ABHA Card Kya Hota Hai, Apply, Abha Account, Download, App, Registered, ABHA Number

Rate this post

ABHA Card in Hindi: यदि आप ABHA Card Kya Hai, ABHA Health Card या Ayushman Bharat Card के बारे में पूरी जानकारी लेना चाहते है, तो यह Ayushman Bharat Health Account Card in Hindi आर्टिकल को अंत तक पढ़े. क्योंकि इस आर्टिकल में Ayushman Bharat Digital Mission in Hindi से सम्बंधित सभी पहलुओं के बारे में जानकारी दिया गया है।

इस लेख में, ABHA Card Kya Hota Hai, ABHA Card Apply, Abha Account, Download, App, Registered, ABHA Number इन सबके के बारे में पुरी जानकारी देने वाले है. जिससे आपको ABHA Card in Hindi से जुड़ी सभी जानकारी मिल जाएगी. एक जरूरी बात बता दे कि यदि यह जानकारी आपको उपयोगी लगे तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें. आइए लेख में आगे बढ़ते है.

भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत के सभी लोगों के लिए एक Ayushman Bharat Digital Mission की शुरु वात की है. इससे भारत के सभी Health Sector को ABHA card के द्वारा Digital India Mission के साथ जोड़ा गया है. इस Digital India Mission के तहत भारत के लोगों को मिलने वाली सभी सुविधाओ को Digitization के द्वारा सभी जनगण तक पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है.

ABHA Card Kya Hai
ABHA Card Kya Hai

आज भी भारत में ऐसे बहुत से लोग है जिनको भारत सरकार के बहुत से लाभ नहीं मिल पाते है. ऐसे में भारत सरकार ने ABHA Card की शुरुवात की है, ताकी उनकी सभी स्वास्थ संबंधीत जानकारी एक ही जगह में Digital माध्यम से Record रखा जा सके. आइए अब समय को नष्ट ना करते हुए जानते है ABHA Card के बारे में पुरी जानकारी विस्तार से.

Contents hide

ABHA Card Kya Hai? (What is ABHA Card)

ABHA Card भारत के प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शुरू की गई एक मिशन है. जिसका नाम Ayushman Bharat Digital Mission रखा गया है. यह ABHA Card भारत के सभी लाभार्ती को स्वास्थ्य से जुड़ी सभी सुविधा प्राप्त करने में सहायता करेगी और इसमें आपकी सभी पुरानी Medical History और Reports डिजिटल माध्यम से एक ही जगह Store करके रखा जाएगा.

ABHA Card Kya Hai इस चीज को यदि हम आसान भाषा में समझे तो भारत सरकार ने भारत के सभी नागरीको के लिए एक ऐसे Platform की शुरुवात किया है जहाँ पर सभी अपना अपना एक Account बनाकर अपनी पुरी Health History, Reports आदि को Digitally store कर के रख सकते है.

तो जहाँ पर लोग अपने Health History, Reports आदि को store कर के रखेंगे उस Account का नाम ही Ayushman Bharat Health Account या ABHA Card है. इस Account को भारत के सभी लोग बना सकते है.

ABHA Card क्या है? short में इसके बारे में कहे तो, ABHA Card एक Health Account है जहाँ पर सभी के अलग अलग Profile बनाई जाएगी और हम हमारे Profile में हमारी Health History, Reports आदि को सेव कर के रख सकते है. जिसे खोने का कोई डर नहीं होगा. क्योंकि यह Digitally होगा इस लिए हम इसे कभी भी Access कर पाएंगे.

ABHA Full Form क्या है? (ABHA Full Form in Hindi)

जैसे की आप जानते ही है ABHA एक short नाम है, जो लोग आसानी से याद रखने के लिए इस्तेमाल करते है. तो ABHA का भी एक Full Form है, तो में आपको बता दू की ABHA Full Form ‘Ayushman Bharat Health Account’ है. जिसे कई लोग ABHA या ABHA Card कहते है.

यदि आपको भी Ayushman Bharat Health Account को याद करने में तकलीफ होती है तो आप उसके Short Form ABHA Card को याद रख सकते है. लेकिन यदि आप ABHA Card Full form in Hindi ही याद रखना चाहते है तो आप Ayushman Bharat Health Account याद रख सकते है.

Also Read: E Shram Card Online Apply Assam में कैसे करे? पुरी जानकारी

Ayushman Bharat Digital Mission क्या है?

Ayushman Bharat Digital Mission (ABDM) को प्रधान मंत्री जी ने 27 सितम्बर 2021 में शुरू किया था और तब से ही यह मिशन Digital India Mission के साथ जोड़ कर चल रहा है. आपके जानकारी के लिए बता दे की यह Ayushman Bharat Digital Mission या जिन्हें short में ABHA Card (Ayushman Bharat Health Account) कहते है इसके तहत भारत के लोगो को एक ABHA Health ID दी जाएगी.

ABHA Health ID Kya Hai?

ABHA Health ID Kya Hai? यह ID 14 अंक की होगी. इस ABHA Health ID के मदद से उनकी सभी स्वास्थ संबंधित जानकारी एक ही जगह में स्टोर करके रखी जाएगी. आप कभी भी यदि इलाज करवाते है तो उनके Health Report को इस ABHA Health ID जो 14 अंक की होगी उसके द्वारा प्राप्त कर सकते है.

जिससे होगा ये की यदि आप कभी भी आपका Health Report खो भी देते है तो आप बड़े ही आसानी से ABHA Card के मदद से यानी ABHA Health ID जो 14 अंक की होगी उसके मदद से उसे फिर से प्राप्त कर सकेंगे क्योंकि इसी Card में आपका सभी स्वास्थ से जुड़ी जानकारी रहेगी.

Also Read: Assam Mukhya Mantri Krishi Sa Sajuli Yojana

ABHA Health Card क्या है?

ABHA Health Card Kya Hai- ABHA Card जिसे आज के समय में कई लोग Health Card भी कह रहे है. यदि हम इसे आसान भाषा में समझे तो ABHA Health Card आपके एक Health Account (Ayushman Bharat Health Account) की तरह होगी जहां पर आपका स्वस्थ से जुड़ी सभी जानकारी save कर के रखी जाएगी.

जो आपके ही सहमति के साथ ही Save होगी. यदि आप सहमति नहीं देंगे तो इस ABHA Health Card में आपका कोई भी स्वस्थ से जुड़ी जानकारी save नहीं किया जाएगा. लेकिन यदि आप इस ABHA Card को आपकी Health Report को Store करके रखने की सहमती देते है तो आपकी स्वस्थ से जुड़ी सभी जानकारी को एक ही जगह में store करके रखा जाएगा. जिसे आप कभी भी प्राप्त कर सकते है.

आभा पता क्या होता है? – ABHA Address क्या है?

जैसे की अपने कभी न कभी अपने E-mail ID या E-mail Address को देखा ज़रुर होगा. ठीक वैसे ही Ayushman Bharat Health Account (ABHA) का भी एक ABHA Address है. जिसे Unique Identifier (self declared username) या स्व घोषित उपयोगकर्ता नाम से जाना जाता है.

ABHA Address या आभा पता आपको अपने स्वास्थ्य रिकॉर्ड को डिजिटल रूप से साझा करने और एक्सेस करने में सक्षम बनाता है. आपका आभा पता कुछ इस प्रकार देखने में लग सकता है ‘yourname@consent Manager. अब यदि इसका एक उदाहरण देखे तो आपका आभा पता xyz@abdm के रूप में होगा.

Also Read: Assam Tractor Distribution Scheme (CMSGUY) के बारे में जाने पुरी जानकारी

ABHA Card Details in Hindi

कई लोगो को पुरी पोस्ट को समझने में परेशानी होती है, इस लिए हमने यहां पर आपके सुविधा के लिए एक जगह में पुरी ABHA Card की जानकारी टेबल के द्वार दी है. ताकी आपको समझने में कोई भी परेशानी ना हो. तो आइए देखते है ABHA Health Card की जानकारी को.

मिशन का नामआयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (Ayushman Bharat Digital Mission)
पूरा नाम Ayushman Bharat Health Account
Short में नाम ABHA Card
योजना का प्रकारकेंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित
लांच किया गयाप्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी द्वारा , 27 सितम्बर 2021
उद्देश्यनागरिकों की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी
लाभार्थीदेश के नागरिक
वर्तमान वर्ष2023
स्कीम का स्टेटसचल रहे है
आधिकारिक वेबसाइटclick here

ABHA Card या Ayushman Bharat Digital Mission का उद्देश्य

ABHA Card या Ayushman Bharat Digital Mission को भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया एक मिशन है. जिसमे भारत के नागरिकों के लिए एक अच्छी स्वस्थ सेवा प्रदान करने और उसको और भी बेहतर बनाने के लिए एक पहल की गई है.

इस ABHA Card के द्वारा भारत के सभी नागरिकों को स्वास्थ से जुड़ी जितनी भी सुविधा दी जा रही है सभी सुविधा एक जगह मिलेगी. आप यदि इस ABHA Card को बनाते है तो आपकी सभी पुरानी Medical History और Reports डिजिटल माध्यम से एक ही जगह Store करके रखा जाएगा और आप इसे जब चाहे प्राप्त कर पाएंगे,

इस कार्ड में जितनी भी Heath से जुड़ी सुविधा मिलेगी उससे ना सिर्फ भारत के लोगो की स्वास्थ सुधरेंगे बल्कि इससे प्रधान मंत्री जी की एक Digital Bharat बनाने का जो मिशन है वह भी आगे बढ़ेगा. यानी भारत भी अन्य उन्नत देशों की तरह आधुनिक डिजिटल स्वास्थ्य प्रणाली जिसे Modern Digital Health System भी कहते है इसे स्थापित कर सकते है.

ताकि आपकी सभी Heath Reports और History एक Digital ABHA Card के Account में सेव करके रखा जाए और आप कभी भी इलाज के लिए कहीं पर जाते है तो कभी भी और कहीं से भी आपके पुरी Heath Reports और History प्राप्त कर सके.

इन्हें भी ज़रुर पढ़े:

ABHA Card क्यों बनाए? यह किस लिए ज़रुरी है?

अब आप सोच रहे होंगे की हमें Heath History की क्या जरुरत होगी? तो बता दे की कई बार इलाज करवाने जाने से डॉक्टर आपके पहले Heath History देखना चाहता है ताकी वह आपके बीमारी को अच्छे से समझ सके और उसका सही इलाज कर सके.

लेकिन Heath History नहीं होने के कारण या Heath History के जितने भी कागज़ है खो जाने के कारण वह आपका सही से Heath History जान नहीं पाता है. जिससे आपकी सही इलाज नहीं हो पाती है. लेकिन यदि आपके पास ABHA Card होता है जिसमें आपके सभी Heath History और Reports एक ही जगह में आपके Ayushman Bharat Health Account यानी ABHA Card के Account में रहेगी.

जिसे आप जब चाहे Access कर सकते है तो Doctor के पास आप वह सभी Health History दिखा पाएंगे और आपका इससे सही से इलाज हो पाएगा और आप बहुत ही जल्द स्वस्थ हो सकेंगे. इस लिए भारत के सभी नागरिकों के पास एक ABHA Card या ABHA Heath Card होना बहुत ही ज़रुरी है.

ABHA Card Benefits या ABHA Health Card बनवाने के फायदे

जैसे की सभी योजना या मिशन के फायदे होते है ठीक उसी तरह ABHA Card की भी बहुत से फायदे है. यदि आप ABHA Health Card बनाते है तो आपको भारत सरकार के तरफ से बहुत से सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी.

इसी लिए हमने यहां पर ABHA Health Card के जितने भी Benefits है सभी के बारे में बात की है. तो आइए जानते है ABHA Health Card Benefits के बारे में, ताकी हम भी इस ABHA Health Card के फायदे उठा सके.

ABHA Card/ABHA Health Card Benefits:

  1. अगर आप ABHA Card बनाते है तो आपको कभी इलाज करवाने जाने के समय साथ में आपकी खुद की Heath Report और History नहीं ले जानी पड़ेगी. आप सिर्फ अपने ABHA Health ID से ही सभी जानकारी को प्राप्त कर दिखा सकते है.
  2. इसके साथ ही आपको कब कौनसी बीमारी हुई थी, आपने कौन-कौन से डॉक्टर से अपना इलाज करवाया था सभी जानकारी इस कार्ड के द्वारा एक जगह में प्राप्त कर पाएंगे.
  3. आपकी सभी Medical Lab Reports इस आभा हेल्थ कार्ड में रहेगी.
  4. आप अपनी सभी Heath Report और History कहीं भी और कभी भी Access कर पाएंगे.
  5. ABHA Health Card बनाने वाले सभी लोगों को एक 14 अंक की ABHA Health ID दी जाएगी. इसके साथ ही सभी Card में एक QR Code भी दिया जाएगा. जिसे Scan कर जानकारी Access यानी प्राप्त किया जा सकता है.
  6. इस कार्ड से जानकारी को पढ़ने के लिए किसी भी Hospital या Clinic या Doctor को आपके ABHA Card और OTP की आवश्यकता होगी. इसके बिना कोई भी आपकी जानकारी नहीं पढ़ सकता है.
  7. ABHA Card में व्यक्ति का ब्लड ग्रुप, समस्या, दवाई, रिपोर्ट तथा डॉक्टर से संबंधित अन्य सभी जानकारी दर्ज की जाएंगी और आवश्यकता होने पर उपलब्ध होंगी।

Also Read: New Voter ID Card Online Apply करना हुआ और भी आसान, जानिए पुरी प्रक्रिया

Health Card/ ABHA Card Documents

जैसे की भारत में कोई भी card बनाने जाएंगे तो आपको कुछ ज़रुरी दस्तावेज़ की जरुरत होगी. ठीक वैसे ही यदि आप Health Card या ABHA Card बनाने के लिए सोच रहे है तो आपको भी कुछ ज़रुरी Documents की आवश्यकता होती है.

जिसे आपको जानना बहुत ज़रुरी होता है. यदि आपको इसमें लगने वाले सभी दस्तावेज़ के बारे में नहीं जानकारी होगी तो आप यह Health Card या ABHA Card नहीं बना पाएंगे. इसके साथ ही आप कोई भी इस कार्ड से मिलने वाली फायदे का लाभ नही उठा पाएंगे. तो आइए अब हम Health Card या ABHA Card में लगने वाले documents कौन से है जानते है.

ABHA Card Required Documents:

  1. आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस
  2. पासपोर्ट साइज फोटो
  3. मोबाइल नंबर

इस कार्ड को बनाने के लिए आपके पास आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस होना आवश्यक है. इसके साथ ही आपके पास पासपोर्ट साइज फोटो भी होना चाहिए. कई बार आधार कार्ड के ही फोटो से काम हो जाता है.

इसके अलावा Health Card/ABHA Card बनाने में सबसे महत्वपूर्ण मोबाइल नंबर है. यदि आपके पास एक मोबाइल या मोबाइल नंबर नहीं रहेगा तो आप इस कार्ड के लिए Apply नहीं कर पाएंगे.

Health Card/ABHA Card Registration कैसे करे?

अब यदि आपके पास इस पोस्ट में बताए गए सभी Required Documents मौजूद है तो आप हमारे बताए गए कुछ Steps को Follow करके बड़े ही आसानी से ABHA Card Registration कर सकते है. हमने यहां पर आपको ABHA Card Registration के एक एक Step को विस्तार से बताया है.

ताकी आपको ABHA Card Registration करने में या बनाने में कोई भी परेशानी ना हो. तो आइए अब हम कुछ मिनट के अंदर एक ABHA Card बनाते है.

Also Read: PAN Card Apply: अब आप घर से पैन कार्ड की अप्लाई करे ऐसे [Simple Process]

How to Create ABHA Number Step By Step Process

  1. सबसे पहले आपको Ayushman Digital Health Mission के आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा. जिसका लिंक ये रहा healthid.ndhm.gov.in आप इस लिंक को Copy कर सीधे इस वेबसाइट में जा सकते है.
  2. इसके बाद आपको होमपेज में थोड़ा सा नीचे Create ABHA Number या आभा नंबर बनाएं लिखा होगा. आपको उसके ऊपर click करना है.
  3. Create ABHA Number में Click करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा. जिसमे आपको दो option दिखेगा, पहला Create ABHA number Using Aadhar और दूसरा Create ABHA number Using Driving Licence.
  4. आपको इन दोनों option में से किसी भी एक विकल्प का चयन करना होगा. यदि आप Create ABHA number by Aadhar Card का चयन करते है तो आपको इसके आगे चार चरणों को ख़तम करना होगा.
  5. यदि आप Create ABHA number Using Driving Licence का चयन करते है तो आपको 5 चरणों को ख़तम करना होगा. तो आइए हम जानते है की आप Aadhar Card और Driving Licence के द्वारा कैसे ABHA Card बना सकते है.

How to Create ABHA Card Using Aadhar Card in 2 Minute

Aadhar Card से ABHA Card बनाने के लिए हमारे दिए गए Steps को Follow करे.

1. Visit Official Website

आधार कार्ड से आभा कार्ड बनाने के लिए आपको healthid.ndhm.gov.in में जाना होगा.

2. Create ABHA Number

उसके बाद आपको Create ABHA number में क्लिक करना होगा.

3. Create ABHA Number Using Aadhar

अब आप Using Aadhar के विकल्प का चयन कर Next बटन पर click करे.

4. Fill Aadhar Card Number

इसके बाद आपको आपके Aadhar Card Number को भरने के लिए कहा जाएगा. आप अपना Aadhar Card का Number भरे. उसके बाद नीचे I agree पर Tick कर उसके नीचे Captcha Code को Tick करने के बाद Next बटन पर क्लिक करे.

4. Verify by OTP Number

इस Step में आपके आधार पंजीकृत मोबाइल नंबर में एक OTP भेजा जाएगा जो 6 अंको का होगा. आपको SMS को देखते हुए ठीक उसी OTP को दर्ज कर Verify करना होगा. उसके बाद Next बटन पर Click करें.

5. Aadhar Authentication

अब आपका Aadhar Authentication होगा. उसके बाद आपको आपका Profile Complete करना होगा. Aadhar Authentication अच्छे से हो जाने के बाद आपको आपकी सभी जानकारी देखने को मिल जाएगा.
बस आपको सभी जानकारी को अच्छे से देखना है और सबसे नीचे दाहिने तरफ Next बटन पर Click कर आगे बढ़ जाना है.

6. Enter Your Mobile Number

इस Step में आपको अपनी एक Active Mobile Number को दर्ज करना होगा. जो आपके ABHA Number Authentication के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. अब आप यहाँ पर अपना Mobile Number भर के Next बटन पर Click करें.

7. E-Mail Varification

यहाँ पर आपसे आपका E-Mail माँगा जाएगा. जिसे आप यहाँ पर दर्ज करें और E-Mail Varification को OTP के मदद से करें.

8. ABHA Number Successfully Created

E-Mail Varification को ख़तम करने के बाद आपको यहाँ पर आपका ABHA Number देखने को मिल जाएगा. जिसे आप Note करके रख सकते है. अब आप Link ABHA Address पर Click कर ABHA Address बना सकते है. जो आपके ABHA Number के साथ Link हो जाएगा.
ABHA Address को कैसे बनाया जाता है?. जिसके लिए हमने यहाँ पर Step by Step जानकारी दी है. इसके साथ ही हमने यहं भी बताया है की ABHA Address से हम ABHA Number कैसे Link कर सकते है.
तो में आपके जानकारी के लिए बता दू की यदि आप हमारे बताए गए तरीके को Follow करते है तो आपको ABHA Address से ABHA Number Link की चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है. क्योंकि इस तरीके को Follow करने से आपका ABHA Address अपने आप ही ABHA Number के साथ Link हो जाएगा. तो आइए इसे अच्छे से समझते है.

9. How To Make ABHA Address and Link

जैसे की आपका ABHA Number Successfully Created हो गया है. अब आपको नीचे ABHA Address Link देखने को मिल रहा है, इसके ऊपर Click कर आगे बढ़े.

10. Sign Up for ABHA Address

यहाँ पर आपको दो Option दिखेगा, जिसमे से आपको No को चयन कर Sign Up for ABHA Address पर Click करना होगा.

11. Create ABHA Address

अब आपके सामने एक नया पेज खुल के आएगा, जिसमे आपकी पुरी जानकारी देखने को मिल जाएगा. बस आपको यहाँ पर अपने Valid ABHA Address को Create करना होगा. उसके बाद नीचे Create and Link बटन पर Click करें.

12. ABHA Address Successfully Created and Linked

Create and Link पर Click करने के बाद आपका ABHA Address Successfully Created हो जाएगा. इसके साथ ही आपका ABHA Address Linked भी हो जाएगा.

अंत में आप देख पाएंगे की आपका ABHA Card बन चूका है. आप इसे Download कर Print कर सकते है. आगे हम ABHA Address या ABHA पता कैसे बनाते है इसके बारे जानेंगे,

Also Read: Pradhan Mantri Vidyalakshmi Yojana क्या है? और Apply कैसे करे

How to Create ABHA Health Card by Driving Licence

  1. Driving Licence से ABHA Health Card बनाने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट healthid.ndhm.gov.in में जाना होगा.
  2. अब आपको होम पेज के नीचे Create ABHA number दिखेगा. जिसके ऊपर Click करे.
  3. इस स्टेप में Using Driving Licence विकल्प का चयन करे और next बटन पर Click करें.
  4. इसके बाद आपको I agree पर Tick करना है और फिर next बटन पर Click करें.
  5. यहां पर आपको Mobile Number दर्ज करने को कहाँ जाएगा. जिसमे एक OTP भेजा जाएगा.
  6. OTP भर के Mobile Number Authentication को पूरा करे और Driving Licence Verification करे.
  7. इसके बाद Profile Complete करे. जिसमे आपको अपना नाम और आपकी सभी जानकारी भरनी होगी.
  8. पूछे गए सभी जानकारी भरने के बाद ABHA number Creation हो जाएगा और आप बड़े ही आसानी से ABHA Health Card Download कर पाएंगे.

ABHA Health Card/ABHA Card Download कैसे करें?

ABHA Card Download करने के लिए आपको सबसे पहले ABHA Card registration करना होगा. जिसके लिए आप हमारे पोस्ट में बताए गए तरीके को फॉलो कर सकते है. लेकिन यदि आपने ABHA Card Registration कर लिया है तो आप बिना कोई परेशानी के ABHA Health Card Download कर सकते है.

जिसके लिए आपके पास दो चीजों का होना बहुत ही आवश्यक है. सबसे पहल तो आपके पास ABHA Number होना चाहिए. यदि आपके पास ABHA Number नहीं है तो आप दुसरे चीज अपने Mobile Number से भी ABHA Card Download कर सकते है.

लेकिन आपको सबसे पहले ABHA Card Login करना होगा. उसके बाद आपको ABHA Card Download का बटन देखने को मिलेगा जिसके ऊपर Click कर आप ABHA Card Download कर सकते है. यदि आपको ABHA Card Login कैसे करते है नहीं पता तो आइए जानते है ABHA Card Login कैसे करे.

Also Read: E Shram Card Online Apply Assam में कैसे करे? पुरी जानकारी

ABHA Card Login कैसे करे?

ABHA Card Login करने के लिए जैसे की हमने बताया ABHA Card Number या Mobile Number होना बहुत ज़रुरी है. यदि आपके पास ये दोनों में से एक भी है तो आइए जानते है ABHA Card Login कैसे करे.

1. ABHA Card Login करने के लिए सबसे पहले आपको ABHA Card Official Website में जाना होगा.

Login ABHA Number Page

2. Health ID के होम Page में जाने के बाद आपको login बटन में Click करना होगा. या आप इस लिंक में जा सकते है: https://healthid.ndhm.gov.in/login

Login ABHA Number

3. इसके बाद आपको Mobile Number या ABHA Number में से किसी भी एक विकल्प का चयन करना होगा. यदि आप Mobile Number से ABHA Card Login करते है तो आपको अपने Mobile Number को दर्ज करना होगा. Captcha Code भर के Continue में Click करना होगा.

Enter OTP for Login ABHA Number

4. अब आपके Mobile Number में एक OTP आएगा जिसे दर्ज करना होगा और verify करना है. Verify करते ही आपको एक नया पेज में लेजाएगा.

ABHA Card Login Successfully

5. इस पेज में आपको आपकी ABHA Crad की पुरी जानकारी देखने को मिल जाएगा. यानी आपका ABHA Card Login हो गया है. अब आप यहाँ से अपनी जानकारी को Edit भी कर सकते है.

6. इसके अलावा ABHA Card Number से ABHA Card Login करना चाहते है तो आपको ABHA Card Number विकल्प का चयन कर नंबर को भरना है.

7. उसके बाद आपको अपना Date of Birth को भरना होगा और captcha code भर के Continue में Click कर देना है.

8. अब आपके मोबाइल में एक OTP आएगा जिसे भर के Verify कर आप ABHA Card Login कर सकते है.

तो इस तरीके से आप बड़े ही आसानी से ABHA Card Login कर सकते है और अपनी जानकारी को देख या Edit या Download भी कर सकते है.

Ayushman Bharat Card और ABHA Card क्या दोनों एक ही है?

अब हम जानेंगे की Ayushman Bharat Card Vs ABHA Card के बारे में. कई लोगों के मन में यह प्रश्न आता है की Ayushman Bharat Card और ABHA Card क्या दोनों एक ही है? लेकिन उनको इसका जवाब नहीं मिल पाता है. तो आइए जानते है.

Ayushman Bharat Card Vs ABHA Card

Ayushman Bharat Health Card ABHA Card/ABHA Health Card
Ayushman Bharat Card में आपको Health Insurance दिया जाता है.दूसरी तरफ ABHA Card एक डिजिटल हेल्थ अकाउंट है. जिसमे आपकी स्वास्थ की पुरी जानकारी Store रहती है.
इसमें आपको सिर्फ ग़रीबों के लिए Insurance की सुविधा दी जाती है.लेकिन ABHA Health Card देश का कोई भी नागरिक इसे बनवा सकता है इसके लिए कोई योग्यता नहीं है.
यह Ayushman Bharat Card इलाज के समय Financial मदद के लिए बनाया जाता है.ABHA Card इलाज के समय मेडिकल डाटा शेयर करने के लिए बनाया जाता है.
इस कार्ड के लिए शहर और ग्रामीण इलाकों में अलग अलग कार्ड बनवाने के नियम रखे गए हैलेकिन ABHA Card में कोई भी नियम नहीं है.

आप हमारे दिए गए Ayushman Bharat Card Vs ABHA Card के जानकारी से यह तो जान ही गए होंगे की Ayushman Bharat Card और ABHA Card एक नहीं है. ये दोनों का ही काम अलग अलग है. इस लिए एक व्यक्ति को यह दोनों ही card बनाना बहुत ज़रुरी है.

Also Read: Assam Employee Health Assurance Scheme (EHAS) 2022

Download ABHA App Online कैसे करे

यदि आप Online ABHA Application को अपने Mobile में Download करना चाहते है और अपने mobile में ही ABHA Card बनाना चाहते तो इसके लिए भी Ayushman Bharat Health Account ने अपना एक Application Android Phone के लिए Google Play Store में और IOS के लिए Apple App Store में दे रखा है.

जिसे आप बड़े ही आसानी से अपने Mobile के हिसाब से Android हो या IOS ABHA App Download कर सकते है. तो आइए जानते है की आप कैसे ABHA App Download कर सकते है?

ABHA Health Card App Download कैसे करे?

ABHA Health Card App Download या ABHA Card App Download करने के लिए हमारे यहां पर नीचे बताए गए Steps को Follow कर सकते है. जिसमें हमने विस्तार से ABHA App Download करने का सही तरीका बताया है. तो आइए जानते है.

ABHA App Download Full Process Step by Step:

  1. ABHA App Download करने के लिए आप अपने Mobile के Google Play Store में जाए.
  2. उसके बाद आपको Google Play Store के Search Bar में ABHA App सर्च कर देनी है.
  3. सर्च करते ही Search Result के सबसे ऊपर आपको ABHA Application दिखने लगेगा.
  4. अब आपको ABHA Application पर क्लिक कर Install बटन में Click करना होगा.
  5. इसके बाद कुछ देर में आपका ABHA App Download हो जाएगा और आप अपने मोबाइल से ही ABHA Health ID बना सकते है और अपनी स्वास्थ से जुड़ी पुरी जानकारी को देख सकते है.

Also Read: Voter ID Card Download: Voter List और Duplicate Voter ID Download यहाँ से करे

ABHA Card Customer Care Number क्या है?

यदि आपको ABHA Card से जुड़ी कोई भी परेशानी या शिकायत है तो आपको ABHA Card Customer Care Number में कॉल करना होगा. उसके बाद आप उनसे बात कर अपना शिकायत या कोई भी जानकारी ले सकते है.

इसके साथ ही यदि आपको आभा कार्ड बनाने में कोई भी तकलीफ़ हो रही है तो भी आप ABHA Card Customer Helpline Number के द्वारा संपर्क कर अपने परेशानी का हाल निकाल सकते है. तो में आपको बता दू की ABHA Card Customer Care Number 1800114477 है और दूसरा 14477 है. आप इन दोनों में कॉल कर संपर्क कर सकते है.

ABHA Card से पैसा कैसे कमाए?

क्या आप जानते है की आभा कार्ड से भी पैसे कमाए जा सकते है. यदि आप चाहते है की ABHA Card से पैसे कमाना तो हमारे बताए गए यहां के सभी तरीके को ध्यान से पढ़े और दिन के 500 से एक हजार रुपये तक का income करे.

1# ABHA Card बना के पैसे कमाए

यदि आप हमारे इस पहले तरीके को फॉलो करते है तो इसमें आपको आभा कार्ड बनाना होगा. यदि आपके पास एक मोबाइल है तो आप बड़े ही आसानी से अपने मोबाइल के द्वार ही आभा कार्ड बना सकते है.

आपको सिर्फ दिन के 1 से दो घंटे घर से बाहर निकल कर अपने पड़ोस में जाना है और सभी का अपने मोबाइल से ही ABHA Card बना देना है. इसके बदले आप उनसे कुछ पैसे ले सकते है जैसे 50 रुपये. यदि आप दिन में 10 लोगो का भी आभा कार्ड बनाते है तो आप दिन का 500 रुपये आसानी से अपने मोबाइल से कमा सकते है.

2# ABHA Card प्रिंट करके पैसे कमाए

यदि आपके पास एक प्रिंटर है तो आप ABHA कार्ड बना के print करके दे सकते है. जिसके बदले आपको और भी ज्यादा पैसे मिल सकते है. लेकिन यदि आपके पास एक printer नहीं है तो भी आप लोगो के घर जाकर उनके ABHA कार्ड बनाकर उनसे प्रिंट करने के लिए पैसे ले सकते है.

इसके बाद एक साथ कुछ लोगो के कार्ड को आप किसी Printing दुकान में जा कर प्रिंट करवाते है तो आप उसे कुछ कम पैसे देकर प्रिंट करवा सकते है. इससे आपको भी कुछ पैसे मिल जाएंगे.

3# Refer and Earn

आप यदि लोगो के घर जाकर इतना ताम-झाम नहीं करना चाहते ही तो भी आप Refer and Earn से भी पैसे कमा सकते है. जिसके लिए आपको सबसे पहले एक दुकान के मालिक से बात करना होगा जो ABHA Card बनाता हो.

बात आपको यह करनी है की आप उसके पास ABHA Card बनाने के लिए लोग भेजेंगे जिसके बदले आपको कुछ कमिशन चाहिए तो कोई भी दुकानदार यह मान जाएगा. यह बात करने के बाद आपको सिर्फ उसके दुकान में लोगो को भेजना है और वे ABHA Card बनाते है तो आपको उसमे से कुछ कमीशन मिलते जाएगा. जिससे आपका अच्छी कमाई हो सकती है.

पैसे कमाने के कुछ अन्य तरीके:

How to Apply ABHA Card Video

यदि आपको आभा कार्ड अप्लाई करने में परेशानी हो रही है तो आप नीचे दी गई Video को भी देख सकते है. जिसमे विस्तार से ABHA Card Apply के बारे में जानकारी दी गई है.

FAQs

Q: आभा कार्ड की शुरु वात किसने की है?

Ans: आभा कार्ड की शुरु वात भारत सरकार द्वार शुरू किया गया है.

Q: आभा कार्ड से क्या फायदे है?

Ans: आभा कार्ड से किसी भी बीमार व्यक्ति का हेल्थ रिकॉर्ड पूरी तरह सुरक्षित रहेगा और इसके मदद से बार बार रिपोर्ट ले जाने और फटने खोने के डर से पूरी तरह मुक्ति मिलेगी।

उम्मीद करते है की आपको हमारी ABHA Card Kya Hota Hai, Apply, Abha Account, Download, App, Registered, ABHA Number के बारे में जानकारी पसंद आई होगी, यदि पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Facebook में साझा ज़रूर करें. ताकी उनको भी इस पोस्ट के जानकारी के द्वारा लाभ हो सके.

हमारे अन्य पोस्ट पढ़े: