Agneepath Yojana Online Apply 2022

Rate this post

Agneepath yojana online Apply: जब से भारत के रक्षा मंत्री ने Agneepath yojana का एलान किया है, तब से पुरी देश में गंभीर माहौल चल रहा है. देश के कई हिस्सों में अभी कर्फ्यू का माहौल बना हुआ है. हर जगह प्रदर्शनकारियों का भारी भीड़ जमा हुआ है. 

Agneepath yojana online Apply
Agneepath yojana online Apply

ऐसे में तीनों सेना प्रमुख ने अपने अपने registration date का एलान कर दिया है. भारतीय थल सेना ने 21 जून को अपना registration date दे दिया है. बाकी दो सेना वायुसेना और नौसेना अपनी registration date 24 और 25 जून के अन्दर प्रदान कर देने का एलान किया है.

आज के इस पोस्ट में हम आपको बताने वाली है की, आप कैसे Agneepath yojana online Apply कर सकते है. यदि आपको Agneepath yojana online Apply करना है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ना होगा. 

यदि आप इस पोस्ट को आधी पढ़ते है तो आपको आधी जानकारी प्राप्त होगी. इस पोस्ट में Agneepath yojana online Apply के साथ साथ हम आपको बताएँगे की Agneepath yojana में online Apply करने के लिए क्या क्या दस्तावेज़ लगते है और कौन से लोग इस योजना में आवेदन कर सकते है. 

Agneepath Yojana क्या है ?

Agneepath yojana भारत सरकार की एक नयी योजना है. जिसके माध्यम से भारतीय सेना में आप दाखिल या भर्ती ले सकते है. देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी के द्वारा अग्निपथ योजना लाँच की गई है. इस योजना के अंतर्गत देश के नागरिकों को 4  साल के लिए सेना में भर्ती किया जाएगा.

इस योजना को लागू हुए आज 6 दिन हो गया है और इसको ले करके देश के युवा काफी ज्यादा भड़के हुए है. Agneepath yojana में भर्ती होने वाले सभी युवाओं को अन्गिवीर के नाम से जाना जायेगा. यदि आपको इसके बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करना है, तो हमने पहले से ही एक पूरी आर्टिकल इसके ऊपर लिख रखा है आप चाहे तो उसे पढ़ सकते है. 

उस आर्टिकल का लिंक आपको इस आर्टिकल के नीचे मिल जाएगी. 

Agneepath Yojana Online Apply कैसे करे ?

आइए अभी जब आपको यह मालूम हो गया है की Agneepath yojana क्या है, तब हम जानते है की इसमें आवेदन कैसे कर सकते है. Agneepath yojana online Apply करने के लिए आपको हमारे बताये गए स्टेप को फॉलो करना होगा. 

  • सबसे पहले आपको Agneepath yojana वेबसाइट यानि joinindianarmy.nic.in के वेबसाइट में जाना होगा.
  • उसके बाद आपको उसमे अपना रजिस्ट्रेशन करे और उसके बाद login करे.
  • लॉग इन करने के बाद आपको दो योजना दिखाई देगा. 
  • दोनों योजना में से आपको Agneepath yojana को क्लिक करना होगा.
  • क्लिक करने के बाद आप के सामने Agneepath yojana की online फॉर्म खुल करके open हो जायेगा. 
  • आपको पुरी ध्यान से उस फॉर्म को भरना है. जिसमे आपको अपना नाम, पता, qualification information को भरना होगा. 
  • Qualification information भरने के बाद आपको save and submit के बटन को क्लिक करना है. 
  • Submit करने बाद आपको application फी पेमेंट करना होगा. जो की ज्यादा नहीं होता है.
  • भुगतान करने के बाद आपको स्क्रीन में एक रसिद या फॉर्म आयेगा जिसे आपको डाउनलोड करने प्रिंट करना होगा.
  • जब आपका कॉल लेटर आ जायेगा तब आप उस रसीद शो करने पर आपको recruitment में प्रवेश मिल जायेगा. 

इन स्टेप को फॉलो करके आप बड़े ही आसानी से अपना Agneepath yojana online Apply कर सकते है. आपके जानकारी के लिए बता दे की तीनों सेना की वेबसाइट अलग अलग है. अभी हमने आपको जो वेबसाइट बताई है वह भारतीय थल सेना की ऑफिसियल वेबसाइट है. 

Agneepath थल सेना ने अपना Notification 21 जून को दे दिया है. यदि आप थल सेना के इस Notification को पढ़ना चाहते है तो पढ़ सकते है. Agniveer Rally Notification pdf Download.

अग्निपथ योजना भारतीय सेना आवेदन पत्र Date 2022.

भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन जुलाई 2022 से शुरू होंगे, अग्निवीर सेना में एक अलग रैंक होगी यह मौजूदा किसी रैंक के साथ नहीं होगी.

योजनाअग्निपथ
सेनाभारतीय थलसेना
चयन प्रक्रियाशारीरिक दक्षता एवं प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर
आयु सीमा (01 अक्टूबर 2022 को)17.5 वर्ष से 21 वर्ष तक(One time Relaxation for 2022) अधिकतम आयु 23 वर्ष
सेवा अवधि4 वर्ष
सेवा का विस्तार25 प्रतिशत उम्मीदवारों को नियमित कैडर के लिए चयन किया जाएगा
नोटिफिकेशन तिथि20.07.2022
अग्निवीर प्रथम बैच ऑनलाइन आवेदन तिथिजुलाई 2022 से
दूसरा चरणफरवरी 2023 तक
पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा प्रक्रिया
Training शुरू होगापहले बैच का प्रशिक्षण दिसंबर 2022 में शुरू होगा
शैक्षणिक योग्यता8th/10th Passed
नोटिफिकेशन Click here
थल सेना ऑफिसियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in

Agneepath Yojana Indian Air Force Application Form Date 2022.

योजना अग्निपथ 
सेना वायुसेना 
चयन प्रक्रिया शारीरिक दक्षता और प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर
आयु सीमा 17.5 वर्ष से 21 वर्ष तक(One time Relaxation for 2022) अधिकतम आयु 23 वर्ष
सेवा अवधी 4 वर्ष 
सेवा का विस्तार नियमित संवर्ग के लिए 25% उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा
अग्निवीर प्रथम बैच ऑनलाइन आवेदन तिथिfrom 24 June 2022
पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा प्रक्रियाfrom 24 July 2022 क्यों
Training शुरू होगा30 December 2022
वायुसेना ऑफिसियल वेबसाइट careerindianairforce.cdac.in

Agneepath Yojana Indian NAVY Application Form Date 2022.

योजनाअग्निपथ
सेनाभारतीय नौसेना
चयन प्रक्रियाशारीरिक दक्षता एवं प्रतियोगिता परीक्षा के आधार पर
आयु सीमा17.5 वर्ष से 21 वर्ष तक
(One time Relaxation for 2022) अधिकतम आयु 23 वर्ष
सेवा अवधि4 वर्ष
सेवा का विस्तार25 प्रतिशत उम्मीदवारों को नियमित कैडर के लिए चयन किया जाएगा
नोटिफिकेशन Dateजून के अंत तक
अग्निवीर प्रथम बैच ऑनलाइन आवेदन तिथि
पहले चरण की ऑनलाइन परीक्षा प्रक्रिया
प्रशिक्षण शुरू होगा21 नवंबर 2022 तक
नोटिफिकेशन pdf
नौसेना ऑफिसियल वेबसाइट https://www.joinindiannavy.gov.in/

FAQ.

वायु सेना का notification कब आयेगा ?

वायु सेना का notification 24 जून को उसके ऑफिसियल वेबसाइट में मिल जायेगा.

नौसेना का registration कब शुरू होगा ?

नौसेना का registration 25 जून को शुरू हो जायेगा.

Agneepath yojana online Apply वेबसाइट

joinindianarmy.nic.in

इन्हें भी पढ़े-