Assam Arunodoi Scheme 2022: Apply Online, Eligibility…

Rate this post

क्या आपको हर महीने असम सरकार के तरफ से 830 रुपये की क़िस्त मिल रही है. यदी नहीं, तो आज हम आपको हर महीने 830 रुपये असम सरकार के ओर से दिये गए क़िस्त के बारे में बताने वाले है. आज के इस लेख में हम जानेंगे Arunodoi Scheme के बारे में.

इसके साथ ही ओरुणोदय योजना, असम ओरुणोदय योजना क्या है, Assam Orunodoi Scheme Online Application Form, ओरुणोदय योजना के लाभ क्या है, Assam Orunodoi Yojana, ओरुणोदय योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई केसे करे, Assam Orunodoi Scheme Registration, ओरुणोदय योजना के दस्तावेज व पात्रता क्या है, Assam Orunodoi Scheme, ओरुणोदय योजना हेल्पलाइन नंबर, ओरुणोदय योजना का ऑफलाइन आवेदन केसे करे आदि.

arunodoi scheme
arunodoi scheme

तो आइये देर न करते हुए जानते है arunodoi scheme के बारे में.

Assam Arunodoi Scheme 2022 क्या है?

आज के समय में भी असम के बहुत से क्षेत्र में ऐसे बहुत से लोग मौजूद है जो बहुत ही गरीब है. इसी समस्या को देखते हुए असम सरकार ने 2 अक्टूबर 2020 को Arunodoi Scheme or Orunodoi Scheme को start किया है.

इस योजना को शुरू करने का कारण यह है की असम के बहुत से इलाको के लोगो को हर महीने उनके माशिक खर्च के लिए 830 रुपये का अनुदान प्रदान करना. आज असम के 17 लाख परिवारों को Arunodoi Scheme के तहत 830 रुपये मिल रहा है.

Arunodoi Scheme के कुछ खास बाते

नीचे हमने Arunodoi Scheme के कुछ खास बातो की चर्चा की जिसके बारे में आपको जानना बहुत ही जरुरी है. तो आइये अब जानते है.

  • Arunodoi Scheme को 2 अक्टूबर, 2020 को शुरू किया गया है.
  • इस योजना का उद्देश्य यह है की असम के 17 लाख परिवारों को आर्थीक मदद करना.
  • वित्त मंत्री, हिमंत बिस्वा सरमा ने कहाँ है की इस योजना का लाभ जरूरतमंद परिवार को मिलेगा.
  • और योग्य 17 लाख परिवारों को 830 रुपये दिए भोजन की मूलभूत चीजों को खरीदने के लिए हर महीने दिए जाएंगे।
  • 2021 की यह योजना असम की सबसे बड़ी प्रत्यक्ष लाभ अंतरण योजना है.
  • ओरुनदय योजना हर विधानसभा मतदान जनसांख्यिकीय के लिए 15 से 17 हजार परिवारों को लाभान्वित करेगी।
  • प्राप्तकर्ता का निर्धारण 17 अगस्त से शुरू हो गया था।

Arunodoi Scheme or Orunodoi Scheme Highlights

योजना का नामArunodoi Scheme or Orunodoi Scheme
विभागअसम सरकार का वित्त विभाग
उद्देश्यगरीब परिवारों को पोषण और औषधीय सहायता के रूप में मासिक वित्तीय सहायता प्रदान करना
प्रारंभ तिथि2 October 2020
द्वारा लॉन्च करेंअसम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा
लाभ राशिRs. 830 per month
लाभार्थीगरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली महिलाएं
आय पात्रताप्रति वर्ष 2 लाख रुपये की अधिकतम संयुक्त घरेलू आय
आवेदन का प्रकारनिर्दिष्ट नहीं है
आधिकारिक पोर्टलhttps://finance.assam.gov.in/
Assam Arunodoi Scheme 2022 Form PDFयहाँ क्लिक करे

Arunodoi Scheme उद्देश्य क्या है

Arunodoi Scheme को शुरू करने का एक मात्र कारण है की असम के गरीब परिवारों को आर्थीक सहायता करके उनके जीवन को सुधारना. ऐसे बहुत से परिवार है जिनका आर्थीक स्थीती बहुत ही ख़राब है. इस स्थीती को देखते हुए असम सरकार ने Arunodoi Scheme को शुरू किया.

इस योजना के तहत 280 करोड़ रुपये की राशि निर्धारित की है. यह योजना के तहत हर महीने गरीब और आर्थीक रूप से कमजोर परिवारों के एकाउंट में 830 रुपये की राशी अनुदान के रूप में प्रदान की जाती है.

असम ओरुणोदय योजना यह सुनिश्चित करेगी कि अल्प वंचित परिवारों को न्यूनतम मासिक नकदी प्रवाह का आश्वासन दिया जाए। दूसरा उद्देश्य योजनाओं की बहुलता को कम करना और उन्हें बेहतर वितरण और परिणामों की सहायता में DBT प्लेटफॉर्म के माध्यम से समेकित करना है।

इस योजना के तहत असम के 17 लाख परिवारों को 830 रुपये की राशी हर महीने देने की बात असम सरकार ने की थी. और लाभार्थियों का चयन 17 अगस्त 2020 से शुरू किया गया था। और लाभार्थियों को अक्टूबर 2020 से शुरू होने वाले हर महीने के पहले दिन से ही राशि मिलनी शुरू हो गई थी।

असम ओरुणोदय योजना में सहायता राशि की कवरेज

असम सरकार के तरफ से दी जाने वाली राशी की पुरी कवरेज के बारे में हमने निचे बताया है. आप इस टेबल में दिये गए कवरेज को देख सकते है.

प्रयोजन (Purpose)राशि (Amount)
दवाएं खरीदें (Procure Medicines)Rs. 400
50% subsidy for 4 Kg of PulsesRs. 200
50% subsidy for 4 Kg of SugarRs. 80
फल और सब्जियां (Fruits and Vegetables)Rs. 150
कुल राशि Rs. 830

असम ओरुणोदय योजना के लाभ क्या है?

हमने निचे असम सरकार की ओरुणोदय योजना के लाभ के बारे में चर्चा की है. आप यहां पर इस योजना से जुड़ी सभी benifits देख पाएंगे.

  1. असम सरकार के इस योजना के तहत असम के 200 ग्रेड स्कूल 25 लाख की राशि प्राप्त करने जा रहे हैं.
  2. योजना का लाभ राज्य के 29 जिलों के सभी चयनित लाभार्थी लाभ ले पाएंगे.
  3. सरकार हर महीने प्रत्येक परिवार को 830 रुपये प्रदान करती है जो हर साल लगभग 10,000 रुपये आता है.
  4. बैंक एकाउंट के जरिए लाभार्थियों को अरुणोदय योजना की धनराशि प्राप्त होगी इस योजना में कोई भी बिचौलिया नहीं होगा सरकार से पैसा सीधे लाभार्थी के खाते में पहुंच जाएगा.
  5. इस योजना के तहत, सरकारी सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली युवा महिलाओं को बाँज़ नैपकिन प्रदान करती है.
  6. जिला प्रशासन की तत्परता से वर्तमान में 18.20 लाख लाभार्थियों की पहचान हुई है
  7. मौद्रिक सहायता सीधे परिवार की महिला सदस्य को निधि का उचित उपयोग करने के लिए दी जाती है
  8. वित्त मंत्री ने बताया कि 18.20 लाभार्थियों के एकाउंट की जांच के लिए 01 रुपये जमा किये गये तो पता चला कि कुल 17.06 लाख लोगों का एकाउंट ही चालू है शेष एकाउंटों को क्रियान्वित करने की कोशिश जारी है.
  9. पहले चरण में वर्ष 2020-21 के लिए 22000 छात्राओं को स्कूटी प्रदान की जाएगी आगामी समय में वर्ष 2019-20 के लिए 10000 छात्राओं को स्कूटी बजटीय आवंटन के अनुसार प्रदान की जाएगी इसके लिए 25 करोड़ रुपये बजट में आवंटित किए गये हैं.
  10. डॉ विश्वशर्मा ने बताया कि 18 लाख लोगों के अरुणोदय योजना के लाभार्थी के रूप में उपयुक्त पाए जाने का मैसेज प्रेषित किया गया है उन्होंने बताया कि सभी हिताधिकारी नवम्बर माह का पैसा इस योजना के तहत प्राप्त करेंगे.
  11. 01 दिसम्बर के बाद 26 दिसम्बर को भी पैसे दिये जाएंगे 26 दिसम्बर को पैसा दिसम्बर महीने का होगा
  12. वर्ष 2018-19 के बजट में राज्य सरकार ने 05 हजार छात्राओं को स्कूटी प्रदान करने की घोषणा की थी जनवरी-फरवरी माह में किसी एक दिन 05 हजार स्कूटी प्रदान की जाएगी.

असम ओरुणोदय योजना के योग्य लाभार्थी

असम सरकार ने बताया है की इस योजना के तहत सिर्फ महिलाये लाभार्थी होंगे. इसका कारण यह है की एक घर की महिलाए ही घर की प्राथमिक देखभाल करती है. इस लिए इनको ही arunodoi scheme का लाभ मिलेगा. निचे हमने इसके बारे में कुछ पॉइंट्स पर बात की है. तो आइये जानते है.

  • आवेदन करने वाला आवेदक असम राज्य का स्थाई निवासी होना जरुरी है
  • परिवार में यदी विधवा महिलाएं हैं तो वे लाभार्थी होंगे।
  • यदी किसी महिला की शादी नहीं हुई है तो वे भी इस योजना की लाभार्थी होंगे.
  • आवेदन करने वाले परिवार कि वार्षिक आय 2 लाख से कम होनी चाहिए.
  • इस योजना के तहत तलाकशुदा महिला परिवार भी लाभ पाएंगे।
  • इस योजना के तहत, विधवा / अविवाहित / विशेष रूप से विकलांग / अलग महिला को प्राथमिकता दी जाएगी.
  • और साथ ही राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (NFSS) कार्ड वाले गरीब परिवार स्व-सहायता समूहों के तहत दो या तीन-पहिया, ट्रैक्टर वाले परिवार सरकार द्वारा लाभ उठा सकते हैं।

असम ओरुणोदय योजना के तहत कौन लाभार्थी नहीं होंगे

हमने ये तो जान लिया की इस योजना के तहत कौन कौन लाभार्थी होंगे. लेकिन हमें यह भी जानना बहुत ही जरुरी है की इस योजना के तहत कौन कौन लाभार्थी नहीं होंगे. तो आइये जानते है.

  • अगर किसी परिवार का कोई भी सदस्य सरकार या सार्वजनिक उपक्रमों के तहत काम करता है तो वे इस योजना का लाभ नहीं पाएंगे.
  • 15 बीघा ज़मीन वाले परिवार इस योजना का लाभ नहीं पाएंगे.
  • जिस परिवार के पास घर में चार चक्का वाहन, फ्रीज, ट्रैक्टर आदि है तो उनको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
  • जिनके पास रेफ्रिजरेटर है वे इस योजना का लाभ नहीं पाएंगे
  • वाशिंग मशीन या एसी का मालिक परिवार इस योजना का लाभ नहीं पाएंगे.
  • यदि घर में कोई महिला सदस्य नहीं है तो इस योजना का लाभ नहीं पाएंगे।
  • पूर्व और वर्तमान संसद सदस्य / विधान सभा सदस्य इस योजना का लाभ नहीं पाएंगे।
  • सरकार के कर्मचारी, डॉक्टरों, इंजीनियर्स, वकीलों, सीए, वास्तुकार, आयकर दाता इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी नहीं होंगे।

ओरुणोदय योजना के लिए जरुरी दस्तावेज क्या है?

यदी आप ओरुणोदय योजना के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपके पास इस योजना में लगने वाले सभी दस्तावेजो की जरुरत होगी. नहीं तो आप इस योजना में अप्लाई नहीं कर सकते है. निचे हमने सभी दस्तावेज के बारे में बताया है.

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का राशन कार्ड
  • जमीन के कागजात
  • आवेदक का आय प्रमाण पत्र
  • आवेदक के घर के कागजात
  • मोबाइल नंबर
  • आवेदक का बैंक अकाउंट
  • आवेदक का मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आपका पहचान पत्र

How to apply for orunodaya scheme offline in Hindi

ओरुनोदय योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें? आइए जानते हैं। आप ओरुनोदय योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं। हमने आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया है कि आप ऑफलाइन ओरुनोदय योजना को कैसे अप्लाई कर सकते हैं।

  1. सबसे पहले आपको arunodoi scheme के official website में जाना होगा.
  2. इसके बाद आपको arunodoi scheme application form download करना होगा और उसको प्रिंट करना होगा.
  3. अब orunodoi form को अच्छे से भरे.
  4. from के साथ सभी documents को संग्लग्न करे.
  5. अब इस from को इस योजना से जुड़े बिभाग में जमा कर दे.

Orunodoi Scheme Online Apply कैसे करे

Orunodoi Scheme Offline Apply कैसे कर सकते है इस बारे में ऊपर पूरी जानकारी दिया गया है. अब जानते है कैसे हम Orunodoi Scheme Online Apply कर सकते है. तो में आपको बता दू की सरकार ने अभी तक ऐसी कोई भी वेब पोर्टल शुरू नहीं की है जिसके मदद से हम Orunodoi Scheme को Online Apply कर सके.

इसलिए Orunodoi Scheme को अप्लाई करने के लिए आपको ऑफलाइन की प्रोसेस को फॉलो करना होगा. जैसे ही सरकार द्वारा इस स्कीम को ऑनलाइन से आवेदन लेना शुरू करेगा वैसे ही इस पोस्ट में अरुनदय स्कीम को ऑनलाइन अप्लाई की जानकारी अपडेट कर दिया जाएगा.

आपको ऑफलाइन ही इस योजना के लिए Apply करना होगा. क्युकी अभी अरुनदय योजना को ऑनलाइन से अप्लाई नहीं कर सकते है. वही यदि आप सरल भाषा में समझना चाहते है की यदि यह अरुनदय योजना को ऑनलाइन से कैसे अप्लाई किया जा सकता है तो निचे की स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

Arunodoi scheme online apply:

  1. जैसे ही सरकार द्वारा इस योजना की ऑनलाइन आवेदन लेना शुरू करेगा वैसे ही आप गूगल में सर्च कर सकते है की अरुनदय योजना ऑनलाइन अप्लाई के बारे में.
  2. फिर गूगल सर्च रिजल्ट में जो सबसे टॉप पेज में है उस पर क्लिक करे और वेब पोर्टल को खोले.
  3. इसके बाद आप अरुनदय अप्लाई सेक्शन पर क्लिक करे सभो ऑनलाइन फॉर्म को भरे फिर जरुरी दस्तावेज़ अपलोड करके सबमिट करे.
  4. जैसे ही आपका नाम योजना में जुड़ेगा वैसे ही आपको एस.एम्.एस. या ईमेल द्वारा जानकारी मिल जाएगा.
  5. आपका नाम अरुनदय स्कीम में जुड़ने पर आप वेब पोर्टल में लॉग इन करके देख सकते है.

जानकारी के लिए आपको बता दू की अभी अरुनदय योजना को ऑनलाइन से अप्लाई नहीं कर सकते है. क्युकी सरकार द्वारा इस योजना की आवेदन ऑनलाइन से नहीं ले रहा है.

FAQs

अरुणोदय योजना क्या है?

अरुणदोई या ओरुनोडोई योजना असम सरकार की एक नई योजना है जो गरीब परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान करती है.

अरुणदोई योजना के तहत सहायता के रूप में कितनी राशि दी जाएगी?

अरुणदोई योजना के तहत सहायता के रूप में 830 रुपये की राशि दी जाएगी.

अरुणदोई स्कीम कब लॉन्च होगी

अरुणोदय योजना 2 अक्टूबर 2020 को शुरू की जाएगी

अरुणदोई योजना के लिए कौन पात्र है?

राज्य निवासी परिवार जिनकी कुल घरेलू आय 2 लाख रुपये प्रति वर्ष से कम है, योजना लाभ लेने के लिए पात्र हैं.

कब लाभार्थियों को राशि दी जाएगी?

830 रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता राशि हर महीने की 1 तारीख को डीबीटी मोड के माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजी जाएगी।

उम्मीद करता हु की आपको हमारी arunodoi scheme जानकारी पसंद आई होगी, यदी पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे. ताकि वे भी इस योजना का लाभ उठा सके.

इन्हें भी जरुर पड़े-

Comments are closed.