Biomed Silchar Diagnostic, Services, Reports, Phone Number

Biomed Silchar: क्या आप Biomed Diagnostic Silchar के बारे में जानते है, यदि नहीं तो आप बिलकुल सही जगह में है, क्योंकि आज हम Biomed Diagnostic Center Silchar के बारे में पुरी जानकारी देने वाले है.

जिससे आप Biomed Diagnostic Center Silchar के बारे में पुरी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे. इसी लिए हमारे इस Biomed Silchar पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े. ताकि यदि आप भी कभी इस Biomed Diagnostic Center Silchar में कोई भी Test करवाने जाते है तो आपको कोई भी तकलीफ ना हो.

तो आइए समय को नष्ट ना करते हुए जानते है Biomed Diagnostic Silchar के बारे में सभी चीजें विस्तार से.

Biomed Diagnostic Center Silchar (Biomed Silchar)

Biomed Diagnostic सिलचर का एक बहुत ही प्रसिद्ध Diagnostic Center है. जिसे आज सिर्फ सिलचर के ही लोग नहीं बल्कि पुरे असम के साथ अन्य जगह के लोग भी पहचानते है. ऐसा इस लिए क्योंकि यह Biomed Diagnostic Center सिलचर का एक बहुत ही पुराना और विश्वासी Diagnostic Center है.

अब यदि इसके स्थापना की बात करें तो Biomed Silchar की स्थापना सिलचर में 100 स्कवायर फुट के एक कमरे में सन 2000 में की गई थी. उस समय सिलचर तथा पुरे असम में लोगों के पास एक Computer होना बहुत ही बड़ी बात थी.

Biomed Silchar Diagnostic
Biomed Silchar Diagnostic

ऐसे में Biomed Silchar Diagnostic Center के पास भी computer नहीं था. लेकिन इन्होंने अपने आप को Upgrade करते हुए आज एक ऐसे मुकाम तक पहुंचा दिया है जहाँ इनके पास ऐसे-ऐसे उन्नत मेडिकल मशीने है, जो सिलचर तथा गुवाहाटी में कहीं नहीं है.

इसी लिए इनके पास से आज लोग Test करवाने के लिए पुरे असम के साथ अन्य जगह से भी लोग आते है. इनका biomed laboratory बहुत ही बड़ा है और इस biomed laboratory में आज बहुत ही शिक्षित डॉक्टर काम कर रहे है.

जिसके वजह से इनके Biomed Silchar Reports बिलकुल सटीक होता है. यदि आप इनसे कोई भी Reports लेकर जाते है डॉक्टर के पास तो डॉक्टर उस report को मानने से इनकार नहीं कर पाएगा. क्योंकि इनकी सभी की सभी Test बहुत ही अच्छी होती है.

Also Read: Silchar Impulse Diagnostic Centre के कुछ खास बाते, Phone Number, Address…

Biomed Silchar Services

अब यदि हम Biomed Silchar Services की बात करें तो Biomed Silchar Services में आपको SEROLOGY, XRAY, BIOCHEMISTRY, CLINICAL PATHOLOGY, SONOGRAPHY, HEMATOLOGY, MICROBIOLOGY, CT SCAN, THYROID मिल जाती है.

यानी आप कह सकते है की Biomed Silchar Services में आपको लगभग सभी laboratory Test के Services मिल जाते है. इसी लिए आपको कुछ भी यदि Services चाहिए तो आप सीधे इनके Biomed Diagnostic Center Silchar में जा के अधिक जानकारी लेकर Test करवा सकते है.

Biomed Silchar Reports

जैसे की हमने बताया की Biomed Silchar Reports बहुत ही अच्छा और उन्नत प्रकार के Biomed Silchar Reports प्रदान करता है. इनके Reports लगभग सभी मान्य होते है. तो आप इनसे Test करवा के सीधे इनके Diagnostic Center से भी Reports ले सकते है.

इसके अलावा यदि आप चाहे तो Biomed Silchar की आधिकारिक Website में जा कर भी आप Reports ले सकते है. जिसके बारे में आप Biomed Diagnostic Center Silchar से जानकारी ले सकते है.

Also Read: Emergency Services in Silchar, Cachar Assam

Biomed Silchar Phone Number

अब आप Biomed Silchar Contact Number यदि खोज रहे है लेकिन आपको सही से Biomed Silchar Phone Number नहीं मिल पा रहा है तो में आपको बता दू की इनका Contact Number +91-7399058888 है.

  • Help Line Contact Number: +91-7399058888
  • Help Line Email Address: srlsilchar@rediffmail.com

जिसमें आप बिना कोई परेशानी के कॉल कर Biomed Silchar से संपर्क कर सकते है. इसके अलावा यदि आप चाहे तो इनके Email srlsilchar@rediffmail.com में Mail करके भी इनसे संपर्क कर सकते है.

Biomed Silchar Address

यदि अब आप मन बना चुके है की Biomed Silchar से अपना Test करवाएंगे तो आप Biomed Silchar Address- Progressive Towers, Netaji Subash Avenue, Silchar – 788005, ASSAM में जा सकते है.

FAQs

Q: Biomed Silchar कहाँ पर स्थित है?

Ans: Biomed Silchar आपको Progressive Towers, Netaji Subash Avenue में स्थित देखने को मिल जाएगा.

Q: Biomed Silchar में कौन से Test होते है?

Ans: Biomed Silchar में लगभग सभी प्रकार के test होते है.

उम्मीद करते है की आपको हमारी Biomed Silchar के बारे में जानकारी पसंद आई होगी, यदि पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Facebook में साझा ज़रूर करें. ताकी उनको भी इस पोस्ट के जानकारी के द्वारा लाभ हो सके.

यह भी जरूर पड़े –

Suraj Barai

Suraj Barai is a content creator, insurance consultant, Udemy instructor, and the founder of this website. He is an IRDA-approved insurance advisor with LIC of India, helping clients make informed financial decisions. With a passion for sharing knowledge, Suraj dedicates his free time to creating engaging and informative videos for his YouTube channel, inspiring and educating his audience. facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म