Arundhati Gold Scheme Online Apply, Eligiblity, Documents, Benifits

Rate this post

क्या आपको पता है की असम सरकार अभी हर नई शादी के जोड़े को 10 ग्राम सोना दे रहा है. यदी नहीं जानते है तो हमारे अज के इस पोस्ट में हम आपके लिए लाये है असम सरकार के और से शुरू किए गए एक ऐसी योजना जिसमे असम के हर नई शादी करने वाले को 10 ग्राम सोना दी जायेगी. इस योजना का नाम arundhati gold scheme है.

आज के इस पोस्ट में हम arundhati gold scheme के बारे में बात करने वाले है. जैसे arundhati gold scheme benifits क्या है?, arundhati gold scheme Eligiblity, arundhati gold scheme Documents कौनसे है ?, arundhati gold scheme online apply कैसे करे आदि. तो हमारे इस पोस्ट को पूरा जरुर पड़े, तभी आप यह 10 ग्राम शोना पा सकते है.

Arundhati Gold Scheme
Arundhati Gold Scheme

तो आइये अब देर न करते हुए जानते है arundhati gold scheme के बारे में पुरी जानकारी.

Arundhati Gold Scheme क्या है ?

सबसे पहले हमें यह जानना बहुत जरुरी है की Arundhati Gold Scheme क्या है ? तो में आपको बता दू Arundhati Gold Scheme असम सरकार के तरफ से शुरू की गयी एक योजना है. जिसका कारण है, असम के बहुत से परिवार के माता-पिता ऐसे है जिनको अपनी बेटी की शादी के लिए गहने खरदने में बहुत परीशानीयो का सामना करना पड़ता है. इसी समस्या को देखते हुआ असम सरकार ने Arundhati Gold Scheme के तहत शादी के लिए बेटी को 10 ग्राम सोना उपहार के तोर पर देते है.

यह योजना असम सरकार ने 1 जनवरी 2020 को Launch किया है. और इस योजना के कारण हर शाल असम के बहुत से परिवारों को 10 ग्राम सोना या उतने कीमत के 30000 या 40000 रुपये दी जाती है. Arundhati Gold Scheme के तहत सरकार हर साल 800 करोड़ खर्च करती है.

Details Of Arundhati Swarna Yojana 2021

योजना का नामAssam Arundhati Swarna Yojana
किसेक द्वारा लॉन्च किया गयाअसम सरकार
लॉन्च की तारिक 1 जनवरी 2020
विभाग का नामRevenue and Disaster Management Department
लाभार्थियोंअसम के नवविवाहित
उद्देश्यपंजीकृत विवाहों का प्रतिशत बढ़ाने के लिए.
आधिकारिक वेबसाइटhttps://revenueassam.nic.in/arundhati/

गरीब परिवारों के लिए बड़ी राहत

असम में बहुत से ऐसे पिछड़े वर्ग के परिवार है. जो सोचते तो है अपने बेटी को शादी के वक्त सोने के आभूषण देने का, लेकिन यह बहुत ही कम परिवार के माता-पिता कर पाते है. लेकिन Assam Arundhati Swarna Yojana के शुरू होने के कारण बहुत से परिवार के माता पिता के यह चिंता दूर हो गई है. इसके साथ ही सरकार की ओर से दिया गया सोना लड़की को भी आर्थिक तौर पर मजबूत (financially strong) बनाता है.

Arundhati Gold Scheme के उद्देश्य

असम में हर शाल 3 लाख शादिया होती है. लेकिन शिर्फ़ 50000 से 60000 शादिया ही registered होती है. इस लिए यह योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले शादीयो को registered करना होगा. और सभी शादिया मूलत registered होती रहेगी.

भारत में बहुत से बच्चो की शादी जल्दी करवा दी जाती है. यह योजना के लाभ के उठाने के ध्यान से बच्चो के माता पिता उनकी शादी जल्दी नहीं करेंगे. और बच्चो की पड़ाई बिच में नहीं छुटेगी. इस लिए यह योजना यहां भी कारगर साबित होती है.

Arundhati Gold Scheme की फायदे के लिए क्या करना होगा ?

अरुंधति स्वर्ण योजना के लाभ उठाने के लिए असम सरकार ने कुछ शर्ते रखी है. जिनको हमें पालन करना होगा, तभी हम इस योजना का लाभ उठा सकते है. इस योजना के तहत जितनी भी शर्ते है वे सभी यदी पालन नहीं किया गया तो अरुंधति स्वर्ण योजना का लाभ उन्हें नहीं दी जायेगी. तो चलिए अब जानते है अरुंधति स्वर्ण योजना के उन शर्तो के बारे में.

Arundhati Gold Scheme Eligiblity

  • जो व्यक्ति आवेदन कर रहा है उनको असम राज्य का स्थायी और कानूनी निवासी होना चाहिए. तभी वे इस योजना के लिए आवेदन कर पाएंगे.
  • आवेदन करने वाले व्यक्ति की नई नई शादी होनी चाहिए.
  • इस योजना के लिए एक लड़की की उम्र कम से कम 18 साल और लड़के की उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिए।
  • लड़की ने कम से कम 10वीं तक पढ़ाई की हो।
  • विवाह विशेष विवाह अधिनियम 1954 के तहत पंजीकृत होना चाहिए.
  • दुल्हन के परिवार की वार्षिक आय 5 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।
  • यह योजना केवल लड़की की पहली शादी के लिए लागू है।
  • राशि दुल्हन के बैंक खाते में स्थानांतरित कर दी जाएगी।

Arundhati Gold Scheme के लिए Documents

अरुंधति स्वर्ण योजना को अप्लाई करने से पहले उसमे लगने वाले कुछ जरुरी दस्तावेज की जरुरत पड़ेगी. जिसके बारे में आपको जानना बहुत ही जरुरी है, नहीं तो आप अरुंधति स्वर्ण योजना के लिए अप्लाई नहीं कर पाएंगे. हमने निचे उन सभी जरुरी दस्तावेजो के बारे में बताया है जो आपको from भरने वक्त जरुरी होंगे. तो आइये देर न करते हुए जानते.

अरुंधति स्वर्ण योजना के जरुरी दस्तावेज

1# उम्र प्रमाण पत्र

  • आदिवासी और चाय जनजाति समुदाय के लिए – वर और वधू दोनों का जन्म प्रमाण पत्र / कोई अन्य शैक्षणिक प्रमाण पत्र।
  • दूसरों के लिए– HSLC/ CBSE मार्कशीट / कोई अन्य समकक्ष प्रमाण पत्र।

2# शिक्षा योग्यता प्रमाण पत्र के लिए उच्चतम शिक्षा योग्यता की मार्कशीट जरुरी होंगी.

3# आय का प्रमाण के लिए दुल्हन के निवास के सर्कल क्षेत्र अधिकारी द्वारा जारी माता-पिता का आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी।

4# विवाह प्रमाण पत्र (सत्यापित प्रति) विशेष विवाह अधिनियम (असम), 1954 की चौथी अनुसूची के अनुसार विवाह अधिकारी द्वारा जारी किया गया।

5# अन्य बैंक विवरण – लाभ हस्तांतरित करने के लिए दुल्हन की पासबुक की एक कॉपी।

6# पहली शादी के बयान के लिए एक प्रमाण पत्र- गांव के मौजादार / गोअनबुरा द्वारा जारी किया गया, जिसमें कहा गया है कि लड़की शादी से पहले उस विशेष गांव की निवासी थी।

Arundhati Gold Scheme Online Apply

अरुंधति स्वर्ण योजना को अप्लाई करने के लिए जो भी व्यक्ती पात्र है, वे सभी इस योजना को अपने घर बैठे ही ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है. इसके लिए असम सरकार ने अलग से पोर्टल बना रखा है. जहाँ पर आप arundhati gold scheme online apply कर सकते है.

हमने निचे arundhati gold scheme online apply के बारे में बिस्तार से स्टेप by सेटप बताया है. जिसके मदद से आप आसानी से इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते है. तो आइये देर न करते हुए जानते है.

Arundhati Gold Scheme Online Apply

  1. सबसे पहले आपको अरुंधति स्वर्ण योजना के आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा. जिसका नाम Revenue and Disaster Management है.
  2. उसके बाद ऊपर आपको Arundhati Gold Scheme का option मिलेगा. जिसके ऊपर आपको क्लिक करना है.
  3. अब आपको होम पेज में मेनू बार पर ‘Citizen’ का आप्शन मिलेगा. जिसमे आपको ‘Apply Online‘ पर क्लिक करना होगा.
  4. इसके बाद आपके सामने एक पॉप आप खुलके आएगा जिसमे आपको भाषा का चयन करना है. अपने मुताबित from का भाषा चुने.
  5. अब आपके सामने एक नया पेज आयेगा. जिसमे अरुंधति स्वर्ण योजना का from होगा. अब बस आपको पूछे गए विवरण भरना है. और उसके बाद declaration पर क्लिक करके केप्चा भरना है और submit पर क्लिक कर देना है.
  6. from की एक प्रिंट आउट लेना न भूले.

जनरेट किया गया फॉर्म अनिवार्य रूप से संबंधित Marriage Registration Officer को जमा करना होगा. जमा करने के बाद दुल्हन को रसीद दी जाएगी. आवेदन के संबंध में आगे के सभी संचार एसएमएस और ईमेल सूचनाओं के रूप में आप तक पहुंचेगा.

Arundhati Scheme Application Status 2022

अरुंधति स्वर्ण योजना की एप्लीकेशन status चेक करने की सुबिधा असम सरकार आपको देती है. यदी आपने from जमा किया है तो आप उनके Track application आप्शन से एप्लीकेशन को ट्रैक कर पाएंगे. जिसके लिए आपके पास एप्लीकेशन नंबर और मोबाइल नंबर होना जरुरी है. जिसके बारे में हमने निचे बिस्तार से स्टेप by स्टेप बताया है जो आपको अरुंधति स्वर्ण योजना की एप्लीकेशन ट्रैक करने में मदद करेगी.

Arundhati Scheme Application Status

  1. सबसे पहले आपको अरुंधति स्वर्ण योजना की आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा.
  2. ‘Citizen’ टैब पर क्लिक करें, इसके तहत विकल्पों की एक सूची उत्पन्न होगी। उसके बाद ‘Track application‘ के विकल्प पर क्लिक करें।
  3. अब एक नया पेज खुलके आयेगा जिसमे आपको एप्लीकेशन नंबर और मोबाइल नंबर भरने के लिए कहाँ जायेगा. आप दोनों चीजे भरे. और केप्चा भरने के बाद submit पर क्लिक कर दे.
  4. अब आपको आपकी एप्लीकेशन की स्थीती दिखने लगेगी.

तो आप ऊपर में बताये गए तरीके से ऑनलाइन ही अपने एप्लीकेशन को ट्रैक कर पाएंगे. और जान पाएंगे की आपका एप्लीकेशन सेलेक्ट हुआ है या नहीं.

Re-fix the Date of Document Verification

Re-fix the Date of Document Verification के लिए निचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो जरुर करे.

  1. अधिकारिक वेबसाइट में विजिट करे.
  2. ‘Citizen’ टैब पर क्लिक करें, इसके तहत विकल्पों की एक सूची उत्पन्न होगी। उसके बाद ‘Refix document verification date‘ के विकल्प पर क्लिक करें।
  3. अब एक नया पेज खुलके आयेगा जिसमे आपको एप्लीकेशन नंबर और मोबाइल नंबर भरने के लिए कहाँ जायेगा. आप दोनों चीजे भरे. और केप्चा भरने के बाद submit पर क्लिक कर दे.
  4. अब आपको एक अगले पेज में रीडायरेक्ट किया जायेगा. आप अपनी आवश्यकता के अनुसार verification date को फिर से ठीक कर सकेंगे।

FAQ :

अरुंधति स्वर्ण योजना 2021 के लिए आवेदन करने के लिए आवश्यक सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों के नाम बताएं?

महत्वपूर्ण दस्तावेज इस प्रकार हैं: गांव के मौजदार या गौनाबार द्वारा जारी प्रमाण पत्र, विवाह का प्रमाण, नवविवाहित जोड़े का आधार कार्ड, बैंक खाते की जानकारी, आयु प्रमाण पत्र, आवेदक की पारिवारिक आय का प्रमाण।

अरुंधति स्वर्ण योजना क्या है?

अरुंधति स्वर्ण योजना असम सरकार द्वारा राज्य में अपनी शादी का पंजीकरण कराने वाली दुल्हनों को 10 ग्राम सोना प्रदान करने की एक योजना है।

असम अरुंधति स्वर्ण योजना किसने शुरू की?

असम अरुंधति स्वर्ण योजना 2021 असम सरकार द्वारा राज्य के सभी नवविवाहित जोड़ों के लिए शुरू की गई थी।

क्या लाभ प्राप्त करने के लिए कोई आय सीमा है?

हां, यह आवश्यक है कि दुल्हन के परिवार की वार्षिक आय 5 लाख से कम हो।

मुझे उम्मीद है की आपको यह जानकारी पसंद आई होगी, यदी पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे. ताकि वे भी इस योजना का लाभ उठा सके.

इन्हें भी जरुर पड़े –