Anundoram Borooah Cash cum Laptop Award Scheme 2022 Apply Online

Rate this post

Anundoram Borooah Cash cum Laptop Award Scheme: क्या आपको पता है की असम सरकार इस शाल फिर से Anundoram Borooah Cash cum Laptop Award Scheme के तहत HSLC परिक्षा में 1st डिवीज़न पाने वाले छात्र को लैपटॉप के बदले लैपटॉप और नकद पुरस्कार प्रदान कर रही है.

यदी नहीं पता तो चिंता की कोई बात नहीं आज हम आपको इस पोस्ट के जरिये बताएँगे Anundoram Borooah Cash cum Laptop Award Scheme के बारे में. इसके साथ ही आप इस योजना के लिए कैसे apply कर सकते है, पात्रता मानदंड, दस्तावेज, महत्वपूर्ण तिथियां, हेल्पलाइन नंबर आदि के बारे में चर्चा करेंगे.

Anundoram Borooah Cash cum Laptop Award Scheme
Anundoram Borooah Cash cum Laptop Award Scheme

तो आइये देर न करते हुए जानते है Anundoram Borooah Cash cum Laptop Award Scheme 2022 की पुरी जानकारी. जो आपको इस योजना के लिए अप्लाई करने में काफी मदद कर सकता है.

Anundoram Borooah Cash cum Laptop Award Scheme 2022 क्या है

Assam Secondary Education Department आनंदोरम बोरुआ पुरस्कार योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म आमंत्रित कर रहे है. जो भी इस योजना के पात्र होंगे वे अभी ऑनलाइन arbas.assam.gov.in से आवेदन कर सकते है.

असम सरकार HSLC में प्रथम श्रेणी और SEBA की उच्च मदरसा परीक्षा और राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड, असम और संस्कृत बोर्ड असम के तहत आयोजित 10 वीं कक्षा की परीक्षा में ‘आनंदोरम बरूआ कैश -कम लैपटॉप अवार्ड योजना’ के तहत लैपटॉप के बदले लैपटॉप और नकद पुरस्कार प्रदान कर रही है।

असम सरकार ने असम में ARBAS योजना के तहत मेधावी छात्र को 2 शाल के subscription के साथ एक पर्सनल कंप्यूटर (पीसी), इंटरनेट कनेक्टिविटी (3 जी / 4 जी डिवाइस) के साथ प्रमाण पत्र के रूप में प्रशस्ति पत्र प्रदान करेगी.

अब बात करते है आनंदोराम बोरूआ के नाम पर इस योजना का नाम क्यों रखा गया. तो में आपको बता दू आनंदोराम बोरूआ पहले असमिया थे जो सिबिल सर्विस में गए थे.

इस लिए छात्र के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देने और आईटी प्रौद्योगिकी की अद्यतन जानकारी प्रदान करने के लिए 2005 में Anundoram Borooah Cash cum Laptop Award Scheme को शुरू किया गया.

SEBA और राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड, असम द्वारा आयोजित HSLC (10 वीं / मीट्रिक), उच्च मदरसा और FM परीक्षाओं में 1st डिवीज़न स्टार मार्क साहिल करने वाले छात्र इस योजना के पात्र होंगे.

इन्हें भी जरुर पड़े –

Anundoram Borooah Cash cum Laptop Award Scheme Highlights

योजना का नामAnundoram Borooah Cash cum Laptop Award Scheme
शुरू करने वालाअसम सरकार
लाभार्थीअसम राज्य के महिलाये
एप्लीकेशन मोडऑनलाइन
उद्देश्यछात्र के बीच प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देना
वेबसाइटarbas.assam.gov.in

Anundoram Borooah Cash cum Laptop Award Scheme 2022 के पात्रता मानदंड

आपको आनंदोराम बोरूआ नकद सह लैपटॉप पुरस्कार योजना के लाभ उठाने के लिए सिर्फ दो पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा. जिसके बारे में हमने निचे बताया है. यदी आप हमारे बताये गए इन दोनों पात्रता मानदंड को पूरा करते है तो आशानी से इस योजना के लिए अप्लाई कर पाएंगे.

तो आइये अब जानते है आनंदोराम बोरूआ नकद सह लैपटॉप पुरस्कार योजना पात्रता मानदंड के बारे में.

  • आपको इस योजना के लाभ के लिए 10 कक्षा में 75% अंक या स्टार अंक के साथ ही 1st डिवीज़न पास करना होगा.
  • सभी छात्र को असम के SEBA बोर्ड से 10 कक्षा उत्तीर्ण करना होगा.
  • इसके साथ ही यदी आप राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड के छात्र है तब भी इस योजना का लाभ उठा सकते है.

Anundoram Borooah Cash cum Laptop Award Scheme 2022 के लिए दस्तावेज

हमारे इस पोस्ट में बताये गए पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले छात्र इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते है. लेकिन अप्लाई करने के लिए और एक चीज की बहुत ही ज्यादा आवश्यकता है जो है दस्तावेज, यदी आपके पास इस योजना में मांगी गयी दस्तावेज नहीं है तो आप आनंदोराम बोरूआ नकद सह लैपटॉप पुरस्कार योजना के लाभ नहीं उठा पाएंगे.

हमने निचे उन सभी जरुरी दस्तावेजो की सूचि दी है जो आपको apply करने के वक्त जरुरत होगी. तो आइये देर न करते हुए जानते है.

  • सबसे पहले आपको HSLC या AHM Pass Certificate की जरुरत होगी. जो signed होनी चाहिए संस्थान के प्रमुखके द्वारा, जहाँ से आप उत्तीर्ण हुए है. (डॉक्यूमेंट की फॉर्मेट PDF में होनी चाहिए)
  • जो आवेदन कर रहे यानि छात्र के एक हाल ही के पासपोर्ट साइज़ के फोटो की जरुरत होगी, जो JPG फॉर्मेट में होनी चाहिए.

इन्हें भी जरुर पड़े –

Anundoram Borooah Cash cum Laptop Award Scheme 2022 Online Apply

आये अब जानते है की आप कैसे आनंदोराम बोरूआ नकद सह लैपटॉप पुरस्कार योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. यदी आपके पास हमारे इस पोस्ट में बताये गए सभी दस्तावेज और पात्रता है तो आप आसानी से अप्लाई कर सकते है.

आनंदोराम बोरूआ नकद सह लैपटॉप पुरस्कार योजना के तहत, छात्रों को लैपटॉप, इंटरनेट कनेक्टिविटी, पीडीएफ प्रारूप में NCERT कोर्स के अनुसार सभी विषयों पर पुस्तकें, प्रत्येक स्ट्रीम के लिए डिजिटल सामग्री (2D / 3D एनिमेशन, ऑडियो / वीडियो) मिलेगी। विज्ञान के छात्रों के लिए ऑनलाइन कोचिंग और स्कोर सुधार प्रणाली (OLCSIS) पर भी विचार किया जाता है।

आपको ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए बस हमारे बताये गए सभी चरणों का पालन करना है, उसके बाद आपका अप्लाई हो जायेगा. तो आइये देर न करते हुए जानते है

Anundoram Borooah Cash cum Laptop Award Scheme 2022 Online Apply.

  • सबसे पहले आपको आनंदोराम बोरूआ नकद सह लैपटॉप पुरस्कार योजना के आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा. आप हमारे दिए गए लिंक को कॉपी करके उनके वेबसाइट में सीधे जा सकते है. http://arbas.assam.gov.in/home
  • अब आपको होम पेज में “Click Here for Online Registration” पर क्लिक करना है. या आप हमारे दिए गए लिंक http://arbas.assam.gov.in/slogin.html से भी सीधे जा सकते है.
  • इस चरण में आपको student data sheet का Online Registration का प्रक्रिया को पूरा करना होता है. जिसके लिए हर छात्र को अपना केंद्र, रोल नंबर और कुल अंक दर्ज करने होंगे.
  • इसके बाद data sheet को भरने के लिए सबमिट पर क्लीक कर दे.
  • अब आपका Online Registration प्रक्रिया शुरू हो जाती है, आपको डाटा शीट को अच्छे से भरना है, जैसे नाम, मोबाइल नंबर, पिता/अभिभावक का नाम आदि.
  • उसके बाद आपको जरुरी दस्तावेज को अपलोड करने होते है.
  • जब आपका फ्रॉम भरना पूरा हो जाता है तो आपको सबमिट पर क्लिक कर देना है.
  • अब आपको एक acknowledgement दी जाती है, जिसको आपको अच्छे से रखना है.

Anundoram Borooah Laptop Award Scheme Important Dates

अब चलिए जान लेते है आनंदोराम बोरूआ नकद सह लैपटॉप पुरस्कार योजना के कुछ महत्वपूर्ण तिथियो के बारे में. तो आइये जानते है.

  • आनंदोराम बोरूआ नकद सह लैपटॉप पुरस्कार योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 6 नवंबर 2021 (अस्थायी) शुरू होगी.
  • इस योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 25 नवंबर 2021 (अस्थायी) को समाप्त हो रहा है.

जो भी छात्र इस योजना का लाभ उठाना चाहते है उनको इस निर्दिष्ट अवधि के भीतर ARBAS के आधिकारीक वेबसाइट से ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा.

Anundoram Borooah Laptop Award Scheme Helpline Number

यदी छात्र के मन में आनंदोराम बोरूआ नकद सह लैपटॉप पुरस्कार योजना से जुड़ी कुछ भी प्रश्न है, तो आपको उनके हेल्पलाइन नंबर 0361-2724222 पर संपर्क करना होगा. आपके जानकारी के लिए बता दे की आप कॉल केवल कार्य दिवसों में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक ही कर सकते है.

इसके साथ ही यदी आपका अन्य कुछ प्रॉब्लम है तो आपको उनके इमेल ID helpdesk@amtron.in में इमेल करना होगा.

नोट : आनंदोराम बोरूआ लैपटॉप पुरस्कार योजना के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की गई है। सभी आगंतुकों से अनुरोध है कि इस योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए उनके आधिकारीक वेबसाइट पर जाएँ.

FAQ:

असम में लैपटॉप के लिए कितने प्रतिशत अंक की आवश्यकता है?

असम में लैपटॉप के लिए 10वीं कक्षा में 75% अंक की आवश्यकता है.

आपको आनंदोराम बोरूआ पुरस्कार कैसे मिलता है?

पात्र छात्र निम्नलिखित प्रक्रिया के माध्यम से ARBAS के तहत पुरस्कार प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं: SEBA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और इस योजना के आवेदन का पता लगाएं। आवेदन लिंक पर क्लिक करें। परीक्षा प्रवेश पत्र और जन्म तिथि के अनुसार रोल और नंबर भरें, और ‘लॉगिन’ बटन पर क्लिक करें. और आगे का प्रक्रिया को पूरा कर.

मुझे उम्मीद है की आपको हमारी Anundoram Borooah Cash cum Laptop Award Scheme जानकारी पसंद आई होगी. यदी पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे. ताकि वे भी इस योजना का लाभ उठा सके.

इन्हें भी जरुर पड़े –