Sidhu Moose Wala Death Anniversery: पंजाबी मशहूर सिंगर सिधु मूसे वाला के मौत 1 साल पूरी हो चुकी है और आज 29 May 2023 को वर्षी है. पिछले साल Sidhu Moose Waale को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस सदमे में सिधु के परिवार के साथ साथ करोड़ों फेंस भी है. सिधु के परिवार में तो जैसे पहाड़ ही टूट पड़ा है. हालाकिं इस मामले पर पुलिस छानबीन कर रही है.
![th Anniversary After Singer Death His Fiancee Amandeep Kaur Vowed Never To Marry Know Why Dvy](https://silchar24.in/wp-content/uploads/2023/05/sidhu-moose-wala-death-anniversery.jpg)
जिस साल Sidhu Moose Wala का हत्या कर दी गई थी उसी साल ने नवम्बर महीने में अमनदीप कौर के साथ बिबाह होने वाले थी. लेकिन शायद रब को यह मंजूर नहीं था और लोरेंसे बिश्रोई गिरोहों की सदश्य ने मिलकर गोली मारकर ह्त्या कर दी. Sidhu Moose Wale की शादी अमनदीप कौर के साथ होने वाला था जो रुक गया. सुचना से पता चला है की, अमनदीप कौर की 2020 में पहली ही मंगनी हो चुकी थी जो एक गाँव से बिलोंग करती है.
सिद्धू मूसे वाले की मौत से अमनदीप पूरी तरह से टूट गई है. जानकारी से पता चला है की अमनदीप अब कभी नहीं करेगी शादी. वह अमर प्रेम को व्यक्त करते हुए कसम खाई है की कभी भी शादी नहीं करेगी और सिधु मूसेवाले के परिवार माता पिता के साथ रहेगी.
Sidhu Moose Wala एक Popular सिंगर है जो बहुत ही कम समय में अपनी नाम बनाया हुआ था. वह एक Singer, Rapper, Songwriter था. इसके साथ ही Sidhu, अमनदीप की होने वाला पति और एक बेटा था. आज बर्सी के दिन फिर से सिधु के चाहनेवाले निधन का शोक मना रहे है.
इन्हें भी पढ़े: