Assam Aponar Apon Ghar Home Loan Subsidy Scheme 2022

Rate this post

आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए एक और नई योजना लेकर आये है. जिसका नाम है aponar apon ghar home loan subsidy scheme. असम सरकार ने हमारे लिए एक और नई योजना शुरू की है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए बस आपको ऑनलाइन फ्रॉम भरना है और अप्लाई करना है.

असम में कई परिवार ऐसे हैं जिनके पास खुद का अच्छा घर नहीं है। इसीलिए यह aponar apon ghar home loan subsidy योजना असम सरकार द्वारा हर गरीब परिवार के लिए शुरू की गई थी। ताकि उनका भी अपना घर हो सके।

Assam Aponar Apon Ghar Home Loan Subsidy Scheme 2022
Assam Aponar Apon Ghar Home Loan Subsidy Scheme 2022

आज हम इसी के बारे में हर एक चीज जानेंगे. जैसे aponar apon ghar home loan subsidy from, aponar apon ghar scheme 2022 ऋण / सब्सिडी राशि, असम अपोनार अपॉन घर योजना पात्रता आदि. तो आइये देर न करते हुए जानते है aponar apon ghar home loan subsidy के बारे में पुरे बिस्तार से.

Assam Aponar Apon Ghar Home Loan Subsidy Scheme क्या है?

असम में बहुत से ग़रीब परिवार के घर की समस्या को देखते हुए असम सरकार ने Assam Aponar Apon Ghar Home Loan Subsidy Scheme को शुरू किया है. इस योजना के तहत हर गरीब परिवार अपने घर बनाने के लिए बहुत ही कम व्याज में लोन ले सकता है. असम सरकार 40 लाख रुपये तक के होम लोन पर 2.5 लाख रुपये की सब्सिडी प्रदान करेगी।

यदी किसी के पास अपना घर नहीं है और वह घर खरीदना चाहता है तो उसको अपोन घर होम लोन सब्सिडी योजना के लिए अप्लाई करनी चाहिए. इस लोन के तहत आवेदन करने वाले को बहुत ही कम व्याज में सब्सिडी के साथ लोन दिया जायेगा.

यह पिछली अपुन घर होम लोन योजना 2016-17 का विस्तार है। अपुन घर होम लोन योजना के तहत, असम सरकार 20 साल की अवधि के लिए गए 15 लाख रुपये तक के होम लोन पर सरकार के कर्मचारियों के लिए 3.5% की ब्याज सब्सिडी प्रदान कर रही थी। aponar apon ghar home loan subsidy का सबसे बड़ा उद्देश्य यह है की असम के सभी लोगो के पास 2022 तक “सभी के लिए आवास” हो. ताकि हर गरीब लोगो के पास अपना एक घर हो.

Aponar Apon Ghar Scheme Highlights

नाम Aponar Apon Ghar Scheme
लौन्चेड Byअसम सरकार द्वारा
शाल 2022
लाभार्थी असम के नागरिक
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
उद्देश्य बेघरों को मकान निर्माण के लिए किफायती दरों पर ऋण उपलब्ध कराना
फायदे जिनके पास घर नहीं है, उन्हें इस योजना के माध्यम से खरीदने के लिए सस्ते दरों पर ऋण दिया जाएगा।
कैटेगरीअसम सरकार योजना
आधिकारिक वेबसाइटhttps://assam.gov.in/aponar-apon-ghar-home-loan-subsidy-scheme

अपोनर अपोन घर योजना की मुख्य विशेषताएं

असम सरकार की तरफ से शुरू की गयी अपोनर अपोन घर योजना की बहुत से विशेषताएं है. जिनके बारे में सायद ही आपको पता है. हमने निचे उन सभी विशेषतावो के बारे में चर्चा की है. ताकि आप इस योजना का पूरा लाभ उठा सके. तो आइये देर न करते हुए जानते है अपोनर अपोन घर योजना की सारी विशेषताएं.

अपोनर अपोन घर योजना की विशेषताएं

  • इस योजना को शुरू करने से असम राज्य के आवास क्षेत्र को भी विकास मिलेगा।
  • बहुत से ऐसे लोग हैं जिनके पास इतना पैसा नहीं है कि वे अपना घर बना सकें, इसलिए वे सभी आवेदक इस योजना के तहत लाभ उठा सकते हैं।
  • यह योजना स्लम क्षेत्रों की समस्या को भी हल कर रही है क्योंकि यह योजना उन्हें अपना घर बनाने के लिए ऋण प्रदान करती है।
  • जब उम्मीदवार अपना ऑनलाइन पंजीकरण पूरा कर लेंगे तो चयनित उम्मीदवारों को संबंधित प्राधिकरण द्वारा 2,5o,000 रुपये की सब्सिडी राशि मिलेगी।

Aponar Apon Ghar Scheme के पात्रता

बहुत से लोग इस योजना को अप्लाई करने तो जाते है लेकिन उनका एप्लीकेशन रिजेक्ट कर दिया जाता है, क्युकी वे इस लोन से जुड़ी पात्रता को जानते नहीं है. इस लिए आपको सबसे पहले असम सरकार के असम अपोनार अपॉन घर योजना को अप्लाई करने के लिए कुछ पात्रत के बारे में जानकारी होनी बहुत जरुरी है. नहीं तो आप इसके लिए अप्लाई नहीं कर पाएंगे.

हमने निचे इस योजना से जुड़ी सभी पात्रता के बारे में बिस्तार से बात की है. आप उनको पड़ के अच्छे से जान पाएंगे और जब अप्लाई करेंगे सारे पात्रता को पूर्ण करते हुए तो आपका एप्लीकेशन एक्सेप्ट होने से कोई रोक नहीं सकता है. तो आइये देर न करते हुए जानते है.

Aponar Apon Ghar Scheme Eligibility Criteria

  1. सबसे पहले आवेदक असम राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए, यदी आवेदक असम के स्थायी निवासी नहीं है तो वे अप्लाई नहीं कर सकते है.
  2. आवेदक को राज्य के किसी भी अनुसूचित वाणिज्यिक बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों, असम सहकारी एपेक्स बैंक से आवास ऋण लेना चाहिए।
  3. आवेदन करने वाले की सभी इनकम स्रोतों से कुल पारिवारिक आय 20 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  4. आवास ऋण 5 लाख रुपये से अधिक का होना चाहिए और 1 अप्रैल 2019 को या उसके बाद बैंक द्वारा अनुमोदित होना चाहिए।
  5. अपॉन घर योजना के तहत पहले से ही लाभान्वित होने वाले पात्र नहीं हैं।
  6. ऋण खाते एनपीए (नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स) की स्थिति के तहत नहीं होने चाहिए।
  7. समग्र परिवार द्वारा यह पहला घर होना चाहिए।

Required Documents for Apon Ghar scheme 2022

असम सरकार की असम अपोनार अपोन घर योजना के अप्लाई करने के लिए आपके पास कुछ जरुरी दस्तावेज होने बहुत जरुरी है. इन दस्तावजो के बिना आप इस योजना के लिए अप्लाई नहीं कर पाएंगे. इस लिए हमने निचे यहाँ पर सभी दस्तावेजो के बारे में बिस्तार से बताया है. तो आइये जानते है.

  1. सबसे पहले, आपको असम राज्य के निवास प्रमाण की आवश्यकता होगी।
  2. पहचान प्रमाण के लिए कोई भी आई कार्ड जैसे वोटर ID कार्ड, आधार कार्ड आदि होना जरुरी है.
  3. आपको हाउसिंग लोन राशि से जुड़े लोन दस्तावेज़ की आवश्यकता होगी तभी आप इस लोन के लिए अप्लाई कर पाएंगे।
  4. वार्षिक आय परिवार प्रमाण पत्र जो 20 लाख से कम होनी चाहिए।
  5. आपके बैंक खाता का विवरण की आवश्यकता होगी ।

यदी ऊपर के सभी दस्तावेज है आपके पास तो आप आसानी से इस योजना के लिए अप्लाई कर पाएंगे.

असम अपोनार अपोन घर योजना में ऋण / सब्सिडी राशि

यदी कोई असम अपोनार अपॉन घर योजना योजना के लिए अप्लाई कर रहा है, तो उसके मन में जरुर एक प्रश्न उठ रहा होगा की, हम यदी लोन लेते है तो उसमे सब्सिडी कितने मिलेगी. आपके जानकारी के लिए हमने निचे के टेबल में लोन की राशी और उसके साथ सब्सिडी के बारे में भी जानकारी दी है.

लोन की राशी सब्सिडी
Rs 5 – 10 lakhsRs 1 lakh
Rs 10 – 20 lakhsRs 1.5 lakhs
Rs 20 – 30 lakhsRs 2.0 lakhs
Rs 30 – 40 lakhsRs 2.50 lakhs

उपरोक्त तालिका में हमने बताया है कि यदि आप 5 से 10 लाख का ऋण लेते हैं तो आपको असम सरकार की ओर से 1 लाख रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। और अगर आप 10 से 20 लाख का लोन लेते हैं तो आपको 1.5 लाख की सब्सिडी दी जाएगी। इसी तरह अगर आप 30 से 40 लाख का कर्ज लेते हैं तो आपको 2.5 लाख की सब्सिडी दी जाती है।

Aponar Apon Ghar Apply Online

असम सरकार की अपोनर अपोन घर योजना को ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपके पास इस पोस्ट में उल्लिखित सभी पात्रता और सभी दस्तावेज होने चाहिए। यदि आप सभी पात्रता को पूरा करते हैं तो आप ऑनलाइन फॉर्म भरकर इस योजना के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं।

हमने निचे अच्छे से बिस्तार पूर्वक स्टेप बाई स्टेप सारी प्रोसेस को बताया है. बस आपको सारी स्टेप्स को फॉलो करना है और आगे बढ़ना है उसके बाद आपका aponar apon ghar loan apply हो जायेगा. तो आइये अब जानते है aponar apon ghar loan apply कैसे करे.

असम अपोनार अपोन घर होम लोन सब्सिडी योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर से असम सरकार के aponar apon ghar योजना से जुड़े आधिकारीक वेबसाइट में जाना होगा.
  2. इसके बाद होम पेज पर, Aponar Apon Ghar (होम लोन सब्सिडी स्कीम) के तहत “Apply” लिंक पर क्लिक करें.
  3. अब आपके सामने Aponar Apon Ghar योजना का फ्रॉम खुलके आ जायेगा. आपको उसमे पूछे गए सभी विवरण को अच्छे से भरना है.
  4. फ्रॉम भरने के बाद सहायक दस्तावेज जैसे कि लोन प्रूफ, एड्रेस प्रूफ और पैन कार्ड प्रूफ अपलोड करे.
  5. अब एप्लीकेशन प्रोसेस को पूरा करके “Save” बटन पर क्लिक कर दे.

अब आपका aponar apon ghar loan apply फ्रॉम जमा हो चूका है. सभी प्रोसेसिंग ख़तम होने के बाद आपको इस योजना का लाभ मिल जायेगा. असम अपोनार अपॉन घर योजना असम सरकार के वित्त विभाग द्वारा संचालित किया गया है. और इसका उद्देश्य असम के सभी लोगो को आर्थीक मदद और सभी के पास एक घर खरीद या निर्माण के लिए आवास ऋण की पहुंच को आसान बनाना है.

FAQs :

क्या पिछला लाभार्थी असम अपानोर अपॉन हाउसिंग सब्सिडी योजना के लिए पात्र है?

नहीं, पिछले आवेदक जो अपोनर अपॉन घर के तहत लाभान्वित हुए थे, वे आवास सब्सिडी योजना के लिए पात्र नहीं हैं.

अपोनर अपॉन घर हाउसिंग सब्सिडी योजना के लिए आवेदन करने वाले आवेदक का अधिकतम आय स्तर क्या है?

अपोनर अपॉन घर हाउसिंग सब्सिडी योजना को लागू करने के लिए सभी आय स्रोतों से अधिकतम पारिवारिक आय 20 लाख से कम होनी चाहिए.

अपुन घर के लिए ब्याज दर क्या है?

अपुन घर के लिए ब्याज दर महिलाओं के लिए 5% और पुरुषों के लिए 5.05% होगा.

मुझे उम्मीद है की आपको हमारी असम अपोनार अपॉन घर योजना पोस्ट पसंद आई होगी यदी पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे. ताकि वे भी असम अपोनार अपॉन घर योजना जानकारी के जरिये योजना का लाभ उठा सके.

इन्हें भी जरुर पड़े –