Aqua Amusement Park Silchar Details, Ticket Price and More

Aqua Amusement Park Silchar: सिलचर शहर का सबसे सुन्दर Water Park in Silchar जो है वह Aqua Amusement Park Silchar है. आज हम इसी Park के बारे में बात करने वाले है.

यदि आपको इस Silchar water park के बारे में नहीं पता तो चिंता की कोई बात नहीं है. आज हम इस पोस्ट में Aqua Amusement Park Silchar के बारे में पुरी जानकारी आपको देने वाले है. जैसे Ramnagar Water Park Ticket Price, Aqua Amusement Park Silchar Ticket Price आदि.

तो हमारे Aqua Amusement Park Silchar के इस पोस्ट को अंत तक पढ़े. ताकि आपको इसके बारे में पुरी जानकारी मिल सके. तो आइए देर न करते हुए जानते है इस प्रसिद्ध Aqua Amusement Park Silchar के बारे में.

About Aqua Amusement Park Silchar Cum Dhaba

सिलचर शहर का सबसे प्रसिद्ध Water Park Aqua Amusement Park Silchar है. जो आज पुरे असम में चर्चित है. यह Park सिलचर से कुछ दूर Silchar ISBT से 1 किलोमीटर के दूरी पर स्थित है.

आपके जानकारी के लिए बता दे की Aqua Amusement Park Silchar को कई लोग Ramnagar Water Park भी कहते है. इसके साथ ही यह Ramnagar Water Park Cum Dhaba भी है.

अब यदि इस Silchar park की पुरी इलाके के बारे में बात करें तो आप जब इस Ramnagar Water Park या Aqua Amusement Park Silchar के अंदर जाएंगे तो देख पाएंगे की यह पूरा Park एक जंगल जैसे प्रकृति के बीच में बनाई गई है.

Aqua Amusement Park Silchar
Aqua Amusement Park Silchar

ताकि लोगों को एक शांत वातावरण मिल सके. अब इस Aqua Amusement Park Silchar की सबसे खास बात जो है वह इस Park का Swimming Pool है. जिसमें लगभग एक साथ 20 लोग से ज्यादा बड़े ही आराम से तैर सकते है.

इसके साथ ही यह Swimming Pool 4 फीट गहरा भी है और इस Swimming Pool के बीच में आपको बच्चों के खेलने के लिए चीजे भी देखने को मिल जाती है. जिसके मदद से बच्चे पानी में बहुत ही मजे कर सकते है.

अब आप इसके पास में ही एक बहुत ही सुन्दर Naturally बनाया गया झरने जैसा देख सकेंगे. जिसके निचे यदि कोई चाहे तो नहा भी सकता है. आपके जानकारी के लिए बता दे की इसी Swimming Pool और झरने के कारण यह Silchar Park को Water Park in Silchar भी कहा जाता है.

यदि आप अपने बच्चों के साथ इस Aqua Amusement Park Silchar में जाते है तो आपको खाने की भी चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है. क्योंकि Swimming Pool के पास ही आपको Ice-cream, Joice जैसे चीजे मिल जाएंगे और इसी Park में आपको Dhaba भी देखने को मिल जाएगा. जहाँ पर आप भर पेट खाने का भी लुफ्त उठा सकते है.

इसके अलावा इस park में बच्चे तो मजे करते ही है लेकिन यदि बड़े इस Park में जाते है तो वे भी Swimming Pool, झरने, शांत वातावरण आदि का मजा ले सकते है. अब आप सोच रहे होंगे की नहाने से तो कपड़े भीग जाएंगे. इसी लिए Amusement Park in Silchar Owner ने महिलाओं के लिए अलग और पुरुषों के लिए अलग Changing Room की व्यवस्था की है. जहाँ पर आप बड़े ही आराम से कपड़े भी बदल सकते है.

अन्य पोस्ट में पढ़े:

Aqua Amusement Park Silchar में हमें क्या क्या देखने को मिलता है?

इस Silchar Park में आपको वैसे तो बहुत से चीजें मिलते है. लेकिन आइए हम उन में से कुछ प्रमुख चीजों को जानते है. सबसे पहले आपको इस Aqua Amusement Park Silchar में अंदर जाते ही बच्चों के खेलने के लिए Pons slider मिल जाएंगे.

जहाँ पर बच्चे उचल कूद कर सकते है तथा Pons Slider का मजा ले सकते है. इसके साथ ही इसके बगल में आपको Normal Slider भी देखने को मिल जाएगा. उसके बाद आपको जुला, झरना, Swimming Pool, Ice-cream Parlor, Dhaba आदि देखने को मिल जाता है. जिसके मजे बच्चे या बड़े ले सकते है.

Aqua Amusement Park Silchar Ticket Price

जैसे की सभी Park में अंदर जाने के लिए Ticket लेना पड़ता है, उसी प्रकार आपको Aqua Amusement Park Silchar में अंदर जाने के लिए Ticket लेना अनिवार्य है. यदि आपके पास Ticket नहीं होगा तो आपको अंदर नहीं जाने दिया जाएगा.

अब आप सोच रहे होंगे की Aqua Amusement Park Silchar Ticket Price कितना होगा. तो हमारी जानकारी के हिसाब से Aqua Amusement Park Silchar Ticket Price बच्चों के लिए अलग है और बड़ो के लिए अलग रखी गई है.

यानी यदि बड़े इस Park में जाते है तो उनको Ramnagar Water Park Ticket Price लगभग 200 रुपये देने होंगे और यदि बच्चे इस Park में जाते है तो उनको Ramnagar Water Park Ticket Price 100 रुपये देने होते है.

जब आप Ticket Counter से Ramnagar Water Park Ticket Price देकर Ticket लेते है तो आपके हाथ में एक बेंड पहना दिया जाता है. जिसका मतलब होता है की आपने Water Park Silchar Ticket Price की भुगतान कर दिया है. अब उस बेंड के बांधे जाने के बाद आप आसानी से Silchar Water Park के अंदर जा सकते है.

Also Read: Best Places For Couples in Silchar

Ramnagar Water Park या Aqua Amusement Park Silchar में कौन कौन जा सकता है?

Silchar Water Park में कौन जा सकता है? यह प्रश्न सभी के मन में आता है, तो में आपको बता दू की यह Aqua Amusement Park Silchar में बच्चे मजे करने और खेलने के लिए जा सकते है. इसके अलावा बड़े भी इस Park में मजे करने के लिए जा सकते है.

यानी यदि हम आसान भाषा में कहे तो आप अपने परिवार के साथ बच्चों के साथ तथा दोस्तों के साथ इस Ramnagar Water Park या Water Park in Silchar में जा सकते है और कुछ पल को अपने जीवन के सबसे खूबसूरत पल बना सकते है.

Ramnagar Water Park या Water Park in Silchar कब तक खुला रहता है?

इस Water Park in Silchar में आप दिन में कभी भी जा सकते है. लेकिन हमारी जानकारी के हिसाब से यह Aqua Amusement Park Cum Dhaba सुबह 9 बजे के बाद ही खुलता है. यानी आप सुबह 9 बजे के बाद कभी भी रात के 10 बजे के पहले तक जा सकते है.

क्योंकि रात के 10 बजे के बाद यह Ramnagar Water Park बंद हो जाता है. इसी लिए सुबह 9 बजे से रात के 10 बजे के बीच में ही आप इस Park में जाए.

Aqua Amusement Park Silchar Cum Dhaba Video (Water Park in Silchar)

यहाँ पर हमने आपके लिए एक Water Park in Silchar का Video दे रखा है. जिसे आप देख के भी इस Park को अच्छे से समझ सकते है. इसके साथ ही यदि आपको यह Aqua Amusement Park Silchar को देख कर अच्छा लगता है तो आप इस पार्क में घुमने जा सकते है.

FAQs:

Q: यह पार्क कब खुला रहता है?

Ans: यह पार्क सुबह के 9 बजे से रात के 10 बजे तक खुला रहता है.

Q: इस सिलचर वाटर पार्क में कौन-कौन जा सकते है?

Ans: इस सिलचर वाटर पार्क में लगभग सभी जा सकते है. चाहे वे बच्चे हो या बड़े सभी इस पार्क का आनंद लेने जा सकते है.

उम्मीद करता हु की आपको हमारी Aqua Amusement Park Silchar पोस्ट पसंद आई होगी. यदि पसंद आई है तो हमारे इस Aqua Amusement Park Silchar पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter में साझा जरूर करें. ताकि वे भी अपने जीवन के कुछ पल को एक यादगार पल बना पाए.

Silchar Most Visiting Places:


Suraj Barai

हेलो, मेरा नाम सूरज बराई है। मैं एक कंटेंट क्रिएटर, बीमा सलाहकार, Udemy के इंस्ट्रक्टर और इस वेबसाइट का संस्थापक हूँ। अपने खाली समय और रातों की नींद की परवाह किए बिना, मैं आपके लिए इस क्षेत्र की जानकारी आसान भाषा में उपलब्ध कराने का प्रयास करता हूँ। facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म