Badarpur Fort Karimganj, Wikipedia, Fact and More

Rate this post

Badarpur Fort: Karimganj District का सबसे ऐतिहासिक किला जो है वह Badarpur Fort है. यह Badarpur Fort पुरे असम का सबसे अच्छा एक Tourist Place है. क्या आप इस Tourist Place in Badarpur के बारे में जानते है.

शायद नहीं, तो आज आप इस Tourist Place Badarpur Fort के बारे में सब कुछ जान पाएंगे. हम इस पोस्ट में Badarpur Fort Wikipedia, Facts आदि के बारे में भी बात करेंगे. जिसे जानकार आप और भी ज्यादा उत्साही हो जाएंगे इस जगह में घुमने जाने के लिए. तो आइए देर न करते हुए जानते है इस ऐतिहासिक किले के बारे में.

Badarpur Fort Assam Tourist Place

असम के करीमगंज नाम के जिले में स्थित Badarpur में यह ऐतिहासिक Fort है. जिसका नाम यहाँ के स्थानीय लोगों ने Badarpur Fort रखा है. यह इसी लिए क्योंकि यह Badarpur नाम के जगह में है. इसके साथ ही में बता दू की यह किला Barak Nadi Silchar के किनारे स्थित है.

अब यदि बात किया जाए Badarpur Fort की स्थापना या इसे कब बनाया गया था? तो यह किला मुगल काल के दौरान बहुत ही बेहतरीन कारीगरी के साथ बनाया गया था. जो आज भी देखने में काफी खूबसूरत लगता है.

Badarpur Fort Karimganj
Badarpur Fort Karimganj

आज के समय में पुरे भारत देश तथा अन्य देशों से भी इतिहास प्रेमी इस मुगल काल के दौरान बनाए गए Badarpur Fort Karimganj को देखने के लिए आते है. इसके अलावा Badarpur Fort एक Picnic Spot भी माना जाता है.

जहाँ पर कई लोग अपने जीवन के कुछ पल की शांति से बिताने तथा इस ऐतिहासिक किला जिसमें दूसरे देशों से आए हुए लोगों के लिए बनाए गए कमरे, बड़ी बड़ी प्रवेश द्वार आदि शामिल है, इसे देखने के लिए जाते है.

Also Read: Places to Visit in Silchar – Park, Temple, Lake

Badarpur Fort Wikipedia

अब यदि हम Badarpur Fort Wikipedia की बात करें तो आपको Badarpur Fort की जानकारी Wikipedia में भी देखने को मिल जाता है. आपके जानकारी के लिए बता दे की Wikipedia में भी यही बताया गया है की यह Badarpur Fort काफी पुराना है और यह मुगल काल के दौरान बनाया गया है.

यदि आप एक बार इस जगह में घुमने के लिए जाते है तो आप इस जगह को देख के पुरी तरीके से दंग रह जाएंगे. क्योंकि मुगल काल के दौरान बनाया गया यह किला आज भी लगभग बहुत ही बेहतर अवस्था में है. यदि आप Photography जैसे चीजों का मजा लेना चाहते है तो भी आप इस ऐतिहासिक किला में जा सकते है.

यहाँ पर आपको ऐसे बहुत से नज़ारे मिल जाएंगे जिसे आप अपने कैमेरा में कैद करके रख सकते है. इसके अलावा आप अपने जीवन के सबसे अच्छे पल को याद के तौर पर Photo के रूप के रख सकते है.

Best Time to Visit Badarpur Fort

यदि बात किया जाए कौन सा समय सबसे अच्छा होता है इस Badarpur Fort (Best Time to Visit Badarpur Fort) में घुमने जाने का? तो हमारी जानकारी के हिसाब से और इस जगह के स्थानीय लोगों के हिसाब से Badarpur Fort में घुमने जाने के लिए सबसे अच्छा सर्दी का मौसम होता है.

क्योंकि गर्मियों के मौसम में काफी गर्मी होती है और मानसून के दौरान बराक नदी पुरी तरह से पानी से भर जाती है और Flood जैसा माहोल भी कभी कभी देखने को मिल जाता है. इस लिए Best Time to Visit Badarpur Fort सर्दी का मौसम होता है. इस समय शांत प्रकृति में आप इस किले में घुमने का मजा ले सकते है.

Also Read: Barak Udyan Park Silchar Details, Location, Ticket Price and More

Badarpur Fort Facts

जैसे की हर ऐतिहासिक जगह का कुछ न कुछ मजेदार तथ्य या facts होते है उसी प्रकार आपको Badarpur Fort Facts भी देखने को मिल जाते है. यहाँ के स्थानीय लोगों ने कई सारे मजेदार तथ्य बताए है. जिसे आइए जानते है.

Badarpur Fort Facts:

  • यह किला बहुत ही पुराना और मुगल काल के दौरान बनाया गया है.
  • इस किले में बड़े बड़े प्रवेश द्वार है.
  • इसके साथ ही इस किले में आपको बड़े बड़े कमरे भी देखने मिलेंगे. जो राजा महाराजा के लिए बनाया गया था.
  • बहुत पुराना होने पर भी अभी भी यह Badarpur Fort खड़ा है.
  • इस किले में आपको कुछ-कुछ ऐतिहासिक कलाकृति भी देखने को मिलेगी.
  • यह किला बराक नदी के किनारी स्थित है.
  • सर्दी के मौसम में इस किले को बहुत से लोग देखने के लिए जाते है.

तो ये थे कुछ मजेदार Badarpur किले के बारे में Facts. जिसे आपको जानना चाहिए.

FAQs

Q: बदरपुर किला कहाँ पर स्थित है?

Ans: बदरपुर किला करीमगंज जिले में बदरपुर नाम के जगह में स्थित है.

Q: बदरपुर किला कब बनाया गया था?

Ans: बदरपुर किला मुग़ल काल के दौरान बनाया गया था.

मुझे उम्मीद है की आपको हमारी पोस्ट Dr BK Sarkar Karimganj की यह जानकारी पसंद आई होगी. यदि पसंद आई है तो इस Post को अपने दोस्तों के साथ Facebook में Share ज़रुर करे. ताकि उनकी भी इस जानकारी से फायदा हो सके.

अन्य पोस्ट पढ़े: