Assam Pragyan Bharati Scheme List 2022, छात्रों को फीस माफी, मुफ्त किताबे, स्कूटर, मेस बिल सब्सिडी

Rate this post

Assam Pragyan Bharati Scheme 2022: क्या आपको पता है असम सरकार ने फिर से Assam Pragyan Bharati Scheme 2022 की शुरवात की है. इस योजना में छात्रों को मुफ्त स्कूटी दी जायेगी.

असम प्रज्ञान भारती योजना 2022 के लाभार्थी वे छात्र होंगे जो उच्च माध्यमिक विद्यालय में कम से कम 60% अंक या उससे ज्यादा प्राप्त किये है. इस योजना को शुरू करने का कारण था की महामारी के वक्त ऐसे बहुत से लड़किया थी जो अपने आर्थीक स्थीती से लड़ रही थी.

उन लड़कियों को आर्थीक रूप से मदद करने और उनको पढ़ाई के लिए प्रेरित करने के लिए असम सरकार ने इस योजना को शुरू किया. छात्र असम प्रज्ञान भारती योजना सूची डाउनलोड करके भी अपना नाम देख सकते हैं. इस योजना में असम सरकार प्रवेश शुल्क माफी, मुफ्त पाठ्यपुस्तकें, छात्रावास मेस बकाया माफी प्रदान करेगा.

Assam Pragyan Bharati Scheme
Assam Pragyan Bharati Scheme

इसके साथ ही UG/PG छात्र को एक one time education loan subsidy भी प्रदान कर रही है. छात्र अभी ऑनलाइन उपलब्द लिस्ट में अपना नाम देख सकते है. जिसके बारे में हम आगे बताने वाले है.

आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले है Assam Pragyan Bharati Scheme 2022 के विषय में. जैसे असम प्रज्ञान भारती योजना 2022 क्या है, इसक ऑनलाइन लिस्ट, चार्ट को स्कूटर कैसे मिलेगा आदि. इसके साथ ही इस योजना मुख्य विशेषताओं और हाइलाइट्स के बारे में भी चर्चा करेंगे.

तो आइये देर न करते हुए जानते है असम प्रज्ञान भारती योजना के बारे में पुरी जानकारी.

Assam Pragyan Bharati Scheme 2022

असम प्रज्ञान भारती योजना उन छात्र के लिए है जिन्होंने अपने HS या हायर सेकेंडरी स्कूल के परीक्षा में कमसे कम 1st डिवीज़न प्राप्त किया है. छात्र इस योजना का लाभ उठाने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है. जिसका लिंक उनको इस पोस्ट के अंत में मिल जायेगा.

वित्त मंत्री ने पहले ही इस योजना की घोषणा वित्त वर्ष 2021-22 के असम राज्य के बजट में 18 प्रमुख कार्यक्रमों में से एक के रूप में की थी और अब इसे असम बजट 2022-23 में जारी रखा गया है।

असम प्रज्ञान भारती योजना के लाभार्थी को सिर्फ मुफ्त स्कूटी ही नहीं इसके साथ ही उनका प्रवेश शुल्क में छूट दी जायेगी और साथ ही यूनिफार्म और अध्ययन सामग्री भी प्राप्त होगी.

प्रज्ञान भारती योजना अब स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) छात्रों के लिए सबसे अच्छी योजना मानी जाती है। यहाँ पर हम आपको इस योजना की पुरी जानकारी देने वाले है. इस लिए इस पोस्ट को पूरा जरुर पड़े.

इन्हें भी पड़े –

Assam Pragyan Bharati Scheme 2022 Highlights

योजना का नामPragyan Bharati Scooty Scheme
राज्य असम
आवेदन पत्र2022 के लिए ऑनलाइन उपलब्ध होगा
भाषा প্রজ্ঞা ভারতী স্কুটি স্কিম
द्वारा शुरू की गई योजनाअसम की राज्य सरकार
के लिए शुरू की गई योजनाअसम के सरकारी स्कूल के छात्र
योजना का मुख्य उद्देश्यछात्रों को उनकी शिक्षा में आर्थिक रूप से प्रोत्साहित करने और सहायता प्रदान करने के लिए।
लाभ चयनित लड़कियों के उम्मीदवारों को स्कूटी और अन्य लाभ भी मिलेंगे।
आधिकारीक वेबसाइट directorateofhighereducation.assam.gov.in
sebaonline.org

असम स्कूटी योजना का उद्देश्य – Assam Scooty Scheme Objective

सरकार ने इस योजना का मुख्य उद्देश्य असम की छात्राओं को उनकी पढ़ाई के लिए समर्थन, सराहना और प्रोत्साहित करना रखा है। इस योजान के तहत छात्रों को खुस करने के लिए उनको मुफ्त स्कूटी प्रदान कर रहे है.

ताकि वे स्वतंत्र रूप से यात्रा कर सके और अपने पढ़ाई को पूरा कर सके. यह स्कूटी उन्ही मेधावी छात्रों के लिए है जिन्होंने अपने HS के परीक्षा में कमसे कम 60 प्रतिशत अंक या उससे ज्यादा प्राप्त किये है.

यह योजना सिर्फ उन्ही लड़कियों के लिए है जो असम राज्य के छात्र है. असम स्कूटी योजना का मुख्या उद्देश्य यह है की असम राज्य की लड़किया अच्छे से पड़ सके और आगे बड़े. इसके साथ ही वे अपने पढ़ाई को पूरा करते हुए एक अच्छी जीवन जी सके.

असम स्कूटी योजना के शर्ते Assam Pragyan Bharati Scheme 2022

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने यह कहा है की इस योजान के लाभार्थी असम राज्य के 22 हजार छात्रों होंगे. जो छात्र अपने 12 की परीक्षा में 1st डिवीज़न प्राप्त किया हो.

उन छात्रों को इस योजना का लाभ दो ही शर्त में दिया जायेगा जिसको उन्हें पालन करना होगा. पहला शर्त है, छात्रों को स्कूटी को DTO ऑफिस या District Transport Officer में रजिस्टर करवाना होगा.

दूसरा, छात्र स्कोटी को कमसे कम 3 शाल तक बेच नहीं सकेंगे. यदी वे इन शर्तो को मानते है तो उनको इस योजना का लाभ दिया जायेगा.

इस योजना के तहत असम सरकार ने 144.30 करोड़ रुपये खर्च की है. जिसमे 211 बैटरी स्कूटर और 22k पेट्रोल स्कूटर शामिल रहेंगे और इन सभी स्कोटर को 22 हजार छात्रों को दिया जायेगा.

असम प्रज्ञान भारती योजना 2022 मुख्य विशेषताएं

असम प्रज्ञान भारती योजना 2022 के मुख्य विशेषतावो के बारे में हमने निचे बिस्तार से बात की है. जिनको आप देख सकते है. इसके साथ ही हमने यह भी बात की है की यदी छात्र लाभार्थी होते है तो उनको क्या क्या मिलेगा.

तो आइये देर न करते हुए जानते है असम प्रज्ञान भारती योजना 2022 मुख्य विशेषतावो के बारे में.

  • राज्य सरकार असम के सरकारी स्कूलों में admission fee माफी, मुफ्त किताबे और यूनिफार्म प्रदान करेगा।
  • असम सरकार पाठ्य पुस्तकों के लिए 1,000 से 1 लाख रुपये छात्रों को प्रदान करेगी.
  • राज्य सरकार स्नातक और स्नातकोत्तर स्तर पर छात्रों के लिए 1500 रुपये और 2,000 रुपये की पाठ्यपुस्तक सहायता प्रदान करेगी।
  • सरकार सभी छात्रों को उनके मेस बकाया के लिए प्रति माह 2000 रुपये तक प्रदान करने जा रही है।
  • सरकार 50,000 रुपये की एकमुश्त शिक्षा ऋण सब्सिडी भी प्रदान करेगी।
  • इसके अलावा, 12वीं कक्षा में शीर्ष क्रम के 20,000 पुरुष / महिला छात्रों को स्कूटी प्रदान की जाएगी।

उच्चतर माध्यमिक स्तर से स्नातकोत्तर स्तर तक सभी छात्रों के लिए academic year के लिए सभी के सभी admission फ्री किये जायेंगे. इसके साथ ही फ्री admission मेडिकल, इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कोर्स के लिए भी लागु होगा.

Assam Pragyan Bharati Scheme 2022 के फायदे

निचे बताये गए कुछ फायदे लड़कियों के लिए होगी जो वे असम सरकार के Assam Pragyan Bharati Scheme 2022 के तहत पाएंगे. तो आइये देर न करते हुए जानते है सभी फायदे के बारे में.

  • असम प्रज्ञान भारती योजना 2022 के तहत सरकार लाभार्थियों को स्कूटी मुफ्त देगी।
  • असम सरकार स्कूटी के वैरिएंट या तो पेट्रोल या इलेक्ट्रिकल को चुनने का विकल्प देती है।
  • जो उम्मीदवार इलेक्ट्रिक स्कूटी चाहते हैं वे अपना अनुरोध sebaonline.org पर सबमिट कर सकते हैं।
  • यात्रा के लिए इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है, उम्मीदवार आसानी से अपने स्कूल की यात्रा कर सकते हैं।
  • इस योजना के तहत उम्मीदवार ने असम सरकार द्वारा उत्पन्न बजट के अनुसार शिक्षा ऋण भी लगभग 50k से 55k तक लिया होगा।
  • सरकार चयनित उम्मीदवारों को यूनिफार्म, अध्ययन सामग्री भी प्रदान करती है।
  • सरकार 2020-21 बैच के लिए 12वीं से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन स्तर तक के सभी छात्रों के लिए फ्री एडमिशन करती है।
  • स्नातक छात्रों के लिए, सरकार 1 लाख उम्मीदवारों के लिए 1k INR देगी, और स्नातकोत्तर के लिए, उम्मीदवार को उनकी पाठ्यपुस्तकों के लिए 2k मिलेगा।
  • सरकार उन उम्मीदवारों को स्कूटी देती है जिन्होंने अपने शैक्षणिक सत्र में अच्छा स्कोर किया है।

Assam Pragyan Bharati Scheme 2022 Eligibility Criteria

आपको इस योजना का लाभ उठाने के लिए इसका कुछ पात्रता को पूरा करना होगा. तभी आप इस योजना का लाभ उठा सकते है. तो आइये जानते है की वे कौन से पात्रता है. निचे हमने इसके बारे में बिस्तार से बताया है.

  • यह योजना असम के लिए है, इसलिए इस योजना के candidate को असम से संबंधित होना होगा.
  • असम प्रज्ञान भारती योजना सिर्फ लड़कियों के लिए शुरू की गयी है, इस लिए इस योजान का पात्र शिर्फ़ लड़किया ही होंगे.
  • छात्रों को अपनी 12 कक्षा के परीक्षा में कमसे कम 1st डिवीज़न या 60% अंक प्राप्त करना होगा.
  • छात्रों को सरकारी स्कूल से संबंधित होना होगा.

Assam Pragyan Bharati Scheme 2022 Documents

अब हमने यह तो जान लिया की क्या पात्रता होनी चाहिए लेकिन आपको इस योजना में लगने वाले दस्तावेजो के बारे में भी पता होना चाहिए. नहीं तो आप इस योजना के लिए अप्लाई नहीं कर पाएंगे.

हमने इस योजना से जुड़ी जरुरी दस्तावेज के बारे में निचे बिस्तार से बताया है. तो आये जानते है.

  • आपके पास एक पहचान प्रमाण होना होगा. जैसे की आधार कार्ड.
  • उम्मीदवार को अपनी 10+2 मार्कशीट जमा करनी होगी।
  • सभी आवेदक को अपनी स्कूल आईडी जमा करने होंगे.
  • जो उम्मीदवार स्नातक और स्नातकोत्तर हैं, वे अपनी मार्कशीट जमा कर सकते हैं।
  • उम्मीदवार को अपनी पासपोर्ट साइज फोटो भी जमा करना होगा.

इन्हें भी जरुर पड़े –

असम स्कूटी योजना की आवेदन प्रक्रिया – Assam Scooty Scheme Online Apply

अब चलिए जान लेते है की इस योजना के लिए आप Online Apply कैसे कर सकते है. यदी आपके पास हमारे इस पोस्ट में बताये गए पात्रता है, इसके साथ ही जरुरी दस्तावेज भी है तो आप इस योजना के अप्लाई के लिए हमारे बताये गए चरणों का पालन कर सकते है.

यदी आप हमारे बताये गए चरणों का पालन करते है तो आपको इस योजना के लिए online apply करने में जरा भी प्रॉब्लम नहीं होगी. तो आइये देर न करते हुए जानते है आप कैसे Assam Scooty Scheme Online Apply कर सकते है.

  • इस योजना के अप्लाई के लिए आपको सबसे पहले Pragyan Bharati Scooty Scheme के आधिकारीक वेबसाइट में जाना होगा.
  • उसके बाद होम पेज में आपको “choice of Scooty” आप्शन का चयन करना है. या उसमे क्लिंक करना है.
  • तब-उम्मीदवार साइट पर लॉग इन कर सकते हैं, और निम्नलिखित विवरण दर्ज कर सकते हैं:

1# उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा।
2# इसके बाद पंजीकरण संख्या विवरण भरे।
3# ड्रॉप-डाउन बॉक्स से पंजीकरण का वर्ष चुनें।
4# संपर्क विवरण या कांटेक्ट डिटेल्स भरे.
5# कैप्चा दर्ज करें और लॉगिन बटन पर क्लिक करें.

  • अब लॉग इन करने के बाद आपको अपने बारे में जानकारी भरनी है, जैसे आपना नाम, पिता का नाम, जिला व पिन कोड सहित पता।
  • इसके बाद आपको अपना qualification details, result percentage के साथ भरना होगा.
  • अब अगेल फ्रॉम में आपको स्कूटी की वेरिएंट का चयन करना होगा, जिसमे पेट्रोल या बिजली दोनों वेरिएंट में से किसी एक का चयन करना है. यदी आवेदनकर्ता स्कोटी का वेरिएंट चयन नहीं कर पाता 10 दिन के अन्दर तो, यह अपने आप पेट्रोल वेरिएंट को चयन कर लेगा.
  • इसके बाद आवेदनकर्ता का कांटेक्ट डिटेल्स और ईमेल id भरना है.
  • सभी विवरण अच्छे से भरने के बाद सबमिट पर क्लीक कर दे. इसके साथ ही एप्लीकेशन फ्रॉम का एक प्रिंट आउट जरुर ले ले.

Assam Scooty Scheme Important Date

असम सरकार ने अभी तक इस योजना के आवेदन पत्र की तिथि 2022 और आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि की घोसना नहीं की है. इसके बारे में जब भी असम सरकार घोसना करते है, हम सबसे आगे यहाँ पर आपके लिए अपडेट दे देंगे.

Assam Pragyan Bharati Scheme List 2022

हमने यहाँ पर संबंधित वर्षों के लिए लाभार्थी की छात्राओं की असम प्रज्ञान भारती योजना सूची में नाम की जांच करने के लिए लिंक दे दिया है. जिसको आप download करके आप अपने नाम की जाँच कर सकते है. या आप इस लिस्ट को प्रिंट भी करवा सकते है.

निचे के टेबल में हमने सभी वर्ष और उसका download लिंक दे दिया है. जिसमे आप लिस्ट को “क्लीक करे” पर क्लिक करके आसानी से download कर सकते है.

Assam Pragyan Bharati Scheme List 2019क्लीक करे
Assam Pragyan Bharati Scheme List 2018क्लीक करे
Assam Pragyan Bharati Scheme List 2020-2021क्लीक करे

FAQs :

असम प्रज्ञान भारती योजना के लिए आवेदन पत्र कैसे जमा करें?

उम्मीदवार को आधिकारिक साइट पर जाना होगा और “स्कूटी की पसंद” विकल्प चुनना होगा और संपर्क विवरण, ईमेल पता जैसे सभी आवश्यक विवरण भरें और अंत में आगे के चरण के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लें।

वे कौन से दिशानिर्देश हैं जिनका पालन करने की आवश्यकता है?

1# आवेदक को अपनी 12वीं कक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने चाहिए।
2# आवेदन की हार्ड कॉपी अवश्य लें।
3# एक बार किसी भी उम्मीदवार को स्कूटर आवंटित हो जाने के बाद वे इसे जारी होने की तारीख से कम से कम 3 साल तक नहीं बेच सकते।

इस योजना का मुख्य लक्ष्य क्या है?

इस योजना का मुख्य उद्देश्य लड़कियों के विद्यार्थियों को उनकी पढ़ाई में मदद करना और प्रोत्साहित करना है। यह योजना लड़कियों को खुश करने के लिए आयोजित की जाती है ताकि वे स्वतंत्र रूप से गाड़ी चला सकें।

मुझे उम्मीद है की आपको हमारी असम प्रज्ञान भारती योजना जानकारी पसंद आई होगी. यदी पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे. ताकि वे भी इस योजना का लाभ उठा सके.

इन्हें भी जरुर पड़े –