Best Sweet Shop in Silchar, मिलेगा Special Test

Best Sweet Shop in Silchar: मीठा (Sweets) खाना किसे पसंद नहीं है. वही यदि Silchar में एक अच्छे Sweet Shop मिल जाए जिसका Test अच्छा हो तो हर एक आदमी उस Sweet Shop का दीवाना बन जाएगा. हालाकिं Silchar में ऐसे कई सारे Sweet Shop है जो अपनी मिठाइयाँ की खुसबू से Silchar के लोगो को अपनी दूकान तक खीच लेता है लेकिन इनमे भी अच्छे स्वादिष्ट वाले Sweet Shop और ख़राब स्वादिष्ट वाले Sweet Shop in Silchar भी उपलब्ध है.

इस आर्टिकल में हम Best Sweet Shop in Silchar के बारे में जानकारी देने वाले है. यदि आप Silchar City या Cachar District में एक Best Quality का Sweet Shop की खोज कर रहे है तो आप बिलकुल सही जानकारी पढ़ रहे है. इस लेख में ऐसे Silchar Sweet Shop के बारे में बताएँगे जिसका मिठाईयां चखने के बाद आपका मुख से स्वाद हटने का नाम ही नहीं लेगा.

वोह कहते है ना, कुछ मीठा हो जाए! तो फिर देर किस बात की, इस पोस्ट को ऐसे ही आगे भी पढ़े और Best Sweet Shop in Silchar के बारे में पूरी जानकारी यहाँ से ले. एक जरुरी बात बता दे की यदि यह जानकारी पढ़कर आपको अच्छा लगे तो इसे सोशल मीडिया में शेयर जरुर करे.

Best Sweet Shop in Silchar – सिलचर में बेस्ट स्वीट शॉप

आपको बता दे की Silchar की Sweet Shop में ऐसे कई Types की मिठाइयाँ (Sweets) देखने को मिल जाएगा जिसका स्वाद आप ले सकते है. यदि हम Sweet Shop की बात करे तो Silchar के अलेवा अन्य कई पड़ोसी City या Village में भी Top Quality की Sweet Shops देखने को मिलता है. लेकिन उन मिठाइयाँ की दूकान तक पहुंचना भी काफी मेहनत का काम है.

best sweet shop in silchar
best sweet shop in silchar

वहीँ यदि Sweet Shop in Silchar की बात करे तो Silchar City में भी ऐसे बहुत सारे Sweet Shop है जो कई प्रकार की मिठाइयाँ बनाकर बिक्री करते है. Silchar में भी आपको अन्य राज्य की मिठाइयाँ देखने को मिल जाएगा. आइये Silchar Top Sweet Shop के बारे में और अच्छे से जानते है.

Also Read: Top 10 Assam Job Alert Websites List – असम में जॉब यहां से अप्लाई करें

1. Paras Sweets in Silchar

Paras Sweets Silchar की एक Most Popular Sweet Shop है जो Jainganj Road, Janiganj Bazar, Silchar, Cachar में स्थित है. यह एक In Store Shopping का Best Sweet Shop in Silchar में है, जिसका मतलब है की मिठाइयाँ आप इनके शॉप में जाकर खरीद सकते है. अभी Paras Sweet Shop किसी भी तरह की Home Delivery Service नहीं देते है.

यदि PARAS SWEETS की Google Rating की बात करे तो इनका 4.0 का Star Rating है. वोही अभी Internet में Silchar Paras Sweets को 300 से भी ज्यादा का Real Reviews मिल चुका है जिसमे Paras Sweets की Customer ने अपना Experience शेयर किया है. इस Review में अलग अलग Customer ने अपना अपना अनुभव साझा किया है.

Silchar की Paras Sweets में कई प्रकार की Sweets देखने को मिल जाएगा. यदि आप अपने प्रियजनों के पास जा रहे है और जाते वक़्त Best Quality का Sweets लेना चाहते है तो आप इस Sweet Shop in Silchar को एक बार जरुर देखे. Paras Sweets में हर एक Program, Festival, Edd, Diwali, Birthday, Marriage Anniversary, New Year, Christmas या कोई भी Occasion हो उसके लिया हमेशा Fresh Sweets रखते है.

Also Read: Best Places For Couples in Silchar

2. Amrit Sweets in Silchar

Amrit Sweets Silchar का एक सबसे पुराना और Best Sweet Shop in Silchar है. आज भी यदि कही पर भी मिठाई की बात होती है तो Silchar की यह Amrit Sweets की बात जरुर उठता है. यहाँ की स्वीट्स की बहुत ज्यादा नाम है. क्युकी Amrit Sweets Silchar की जो भी Test है उसका टक्कर देने वाला अभी तक Silchar में ऐसी कोई भी Sweet Shop नहीं है.

जिस तरह हर एक फील्ड में कोई ना कोई Expert और Best होता है ठीक वैसे ही यह Silchar की अमृत स्वीट्स शॉप भी है. हालाकिं यह शॉप भी किसी भी तरह की Home Delivery Service नहीं देता है लेकिन इनका Popularity बहुत ज्यादा है जिसके वजह से In Store में ही बहुत ज्यादा भीड़ भाड़ देखने को मिल जाता है.

पता नहीं कहाँ कहाँ से लोग आते है इनके इस Sweets Shop में जो मिठाइयाँ खरीदते है. कोई अपने घर लौटते वक्त Sweets ले रहा है तो कोई अपने प्रियजनों से मिलने के लिए जा रहा है इसलिए Sweets खरीद रहे है. Amrit Sweets की जो भी मिठाइयाँ है उसका स्वाद लाजवाब है. यदि आप कभी भी Silchar में किसी काम से जाते है तो Club Road, Silchar में इनका स्वीट्स शॉप स्थित है. एकबार जरुर इस शॉप की मिठाइयाँ आपको चखना चाहिए.

Also Read: ये सभी Top Couple Friendly Hotels है, वह भी Silchar City में

3. Shree Kishan Sweets in Silchar

Shree Kishan Sweets Silchar की और एक Popular Sweet Shop in Silchar है जो सिलचर में ही स्थित है. आपको बता दे की सिलचर में एक से एक मिठाइयाँ बनानेवाले उपलब्ध है. इनके हाथ में जैसे जादू है जो ऐसे ऐसे मिठाइयाँ बनाते है जिसे खाने के बाद आपका मन कभी भी ना नहीं बोलेगा की घर के लिए पैक मत करो. जी हां यहाँ के Sweets आज-कल लोग Phone Call के द्वारा order कर देते है. वही यह शॉप में In Store Pickup का विकल्प उपलब्ध है जिसके मदद से आप पहले ही Order कर सकते है और Store में आने के बाद आप Package की Receive कर पायेंगे.

Silchar की यह Best Sweet Shop की Address बता दू की यह Sweet Shop Silchar की Trinayani Lane, near Assam Gramin Bank, Kanakpur, Silchar, Assam 788005 में स्थित है. इस एड्रेस में जाने के बाद आप अच्छे क्वालिटी की स्वीट्स खरीद सकते है. वही इस Sweets Shop में Variety of Sweets देखने को मिल जाएगा.

Also Read: क्या आपको पता है कि Silchar में 5 Stars Hotels कौन कौन सी है? इस पोस्ट से जाने

मुझे उम्मीद है की यह Best Sweet Shop in Silchar की जानकारी आपके लिए उपयोगी है. यदि यह जानकारी उपयोगी है तो इसे सोशल मीडिया में शेयर जरुर करे. इसके अलेवा आप हमे फेसबुक और ट्विटर में फॉलो जरुर करे.

इन्हें भी पढ़े:

Suraj Barai

Suraj Barai is a content creator, insurance consultant, Udemy instructor, and the founder of this website. He is an IRDA-approved insurance advisor with LIC of India, helping clients make informed financial decisions. With a passion for sharing knowledge, Suraj dedicates his free time to creating engaging and informative videos for his YouTube channel, inspiring and educating his audience. facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म