Gold Price Today in Silchar - यहाँ से मिलेगा Gold में Discount

Gold Price Today in Silchar: Gold और Jewellery पहनना अब हर एक व्यक्ति का Dream है लेकिन इसका कीमत इतनी तेज़ी से बढ़ रहा की हर किसी के लिए Gold Purchase करना कोई आसान बात नहीं रह गया है. हालाकिं Gold के अलेवा Market में Silver भी Available है लेकिन Gold पहनना या खरीदना कुछ अलग ही बात है. Gold Price हमेशा Up-Down होते रहता है जिसके वजह से कोई एक जगह स्टिक रहकर नहीं कह सकता है की Silchar Gold Price Today इतना है.

यदि आप Silchar या Assam में Gold Price Today in Silchar जानना चाहते है तो आप बस इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े और यहाँ से Latest Gold Price Today के बारे में पूरी जानकारी हासिल करे. इसके अलेवा Silchar Gold Price से सम्बंधित अन्य कई Basic बाते इस आर्टिकल पर बताया गया जो Gold खरीदने में आपका पैसा बचा सकता है.

आप चाहे कितनी भी किताबे पढ़ लीजिये लेकिन Gold की सही पहचान एकमात्र एक सोनार ही कर सकता है. हालाकिं Gold से सम्बंधित सही जानकारी से आप कई तरह के धोखाधड़ी से बच सकते है. वही यह आर्टिकल का उद्देश्य भी यही है की Silchar Gold Price Today और Gold Rate in Silchar से Related सही जानकारी आप तक पहुचाया जाए जिससे आप Pure Gold खरीद सके.

यदि आप Gold Rate in Silchar जानना चाहते है या Silchar या Guwahati में Pure Gold खरीदना चाहते है तो विश्वास करे यह जानकारी आपको पहले से चालाक बना सकता है. क्युकी इसमें वह बाते और सीक्रेट्स का खुलासा किया गया है जो आपके Gold खरीदारी में काम आ सकता है. जानकारी के लिए बता दे की यदि आप Silchar में Gold या Silver खरीदना चाहते है तो बिलकुल आप सिलचर की Best Jewelry Shop in Silchar में विजिट करके खरीदारी कर सकते है.

Pure Gold से आप कई Types की ज्वेलरी बना सकते है. जैसे गले की चैन, अंगूठी, ब्रेसलेट, धड़ी, चूडियाँ, मंगलसूत्र, पायल आदि. वहीँ ये ज्वेलरी के लिए आपको ओरिजिनल सोना की जरुरत है. आपको पता होगा की आज-कल कई ऐसे Jewellers है जो Gold sell करते वक़्त मिलावट करता है. इसके बाद किसी अन्य Jewellers के पास पहचान कराते है तो पता चलता है की इसमें तो मिलावट है. इसलिए Gold Related आपके पास सही Information होनी चाहिए..

आइये इस आर्टिकल में आगे बढ़ते है और जानते है की Gold Price Today in Silchar में क्या है और Gold से सम्बंधित अन्य कुछ जरुरी जानकारी जो आपका ज्ञान को बढ़ा सकता है. यदि यह जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया में शेयर जरुर करे.

Also Read: Bhuban Mahadev Temple Silchar, Assam – Bhuban Pahar Silchar

Latest Silchar Gold Price Today

Silchar Gold Price Today – Silchar एक शहर है जो Assam की दूसरा सबसे बड़ा शहर है. इसके अलेवा Silchar की दो ऐसे पड़ोसी शहर या जिला है जिसे Karimganj और Hailakandi कहा जाता है. यदि Gold की बात करे तो बेशक आप Silchar जैसे शहर में Silver और Gold Shopping कर सकते है. Silchar City में सिर्फ Gold ही नहीं Silver से लेकर एक सुई तक सभी चीजें बड़े आसानी से मिल जाता है.

Gold Price Today in Silchar
Gold Price Today in Silchar

आइये जानते है Gold Price in Silchar में की कितना अभी Gold Price है. निचे एक टेबल है जिसमे अभी Silchar Gold Price Live के बारे में बताया गया है. जानकारी के लिए बता दे की Gold Rate ऊपर निचे होते रहता है इसलिए Gold Price में थोड़ा बहुत फर्क देखने को मिल सकता है.

Gold Rate in Silchar 2023Today Gold Rate 2023
Standard Gold (22 K) (1 gram)₹ 5,105
Standard Gold (22 K) (8 grams)₹ 40,840
Pure Gold (24 K) (1 gram)₹ 5,360
Pure Gold (24 K) (8 grams)₹ 42,880

1 Vori Gold Price in Silchar Today

Today Gold Price: जैसे की आपने ऊपर देख लिया है की Silchar Gold Price अभी कितना है. यदि ऊपर टेबल के अनुसार बताऊ की 1 ग्राम सोना (1 Gram Gold) की कीमत Rs. 5,105/- या Rs. 5,360/- रुपये है. लेकिन इससे पहले आपको यह जानना पड़ेगा की आखिर एक भोरी सोना (1 Vori Gold) कितना ग्राम में होता है. क्युकी ज्यादातर इन्टरनेट में सोना की कीमत ग्राम या किलोग्राम में ही देखने को मिलेगा.

इसलिए पहले यह समझना पड़ेगा की 1 bori gold कितना Gram में होता है. वही आपको यह भी समझना होगा की अभी 1 Gram Gold Price in Silchar में कितना है. इसके बाद आप सही हिसाब जोड़ पायेंगे की आखिर 1 Vori Gold Price in Silchar में कितना हो सकता है.

जैसे की Gold की Price अभी 1 ग्राम 5,000 रुपये के ऊपर है, चाहे वह सोना 22k gold या 24k gold हो. इस हिसाब से 10 Gram Gold Price हुआ 50,000 rupees के ऊपर. इसके अलेवा यदि 1 Vori गोल्ड की बात करे तो इसका प्राइस कुछ अलग निकल के आता है.

दरअसल 1 Vori Gold में टोटल 11.66 Gram Gold होता है. इसका सीधा मतलब हुआ की 1 Vori में लगभग 12 Gram Gold का सोना होता है. तो उस हिसाब से 1 Vori गोल्ड प्राइस 60,000 के ऊपर हो गया है. वहीँ यदि Gold को Ana के हिसाब से जोड़े तो 1 vori में Total 16 Ana गोल्ड होता है.

यदि थोड़ा कम 12 Gram में 1 Vori Gold होता है तो सीधा हिसाब जोड़ना है की 1 Gram का Price को 12 ग्राम के साथ Multiply करना है. वही 12 gram gold का कीमत जितना होगा उससे थोड़ा कम पैसा की जरुरत है क्युकी 1 Vori सोना तो 11.66 gram में होता है. इसके लिए आप निचे बताये गए टेबल को अच्छे से समझे.

1 Bori Gold Price in Silchar & Assam:

Half Vori Gold Price in SilcharRs. 30,000/- (Approx)5.83 Grams
1 Vori Gold Price in SilcharRs. 60,000/- (Approx)11.66 Grams
2 Vori Gold Price in SilcharRs. 1,20,000/- (Approx)23.32 Grams
3 Vori Gold Price in SilcharRs. 1,80,000/- (Approx)34.98 Grams

Also Read: शॉपिंग करे, ये रहे Top 13 Shopping Malls की लिस्ट जो Silchar City में है

Today’s 10 Gram Gold Price in Silchar

India हो या Silchar, Gold की बिक्री Gram में ही होता है. इसके अलेवा Gold की खरीदारी Vori के हिसाब से भी बेचा जाता है. वही सोना की खरीदारी आना में भी किया जाता है. यदि 10 gram gold price in Silchar की बात करे तो आपको पहले यह जान लेना है की अभी Silchar में 1 Gram Gold Price कितना चल रहा है इसके बाद आप बड़े ही आसानी से 10 Gram gold का price जोड़ सकते है.

सबसे जरुरी बात यह है की Gold के दो प्रकार है जिसमे से पहला है Standard Gold (22 K) और दुसरा है Pure Gold (24 K). इन दोनों Gold में price में बहुत ज्यादा अंतर देखने को मिल सकता है. क्युकी शुद्ध सोना की कीमत थोड़ा ज्यादा होता है. वही यदि Silchar में 10 gram gold price देखे तो कुछ इस तरह से जिसे निचे एक टेबल में बताया गया है.

Gold Price Today Silchar 10 Gram:

Gold Rate in SilcharGold Price in Silchar
1 Gram GoldRs. 5,000/- (Approx.)
2 Gram GoldRs. 10,000/- (Approx.)
3 Gram GoldRs. 15,000/- (Approx.)
4 Gram GoldRs. 20,000/- (Approx.)
5 Gram GoldRs. 25,000/- (Approx.)
6 Gram Gold Rs. 30,000/- (Approx.)
7 Gram GoldRs. 35,000/- (Approx.)
8 Gram GoldRs. 40,000/- (Approx.)
9 Gram GoldRs. 45,000/- (Approx.)
10 Gram GoldRs. 50,000/- (Approx.)

Silchar में 10 Gram Gold Price को आप इस टेबल में देख सकते है. बस आपको एक बात ध्यान रखना है की यह बताया गया Gold Price एक Approximately Price है इसलिए Actual Price थोड़ा ऊपर निचे हो सकता है. क्युकी Gold Market हर दिन Up और Down होता है.

Also Read: INDMoney App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए, इन 5 तरीके से 1000 रुपये कमाना हुआ आसान

24 Carat Gold Price Today in Silchar

22k Gold Price Today: 24 Carat या 24 Karat गोल्ड एक Pure Gold होता है इसलिए आप देख सकते है की जब भी आप Gold खरीदनें के लिए जाते है तो ये 24k Gold हमेशा महेंगा होता है. वहीँ यदि आप Standard Gold 22 Karat in Silchar खरीदते है तो 24K Gold के मुकाबले थोड़ा सस्त्ता होता है.

हालाकिं Gold Price ऊपर निचे होते रहता है लेकिन 24 Karat gold का price हमेशा Up ही होता है. जानकारी के लिए बता दे की अभी 24 Carat Gold Price Today in Silchar में कुछ इस तरह है जिसे आप इस टेबल में देख सकते है.

Gold Price Today 22k Silchar 2023

Pure Gold (24 K)22k Gold Price Today
1 gramRs. 5413/-
2 gramsRs. 10,826/-
3 gramsRs. 16,239/-
4 gramsRs. 21,652/-
5 gramsRs. 27,065/-
6 gramsRs. 32,478/-
7 gramsRs. 37,891/-
8 gramsRs. 43,304/-
9 gramsRs. 48,717/-
10 gramsRs. 54,130/-

Also Read: Arundhati Gold Scheme Online Apply, Eligiblity, Documents, Benifits

Gopinath Jewellers Silchar Gold Price

Gopinath Jewellers Silchar की एक मशहूर Jewellery Shop है जिसमे आप हर प्रकार की Gold , Silver और Jewellery खरीद सकते है. हालाकि Silchar जैसे शहर में अन्य कई Popular Gold Shop in Silchar है लेकिन यह Gopinath Jewellers काफी लोकप्रिय और भरोसेमंद है. यहाँ पर आप चाहे कोई भी डिजाईन दीजिये उसे बहुत ही Affordable Price में बना सकता है.

यदि Gopinath Jewellers Silchar Gold Price की बात करे तो Silchar की इस Gold Shop में आपको Price में काफी अंतर देखने को मिल सकता है. वही इस शॉप में आपको Gold की खरीदारी करने पर भारी छूट भी मिल सकता है. जब भी कोई त्योहार या फेस्टिवल नजदीक आता है तो यह गोपीनाथ ज्वेलरी शॉप में कई ऐसे ऑफर्स निकालते है जिससे ग्राहक और ज्यादा Gold Shopping कर सके.

इस शॉप में Gold Price में ज्यादा ऊपर निचे देखने को नहीं मिलता है. क्युकी Gold का Price Market में जो रहेगा वहीँ Price में आपको भी मिलेगा. हां इतना बता सकते है की यहाँ पर आपको थोड़ा बहुत Gold Price Discount मिल सकता है लेकिन इसका भी कोई Guarantee नहीं दिया जा सकता है. क्युकी इस शॉप में खरीदारी करने के बाद किसी भी तरह के नुकशान या फ्रौड्स होता है तो इसका जिम्मेदारी हमारी वेबसाइट नहीं लेगा.

Also Read: Silchar Weather Today: इन जिलों में होगी ठंड, अगले 3 महीने तक रहे एलर्ट

Khan Jewellers Silchar Gold Price

Silchar में और एक Popular शॉप है जिसका नाम है Khan Jewellers Silchar जिसमे आप Gold, Silver, Jewellers आदि की Shopping कर सकते है. इस शॉप पर भी आप Gold खरीद सकते है. हालाकिं Silchar में इसके जैसा अन्य Gold Shop है लेकिन यह उन Store में से एक है जिसे लोग काफी पसंद करते है. वहीँ Khan Jewellers in Silchar में एक Best Jewellers Shop in Silchar बताया जा रहा है.

जानकारी के लिए बता दे की Khan Jewellers में भी समय समय पर कई Discount और Offers देते है जिससे Gold की खरीदारी करते वक़्त ग्राहक की पैसे की बचत हो जाए. यदि आप सच्ची में Gold Purchase करने की मन बना ही लिया है तो आप इन Best Jewellery Shop in Silchar में देख सकते है. आपको बता दे की यह जानकारी सिर्फ Information based है इसलिए Gold लेते वक्त आप सावधानी बरते वरना आपके साथ धोखादड़ी हो सकता है.

वहीँ यहाँ पर जो भी Gold shop या Jewellers in silchar बताया जा रहा है यह सिर्फ हमारी रिसर्च से लिया गया है. इसलिए Silchar24 आपको सलाह देता है की कभी भी यहाँ से खरीदारी करते वक़्त सावधानी बरते क्युकी यहाँ पर दिया गया जानकारी Verified नहीं है.

निष्कर्ष (Conclusion)

Silchar हो या Guwahati या फिर India के किसी भी कोने से आप है Gold का Price हमेशा थोडा बहुत ऊपर निचे होते रहता है. वहीँ Gold की कीमत जब बढ़ने लगता है तो बस बढ़ता ही रहता है कमने की नाम ही नहीं लेता है. यदि आप सोना खरीदना चाहते है या बिक्री करना चाहते है तो अभी वर्तमान में जो कीमत चल रहा है उस Gold Rate in Silchar में Sell या Buy कर सकते है.

वहीँ यदि आप Gold से किसी प्रकार के Jewellery बनवाना चाहते है तो इसके लिए आपको अलग से खर्च करना पढ़ सकता है. क्युकी ऊपर जो भी Gold Rate बताया गया है यह सिर्फ Gold का कीमत है इसमें किसी भी तरह के अन्य Fee या Service को नहीं जोड़ा गया है.

मुझे उम्मीद है की, यह Silchar Gold Price Today की जानकारी आपके लिए उपयोगी है. यदि आपको Gold Price Today in Silchar उपयोगी लगे तो इसे अपने किसी करीबी दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे. इस तरह के Valuable Information के बारे में उन्हें भी बताना चाहिए. वही यदि यह वेबसाइट आपको पसंद है तो इसे Facebook या Twitter में follow जरुर करे.

Recommended Articles:

Suraj Barai

Suraj Barai is a content creator, insurance consultant, Udemy instructor, and the founder of this website. He is an IRDA-approved insurance advisor with LIC of India, helping clients make informed financial decisions. With a passion for sharing knowledge, Suraj dedicates his free time to creating engaging and informative videos for his YouTube channel, inspiring and educating his audience. facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म