Abdul Aziz AIUDF की मशहुर नेता जानिए उनके Bio, Net Worth, Career के बारे मे

Rate this post

वेसे तो असम राज्य में बहुत सारे जनप्रिय राजनेता है, लेकिन All India United Democratic Front पार्टी के Abdul Aziz एक बहुत ही प्रशीद्ध MLA है. इसके साथ ही वे राजनीतिक के अलावा एक बहुत ही बड़े Business men भी है. इसके साथ ही बता दे Abdul Aziz असम राज्य के करीमगंज जिले के बदरपुर विधान सभा के वर्तमान विधायक है.

क्या आप इनके बारे में जानते है, यदि नहीं तो आइए देर ना करते हुए जानते है AIUDF पार्टी के मशहुर नेता Abdul Aziz के Biography के बारे मे पूरी जानकरी विस्तार से.

Abdul Aziz की जीवनी

Abdul Aziz का जन्म 13 दिसम्बर 1968 मे Karimganj जिले के Kanishali नामक साथ पर हुआ है. आज के समय यानि 2022 मे Abdul Aziz MLA Badarpur की उम्र 53 वर्ष है.

Abdul Aziz के परिवार की बात करे तो उनके स्वर्गीय पिता का नाम Abdul Latif है और माता का नाम Rabea Begum है.

Abdul Aziz MLA Badarpur
Abdul Aziz MLA Badarpur

इसके साथ ही उनके पत्नी का नाम Asma Begum है और उनके तिन बहुत ही प्यारे बच्चे भी है. अब्दुल अजीज ने राजनीति में आने से पहले एक व्यवसायी के रूप में अपना करियर शुरू किया था.

अब यदि बात केरे Abdul Aziz की शैक्षिक योग्यता की तो उन्होंने Karimganj College से 12 वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी की है.

अन्य पोस्ट पढ़े –

Abdul Aziz Bio Data

नामअब्दुल अज़ीज़ी (Abdul Aziz)
पिताअब्दुल लतीफ (Abdul Latif)
मातारबिया बेगम (Rabea Begum)
पत्नीअस्मा बेगम (Asma Begum)
जन्म13 दिसम्बर 1968
जन्म स्थानKarimganj, Kanishali
उम्र53 वर्ष
शैक्षिक योग्यता12th
कॉलेज  Karimganj College
पेशाPolitics
पदBadarpur, MLA
चुनाव क्षेत्रBadarpur Constituency
पार्टीAll India United Democratic Front
पताKanishali, Karimganj, Assam

Abdul Aziz की Political Career

Abdul Aziz की Political Career की सुरुवात 2021 मे हुई है. उन्होंने 2021 मे AIUDF पार्टी के उम्मीदवार के रूप मे Badarpur निर्वाचन क्षेत्र से असम विधानसभा चुनाव लड़ के विजेता हुए थे.

Abdul Aziz ने कांग्रेस पार्टी के Jamal Uddin Ahmed को हरा कर Badarpur निर्वाचन क्षेत्र से असम विधानसभा चुनाव मे जित हासिल की है.

इसके साथ ही 2021 मे असम विधानसभा चुनाव मे Abdul Aziz को कुल 74,452 वोटो मिले थे, जिसके कारण उनकी जीत हुई थी. उसके बाद अबुल अज़ीज़ Badarpur निर्वाचन क्षेत्र के विधायक हुए.

Abdul Aziz Net Worth

अब यदी बात की जाए Abdul Aziz की कुल Net Worth की तो उनकी Net Worth 8.3 लाख रुपये है. जिसमे से चल संपत्ति 10,926 रुपये है और अचल संपत्ति के रूप मे 8 लाख रुपये शामिल है.

Abdul Aziz के कुछ रोचक तथ्य

  • अब्दुल अजीज ने राजनीति में आने से पहले एक व्यवसायी के रूप में अपना करियर शुरू किया था.
  • Abdul Aziz की Political Career की सुरुवात 2021 मे हुई है.
  • उन्होंने 2021 मे AIUDF पार्टी के उम्मीदवार के रूप मे Badarpur निर्वाचन क्षेत्र से असम विधानसभा चुनाव लड़ के विजेता हुए थे.
  • 2021 मे असम विधानसभा चुनाव मे Abdul Aziz कुल 74,452 वोटो से विजेता हुए है.

FAQs

Q. अब्दुल अजीज कोन है?

Ans: अब्दुल अजीज असम राज्य के बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक है.

Q. अब्दुल अजीज कितने वोटो से विजेता हुए है?

Ans: अब्दुल अजीज 74,452 वोटो से विजेता हुए है.

Q. अब्दुल अजीज कोन से पार्टी से है?

Ans: अब्दुल अजीज All India United Democratic Front पार्टी से है.

मुझे उम्मीद है कि आपको Abdul Aziz Biography जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

अन्य विधायक के बारे में पढ़े