Dr J R Choudhury Silchar Rheumatology Doctors Clinics, Fees and More

Dr J R Choudhury Silchar: आज के समय में लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता काफी कम हो चुकी है. जिसके कारण सभी थोड़ी से लापरवाही के कारण बीमार होने लगते है और यदि उस बीमारी का इलाज नहीं किया गया हो तो वह धीरे धीरे बड़ी होती जाती है.

इसी लिए आज हम एक Rheumatology Doctor जो Dr J R Choudhury Silchar है उनके बारे में जानकारी लेकर आए है. इस पोस्ट में हम इनके बारे में आपको पुरी जानकारी देंगे. जिससे आपको इनसे इलाज करवाने में जरा सी भी तकलीफ नहीं होगी.

आपके जानकारी के लिए बता दे की Rheumatology Doctors वे डॉक्टर होते है जो बिना सर्जरी किए जोड़ों, टेंडन, लिगामेंट्स, हड्डियों और मांसपेशियों को प्रभावित करने वाली भड़काऊ स्थितियों के निदान और उपचार में विशेषज्ञता रखता है।

Dr J R Choudhury Silchar
Dr J R Choudhury Silchar

तो आइए सिलचर के जाने माने Rheumatology Doctor JR Choudhury Silchar के बारे में जानते है. ताकि आगे जाकर आपको कोई परेशानी ना हो.

About Dr J R Choudhury Silchar

जैसे की हमने बताया सिलचर के बहुत ही प्रसिद्ध Doctor है Dr J R Choudhury Silchar, इस लिए इनके पास मरीजों की लाइन लगी रहती है. आप इनसे इलाज करवाने आए मरीजों को देख दंग रह जाएंगे. क्योंकि कई लोग देश के ऐसे ऐसे इलाके से इलाज करवाने के लिए आए है. जहाँ पर Doctor की कोई कमी नहीं है.

लेकिन वे सभी लोग उन सभी Doctors को छोड़ के इनके पास आते है इलाज करवाने के लिए. आज इनको देश में सभी पसंद करते है. ये एक अच्छे डॉक्टर के साथ ही एक अच्छे इंसान भी है. जिससे ये और भी ज्यादा प्रसिद्ध हो चुके है.

ये हमेशा गरीब लोगों की मदद करने का प्रयास करते है. ताकि वे भी एक अच्छा जीवन जी सके. अब यदि इनके इलाज के बारे में बात करे तो Dr J R Choudhury Silchar मरीजों को बहुत ही सहज तरीके से इलाज करते है, जो उनपर बहुत ही जल्दी कारगर होता है.

इनके मरीजों का कहना है की, इनके पास जाकर एक बार इलाज करवाने से ही उनके बीमारी में परिवर्तन या सुधार देखने को मिल जाता है. अब यदि इनके अनुभव के बारे में बता करें तो Dr J R Choudhury Silchar का अनुभव अभी लगभग 4 साल से ज्यादा का है.

अन्य डॉक्टर के बारे में पढ़े –

Dr J R Choudhury Silchar Chamber or Clinic

अब यदि Dr J R Choudhury Silchar के clinic के बारे में बात करें तो इनका Chamber सिलचर में 3 जगह में है. जिस कारण हमने इनके सभी Chamber को एक टेबल के द्वारा बताया है. ताकि आपको समझने में परेशानी ना हो.

Dr J R Choudhury Silchar Chamber NameDr J R Choudhury Silchar Chamber Address
1. Capital Diagnostic & Research CentreClub Road, Silchar
2. Sreema MedicosTarapur-Shivbari Road, Silchar
3. Gracewell HospitalMeherpur, Silchar

हमने यहाँ टेबल में सभी Chamber के नाम और पता बताया है. जिसे देख कर आप अपने मन पसंद Chamber में जा के इलाज करवा सकते है.

Dr J R Choudhury Silchar Fees

यदि आपके मन में यह प्रश्न आ रहा है की Dr J R Choudhury मरीजों का इलाज करने के लिए Fees कितना लेते है तो, में आपको बता दू की हमारी जानकारी के हिसाब से Dr J R Choudhury Silchar Fees लगभग 500 से 600 रुपये लेते है.

इस लिए आपको fees के बारे में चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. आप निश्चिंत होकर इनसे इलाज के लिए जा सकते है. आप यदि इनका Appointment लेना चाहते है तो इस पोस्ट को पढ़ सकते है: Doctor Booking App Silchar: घर बैठे यहाँ से डॉक्टर बुकिंग करे

Dr J R Choudhury Silchar Contact Number

यदि आप Dr J R Choudhury Silchar Contact Number Internet में तलाश कर रहे है तो आपको बात दे की Dr J R Choudhury Silchar Contact Number अभी तक internet में मौजूद नहीं है. जिस वजह से आपको सीधे इनके Chamber में जाना होगा. तभी आप इनका Contact Number ले सकते है.

FAQs

Q. डॉ जे आर चौधरी किस चीज के डॉक्टर हैं?

Ans: डॉ जे आर चौधरी बिना सर्जरी किए जोड़ों, टेंडन, लिगामेंट्स, हड्डियों और मांसपेशियों को प्रभावित करने वाली भड़काऊ स्थितियों के निदान और उपचार में विशेषज्ञता रखता है।

Q. डॉ जे आर चौधरी का अनुभव कितना है?

Ans: डॉ जे आर चौधरी का अनुभव अभी 4 साल से भी ज्यादा हो चूका है.

मुझे उम्मीद है कि आपको हमारे इस पोस्ट में Dr J R Choudhury Silchar के बारे में दी गई जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको यह पसंद आया हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Facebook में शेयर जरूर करें। ताकि उन्हें भी इस पोस्ट का लाभ मिल सके।

अन्य डॉक्टर के बारे में पढ़े –

Suraj Barai

हेलो, मेरा नाम सूरज बराई है। मैं एक कंटेंट क्रिएटर, बीमा सलाहकार, Udemy के इंस्ट्रक्टर और इस वेबसाइट का संस्थापक हूँ। अपने खाली समय और रातों की नींद की परवाह किए बिना, मैं आपके लिए इस क्षेत्र की जानकारी आसान भाषा में उपलब्ध कराने का प्रयास करता हूँ। facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म