श्रीकोना बटालियन ने बाढ़ पीडितो को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की

Rate this post

असम के सिलचर शहर में लगातार बचाव प्रयासों के छठे दिन के क्रम में मुख्यालय 21 सेक्टर असम राइफल्स और आई.जी.ए.आर. (पूर्व) के तत्वावधान में असम राइफल्स की श्रीकोना बटालियन ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया।

श्रीकोना बटालियन की मेडिकल टीम भीषण बाढ़ के कारण हुई बीमारी से पीड़ित स्थानीय लोगों तक पहुँची और शहर में व्यापक बचाव कार्यों के बाढ़ पीड़ितों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान की जिसमें साथ-साथ चिकित्सा दल ने विशेष रुप से बीमार, बुजूर्ग, घायल और गर्भवती माताओं को प्राथमिकता दी।

श्रीकोना बटालियन की निस्वार्थ मानवीय सेवा की स्थानीय लोगों ने काफी सराहना की। असम राइफल्स अपने मूलमंत्र “पहाड़ी लोगों के मित्र” के सिद्धान्त पर खरी उतरी है।

ख़ास ख़बरे