Assam Employee Health Assurance Scheme (EHAS) 2022

Rate this post

Assam Employee Health Assurance Scheme 2022: क्या आप जानते है असम सरकार ने सरकार के अधीन काम कर रहे कर्मचारी को 3 लाख रुपये की बिमा कवर दे रही है. यदी नहीं तो आज हम आपको हमारे इस पोस्ट के द्वारा बताने वाले है, की आप कैसे यह बिमा का लाभ ले सकते है.

असम सरकार ने एक बिमा योजना शुरू की है जिसका नाम Assam Employee Health Assurance Scheme (EHAS) 2022 है. आज के इस पोस्ट में हम इसी योजना के बारे में बात करने वाले है. जैसे की Assam Employee Health Assurance Scheme (EHAS) क्या है, इसके लाभ क्या है, उद्देश्य, documents, Registration Procedure of Assam Employee Health Assurance Scheme 2022 क्या है आदि बाते.

Assam Employee Health Assurance Scheme (EHAS) 2022
Assam Employee Health Assurance Scheme (EHAS) 2022

तो चलिए देर न करते हुए जानते है Assam Employee Health Assurance Scheme 2022 के बारे में पुरी जानकारी. जो आपको इस योजना के लिए अप्लाई करने में बहुत ही मदद कर सकती है.

Assam Employee Health Assurance Scheme 2022 क्या है?

असम सरकार ने राज्य सरकार के तहत काम करने वाले कर्मचारियों के लिए असम कर्मचारी स्वास्थ्य आश्वासन योजना शुरू की है। इस योजना से असम सरकार के तहत काम करने वाले कर्मचारियों को सभी प्रकार की स्वास्थ्य समस्याओं को कवर किया जाएगा और उन्हें हर शॉल के लिए 3 लाख तक का कवर दिया जायेगा.

इसके साथ ही कोरोना वायरस के इलाज भी असम कर्मचारी स्वास्थ्य आश्वासन योजना में शामिल है. अब आप सोच रहे होंगे आपको जो बिमा दी जायेगी उसकी प्रीमियम की भुगतान कौन करेगा. तो में आपको बता दू यह प्रीमियम का भुगतान सारी की सारी असम सरकार द्वारा की जायेगी.

असम कर्मचारी स्वास्थ्य आश्वासन योजना के अब यदी लाभकर्ता के बारे में बात करे तो, असम सरकार ने बताया है की इस योजना के लाभार्थी 4.3 लाख सरकारी कर्मचारी होंगे. इस योजना के तहत अभी पेंशनभोगि लोग नहीं होंगे. हलाकि इन्हें भविष्य में शामिल किया जायेगा.

इन्हें भी जरुर पड़े –

Assam Employee Health Assurance Scheme Highlights

योजना का नामAssam Employee Health Assurance Scheme
लेवल राज्य स्तरीय योजना
राज्य असम
डिपार्टमेंट स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, असम सरकार।
द्वारा लॉन्च किया गयाअसम सरकार
योजना का उद्देश्यकर्मचारियों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें
लाभार्थियोंराज्य के सरकारी कर्मचारी
आधिकारिक वेबसाइटwww.hfw.assam.gov.in
हेल्पलाइनhlahealthassam@gmail.com
hlbhealthassam@gmail.com

Assam Employee Health Assurance Scheme के उद्देश्य

असम सरकार के शुरू की गयी असम कर्मचारी स्वास्थ्य आश्वासन योजना की उद्देश्य राज्य सरकार के अधीन कर्मचारीयों को लाभ प्रदान कराना है. इसके साथ ही इस योजना के तहत बीमा कंपनी राज्य के कर्मचारियों के स्वास्थ्य संबंधी खतरों से संबंधित सभी खर्चों का भुगतान करेगी.

असम कर्मचारी स्वास्थ्य आश्वासन योजना के तहत हर वर्ष 3 लाख रुपये की बिमा मिलेगी. असम के सभी सरकारी कर्मचारयो के सामने व्यावहारिक और विश्वसनीय बनाने के लिए इस योजना में कोरोना वायरस के इलाज को भी शामिल किया गया है.

असम कर्मचारी स्वास्थ्य आश्वासन योजना के तहत राज्य सरकार के कर्मचारयो को अलग अलग अवसर प्रदान की जायेगी और वे इस योजना के मदद से एक अच्छी जीवन जी सकेंगे.

Assam Employee Health Assurance Scheme के लाभ

अब चलिए जान लेते है की यदी आप इस योजना के लिए अप्लाई करते है तो आपको कौनसे कौनसे लाभ मिलते है. लोग योजना के लिए अप्लाई तो कर लेते है लेकिन उसके लाभ को अच्छे से नहीं जानते. इस लिए वे योजना का पूरा लाभ नहीं उठा पाते है. जिस कारण चलिए जानते है असम कर्मचारी स्वास्थ्य आश्वासन योजना के लाभ क्या क्या है.

असम कर्मचारी स्वास्थ्य आश्वासन योजना के लाभ

  • इस योजना के तहत प्रत्यारोपण सर्जरी जैसी विनाशकारी प्रक्रियाओं के लिए लाभ पैकेज के साथ स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा गठित समिति द्वारा बीमा पैकेज और लाभ पैकेज को अंतिम रूप दिया जाएगा।
  • राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना में कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की ओर से सरकारी कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा योजना बीमा प्रीमियम राशि का भुगतान किया जाएगा ताकि उन सभी को मदद मिल सके।
  • इस योजना के तहत राज्य सरकार के जो कर्मचारी पेंशन पर हैं उन्हें भविष्य में योजना में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी और इसके तहत लाभार्थियों को बीमा कंपनी के माध्यम से कैशलेस उपचार की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
  • राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई यह योजना सभी लाभार्थियों के लिए पहले से मौजूद बीमारियों को भी कवर करेगी और इसमें कोरोनावायरस रोग भी शामिल होगा।
  • राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत, असम सरकार द्वारा सूचीबद्ध अस्पतालों को भी लाभार्थियों को उपलब्ध कराया जाएगा।
  • असम कर्मचारी स्वास्थ्य आश्वासन योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा आउट पेशेंट उपचार को कवर नहीं किया जाएगा।
  • इस योजना के तहत राज्य के लगभग 4.3 लाख कर्मचारियों को योजना का लाभ दिया जाएगा, जिसके तहत उन सभी का मुफ्त इलाज किया जाएगा।
  • राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई असम कर्मचारी स्वास्थ्य आश्वासन योजना में दो तरह के लाभ दिए जाएंगे। बेसिक बेनिफिट पैकेज और एडिशनल बेनिफिट पैकेज और बेसिक बेनिफिट पैकेज में प्रक्रिया की लागत, ट्रांसप्लांट और रूम चार्ज शामिल होंगे ताकि उन सभी को फायदा हो। .
  • राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत मूल लाभ पैकेज में, बीमाकर्ता पैकेज की लागत के अनुसार सभी खर्चों का भुगतान करेगा जो संबंधित संगठन द्वारा निर्दिष्ट किया जाएगा और साथ ही चिकित्सा उपचार की लागत जो कि बीमाकर्ता द्वारा ली जाएगी। असम सरकार द्वारा बनाए गए पैनलबद्ध अस्पताल के लाभार्थियों और अतिरिक्त लाभ पैकेज में वह बीमा कवर शामिल होगा।
  • इस योजना के तहत कवरेज 3 साल की ब्लॉक अवधि के दौरान प्रति वर्ष 3 लाख रुपये तक सीमित होगा और लाभ पैकेज पहले दिन से सभी बीमारियों को कवर करेगा।

Assam Employee Health Assurance Scheme 2022 कौन अप्लाई कर सकता है?

इस योजना के लिए आपका ज्यादा नहीं सिर्फ एक योगता होना बहुत ही जरुरी है. यदी वह योगता नहीं रहेगा तो आप इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे.

तो असम कर्मचारी स्वास्थ्य आश्वासन योजना के लिए पात्रता वे व्यक्ति ही होंगे जो असम सरकार के अधीन कर्मचारी होंगे. इसके साथ ही जो पेंशनभोगि लोग है उनको भविष्य में इस योजना के लिए शामिल किया जायेगा.

इन्हें भी जरुर पड़े –

Assam Employee Health Assurance Scheme में लगने वाले दस्तावेज

अब चलिए बात करते है असम कर्मचारी स्वास्थ्य आश्वासन योजना के पात्र बन्ने के लिए आपको कौनसे कौनसे दस्तावेज लगेंगे. निचे सूची में हमने सभी दस्तावेजो के बारे में बताया है. तो आइये इनके बारे में जानते है.

असम कर्मचारी स्वास्थ्य आश्वासन योजना के लिए दस्तवेज

  • सरकारी जॉब कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • आधार कार्ड
  • वोटर आई कार्ड

यदी आपके पास बताये गए सभी दस्तावेज होगा तो आप आसानी से असम कर्मचारी स्वास्थ्य आश्वासन योजना के लिए पात्र बन पाएंगे.

Assam Employee Health Assurance Scheme 2022 की पंजीकरण प्रक्रिया

असम सरकार ने यह योजना को असम के सभी सरकारी कर्मचारी के लिए शुरू किया है. इस लिए असम सरकार ने बताया है की इस योजना को 1 फरवरी 2021 को शुरू किया जायेगा और असम कर्मचारी स्वास्थ्य आश्वासन योजना शुरू होते ही इसके लिए राज्य कर्मचारियों का अपने आप enrolled हो जायेगा.

इस लिए असम कर्मचारी स्वास्थ्य आश्वासन योजना के लाभ उठाने के लिए कर्मचारियों को अलग से पंजीकरण करने की कोई जरुरत नहीं है. यदी आप असम कर्मचारी स्वास्थ्य आश्वासन योजना से जुड़ी अधिक जानकारी चाहते है तो इनके आधिकारीक वेबसाइट में विजिट कर सकते है.

असम कर्मचारी स्वास्थ्य आश्वासन योजना के लिए संपर्क कैसे करे

यदी आपको इस योजना से जुड़ी कुछ भी प्रॉब्लम या प्रश्न है तो आप स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग को कांटेक्ट कर सकते है. उनका पूरा पता है :

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग, असम सरकार
स्थापना शाखा (स्वास्थ्य-ए और स्वास्थ्य-बी)
ब्लॉक डी (भूतल)
असम सचिवालय, दिसपुर,
गुवाहाटी-781006 असम

FAQs :

असम कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत कितनी बीमारियों को कवर किया जाएगा?

यह योजना सभी प्रकार की भयावह सर्जरी, बीमारियों, पूर्व की बीमारियों, जन्मजात बीमारियों और यहां तक कि कोरोनावायरस को भी कवर करेगी।

स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत प्रीमियम का भुगतान कौन करेगा?

बीमा कवर के प्रीमियम का भुगतान असम सरकार द्वारा केवल बीमा कंपनी को किया जाएगा।

असम कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत कौन सा पैकेज सभी बीमारियों को कवर करेगा?

अतिरिक्त स्वास्थ्य लाभ के पैकेज में पहले से मौजूद, जन्मजात या किसी अन्य प्रकार के सभी प्रकार के रोग शामिल होंगे।

मुझे उम्मीद है की आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी होगी. यदी अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे. ताकि वे भी इस योजना का लाभ उठा सके.

इन्हें भी जरुर पड़े –