Aminul Haque Laskar कोन हैं? – जानिए इनके Bio, Net Worth जीवन के बारे में

Rate this post

Aminul Haque Laskar असम से भारतीय जनता पार्टी के राजनीतिज्ञ हैं. इसके साथ ही उन्हें 2016 में Sonai निर्वाचन क्षेत्र से असम विधान सभा चुनाव में विधायक के रूप में चुना गया है। वह भाजपा के ticket पर राज्य की विधान सभा के लिए चुने जाने वाले एकमात्र मुस्लिम नेता थे.

जानकारी के लिए बता दे Aminul Haque Laskar 31 जुलाई 2019 को असम विधानसभा के उपाध्यक्ष के रूप में भी चुने गए थे.

यदि आप Aminul Haque Laskar के बारे मे नहीं जानते है, तो आप सही जगह मे है. हम हमारे इस पोस्ट के द्वारा Aminul Haque Laskar के बारे मे पूरी जानकारी देने वाले है. ताकि आपको भी पता हो Aminul Haque Laskar कोन है और क्यों उन्हें असम मे इतने मशहुर MLA और जनप्रियो नेता कहा जाता है.

Aminul Haque Laskar
Aminul Haque Laskar

तो आइए देर ना करते हुए जानते है असम के मशहुर MLA Aminul Haque Laskar के बारे मे पूरी जानकारी.

Aminul Haque Laskar के बारे मे कुछ जानकारी

Aminul Haque Laskar एक बहुत ही अच्छे और नेकदिल इंसान है. उन्हें 2016 में Sonai निर्वाचन क्षेत्र से असम विधान सभा चुनाव में विधायक के रूप में चुना गया था.

इसके साथ ही उन्होंने लगो के लिए बहुत ही अच्छे काम किए है. जिसके कारण Sonai के लोग उन्हें बहुत ही पसंद करते है और इसी कारण वह Sonai के MLA चुने गए थे.

Aminul Haque Laskar के MLA होने का एकमात्र उद्देश्य यह है कि वह Sonai को पहले से बदलना चाहते है. पहले Sonai के लोगो को गाँव से शहर आने जाने मे बहुत मुसीबतों का सामना करना पढ़ता था. जिसका कारण यह है की Sonai के रास्ते बहुत ही ख़राब थे.

2016 में Aminul Haque Laskar MLA होने के बाद इस विषय मे चर्चा कि और Sonai के रास्ते को Highway बना दिया गया है.

जिसके कारण अब Sonai के लोगो को गाँव से शहर आने जाने मे कोइ परेशानी नहीं होती है. इसके साथ ही Sonai मे Hospital और School जैसी आदि सभी चीज़े उपलब्ध कारवाई गई.

ताकि Sonai मे रहने वाले किसी भी नागरिक को किसी प्रकार का परेशानी ना हो. यही सब कारण है जिसके वजह से Aminul Haque Laskar को Sonai के मशहुर MLA कहा जाता है.

हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –

Aminul Haque Laskar की जन्म कहा हुआ

Aminul Haque Laskar के जन्म 8 मई 1966 मे Beranga नामक स्थान मे हुआ है. वह असम के कछार जिले मे Beranga Part II के रहने वाले हैं. इसके साथ ही बात करे उनकी परिवार की तो Aminul Haque Laskar के पिता का नाम स्वर्गीय हाजी अलाउद्दीन लस्कर हैं और उनके पत्नी के नाम जाहिदा सुल्ताना लस्कर है.

वे बचपन से ही बहुत ही दयालु और नेकदिल किस्म के इन्सान थे. उनके आसपास के ख़राब स्थिति को देख के उन्हें बहुत ही ख़राब लगता था. इसके साथ ही Aminul Haque Laskar बचपन से ही लोगो की मदद करना चाहते थे.

Aminul Haque Laskar Bio Data

नाम अमिनुल हक लस्कर (Aminul Haque Laskar)
पिता स्वर्गीय हाजी अलाउद्दीन लस्कर
जन्म 8 मई 1966
जन्म स्थान Beranga
पत्नी जाहिदा सुल्ताना लस्कर
पैसा राज नेता
पद रह चुके Sonai निर्वाचन क्षेत्र के MLA
पता Kanakpur, Silchar
पार्टी भारतीय जनता पार्टी

Aminul Haque Laskar Education

Aminul Haque Laskar की पढ़ाई की बात करे तो उन्होंने आपनी प्राथमिक शिक्षा उनके स्थानीय स्कूल से प्राप्त की थी. उसके बाद वे उच्च शिक्षा के लिए 1990 मे सिलचर के माधब चंद्र दास College से Arts लेकर graduate की डिग्री को प्राप्त किया.

Aminul Haque Laskar की Political Career

Aminul Haque Laskar को कांग्रेस सहित विपक्षी दलों द्वारा निर्विरोध प्रतिनिधि चुना गया था. जानकारी के लिए बता दे असम में भारतीय जनता पार्टी के इकलौते मुस्लिम विधायक थे Aminul Haque Laskar. विधायक बनने के बाद उन्हें 31 जुलाई 2019 को असम विधान सभा के deputy speaker पद के लिए चुना गया.

अमीनुल हक लस्कर को पहली बार 2001 में असम विधान सभा चुनाव लड़ने के लिए AGP से टिकट मिला था और वह समाजवादी पार्टी के अनवर हुसैन से हार गए थे.

इसके बाद फिर से अमीनुल हक लस्कर 2006 के असम चुनाव में AGP(P) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे. लेकिन फिर से कांग्रेस पार्टी के कुतुब अहमद मजूमदार से हार गए.

अंत मे अमीनुल हक लस्कर ने 2016 का असम चुनाव जीता. यह चौथी बार था जब वह असम चुनाव लड़ रहे हैं. अनिमुल हक लस्कर सोनाई निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ें थे.

इसके साथ ही भाजपा के अलावा लस्कर को असम गण परिषद (AGP) और Bodo People’s Front का समर्थन प्राप्त था.

Aminul Haque Laskar Address

अब यदी बात करे MLA Aminul Haque Laskar Address की तो वे Kanakpur, Silchar के रहने वाले है. इस लिए उनका पता Kanakpur, Silchar है.

FAQs

Q. अमिनुल हक लस्कर कहाँ के MLA है?

Ans: अमिनुल हक लस्कर सोनाई विधानसभा क्षेत्र के MLA है.

Q. अमिनुल हक लस्कर कब सोनाई के MLA बने?

Ans: अमिनुल हक लस्कर 2016 में सोनाई के MLA बने.

मुझे उम्मीद है की आपको हमारी यह पोस्ट Aminul Haque Laskar Biography के बारे मे जानकारी पसंद आइ होगी. यदी पसंद आई है तो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जुरूर करे. ताकि इस पोस्ट से उन्हे भी फायदा हो सके.

हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –