News Update: अंडमान द्वीप में 24 घंटे में 24 बार देखा गया भूकंप, इससे लोग है दहशत में

Rate this post

News Update: सोमवार से अंडमान मे एक के बाद एक भूकंप देखने को मिला। जिसमे से कुछ बहुत ही तिब्रो भी था। 24 घंटे मे 24 बार भूकंप से काप उठा है पूरा अंडमान निकोबार.

खबर के अनुसार यह पता चला है कि अंडमान निकोबार और उसके नजदीकी इलाकों में सोमवार दोपहर से मंगलवार सुबह 8:17 तक एक के बाद एक भूकंप होता गया है.

andamaan dveep mein 24 ghante mein 24 baar bhookamp

इस बीच सबसे बड़ी जो भूकंप हुआ वह रिक्टर स्केल में 5 आया. दिल्ली के सेंटर फॉर सिसमलजिर के तरफ से बताया गया कि मंगलवार की सुबह को यह भूकंप हुआ है।

लेकिन इतने खतरनाक भूकंप के बावजूद अभी तक इस द्वीप में कोई भी Casualties यानी जानहानी की खबर नहीं मिली है।

अन्य खबरे