SILCHAR NEWS: सिलचर, जीसी कॉलेज के नाम से मशहूर गुरुचरण कॉलेज सिलचर (Gurucharan College News) को राज्य मंत्रिमंडल ने मंगलवार को एक पूर्ण राजकीय विश्वविद्यालय (State University) में तब्दील करने का फैसला किया.
Gurucharan College सिलचर का एक पॉपुलर कॉलेजों में से एक है। वहीँ इस कॉलेज को जीसी कॉलेज के नाम से जाना जाता है। जानकारी के लिए बता दे कि जीसी कॉलेज अब कॉलेज नही रहा बल्कि इसे यूनिवर्सिटी में तब्दील कर दिया गया है। वही सिलचर में जीसी यूनिवर्सिटी से पहले Assam University है जिसके तहत कई सारे एफिलिएट कॉलेज है।
“असम में कॉलेजिएट शिक्षा के क्षेत्र में प्रमुख संस्थानों में से एक के रूप में मान्यता प्राप्त, जीसी कॉलेज को एक स्वतंत्र राज्य विश्वविद्यालय में परिवर्तित किया जाएगा। यह असम विश्वविद्यालय, सिलचर, एक केंद्रीय विश्वविद्यालय के नियंत्रण से बाहर रहेगा, ”
मंगलवार को यहां कछार के उपायुक्त (Deputy Commissioner of Cachar) के कार्यालय में आयोजित एक कैबिनेट बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा। यह असम का 18वां राज्य विश्वविद्यालय होगा। राज्य में अब तक 17 राज्य और दो केंद्रीय विश्वविद्यालय हैं।