Amazon से पैसे कैसे कमाएं – 10 नया तरीकें

5/5 - (1 vote)

Amazon से पैसे कैसे कमाये – अमेज़न दुनिया के सबसे बड़े ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म है जहाँ से आप घर बैठे कुछ भी खरीद सकते है। ऑनलाइन पर कोई भी सामान आर्डर करने पर अमेज़न उस सामान को आपके घर तक कररिएर के माध्यम से भेज देता है। वही अमेज़न में खरीदारी करते वक़्त कई ऐसे पेमेंट करने की सुविधा मिल जाता है। जैसे कैश ऑन डिलीवरी, ऑनलाइन पेमेंट, ईएमआई, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई, नेट बैंकिंग आदि।

इस लेख में आपको पता चलेगा अमेज़न से पैसे कमाने के बारे में, तो क्या अमेज़न से पैसे कमाई (Amazon Se Paise Kaise Kamaye) हो सकता है। इसका जवाब है हाँ। Amazon Online Shopping Site से पैसे कमाई करने की कई ऐसे तरीके है जिससे आप पैसे कमा सकते है।

How to earn money from amazon

अमेज़न में आप सिर्फ देखते है कि यह एक शॉपिंग प्लेटफार्म है। लेकिन अमेज़न सिर्फ ई-कॉमर्स तक सीमित नही है बल्कि अमेज़न की कई ऐसे प्लेटफॉर्म और अच्छे सर्विसेज है जो पूरी दुनिया मे प्रदान करती है। इस तरह की सर्जैविस या प्सेलेटफार्म से आप पैसे कमा सकते है. जैसे –

Amazon Se Paise Kamane Ke 10 Tarike:

  1. अमेज़न पे (Amazon Pay)
  2. अमेज़न एलेक्षा (Amazon Alexa)
  3. अमेज़न मिनी टीबी (Amazon Mini TV)
  4. अमेज़न सेलर (Amazon Seller)
  5. अमेज़न किंडल (Amazon Kindle)
  6. अमेज़न वेब सर्विसेज (Amazon Web Services)
  7. अमेज़न एफिलिएट प्रोग्राम (Amazon Affiliate Program)
  8. अमेज़न इन्फ्लुएंसर प्रोग्राम (Amazon Influencer Program)
  9. अमेज़न मर्च ओन डिमांड (Amazon Merch on Demand)
  10. अमेज़न में किताबें प्रकाशित (Amazon Book Publising) आदि।

अमेज़न की अन्य प्लेटफार्म या सर्विसेस से आप पैसे कैसे कमाई कर सकते है इस बारे में पूरी जानकारी इस लेख में पढ़े। एक बात बता दु की यदि आपको यह वेबसाइट पसंद है तो इसे सोशल मीडिया में शेयर अवश्य करे।

आइये जानते है कि आप घर बैठे ऑनलाइन से पैसे कैसे कमाई कर सकते है। अमेज़न जैसे प्लेटफार्म से आप महीने के अच्छे ख़ासे पैसे कमाई कैसे कर सकते है।

👉 अमेज़न में शौपिंग करे

Amazon Seller से पैसे कैसे कमाएं

अमेज़न शॉपिंग साइट में जितने भी प्रोडक्ट देखने को मिलता है ये सब अमेज़न की नही है। बल्कि ये सभी प्रॉडक्ट अमेज़न सेलर की है और अमेज़न सेलर या सप्लाईर अपने प्रोडक्ट को अमेज़न में बेच रहे है। एक बड़े ब्रांड से लेकर छोटे दुकान वाले तक सभी अमेज़न में सेलर एकाउंट बनाकर प्रॉडक्ट सेल्ल कर सकता है।

amazon-seller-central-se-paise-kaise-kamaye
amazon-seller-central-se-paise-kaise-kamaye

अब बात ये है कि आप भी अमेज़न सेलर से पैसे कमाई कर सकते है या नही। यदि आपके पास ऐसी कोई प्रोडक्ट है जिसे आप मैनुफैक्चरिंग करते है तो इसे अमेज़न में बिक्री कर सकते है। यदि आप कोई भी प्रोडक्ट बनाते है या उसका बिज़नेस कर रहे है तो उसे अमेज़न में सेल्ल किया जा सकता है।

अमेज़न में आपको एक amazon seller एकाउंट बनाना है। इसके बाद आपके पास जो भी प्रोडक्ट है उसका फ़ोटो लेना है और अमेज़न सेलर एकाउंट के मदद से उन प्रोडक्ट्स को अमेज़न में लिस्टिंग करे। जैसे ही अमेज़न में आपका प्रोडक्ट की आर्डर आये आप उसे कस्टमर की एड्रेस में शिप कर दीजिए। इस तरह से अमेज़न सेलर बनके आप लाखो-करोड़ो रूपये कमाई कर पाएंगे।

इस बात का ध्यान रखे कि – अमेज़न सेलर की एकाउंट बनाते वक्त आपको GST की जरूरत पड़ने वाला है। यदि GST नही है तो पहले GST बनवा लीजिये। इसके बाद आपका इस बिज़नेस से पैसे कमाई होना शुरू हो जाएगा। अमेज़न सेलर के बारे में और जानकारी चाहिए तो गूगल में सर्च कर Amazon Seller इसके बाद पढ़े और अच्छी तरह समझे इस बारे में।

👉 अमेज़न में शौपिंग करे

Amazon Affiliate Program से पैसे कैसे कमाएं

यदि आपके पास ऐसी कोई प्रोडक्ट नही है या आपको अमेज़न में प्रोडक्ट लिस्टिंग करना पसंद नही है तो अमेज़न एफिलिएट प्रोग्राम शायद आपके लिए अच्छा पैसे कमाने के ज़रिया बन सकता है। क्योंकि अमेज़न की एफिलिएट प्रोग्राम में सिर्फ प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक से सेल्ल करना है।

How to earn money from amazon affiliate program in hindi

एफिलिएट प्रोग्राम में आपको अमेज़न की प्रोडक्ट को बेचना है अपनी एफर्ट से। आपका लिंक से यदि कोई अमेज़न प्रोडक्ट ख़रीदता है तो आपको उस प्रोडक्ट की कमीशन मिल जाता है। अमेज़न प्रोडक्ट को एफिलिएट से सेल्ल करने पर अमेज़न 10 परसेंट तक कमीशन देता है। यह कमीशन अमेज़न की अलग अलग प्रोडक्ट केटेगरी के ऊपर निर्भर है।

Amazon affiliate program को Join करने के लिए आपको अमेज़न एफिलिएट साइट को विजिट करना पड़ेगा। इसके बाद sign up करे और प्रोडक्ट लिंक generate करने के बाद प्रोमोट करना शुरू कर सकते है। जैसे ही आपका एफिलिएट लिंक से सेल्ल होगा वैसे ही आपका एफिलिएट एकाउंट में रिपोर्ट्स देख सकते है कि कितना क्लिक हुआ है और अभी तक कितना रुपये कमाई हुआ है।

Amazon प्रोडक्ट को सेल्ल करने के लिए या एफिलिएट प्रोडक्ट को बिक्री करने के लिए आप अपनी खुद की वेबसाइट/ब्लॉग बना सकते है। इसके अलावा यूट्यूब चैनल और अन्य सोशल मीडिया के मदद से भी एफिलिएट प्रोडक्ट को सेल्ल किया जा सकता है। वही यदि कोई अमेज़न में कुछ ख़रीदना चाहता है तो उसे अमेज़न का एफिलिएट लिंक व्हाट्सएप्प में शेयर कर सकते है।

तो जल्दी से जाइये और अमेज़न की एफिलिएट प्रोग्राम को जॉइन करे। अब आप भी ऑनलाइन या फिर अमेज़न से पैसे कमाई कर सकते है। यदि आपको यह वेबसाइट पसंद है और इसके लिए कुछ कंट्रीब्यूट करना चाहते है तो हमारी इस वेबसाइट में दिए गए एफिलिएट लिंक से कुछ ख़रीदे जरूर। ये रहे अमेज़न की एफिलिएट लिंक – क्लिक करे।

👉 अमेज़न में शौपिंग करे

Amazon Kindle (KDP) से पैसे कैसे कमाएं

जैसे कि हमने पहले ही बताया है, की अमेज़न सिर्फ एक ऑनलाइन ई-कॉमर्स स्टोर तक ही सीमित नही है। बल्कि इसके कई ऐसे सर्विसेस ऑनलाइन उपलब्ध है। जिसके मदद से आप अपनी अंदर की लेखक को एक मशहूर लेखक में परिवर्तन कर सकते है।

How to earn money from amazon kindle direct publising in hindi
How to earn money from amazon kindle direct publising in hindi

जी हाँ। अमेज़न आपको डायरेक्ट बुक पब्लिसिंग की सर्विस प्रदान करती है जो पूरे दुनिया भर में बिक्री किया जा सकता है। Amazon Kindle Direct Publishing के मदद से आप अपनी किताब को प्रकाशित करके पैसे कमा सकते है। Amazon KDP तीन फॉरमेट प्रदान करती है किताबे प्रकाशित करने की जैसे किंडल या ई-बुक, पेपरबैक और हार्डकॉवेर। इस तरह की किताबें लिख कर आप अमेज़न में प्रकाशित करे और जीवनभर रॉयल्टी कमाइए।

सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि ये सभी काम मुफ्त में हो जाता है। अमेज़न KDP में किताबें प्रकाशित करने के लिए किसी भी तरह से आपको पैसे खर्च करने की जरूरत नही पड़ता है। बस आप अपनी मोबाइल या कंप्यूटर के मदद से किताबें लिखे और पब्लिश करे।

आपको बता दे कि, आप यदि लेखक है, लिखने की शौक है या पहले से किताबे लिखी हुई है तो अब तनिक भी देर ना करे और आज ही amazon kdp में आपका किताब को पब्लिश करे। विस्वाश करे यह कि पैसिव इनकम है क्योंकि आपको जीवनभर उसका रॉयल्टी मिलता रहता है।

आप किसी भी विषय मे किताब बना सकते है। आप जिस टॉपिक में एक्सपर्ट है उसी विषय मे किताब लिखना शुरू करे और अमेज़न में पब्लिश करे। कोई शक नही की ये काम आपसे नही होगा क्योंकि हर व्यक्ति किसी ना किसी काम मे माहिर होता है जिसका उपयोग करके किताब लिखी जा सकती है।

👉 अमेज़न में शौपिंग करे

Amazon Influencer Program से पैसे कैसे कमाएं

जैसे की आपको पता है की अमेज़न में एफिलिएट प्रोग्राम है जिसके मदद से कोई भी अमेज़न की प्रोडक्ट को सेल करवा के कमीशन कमाई कर सकता है. ठीक वैसे ही यदि आप एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है तो आप इस Amazon Influencer Program को ज्वाइन कर सकते है.

How to earn money from amazon influencer program in hindi

Amazon Influencer Program में ये होता है की जिसका सोशल मीडिया में अच्छी फेन फ्ल्लोविंग है या अच्छी फेस वैल्यू है वह इस प्रोग्राम को ज्वाइन करके अपने Fens या Followers को प्रोडक्ट recommend कर सकता है. इस प्रोग्राम की ख़ास बात यह है की Amazon Influencer Program को ज्वाइन करते ही अमेज़न शौपिंग स्टोर में आपके नाम से एक प्रोफाइल पेज दे दिया जाता है जहां पर आपके सारे जोड़ा गया प्रोडक्ट को एक कैटेलोग की तरह दिखाता है.

जैसे अन्य सोशल मीडिया में आपका एक बिज़नस पेज या प्रोफाइल होता है वैसे ही. ऐसे प्रोफाइल में यदि कोई विजिट करके आपका जोड़ा गया प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको उसका कमीशन देता है. इस तरह से Amazon Influencer Program से पैसे कमाई होता है.

इस प्रोग्राम को ज्वाइन करने के लिए यूट्यूब में आपका अच्छी सब्सक्राइबर, फेसबुक में अच्छी नंबर में फोल्लोवेर्स या अन्य किसी सोशल मीडिया में अच्छी Followers होनी चाहिए वरना ये अकाउंट आपका एप्रूव्ड नहीं होता है.

यदि आप चाहे तो इस तरीके से भी पैसे कमाई कर सकते है क्युकी यह अमेज़न से पैसे कमाने की एक नया तरिका है. जल्दी से जाइए और गूगल में सर्च करे Join Amazon Influencer Program और अपना Account बनाये.

👉 अमेज़न में शौपिंग करे

Amazon Merch on Demand से पैसे कैसे कमाएं

Amazon Merch on Demand एक नया तरिका है amazon se paise kamane की. आइये जानते है की Amazon Merch से पैसे कैसे कमा सकते है. दरअसल यह एक प्रिंट ओन डिमांड का बिज़नस है जिसमे कस्टमर के आर्डर आने पर ही प्रोडक्ट को प्रिंट किया जाता है और इसके बाद शिप करके कस्टमर की एड्रेस में भेज दिया जाता है.

How to earm money from amazon merch in hindi
How to earm money from amazon merch in hindi

जैसे T-shirt, Hoodies, Painting, Notebook, Mug, mobile cover, pen, bag आदि. इसमें आपको बस प्रोडक्ट डिजाईन करना है और प्रोडक्ट को अमेज़न में Add करना है. जैसे ही कोई आपका डिजाईन किया गया प्रोडक्ट को आर्डर करता है तो आपको रोयेल्टी में इनकम मिल जाता है.

Amazon Merch में production, shipping, और customer service ये सब अमेज़न खुद हैंडल करता है. इसमें आपका 1 रुपये भी खर्च नहीं करना होता है. बस आपको प्रोडक्ट डिजाईन करना है और रोयेल्टी कमाई करना है. जैसे बेवाकूफ वेबसाइट में टी-शर्ट को प्रिंट करके सेल करता है ठीक वैसे ही.

यह एक जबरदस्त तरिका है अमेज़न से पैसे कमाई करने की, यदि आपको इस तरह की टी-शर्ट डिजाईन, पेंटिंग, या हूडि डिजाईन करना आता है तो आपने आर्टवर्क को अमेज़न मर्च में अपलोड करना है. इसके बाद प्रोडक्ट की प्राइस सेट करके पब्लिश कर देना है.

Amazon Merch एक ओन Demand प्रोडक्ट सेल करने वाला प्लेटफार्म है जिसमे कस्टमर की डिमांड होने पर प्रिंट करके आर्डर को फुल फिल किया जाता है.

👉 अमेज़न में शौपिंग करे

Amazon Mini TV से पैसे कैसे कमाएं

Amazon Mini TV एक विडियो प्लेटफार्म है जो बिलकुल YouTube की तरह है. इसमें आप Movies, Web Series और अन्य कई तरह की Videos देख सकते है. Amazon mini tv app अभी अमेज़न शौपिंग एप्प द्वारा चलाई जा रही है जो की एक फ्री में ad-supported video streaming service प्रदान करती है.

How to earn money from amazon mini tv in hindi
How to earn money from amazon mini tv in hindi

यदि आप Amazon mini tv से पैसे कैसे कमाए करे इस बारे में जानना चाहते है तो आपको बता दू की अभी Amazon mini tv में आप एक क्रिएटर के रूप में विडियो अपलोड करके मोनेटाइज नहीं कर सकते है. क्युकी Amazon mini tv में अभी सिर्फ अमेज़न द्वारा चुने गए बड़े बड़े क्रिएटर ही विडियो या कंटेंट अपलोड कर सकता है.

जैसे ही YouTube की तरह इस Amazon mini tv में कंटेंट उपलोड करने की सुबिधा उपलब्ध कराई जायेगी वैसे ही आपको अमेज़न के तरफ से या अन्य सोशल मीडिया के जरिये पता चल जाएगा.

वही यदि Amazon mini tv se paise kaise kamaye की बात करे तो आप Amazon mini tv app में विज्ञापन चला सकते है. Amazon mini tv में Ad Campaign के द्वारा आप अपनी बिज़नस को grow करवा सकते है. Amazon ads के मदद से अपनी सर्विस या प्रोडक्ट की बिक्री को बढ़ा कर पैसे कमाई किया जा सकता है.

👉 अमेज़न में शौपिंग करे

मुझे उम्मीद है की अमेज़न से पैसे कैसे कमाए (Amazon Se Paise Kaise Kamaye in Hindi) यह जानकारी आपको अच्छी लगी है. यदि आपको यह जानकारी उपयोगी लगे तो इसे सोशल मीडिया में शेयर जरुर करे.

अन्य पोस्ट पढ़े: