आहन शेट्टी की  की जीवनी – Ahan Shetty Biography In Hindi

Rate this post

आज के इस लेख Ahan Shetty Biography In Hindi, आहन शेट्टी के प्रारम्बिक जीवन, परिवार, Bio Data, शिक्षा जीवन, करियर, शौक, तथ्य, और पसंद- नापसंद के बारे में हम बात करंगे.

तो आइए जानते है आहन शेट्टी की जीवनी के बारेमे बिस्तार से.

आहन शेट्टी की  की जीवनी – Ahan Shetty Biography In Hindi

आहन शेट्टी यह एक ऐसा नाम है जिसे पूरी दुनिया जानती है क्युकी आहन शेट्टी कोई और नहीं बल्कि प्रशिद्ध बॉलीवुड सुपरस्टार सुनील शेट्टी का बीटा है.

आहन शेट्टी का जन्म 15 जनवरी 1996 को मुंबई में हुआ. उनके माता का नाम मना शेट्टी है जो एक फैशन डिज़ाइनर है. घर का पूरा माहोल ही अभिनेता और अभिनेत्री से भरा पड़ा है. आगे चलकर वे भी एक अच्छे अभिनेता बनंगे.

Ahan Shetty Biography In Hindi
Ahan Shetty Biography In Hindi

आहन शेट्टी ने अब तक किसी फिल्म में काम नहीं किया लेकिन उन्ह्वे आप लोग उनकी आने वाली फिल्म में  ज़रूर देखंगे.

आहन शेट्टी का परिवार – Ahan Shetty Family In Hindi

 आइए इस लेख में हम जानते है आहन शेट्टी के परिवार के बारे में. आहन शेट्टी के पिता का नाम सुनील शेट्टी है जो एक बॉलीवुड अभिनेता, फिल्म निर्माता और बिज़नेस मेन भी है.

उनके माता का नाम मना शेट्टी है जो एक फैशन डिज़ाइनर है. आहन शेट्टी का एक बड़ी बहन भी है इनका नाम अथिया शेट्टी है. अथिया शेट्टी भी एक अभिनेत्री है जो 2015 में आई फिल्म हीरो से डेब्यू कर चुकी है.

Ahan Shetty Bio Data In Hindi  

नामआहन शेट्टी
पितासुनील शेट्टी
मातामना शेट्टी
जन्म15 जनवरी 1996
जन्म स्थानमुंबई, भारत 
 बहनअथिया शेट्टी
स्कुलअमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे, मुंबई, भारत
कॉलेज/यूनिवर्सिटी US यूनिवर्सिटी
शैक्षिक योग्यताActing and film-making course
पेशाअभिनेता और मॉडल
धर्महिन्दू
कुल सम्पतिNot Known
पहली फिल्मN/A
उम्र25 (2021)
वैवाहिक स्तिथिअवैवाहिक
गर्ल फ्रेंडतानिया श्रॉफ

ऊंचाई, वजन और शारीरिक माप – Height, Weight And Body Measurement  In Hindi

आँखों का रंगकाला
बालो का रंगकाला
ऊंचाई 183 cm (6feet )
वजन75 kg
छाती42 inches  
कमर32 inches
बाइसेप्स15 inches

आहन शेट्टी की शिक्षा जीवन – Ahan Shetty Education Life In Hindi

इस लेख में हम बात करते है आहन शेट्टी के शिक्षा के बारे में. आहन शेट्टी ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के अमेरिकन स्कूल ऑफ बॉम्बे, से पूरी की.

जबकि आहन शेट्टी के पिता एक बॉलीवुड अभिनेता है और माता भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में फैशन डिज़ाइनर थी. इस कारण आहन शेट्टी को बचपन से ही अपना करियर एक्टिंग से बनाने का इच्छा था.

 स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद US University से अपनी एक्टिंग और फिल्म मेकिंग की पढ़ाई पूरी की.

आहन शेट्टी जी का करियर – Ahan Shetty Filmy Career In Hindi

आहन शेट्टी बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी का बेटा है इसलिए इस में कोई सख नहीं है की आहन शेट्टी अपनी करियर फिल्म में ही बनायेंगे.

अभी तक तो उनकी कोई फिल्म नहीं आई है लेकिन बहुत जल्द ही वे अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाले है. वह अपना बॉलीवुड डेब्यू फिल्म तड़प से करने वाले है. यह फ़िल्म 2018 में आयी हिट फिल्म RX100 का हिंदी रीमेक है.

इस फिल्म का रिलीज़ डेट भी आ गया है. इस फिल्म का डायरेक्टर मिलन लुथरिया है और साजिद नाडियाडवाला फिल्म का निर्माता है. इस फिल्म में उनके साथ लेड एक्ट्रेस का रोल तारा सुतारिया निभा रही है.    

इस फिल्म को बहुत पहले ही रिलीज़ किया जाता लेकिन कोरोना माहामारी के बजह से इस फिल्म की सूटिंग रुक गई थी. अब इस फिल्म का सूटिंग कम्पलीट हो गया है और इस फिल को 3दिसम्बर 2021 रिलीज़  किया जयेगा.

आहन शेट्टी की शौक एवं रुचि – Ahan Shetty Hobbies And Interest In Hindi

पसंदिता अभिनेतासलमान खान
पसंदिता अभिनेत्रीरानी मुखर्जी
पसंदिता खानामांसाहारी
पसंदिता रंगकाला
फसंदिता खेलफुटबॉल

Ahan Sheety Social Media Account Link

आहन शेट्टी सोशल मीडिया एकाउंट नीचे दी गयी है. आप इस पर क्लिक करके डायरेक्ट उनके अकाउंट या ID में जा सकते है.

FAQs

Q: मना शेट्टी कौन है?

Ans: मना शेट्टी सुनील शेट्टी की पत्नी है.

Q: आहन शेट्टी की फिल्म?

Ans: आहन शेट्टी तड़प फिल्म से डेब्यू करेंगे.

Q: आहन शेट्टी का गर्लफ्रेंड कौन है?

Ans: आहन शेट्टी का गर्लफ्रेंड तानिया श्रॉफ है.

Q: आहन शेट्टी की पत्नी कौन है?

Ans:  आहन शेट्टी ने अब तक शादी नहीं की है.

Q: तड़प फिल्म किस तारीख को रिलीज़ होगा?

Ans: तड़प फिल्म को 3 दिसम्बर 2021 को रिलीज़ किया जाएगा.

Q: तारा सुतारियाका उम्र कितनी है?

Ans: तारा सुतारिया उम्र 2021 में 26 साल है.

निष्कर्ष

ऊपर हमने Ahan Shetty Biography In Hindi के बारे में चर्चा की है. उम्मीद करता हु आपको हमारा आहन शेट्टी की जीवनी लेख पसंद आई होगी. यदी आपको हमारा यह लेख पसंद आया है तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ फेसबुक में जरुर शेयर करे.

यह भी पढ़े –