Vlogs meaning in Hindi with Example - 5 ऐसे Vlogging उदाहरण

Vlogs meaning in Hindi with Example – यदि आप Vlog Video बनाते है या Vlogging करते है या Vlog के बारे में जानकारी लेना चाहते है तो यह पोस्ट आपको अंत तक पढ़नी चाहिए. इस आर्टिकल में आप जानेंगे Vlog Meaning in Hindi और ऐसे Example जिसके मदद से आप घर बैठे Vlog कर पाएंगे.

वही यह Vlog Kya Hai इसे भी समझना आसान हो जायेगा. पिछले आर्टिकल में यह जानकारी दिया गया है की My First Vlog Meaning in Hindi और My First Vlog क्या है और कैसे बनाए. यदि आपने अभी तक हमारी पिछले लेख को नहीं पढ़े है तो My First Vlog Meaning पर क्लिक करके पढ़े.

आइये Vlogs meaning in Hindi with Example के बारे में जानते है. जानकारी के लिए बता दे की Vlog, Vlogging करना मतलब अपनी निजी जीवन को किसी ऑनलाइन प्लेटफार्म पर शेयर करना है. जिससे सभी आपके बारे में जान सके की आप क्या करते है.

Vlogs meaning in Hindi

Vlogs meaning in Hindi: Vlog का हिंदी Meaning है Video Log. जिसका अर्थ है की एक ऐसी विडियो, पोस्ट या कंटेंट जिसमे क्रिएटर अपनी निजी जीवन, डेली लाइफ में होने वाले हर एक घटना को विडियो के माध्यम में किसी वेबसाइट, ब्लॉग, विडियो प्लेटफार्म में पोस्ट करना है.

बहुत सारे ऐसे Celebrity, Actor, Actress है जिसका करोड़ों Fans है. ऐसे फेंस अपने पसंदीदा एक्टर या एक्ट्रेस के निजी जीवन के बारे में जानने के इच्छुक रखते है. ऐसे सेलिब्रिटीज क्या करते है, अपने घर में कैसे रहते है, क्या खाते है, क्या पीते है, कहाँ जाते है, कहाँ घूमते है आदि के बारे में देखने और जानने का शोख रखते है.

वही इस तरह की निजी जीवन के बारे में बताना या विडियो के माध्यम से पोस्ट करना ही Vlog है. यदि आप अपनी Vlogging Video बनाना चाहते है तो आप भी अपनी Vlog Video बनाकर किसी विडियो प्लेटफार्म में अपलोड कर सकते है.

Also Read: My first Vlog Meaning in Hindi, My first Vlog Kya Hai और कैसे बनाए

Vlogging, Vlog Meaning Example in Hindi

Vlogging के ऐसे करोड़ों Example YouTube पर देखने को मिल जाएगा. क्युकी ऐसे लाखो Creator है जो YouTube Channel पर Vlog, Vlogging, My First Vlog विडियो बनाते है. वही इन विडियो को देखने के बाद आपको भी एक आईडिया मिल जाएगा की Vlog Video Kaise Banate Hai.

Vlogs meaning in Hindi with Example
Vlogs meaning in Hindi with Example

यदि आप एक Example से समझना चाहते है की यह “Vlog” क्या है और इसका Meaning क्या है तो इस लेख को अंत तक पढ़े. क्युकी पूरी जानकारी के लिए आपको इस लेख में बताये के जानकारी पढ़ना होगा. यदि आप इस लेख को अच्छी तरह पढ़ेंगे तो इस बारे में पूरी ज्ञात हो जाएगा.

यदि आसान भाषा में कहे तो यह Vlog कुछ नहीं है. यह सिर्फ एक Video है जिसमे Ceator अपनी सोते, खाते, पीते, नहाते, धोते, घूमते आदि के विडियो बनाता है. इस तरह के विडियो को ही Vlog Video कहते है. इस तरह के विडियो बना कर यूट्यूब और फेसबुक पर अपलोड करना ही Vlogging करना है. जिसके बदले में पैसा कमाई हो जाता है.

Vlog Meaning 5 Examples in Hindi

आइये कुछ ऐसे Example में समझते है की आखिर यह Vlog Video कैसा होता है. वही Vlog Video में क्रिएटर क्या करते है और ऐसे कौन कौन सी पल को निजी जीवन के बारे में विडियो के माध्यम से शेयर कर सकते है.

आपको बता दे की यहाँ पर कुछ भी सीमीत नहीं है. क्युकी ये Vlogs में आप कुछ भी बोल सकते है. अपने बारे में या किसी दुसरे के बारे में अपनी राय भी दे सकते है. वही अपनी कुछ ख़ास चीजे के बारे में ऑडियंस को दिखा या सूना सकते है.

1. Birth Day Party Vlog

यदि आपका या आपके परिबार में किसी का birth day party celebration करने वाले है तो उसका एक Vlog Video बना सकते है. जैसे Birth Day Party की सजावट, Cake काटना, Dance करना, Gift खरीदना, Celebrate करना, लांच/डिनर पार्टी करना आदि के विडियो रिकॉर्ड करे और उसे किसी विडियो प्लेटफार्म में अपलोड करे.

2. Wedding Ceremony Vlog

Marriage Ceremony Vlog भी बना सकते है. यदि घर में किसी का शादी है और उसका सभी कार्यक्रम की विडियो या Vlog बनाते है तो यह लोगो के बिच काफी लोकप्रिय हो सकता है. इसके लिए आप किसी Video Recorder या Video Grapher को hire कर सकते है.

वही शादी होने से पहले की हर एक कार्यक्रम या मोम्मेंट की Vlog बना सकते है. इसके अलेवा शादी की सजावट, शौपिंग, दोस्तों से बात चित, मिलना जुलना आदि के बारे में Vlogs बनाया जा सकता है. इससे आपको काफी Popularity भी मिल सकता है.

3. Daily Life Vlog

आप अपनी Dail Life के Vlogs बना सकते है. इसमें आप अपनी निजी जीवन के बारे में बता सकते है. हर दिन होने वाले सभी काम-काज के बारे में विडियो बनाए, वही आप कब सो कर उठते है, आप कहाँ जाते है, किन से मिलते है, क्या खाते है आदि Vlog बना कर यूट्यूब पर अपलोड करे.

आज कल इस तरह की Vlogs को खूब पसंद किया जा रहा है. यदि आपको कुछ भी नहीं सूझ रहा है की किस बारे में विडियो बनाना चाहिए तो बस कैमरा उठाएं और रिकॉर्ड करना शुरू करे.

4. Traveling Vlog

यदि आप कहीं पर भी घुमने के लिए जा रहे है तो उसका Vlog बनाये. क्युकी लोगो को इस तरह के Vlogs देखना बहुत ज्यादा अच्छा लगता है. इस तरह के Vlog में आप अच्छी जगह को दिखाए और उसके बारे में बताये जिससे विडियो देखने वाले को उस जगह के बारे में कुछ बेसिक जानकारी मिल सके.

वहीँ ये ट्रेवलिंग व्लोग को सोशल मीडिया में पसंद किया जाता है. कई बार तो वायरल भी होने की संभावना रहता है. ऐसे बहुत सारे Vlogger या YouTuber है जो ट्रेवलिंग करते हुए Vlog करते है.

5. Review Vlog

Review Vlog उस Vlogs को कहा जता है जिसमे आप किसी Product के बारे में अपनी Review शेयर करते है. Product कैसा है, Features, Price, Services, Quality आदि के बारे में अपना राय दे सकते है. यह एक जबरदस्त Review Vlog है जिसमे आपको कई तरह की मोनेटाइज करने की विकल्प मिल जाता है.

वही इस तरीके से पैसे कमाई करने के तरीके खुल जाता है. क्युकी जब भी कोई आपका एफिलिएट लिंक से प्रोडक्ट खरीदिगे तो आपको कमीशन मिलेगा.

Vlogs meaning in Hindi with Example के बारे में इस आर्टिकल में जानकारी दिया गया है. यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे सोशल मीडिया में शेयर जरुर करे.

इन्हें भी पढ़े:

Suraj Barai

हेलो, मेरा नाम सूरज बराई है। मैं एक कंटेंट क्रिएटर, बीमा सलाहकार, Udemy के इंस्ट्रक्टर और इस वेबसाइट का संस्थापक हूँ। अपने खाली समय और रातों की नींद की परवाह किए बिना, मैं आपके लिए इस क्षेत्र की जानकारी आसान भाषा में उपलब्ध कराने का प्रयास करता हूँ। facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म