Agneepath Yojana क्या है? क्यों लोग इसका विरोध कर रहे है – पूरी बात जाने

Rate this post

Agneepath yojana: आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले है Agneepath yojana के बारे में, की आखिर अग्निपथ योजना क्या है. क्यों आज देश में इस योजना के बारे में विरोध का माहौल है. युवा वर्ग इस योजना के खिलाफ सबसे ज्यादा प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं.

Agneepath yojana
Agneepath yojana details in Hindi

Agneepath yojana से युवा का क्या फ़ायदा होगा और क्या नुकसान होगा. इस पोस्ट में हम इन सभी बातों को जानने वाले है. यदि आपको Agneepath yojana के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करनी है तो इस पोस्ट को पूरा ज़रुर पढ़े. आइए जानते है Agneepath yojana hindi के बारे में. 

Agneepath Yojana क्या है ?

भारत सरकार ने 14 जून को Agneepath yojana को शुरू करने की घोषणा की थी. इस योजना के तहत थल सेना, वायुसेना, और नौसेना में अभी से युवा बस 4 साल के लिए सेना में अपना योगदान दे सकते है. यानि अभी देश का हर युवा भारतीय सेना में भर्ती हो सकता है. इसकी उम्र सीमा 19 से 21 साल के बीच रखी गयी है. 

इस साल इसकी उम्र 23 साल तक है, लेकिन अगले साल में इसकी उम्र सीमा 21 तक रहेगी. 4 साल भारतीय सेना में ड्यूटी करने के बाद युवा को एक स्पेशल पैकेज दे करके सेना से निकाल दिया जायेगा. इस स्पेशल पैकेज में 11.71 लाख रुपया की एक धन राशि दी जाएगी. 

Agneepath yojana में भर्ती हुए युवा को अग्निवीर के नाम से जाना जायेगा. इसमें युवाओं की वेतन 30 हज़ार से 40 हज़ार तक होने वाली है. इस योजना में भर्ती हुए 25 फ़ीसदी युवाओं को सेना में आगे रहने का मौका मिलेगा और बाकी 75 फीसदी को नौकरी छोड़नी पड़ेगी. Agneepath yojana को ही Agniveer और Tour of Duty कहा जाता है. 

Agneepath Yojana Highlight.

Name Agneepath yojana 
salaryपहले साल 30 हजार, तरह दूसरे साल 33 हजार, तीसरे साल 36,500 और चौथे साल 40,000 हज़ार मिलेंगे. जिसमे 30% कटने के बाद सैलरी हाथ में आएगी.
total job time4 साल 
insurance75% विकलांगता होने पर 44 लाख रुपए, 50% विकलांगता होने पर 25 लाख रुपए और 25% विकलांगता होने पर 15 लाख रुपए दिये जायेंगे.
pensionनहीं मिलेगा. 4 साल नौकरी करने के बाद 11.71 लाख रुपय सिर्फ मिलेंगे. 
Training6 महीने और 10 हपते 
Vacationसाल में के बार 30 दिनों के लिए 
Medicalपुरे कार्यकाल के दोरान मेडिकल सुविधा प्रदान की जाएगी. 

Agneepath Yojana में दाखिला लेने के फायदे क्या है ?

आइए अब बात करते है Agneepath में भर्ती होने के बाद मिलने वाली फायदे के बारे में. भारत सरकार ने इस योजना के तहत युवाओं को बहुत सारे फायदे मिलने वाली है. यदि किसी युवा की Agneepath yojana में ड्यूटी करते समय मौत हो जाती है, तब उसके परिवार को 1 करोड़ और जितने दिन की ड्यूटी बाकी होंगी उन सभी ड्यूटी की वेतन को एक साथ जोड़ कर एक धन राशि दिया जायेगा. 

इसके अलावा यदि किसी युवा की इसमें ड्यूटी करते समय कोई नुकसान या विकलांग होती है, तब उसके परिवार को 44 लाख रुपया और बाकी बचे हुए ड्यूटी की वेतन को मिला कर एक धन राशि प्रदान किया जाता है. इसके अलावा Agneepath के पुरी कार्यकाल में युवाओं को राशन के साथ मडिकल सुविधा भी प्रदान किया जाता है. 

Agneepath का कार्यकाल अवधि समाप्त होने के बाद अन्गिवीर को एक प्रमाणपत्र (Certificate) दिया जाता है. यदि आप इस प्रमाणपत्र को बैंक में दिखाते है तो बैंक आपको फट से लोन प्रदान कर देगा. मतलब 4 साल ख़तम होने के बाद सरकार आपको 11.71 लाख रुपया और एक प्रमाणपत्र देती है जिससे आप कोई बिज़नेस शुरू कर सकते है. 

अब यदि इसमें आपको और ज्यादा पैसे की जरुरत पड़ेगी तो आप इस प्रमाणपत्र को बैंक में दिखा कर के और ज्यादा लोन प्राप्त कर सकते है. तो यह थे Agneepath के कुछ फायदे. आइए अभी जानते है की युवा वर्ग इस योजना के खिलाफ सबसे ज्यादा प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं. 

Agneepath yojana के और कुछ फायदे.

  • देश की सेवा करने के लिए युवाओं की यह एक बहुत ही अनोखी नीति है.
  • सभी अग्निश्रमिक के लिए एक आकर्षक वित्तीय पैकेज है.
  • नागरिक समाज में सैन्य लोकाचार के साथ अनुशासित और कुशल युवाओं की उपलब्धता.
  • सभी अग्निश्रमिक के लिए सर्वोत्तम संस्थानों में प्रशिक्षण का सर्वोत्तम अवसर.
  • सशस्त्र बल प्रोफ़ाइल युवा और गतिशील होगी.

देश के युवा Agneepath Yojana के खिलाफ प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं ?

केंद्र सरकार द्वारा इस योजना को लागू करते ही पुरी देश में इसके खिलाफ प्रदर्शन करना चालू हो गया. जिसमे देश के युवा सबसे ज्यादा विरोध प्रदर्शन कर रहे है. अभी तक की यदि बात करे तो कुल एक हज़ार करोड़ का नुकसान हो चुका है. 

Agneepath योजना को लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, झारखंड, तमिलनाडु और हिमाचल प्रदेश सहित 60 से ज्यादा जिलों से हिंसा की खबर सामने आ चुकी हैं. 

इसके अलावा दो लोगो की जान भी अभी तक जा चुकी है. सरकार ने इसके चलते भारत बंद का एलान कर दिया है, लेकिन युवा इसे भी नहीं मान रहे है और रास्ते में जम कर के प्रदर्शन कर रहे है. 

बात आती है की आखिर युवा इस योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन क्यों कर रहे है. तो युवाओं का कहना है की 3 साल मेहनत करने के बाद सिर्फ 4 साल का नॉकरी क्यों करे. कुछ युवाओं का कहना है की पुराने जो भर्ती सिस्टम थे उसे क्यों बंद किया. 

इस प्रदर्शन की एक कारण यह भी है की, Agneepath योजना के आने से पहले बाकी योजना में कई युवा ने physical और मेडिकल पास करके बैठे थे और, written परीक्षा के लिए इंतजार कर रहे थे.

Agneepath योजना आने के बाद पुराने सभी योजना को बंद कर दिया गया. जिस बजह से युवा और भी ज्यादा प्रदर्शन कर रहे है. 

दूसरी तरफ भारत सरकार लगातार युवाओं को आश्वासन दे रहे है. साथ ही भारत सरकार युवाओं के हित में कई बड़े एलान भी किए हैं. 

प्रदशन करने के और कुछ कारण 

  • इस स्कीम के तहत भर्ती होने वाले युवा जब 4 साल की नौकरी पूरी कर लेंगे तो फिर आगे उनका फ्यूचर क्या होगा ?
  • केंद्र सरकार के ग्रुप-डी और चतुर्थ क्लास के कर्मचारियों का वेतन 30 हजार से ज्यादा होता है। ऐसे में 4 साल के कॉन्ट्रैक्ट पर भर्ती होने वाले युवा सैनिकों का वेतन इनसे भी कम क्यों ?
  • कोरोना के चलते देशभर में सैनिकों की भर्ती रैली बंद थी। हालांकि, इस दौरान कई राज्यों के विधानसभा चुनाव हुए और उनके लिए नियमित रूप से रैलियां भी हुईं.
  • फिजिकल और मेडिकल टेस्ट होने के बाद भी कई सैनिक भर्ती रैलियों को बीच में ही रद्द कर दिया गया क्यों?

Agneepath Yojana Eligibility Criteria क्या है ?

कुछ पात्रता मानदंड हैं जिन्हें सभी उम्मीदवारों को भरना होगा, जो उल्लिखित बिंदुओं के अंतर्गत आता है, वह इस के लिए आवेदन कर सकेगा.

  • उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं और 12वीं पास होना चाहिए.
  • परिवीक्षाधीनों के पास ज्ञात विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.

Features and Benefits of Agneepath Scheme.

भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए Agneepath yojana के कई लाभ हैं. आवेदन प्रक्रिया आज से मतलब 20/06/2022 से शुरू हो चुकी है. तीनों सेनाओं ने अपनी अपनी आवेदन प्रक्रिया का समय बता दिया है. जिसमे थल सेना ने 20/06 का date दिया है वही नौसेना ने 21/06 और वायुसेना 24/06 का date दिया है. Agneepath yojana के कुछ benefits हमने यहाँ नीचे दिये है. 

  • अग्निवीरों को एक सुंदर अनुकूलित पैकेज प्रदान किया जाएगा.
  • सभी अग्निश्रमिक को जोखिम और कठिनाई भत्ता प्रदान किया जाएगा.
  • नौकरी के लिए परिवीक्षा अवधि चार साल की होगी.
  • चार साल की नौकरी के सफल समापन के बाद, अग्निवीरों को एकमुश्त ‘सेवानिधि’ पैकेज का भुगतान किया जाएगा.
  • अग्निवीर भारतीय सशस्त्र बलों में अपनी सगाई की अवधि के लिए 48 लाख रुपये का गैर-अंशदायी जीवन बीमा कवर प्रदान करेंगे.

FAQs

Agneepath yojana क्या है?

सरकार ने इसे ‘अग्निपथ योजना’ का नाम दिया है. योजना के मुताबिक सेना में चार साल के लिए युवाओं की भर्ती होगी, जिन्हें अग्निवीर बुलाया जाएगा. योजना के तहत भर्ती किए गए 25 प्रतिशत युवाओं को भारतीय सेना में चार साल के बाद आगे बढ़ने का मौका मिलेगा जबकि बाकी अग्निवीरों को नौकरी छोड़नी होगी

Agneepath yojana में कितना वेतन मिलेगा ?

Agneepath yojana में 30 हज़ार से ले कर के 40 हज़ार तक वेतन मिलता है.

यह रहे Agneepath yojana से जुड़ी कुछ ज़रुरी जानकारियां हम उम्मीद करते है की हमारी यह जानकारी आपको अच्छी लगी है. यदि आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगती है तो इस जानकारी को आप अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रुर करे.

अन्य सरकारी योजनायें पढ़े: