कि उनके पिता गोविंदा उनके लिए असली प्रेरणा है. उन्होंने अभिनय का हर पहलू को अपने पिता से सिखा है.
  • उन्होंने लंदन के मेट फिल्म सकुल में अभिनय सिखा.
  • वे बॉलीवुड की आने वाली फिल्म किक 2 में अस्सिस्टेंट डायरेक्टर का काम कर रहे है.
  • उन्हें अभिनय से ज्यादा प्रोडक्शन में दिलचस्पी है.

Yashvardhan Ahuja Social Media Accounts

यशवर्धन आहूजा सोशल मीडिया एकाउंट नीचे दी गयी है. आप इस पर क्लिक करके डायरेक्ट उनके अकाउंट या ID में जा सकते है.

  • Yashvardhan Ahuja Instagram: https://www.instagram.com/ahuja_yashvardhan/
  • Yashvardhan Ahuja Facebook: https://www.facebook.com/ahujayashvardhan/
  • Yashvardhan Ahuja Twitter : https://twitter.com/yashahuja199629

FAQ:

Q: यशवर्धन आहूजा की कुल सम्पति?

Ans: यशवर्धन आहूजा की कुल सम्पति की अभी तक पुष्टि नहीं की गयी है.

Q: यशवर्धन आहूजा का पेसा क्या है?

Ans: यशवर्धन आहूजा एक इन्टरनेट सलिबेरिटी है.

Q: यशवर्धन आहूजा का उम्र?

Ans: यशवर्धन आहूजा का उम्र 24 साल 2021 में है.

Q: यशवर्धन आहूजा की हाइट कितनी है?

Ans: यशवर्धन आहूजा की हाइट 5 feet 9 inch है.

Q: यशवर्धन आहूजा की पत्नी?

Ans: यशवर्धन आहूजा ने अभी तक शादी नहीं की है.

Q: टीना आहूजा की उम्र ?

Ans: टीना आहूजा की उम्र 32 साल 2021 में है.

निष्कर्ष

ऊपर हमने Yashvardhan Ahuja Biography In Hindi के बारे में जानकारी साझा की है. उम्मीद करता हु आपको हमारा यशवर्धन आहूजा की जीवनी लेख पसंद आई होगी. यदी आपको हमारा यह लेख पसंद आया है तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ फेसबुक में जरुर शेयर करे.

यह भी पढ़े –

Suraj Barai

Suraj Barai is a content creator, insurance consultant, Udemy instructor, and the founder of this website. He is an IRDA-approved insurance advisor with LIC of India, helping clients make informed financial decisions. With a passion for sharing knowledge, Suraj dedicates his free time to creating engaging and informative videos for his YouTube channel, inspiring and educating his audience. facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म