Ganga Dussehra Shubhkamnaye 2023: अपने करीबियों के भेजे यह SMS, Msg और Images, मिलेगा वाह वाही

Ganga Dussehra Shubhkamnaye 2023: हर साल ज्येष्ठ माह में शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा की पूजा अर्चना होती है। इस तिथि को गंगा दशहरा गंगावतरण भी कहा जाता है। इसके साथ ही गंगा घाट में जाकर गंगा स्नान किया जाता है जिससे सभी प्रकार की पाप धूल जाता है। ऐसा माना जाता है कि गंगा की स्नान करने पर 10 प्रकार की पाप धुलता है। इन दस पापों में तीन पाप कायिक, चार पाप वाचिक और तीन पाप मानसिक होते हैं इन सभी से व्यक्ति को मुक्ति मिलती है.

Ganga Dussehra Shubhkamnaye 2023

गंगा जल बहुत ही पवित्र और पूजनीय है। किसी भी शुभ काम मे और पूजा अनुष्ठान में गंगा जल की उपयोग जरूर किया जाता है। गंगा जल छिटने पर अशुभ बस्तुओं को भी पवित्र मान लिया जाता है। Gangaa Dussehra के दिन गंगा घाट में काफी भीड़ भाड़ देखने को मिलता है। इस दिन में श्रद्धालुओं आते है गंगा की आरती, पूजा और प्रार्थना करने के लिए। इस शुभ अवशर पर भक्त अपने करीबियों को शुभकामनाएं मैसेज, इमेजेज भी भेजते है। गंगा दशहरा एक पवित दिन और एक त्यहार है।

Ganga Dussehra Kab Hai (Ganga Dussehra 2023 Date)

ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि की शुरुआत 29 मई, सोमवार को सुबह 11:49 मिनट पर होगी और इसका समापन 30 मई, मंगलवार को दोपहर 01:07 मिनट पर हो जाएगा. उदया तिथि के अनुसार गंगा दशहरा पर्व मंगलवार 30 मई 2023, मंगलवार के दिन मनाया जाएगा.

यह Ganga Dussehra 2023 Date है। यदि आप आर्टिकल अभी पढ़ रहे है तो आपको बता दु की ऊपर बताये गए Date के अनुसार हर साल Ganga Dussehra Date इस तरह होगी। अगले साल Ganga Dussehra 2024 Date भी कुछ इस तरह होगी।

Also Read: Durga Puja आखिर क्यों इतने धूम धाम से मनाया जाता है? जानिए इसके पीछे का रहस्य

Ganga Dussehra Shubhkamnaye

गंगा दशहरा के इस पवित्र दिन में हरिद्वार में श्रद्धालुओं के भारी भड़कम भीड़ देखने को मिलता है। गंगा में डुबकी लगाने के लिए गंगा घाट में हर हर गंगे की जयकारों से इस पवित्र स्थान को और ज्यादा पावन भूमि बना देता है। कहते है कि गंगा की डुबकी लगाकर भगवान नीलकंठ की दर्शन करने पर पाप कट जाते है।

माना जाता है कि, गंगा की पूजा अर्चना करने के बाद दान पुण्य करने पर सुख शांति और मोक्ष की प्राप्ति होती है। गंगा दशहरा पर्व पर आप अपने खास दोस्त और करीबियों को मैसेज, स्टेटस, एसएमएस भेज सकते है। गंगा दशहरा शुभकामनाएं देने के लिए नीचे दिए गए SMS, Messages, Wishes को सोशल मीडिया में भेजे।

Ganga Dussehra Wishes, Messages

यहां पर Ganga Dussehra 2023 की Short Wishes, Messages उपलब्ध कराया गया है जिसे आल गंगा दशहरा की शुभकामनाएं देने के लिए भेज सकते है।

  • गंगा दशहरा 2023 की शुभकामनाएं
  • हर हर गंगे, गंगा दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं
  • गंगा दशहरा के इस पावन पर्व पर आप और आपके परिवार पर गंगा मैया की असीम कृपा बनी रहे।
  • गंगा दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं!
  • गंगा दशहरा की बहुत बहुत शुभकामनाएं।
  • गंगा दशहरा पर्व कि हार्दिक शुभकामनाएं।
  • हर हर गंगे, गंगा मैया की जय।
  • गंगा दशहरा पर आपको शुभकामनाएं।

Ganga Dussehra 2023 Shayari

नीचे गंगा दसहरा की हिंदी शायरी है जिसे आप WhatsApp Status, Stories में पोस्ट कर सकते है।

बचाकर रखना गंगा को,
जरूरत कल भी बहुत होगी,
यकीनन आने वाली पीढ़ी,
इतनी पाक भी नहीं होगी
गंगा दशहरा की शुभकामनाएं
मां गंगा की आप सब पर कृपा बनीं रहें, हर हर गंगे।

ऐ गंगा, तेरे गंगाजल से हो जाते हैं लोग पवित्र,
पर क्यों नहीं होते इससे लोगों के मन पवित्र,
अगर मिट जाए लोगों के मन से ईर्ष्या की मैल,
तो बन जाएगा इस देश में एक प्रेम का महल,
गंगा दशहरा 2023 की शुभकामनाएं
आप सभी पर गंगा मैया की असीम कृपा बनी रहे.
गंगा दशहरा 2023 की शुभकामनाएं।

उम्मीद है कि यह Ganga Dussehra Shubhkamnaye 2023 की पोस्ट उपयोगी साबित हुई होगी। यदि पोस्ट अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया में शेयर अवश्य करे।

अन्य पोस्ट पढ़े:

Suraj Barai

Suraj Barai is a content creator, insurance consultant, Udemy instructor, and the founder of this website. He is an IRDA-approved insurance advisor with LIC of India, helping clients make informed financial decisions. With a passion for sharing knowledge, Suraj dedicates his free time to creating engaging and informative videos for his YouTube channel, inspiring and educating his audience. facebook instagram twitter youtube telegram

Post a Comment

Previous Post Next Post

संपर्क फ़ॉर्म