चोरी के 26 मोबाइल फोन बरामद, एक दुकान मालिक गिरफ्तार, जाने पुरी जानकारी..

Rate this post

Silchar News: खबर के अनुसार बदरपुर भांगा पुलिस ने बोड़खोला से चोरी की गई 26 मोबाइल फोने को एक दुकान से बारामत किया. अभी दुकानमालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

भांगा चौकी के इन्चार्ज प्रणब मिल्ली के नेतृत्व में चलाया गया था यह अभियान जिसमे बहुत बड़ी संख्या में चोरी के मोबाइल फ़ोन जब्द किया गया. इसके साथ ही इदुल हक नाम के दुकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया.

26 stolen mobile phones recovered, one shop owner arrested

रिपोर्ट के अनुसार बोड़खोला थाना के अधीन आने वाले बोड़यात्रापुर बाजार के एक दुकान से फरवरी महीने में यह सारी मोबाइल चोरी हुई थी. चोरी के बाद अभी सभी मोबाइल भंगा बाजार के एक दुकान से बारामत की गई है. जिसके मालिक का नाम इदुल हक है.

दुकान मालिक का घर भांगा के नयापाटन गांव में है. इस बीच, ईद-उल-हक ने बताया कि उनके पास पुलिस द्वारा जब्त किए गए सभी मोबाइल फोन के मेमो हैं। यह कहां से खरीदें और बेचें गए है इसका प्रमाण भी है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर सच्चाई की पुष्टि कर रही है।

इसके साथ ही यह भी पता चला की 25 जून को इन्चार्ज प्रणब मिल्ली बारईग्राम बंदरकोना जीपी के बैद्यनाथपुर से माशुक अली, कासिम अली और अहिदुल आलम नाम के तीन कुख्यात मोबाइल चोरों को गिरफ्तार किया था. उन लोगो के पास से 10 मोबाइल फ़ोन को बारामत किया गया था, इसके साथ ही जानकारी के अनुसार वे सारी मोबाइले बहुत ही महंगी थी.

अन्य खबरे पढ़े –