असम की देवोलीना भट्टाचार्जी कैसे बनी ‘संस्कारी गोपी बहू’, आज है करोड़ों की मालकिन

Rate this post
Devoleena Bhattacharjee-gopi-bahu
Image source: instgram id @devoleena

Devoleena Bhattacharjee News Hindi: टेलीविज़न की मशहूर एक्ट्रेस असम राज्य की रहने वाली देवोलीना भट्टाचार्जी, टीवी शोज़ में संस्कारी बहु और बेटी की किरदार निभाकर आज हर एक घर में अपनी एक पहचान बना लिया है.

देवोलीना भट्टाचार्जी को सभी गोपी मोदी की किरदार में देखकर इन्हें गोपी बहु के नाम से जानते है. आज देवोलिना को किसी के पास परिचय नहीं करवाना पडेगा. क्युकी “साथ निभाना साथिया” की गोपी गोपी बहु की किरदार कोई और नहीं बल्कि असम की रहने वाली देवोलीना भट्टाचार्जी ने निभाया है.

devoleena bhattacharjee photos
Image source: instgram id @devoleena

आपके जानकारी के लिए बता दे की देवोलीना भट्टाचार्जी का जन्म 22 अगस्त 1985 को ऊपरी असम में एक बंगाली हिंदू परिवार में हुआ था. वह गुरुग्राम में अपनी मां और छोटे भाई के साथ रहती है। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा गोधुला ब्राउन मेमोरियल इंग्लिश हाई स्कूल, शिवसागर, असम से की और अपनी उच्च शिक्षा नई दिल्ली, भारत में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन एंड टेक्नोलॉजी से की।

एक प्रशिक्षित भरतनाट्यम नर्तकी, देवोलीना भट्टाचार्जी ने शुरुआत में मुंबई में गिली इंडिया लिमिटेड में एक ज्वैलरी डिज़ाइनर के रूप में काम किया और पहली बार देखा गया जब उन्होंने डांस रियलिटी सीरीज़ डांस इंडिया डांस 2 के लिए ऑडिशन दिया। एनडीटीवी इमेजिन के सवारे सबके सपने प्रीतो के माध्यम से उनके अभिनय की शुरुआत 2011 में हुई।

Image source: instgram id @devoleena

जून 2012 में, देवोलीना भट्टाचार्जी ने स्टार प्लस के साथ निभाना साथिया में महिला प्रधान गोपी अहम मोदी के रूप में जिया मानेक की जगह ली, जो उनकी सफलता साबित हुई। इसके बिच में देवोलीना कई शोज़ में नजर आई है. आज देवोलीना कई बार न्यूज़ और सोशल मीडिया की सुर्खिया में आती रहती है.

Silchar24: लोकल न्यूज़ और दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल में पढ़ने के लिए हमारी सोशल मीडिया पेज को फॉलो करे.