Assam Tractor Distribution Scheme (CMSGUY) के बारे में जाने पुरी जानकारी

Rate this post

CMSGUY Scheme Tractor: क्या आप असम राज्य के एक किशान है? और आपको पता है के असम सरकार किशानो को ट्रेक्टर दे रही है. यदी नहीं तो चिंता करना छोड़िये, आज हम आपके लिए असम सरकार की तरफ से शुरू की गयी एक योजना लाये है जो आपको एक ट्रेक्टर दिला सकता है. उस योजना का नाम है Assam Tractor Distribution Scheme (CMSGUY).

Chief Minister Samagra Gramya Unnayan Yojana के तहत असम सरकार ने राज्य के किशानो के इनकम को दुगना करने के लिए Assam Tractor Distribution Scheme (CMSGUY) की शुरवात की है. आज हम इस पोस्ट में बात करने वाले है Assam Tractor Distribution Scheme (CMSGUY) के बारे में सब कुछ.

Assam Tractor Distribution Scheme
Assam Tractor Distribution Scheme

जैसे cmsguy scheme application form, Assam Tractor Distribution Scheme 2022, Highlights of Assam Tractor Subsidy Scheme, Assam Tractor Subsidy Scheme निगरानी, Benefits of Assam Tractor Distribution Scheme, Tractor Unit / Accessories, Eligibility Criteria for Tractor Subsidy Scheme, Documents Required, Subsidy Figure, Subsidy Distribution, Procedure to Apply for Tractor Subsidy Scheme, Assam Tractor Subsidy Scheme Application Form PDF आदि के बारे में.

ताकि आपकी CMSGUY Scheme Tractor से जुड़ी कोई भी प्रश्न ना बचे. तो आइये जानते है Assam Tractor Distribution Scheme (CMSGUY) के बारे में बिस्तार से.

Assam Tractor Distribution Scheme (CMSGUY) क्या है ?

असम सरकार ने Chief Minister Samagra Gramya Unnayan Yojana के माध्यम से Assam Tractor Distribution Scheme (CMSGUY) को शुरू किया है. यह योजना असम के किशानो की इनकम को 2022 तक दुगना करने के लिए शुरू किया गया है.

असम सरकार इस योजना को असम के 16,000 गावो में कबर कर रही है. Assam Tractor Scheme के लिए असम सरकार ने कुल 1000 कोरोड़ रुपये दिए है. और इसके पहले बितरण में लगभग 10,109 ट्रैक्टर वितरित किया जायेगा. तो आइये अब जानते है की आपको यह ट्रेक्टर कैसे मिल सकता है.

8-10 लोगों का समूह जो वास्तविक किसान हैं, वे असम ट्रैक्टर वितरण योजना (Assam Tractor Distribution Scheme०) के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इन्हें भी जरुर पड़े –

Assam Tractor Scheme Highlights

योजना के नाम Tractor Distribution Scheme Under CMSGUY
राज्य असम
उद्देश्य 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए
लाभार्थीराज्य के 26000 गांवों में से प्रत्येक को कवर किया जायेगा
ध्यानाकर्षण क्षेत्रप्रत्येक गांव की मुख्य ताकत (कृषि क्षेत्र)
निवेष Rs 1,000 कोरोड़
सब्सिडी प्रतिशत70%
प्रत्येक ट्रैक्टर पर लगभग सब्सिडी3.84 लाख
अधिकतम सब्सिडी5.50 लाख

Benefits of Assam Tractor Distribution Scheme

सभी योजना के तरह आपको Assam Tractor Distribution Scheme में भी बहुत सारे लाभ मिलते है. इस योजना में आपको सबसे मुख्य लाभ यह मिलते है की सरकार किशानो को न्यूनतम मूल्य पर ट्रेक्टर देके उनके कृषि नवाचार को आगे बढ़ा रहे है.

हमने यहाँ निचे cmsguy scheme tractor के सभी लाभों के बारे में बात की है. जिसको आप जान के इस योजना का पूरा लाभ उठा पाएंगे. तो चलिए जानते है.

  • ट्रैक्टर खरीदने पर 70 फीसदी सब्सिडी मिलगी.
  • ट्रैक्टर के साथ सभी सहायक उपकरण और मिलान उपकरण भी प्रदान किए जायेंगे.
  • बैंक ऋण कुल मूल्य का 20% होगा।
  • कुल मूल्य का 10% लाभार्थी का हिस्सा रहेगा।
  • सब्सिडी की राशि 5.5 लाख रुपये तक सीमित है।
  • ट्रैक्टर के मॉडल और डिजाइन का चयन समूह को सौंपा जाता है।
  • ट्रैक्टर का उपयोग सभी किसानों द्वारा किराये के आधार पर किया जाना चाहिए।

Assam Tractor Distribution Scheme की Tractor Unit

प्रत्येक ट्रैक्टर इकाई में मानक अलंकरण के साथ एक फार्म होलर (35 से 55 एचपी) शामिल होगा और इन्सर्ट के साथ समन्वय (विभिन्न पशुपालकों और फसल की आवश्यकता को पूरा करने के लिए, समन्वय निष्पादित करना अनिवार्य है) निचे हमने उसके बारे में टेबल में बताया है, जिसे आप देख सकते है.

Standard Accessories (1 Set)Matching Implements
a) Trailering Hooka) Rotavator (1)
b) Stabilizer Assemblyb) Disc Harrow (1)
c) Hitch Assemblyc) Cultivator (1)
d) Hoodd) Trailer (1)
e) Tool kite) Cage Wheel (1 Pair)

Assam Tractor Distribution Scheme के लिए योगता

यदी आप के लिए cmsguy scheme tractor अप्लाई करना चाहते है तो आपको इसकी सभी योगता को अच्छे से जानना होगा नहीं तो आप इसके लिए अप्लाई नहीं कर पाएंगे. हमने निचे यहाँ इसके सभी योगता को बिस्तार से बताया है. जो आपको इस योजना के लिए अप्लाई करने में बहुत ही मदद कर सकता है.

और आपका फॉर्म भी बहुत ही जल्दी सेलेक्ट करने में काफी मदद करेगा. तो आइये देर न करते हुए जानते है cmsguy scheme tractor के सभी योगता को.

Assam Tractor Distribution Scheme के लिए योगता

  • इस योजना के अप्लाई के लिए सभी को असम राज्य का निवासी होना होगा.
  • असम ट्रैक्टर वितरण योजना के लाभ कोई भी अकेला व्यक्ती नहीं ले सकता.
  • इसके लाभ के लिए 10 सदस्यों का एक समूह जो एक ही गांव के वास्तविक वयस्क किसान हैं वे अप्लाई कर सकते है.
  • ट्रैक्टर सब्सिडी योजना के तहत पात्र होने के लिए, समूह के पास एक सामान्य बैंक खाता होना चाहिए और अधिमानतः भूमि और फसलों की खेती के साथ आवेदन पत्र पर प्रत्येक सदस्य के हस्ताक्षर के साथ होना चाहिए।
  • आवेदक समूह में एक परिवार से एक से अधिक सदस्य नहीं होने चाहिए, नहीं तो उनको रिजेक्ट कर दिया जायेगा.

Assam Tractor Distribution Scheme के लिए जरुरी Documents

हमने यहाँ निचे बताया है की आप को cmsguy scheme application form भरने के वक्त कोन कोन से दस्तावेज की जरुरत होगी. यदी ये दस्तावेज है आपके पास तो आप आराम से Assam Tractor Distribution Scheme के लिए अप्लाई कर पाएंगे. तो चलिए जानते है.

  • Aadhar Card : आवेदनकारी के पास आधार कार्ड होनी बहुत जरुरी.
  • Residence certificate : आवेदनकारी जहाँ पर रहते है. उस जगह के एड्रेस प्रूफ या आवास प्रमाण पत्र होना चाहिए.
  • Identity card : आवेदन करने वाले का id प्रूफ जैसे वोटर id या आधार कार्ड आदि होना बहुत जरुरी है.
  • Pan Card : आवेदनकारी का पेन कार्ड होना चाहिए.

सब्सिडी का आंकड़ा

असम ट्रैक्टर वितरण योजना के अनुसार, हार्डवेयर को शामिल करने वाली कार्य वाहन इकाई के मूल्य टैग पर चुनी गई इकाइयों को 70% सब्सिडी (5.5 लाख की राशी) दी जाएगी।

और इसके साथ ही कृषि वाहन के लिए 20% राशी क्रेडिट के रूप में बैंक द्वारा दी जायेगी और बाकी बचे 10% राशी का भुगतान उम्मीदवार के पार्ट बंच द्वारा की जायेगी.

इन्हें भी पड़े –

Assam Tractor Distribution Scheme के उमीदवार का चयन कौन करेग

असम ट्रैक्टर वितरण योजना को असम सरकार ने गाव के बिकाश के लिए शुरू किया है. इसके शुरू होते ही सम्मुह इनकी मैक एंड इंडिया मोडल को चुन सकता है. अब चलिए जान लेते है इस योजना के अध्यक्ष कौन है.

असम ट्रैक्टर वितरण योजना के लिए उम्मीदवार का चयन एक जिला स्तरीय समिति यानी डीएलसी (District Level Committee – DLC) द्वारा किया जाएगा जिसकी अध्यक्षता जिले के उपायुक्त यानी डीसी (Deputy Commissioner – DC) करेंगे.

Assam Tractor Distribution Scheme के लिए Apply

Assam Tractor Distribution Scheme के लिए अप्लाई करने वाले लोगो के पास हमारे इस पोस्ट में बताये गए सभी योगता और दस्तावेज होने चाहिए. यदी आपके पास यह सभी दस्तावेज है तो हमारे बताये गए तरीके से अप्लाई कर पाएंगे. निचे हमने इसकी पुरी प्रक्रिया के बारे में बताया है. आप इसको फॉलो कर सकते है.

  • कृषि विभाग एवं मेगा मिशन सोसायटी का कार्य राज्य के किसानों में डीएओ, समाचार पत्रों में विज्ञापन, प्रसारण, प्रसारण, पैम्फलेट, ब्रोशर आदि के बारे में जागरूकता पैदा करना होगा.
  • इसके बाद इच्छुक आवेदक समूह जिला कृषि अधिकारी को निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र जमा कर सकते है.
  • अब जिला कृषि अधिकारी आवेदन पत्र डीएलसी में जमा करा देंगे.
  • तत्पश्चात डीएलसी द्वारा प्रत्येक गांव में संबंधित शाखा में समूह के बैंक खाते में ट्रैक्टर यूनिट की कुल लागत का कम से कम 10% की प्रतीक्षा सूची के साथ एक पात्र समूह का चयन किया जाएगा।
  • आवेदकों और समूहों पर, डीएलसी का निर्णय बाध्यकारी होगा.
  • जब समूहों का चयन हो जायेगा तब सदस्य सचिव चयनित समूहों के नाम सूचित करेंगे।

CMSGUY Assam Tractor Distribution Scheme Application Form

Download Assam Tractor Distribution Scheme Application Form in PDF की बात करे तो, आप इसकी फॉर्म हमारे दिए गए लिंक से सीधे डाउनलोड कर सकते है.

उसके बाद आपको उस फ्रॉम की एक प्रिंट ले लेनी है. और उसमे पूछे गए सभी विवरण को सही से भरे. हमने PDF Application Form for Assam Tractor Subsidy Scheme Download लिंक के साथ ही निचे और भी जरुरी फ्रॉम की लिंक दी है. जिसकी जरुरत आपको पड़ सकती है.

Assam Tractor Distribution Scheme All Application Forms

Important Links

असम ट्रैक्टर वितरण योजना की निगरानी

असम सरकार आम नागरीको के पैसे का उपयोग करके इस योजना के ट्रेक्टर को किशानो को प्रदान करेगी. जिसकारण से सरकार ने किशानो से कहाँ है की इन ट्रेक्टर को अच्छे तरीके से और सही उपयोग करे.

असम सरकार ने लाभार्थियों को इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी को प्रदान करने के लिए और उनकी गतिबिधियो पर नजर रखने के लिए कृषि विभाग के तहत एक अलग इकाई का गठन करेगी. असम ट्रैक्टर वितरण योजना के तहत मिले हुए ट्रेक्टर के उम्मीदवारों को हर 3 महीने में प्रगती की रिपोर्ट कृषि विभाग को देनी होगी.

असम ट्रैक्टर वितरण योजना असम सरकार की पुरे देश भर में सबसे बड़ी योजना है. इस योजना के तहत हर राजस्व गाव में 1 कृषि इकाई को ट्रैक्टर प्रदान करेगी.

असम ट्रैक्टर वितरण योजना के कांटेक्ट डिटेल्स

यदी आपको असम ट्रैक्टर वितरण योजना से जुड़ी कुछ भी परीशानी या जानकारी चाहिए तो आप इनके वेबसाइट में सीधे संपर्क कर सकते है. इनका आधिकारिक वेबसाइट है https://mmscmsguy.assam.gov.in

इसके साथ ही आप इनको कॉल या इमेल भी कर सकते है. असम ट्रैक्टर वितरण योजना के हेल्पलाइन नंबर है 0361-2237256. और उनका इमेल है ceocmsguy@gmail.com.

FAQs :

Tractor Distribution Scheme में सब्सिडी प्रतिशत कितना मिलता है ?

Tractor Distribution Scheme में सब्सिडी 70 प्रतिशत मिलता है.

असम ट्रैक्टर वितरण योजना के तहत कितने गावं लाभार्ती होंगे ?

असम ट्रैक्टर वितरण योजना के तहत राज्य के 26000 गांवों में से प्रत्येक लाभार्ती होंगे.

असम ट्रैक्टर वितरण योजना के उद्देश क्या है?

असम ट्रैक्टर वितरण योजना का उद्देश्य 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करना है.

मुझे उम्मीद है की आपको हमारी Tractor Distribution Scheme पोस्ट पसंद आई होगी, यदी पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे. ताकि वे भी इस योजना का लाभ उठा सके.

इन्हें भी जरुर पड़े –