Barak Udyan Park Silchar Details, Location, Ticket Price and More

Barak Udyan Park Silchar: बराक घाटी में सबसे प्रसिद्ध पार्क जो ही वह Barak Udyan Park Silchar है. यदि आप घुमने जाने का मन बना रहे है और खोज कर रहे है Silchar Beautiful places तो आप सही जगह पर है.

क्योंकि आज हम आपको घुमने या अपने जीवन के कुछ मजेदार पल बिताने के लिए एक Beautiful place in Silchar के बारे में जानकारी देने वाले है. जो Barak Udyan Park Silchar है, यहां पर आप मजे करने के लिए जा सकते है.

तो आइए समय को नष्ट न करते हुए जानते है Barak Udyan Park Silchar के बारे में जानकारी विस्तार से. क्योंकि किसी भी जगह में जाने से पहले उस जगह के बारे में अच्छे से जानना बहुत ज़रुरी है. तो आइए जानते है.

About Barak Udyan Park Silchar

Barak Udyan Park आपको सिलचर से लगभग 30 किलोमीटर दूर स्थित Main Road के पास ही एक बड़े से इलाके को लेकर एक शांत जगह में देखने को मिलेगा. जो यदि कहा जाए तो पुरे Barak Valley का सबसे बड़ा Park है.

यह Barak Udyan Park Silchar 2 जनवरी 2022 को शुरू किया गया था. यानी इस Barak Udyan Park Silchar का स्थापना 2022 के 2 जनवरी में किया गया था. Barak Udyan Park की एक और खास बात यह है की यह पार्क पुरे Dholai constituency का एकमात्र Private Park है.

Barak Udyan Park Silchar
Barak Udyan Park Silchar

यहां पर आपको बहुत से चीजें देखने को मिल जाता है, जो आपके कीमती समय को आपके जीवन के सबसे खूबसूरत पलों में बदल देगा. इसके अलावा आप इस पार्क में Photos आदि भी लेकर आपने यादों को सहज के रख सकते है. रास्ते के पास ही स्थित पार्क में अन्दर जाने के लिए आपको बहुत बड़ा गेट देखने को मिल जाता है, जिसे बहुत ही अच्छे से डिजाइन किया गया है.

इस पार्क में आपको खाने-पीने की भी चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है आप यदि घर से कुछ खाने के लिए ना भी लाते है तो आप Barak Udyan Park Silchar के अंदर ही स्थित एक बड़े से और बहुत सुन्दर Restaurant में खाना खा सकते है.

इसके अलावा बच्चे भी इस पार्क में जा के बहुत ही मजे कर सकते है. क्योंकि बच्चों के लिए इस बड़े से 55 बीघा में फैले Barak Udyan Park में आपको Barak Udyan Children Park देखने को मिल जाएगा. इसके अलावा यदि बड़े भी इस पार्क में जाते है तो वे भी बहुत से चीजें है जैसे Boating आदि का भी मजा ले सकते है.

आपके जानकारी के लिए बता दे की Barak Udyan Park में एक बहुत ही बड़ा Lake यानी झील भी है, जो देखने में बहुत ही सुन्दर लगता है. इसके अलावा जब आप Barak Udyan Park Resturant के पास जाते है तो आपको पुरे Park का एक सुन्दर नजारा देखने को मिल जाता है. जो मन मोह देने वाला नजारा होता है.

अन्य पोस्ट में पढ़े:

Barak Udyan Park Features

अब आइए जानते है इस Barak Udyan Silchar Park के कुछ मजेदार Features के बारे में. यानी जब आप इस पार्क में जाते है तो आपको क्या क्या मिलता है. जिसे यदि आप जान जाएंगे तो इस पार्क में जाने के बाद उन सभी चीजों को देख पाएंगे और कोई भी ऐसी चीजें Miss नहीं होगी, जो आपने नहीं देखा होगा. तो आइए जानते है Barak Udyan Park Features को.

Barak Udyan Park Features:

  1. Children Park
  2. Car and Bike Parking
  3. Lake या झील मिल जाता है.
  4. झील में Boating कर सकते है.
  5. Picnic Spot
  6. Fountain भी यहां मिल जाता है.
  7. खान-पान के लिए Restaurant है.
  8. बच्चों के लिए Slider आदि खेलने के चीजें है
  9. Separate Dining Hut
  10. Photographing Area etc.

यहां पर दिए गए आपको सभी चीजें तो मिल ही जाते ही लेकिन इसके साथ ही आपको और भी कई चीजें देखने को मिलेंगे जो आप Barak Udyan Park में जाएंगे तो देख पाएंगे.

Barak Udyan Children Park

Park में ज्यादातर बच्चों को ही जाना अच्छा लगता है, क्योंकि बच्चे अपने घर में इतने सारे चीजें नहीं पाते है, जिनसे वे खेल पाए, इसी लिए इस Barak Udyan Park में भी एक बहुत ही सुन्दर Barak Udyan Children Park बनाया गया है.

बच्चों को इस Barak Udyan Children Park में बहुत से चीजें खेलने के लिए मिलते है. जैसे Slider, झुला आदी, जिसके मदद से बच्चे भी अपने दिन को और भी बेहतर बना सकते है. इस लिए आपको अपने बच्चों को एकबार ज़रुर इस Barak Udyan Children Park में लेकर जाना चाहिए.

Also Read: Silchar Beautiful Places – Silchar Famous Place

Barak Udyan Family Park

परिवार के लिए भी इस पार्क में आपको Barak Udyan Family Park देखने को मिल जाएगा. यानी यदि कहा जाए तो Barak Udyan Park को ही पुरी तरह से हम Barak Udyan Family Park भी कह सकते है.

क्योंकि आप अपने परिवार के साथ भी इस पार्क में मजे करने के लिए जा सकते है. परिवार के साथ मजे करना एक अलग ही अनुभव होता है. आप उस अनुभव को इस पार्क के सभी चीजों को देख के और महसूस करके अनुभव कर सकते है.

एक शांत जगह और प्रकृति के बीच जगह हर Family Member का सबसे पसंदीता जगह होती है और आपको आपके परिवार के लिए ये सभी चीजें यहां पर मिल जाती है. यदि आप अपने परिवार के साथ यहां पर कुछ मजेदार पल और Quality Time बिताना चाहते है आपको यहां पर ज़रुर जाना चाहिए.

Also Read: Aqua Green Park Silchar जानिए इसकी खूबसूरती के बारे में

Barak Udyan Park Silchar में कौन कौन जा सकता है?

अब आप सोच रहे होंगे की Barak Udyan Park Silchar में कौन कौन जा सकते है? तो में आपको बता दू की Barak Udyan Park Silchar में लगभग सभी जा सकते है. यदि आप बड़े है तो भी आप जा सकते है. यदि बच्चे है तो बच्चे भी इस पार्क में जा सकते है.

यानी इसे यदि आसान भाषा में समझे तो आप अपने परिवार, दोस्त, अपने प्रिय जन, Partner आदि के साथ इस खूबसूरत Barak Udyan Park Silchar में जा सकते है. लेकिन एक बात का ध्यान रखे की आपको इस पार्क में अंदर जाने के लिए ticket लेना होता है. जिसके बारे में हम आगे बात करेंगे. इसी लिए हमारे इस पोस्ट को अंत तक ज़रुर पढ़े.

Also Read: Aqua Amusement Park Silchar Details, Ticket Price and More

Barak Udyan Park Timings

अब यदि Barak Udyan Park Timings की बात किया जाए तो यह जानना बहुत ही जरूरी है की पार्क कब खुलता है और कब बंद होता है. नहीं तो आपको बहुत से परेशानी हो सकती है. तो हमारी जानकारी के हिसाब से Barak Udyan Park Timings सुबह 10 बजे से शाम 4:30 बजे तक है.

यानी यह Barak Udyan Park सुबह 10 बजे खुलता है और शाम को 4:30 बजे बंद हो जाता है. इसी लिए अप इस park में इसी timing में जाए, ताकी आप इस पार्क का पूरा मजा ले सके.

Barak Udyan Water Boating

Barak Udyan Water Boating के लिए एक बहुत ही अच्छा जगह माना जाता है. क्योंकि Barak Udyan में आपको बहुत ही बड़ा एक झील यानी lake देखने को मिल जाता है. जिसके अंदर आप बड़े ही आराम से Boating का मजा ले सकते है.

लेकिन आपको इस झील में Boating के लिए अलग से Barak Udyan Boating Ticket Price देकर Boating करना होता है, जो हर किसी के लिए 50 रुपये होता है. यदि आप Barak Udyan Boating Ticket Price 50 रुपये देकर लेते है तो आप Boating का मजा ले पाएंगे.

Also Read: 15 Best Picnic Spot in Silchar

Barak Udyan Picnic Spot Silchar

Barak Udyan Silchar का एक जाना माना और प्रसिद्ध Picnic Spot in Silchar है, जहाँ पर picnic करने के लिए लोग बहुत ही दूर दूर से आते है. यदि आप भी Picnic करने का मन बना रहे है, तो आप Barak Udyan Picnic Spot Silchar में जा के Picnic का मजा ले सकते है.

इस Barak Udyan Picnic Spot में आपको पार्क के बीच में प्रकृति के पास ही एक सुन्दर जगह उपलब्ध करवाई जाती है, जहाँ पर आप Picnic का पूरा मजा ले सकते है. आप Picnic करने के लिए New Year के Time या Weekend में भी यहां जा सकते है.

यदि आप New Year के समय यहां पर Picnic या घुमने के लिए जाते है तो आप बहुत से लोगों को यहां पर Picnic के लिए आए देख पाएंगे. इसके साथ ही आपके जानकारी के लिए बता दे की इस जगह का Famous Picnic Spot in Silchar होने का कारण यह है की, इस जगह में Picnic करने के लिए आए लोगो के लिए Park के सभी चीजें देखने को मिलते है. जो Picnic करने के लिए आए लोगो के लिए Picnic के साथ ही एक अनोखा अनुभव होता है.

Barak Udyan Ticket Price and Charges

Barak Udyan Park में आपको दो तरह के Ticket लेने होते है. पहला तो जब आप इस park में enter करते है तब लेना होता है, उसके बाद जब आप Boating के लिए जाते है तब आपको एक ticket लेना होता है. यदि आप Boating नहीं करना चाहते है तो आपको Boating की Ticket नहीं लेना पड़ता है.

तो आइए सबसे पहले जानते है की Barak Udyan Ticket Price कितना है तो हमारी जानकारी के हिसाब से Barak Udyan Ticket Price लगभग 100 रुपये एक व्यक्ति के लिए है. जिसे discount के साथ 70 रुपये में दिया जाता है.

इसके अलावा बच्चों के लिए मात्र 50 रुपये जो एक बच्चे के लिए Barak Udyan Ticket Price रखा गया है. इसके साथ ही यदि बच्चा 5 वर्ष से छोटा है तो उस बच्चे के लिए कोई भी Ticket लेने की आवश्यकता नहीं होती है. सिर्फ 5 साल के ऊपर वाले बच्चो के लिए ही 50 रुपये की भुगतान कर Ticket लेना होता है.

यानी Barak Udyan Ticket Price बड़ों के लिए 70 रुपये है और बच्चों के लिए 50 रुपये रखा गया है. यह Ticket लेने के बाद आप Barak Udyan park के अंदर जा पाएँगे. पार्क के अंदर जाने के बाद यदि आप Boating करना चाहते है तो आपको अलग से 50 रुपये देने होते है. जो सिर्फ Boating के लिए ही Charge किया जाता है.

Also Read: Beautiful Place Silchar Waterfall to Spend Some Time

Barak Udyan Park Pros

यदि Barak Udyan Park की Pros के बारे में बात करे तो आपको बहुत सारे Barak Udyan Park Pros देखने को मिल जाएंगे. जिसके बारे में आइए जानते है.

Barak Udyan Park Pros:

  1. शांत वातावरण
  2. शुद्ध हवा
  3. पार्क में Restaurant
  4. Restaurant के पास से पुरे पार्क को एक जगह से देखा जाना.
  5. पार्क में Lake
  6. Lake में boating का मजा
  7. बच्चों के लिए खेलने की जगह
  8. पिकनिक के लिए अलग जगह
  9. Photography के लिए सबसे अच्छी जगह
  10. कोई भी इस Park में जा सकता है आदि.

Barak Udyan Park Cons

Barak Udyan Park की एक सबसे बड़ी Cons जो देखने को मिलता है की इस पार्क में कहीं पर भी आपको किसी भी Sim की Network नहीं मिलता है. इसके साथ ही आप इस Park में Internet का भी लुफ्त नहीं उठा पाएंगे. जिसे आइए Simple भाषा में समझते है.

Barak Udyan Park Cons:

  1. Low Sim Card Network
  2. Low Internet Connectivity

Also Read: Best Places For Couples in Silchar

Barak Udyan Park Bike and Car Parking

इस पार्क की सबसे खास बातों में से यह एक खास बात है की आपको Barak Udyan Park Bike and Car Parking की जगह देखने को मिल जाता है. जहाँ पर आप अपने bike या कार को बड़े जी आसानी से Park कर के रख सकते है. जो की बिलकुल सुरक्षित है.

जिसका मतलब यदि आप Barak Udyan Park Bike and Car Parking के जगह में अपनी Car या Bike को Park करते है तो आपकी Car या Bike बिलकुल सुरक्षित रहती है. आपको उसके सुरक्षा को लेकर चिंता करने के कोई जरुरत नहीं होती है.

Barak Udyan Total Area

Barak Udyan का जो Total Area है वह लगभग 55 बीघा है. यह 55 बीघा जमीन Main Road के पास प्रकृति के बीच एक बड़े से झील के साथ है. जिसकी कीमत अभी करोड़ो में है.

Barak Udyan Park Location

अब यदि Barak Udyan Park Location की बात करे तो यह पार्क बराक घाटी के सिलचर शहर से लगभग 30 किलोमीटर दूर Assam University को पार करते हुए Dholai Constituency में Noarbond के पास ही Baluchari F.V नाम के स्थान में प्रकृति के बीच स्थित है. जहाँ का Pin Code 788113 है.

आप Barak Udyan Park Location को “BARAK UDYAN, Baluchari F.V., Assam 788113” के मदद से Google Map में देख सकते है. यानी Barak Udyan Park Address “BARAK UDYAN, Baluchari F.V., Assam 788113” है. जिसके मदद से आप इस पार्क तक पहुँच सकते है.

Barak Udyan Park Video

FAQs:

Q: यह पार्क कब खुला रहता है?

Ans: यह पार्क सुबह के 10 बजे से शाम के 4:30 बजे तक खुला रहता है.

Q: इस पार्क में कौन-कौन जा सकते है?

Ans: इस पार्क में लगभग सभी जा सकते है. चाहे वे बच्चे हो या बड़े सभी इस पार्क का आनंद लेने जा सकते है.

उम्मीद करता हु की आपको हमारी Barak Udyan Park Silchar पोस्ट पसंद आई होगी. यदि पसंद आई है तो हमारे इस Barak Udyan Park Silchar पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter में साझा जरूर करें. ताकि वे भी अपने जीवन के कुछ पल को एक यादगार पल बना पाए.

Silchar Most Visiting Places:

Suraj Barai

हेलो, मेरा नाम सूरज बराई है। मैं एक कंटेंट क्रिएटर, बीमा सलाहकार, Udemy के इंस्ट्रक्टर और इस वेबसाइट का संस्थापक हूँ। अपने खाली समय और रातों की नींद की परवाह किए बिना, मैं आपके लिए इस क्षेत्र की जानकारी आसान भाषा में उपलब्ध कराने का प्रयास करता हूँ। facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म