अपकमिंग – बजाज क्यूट (आरई603) की भारत में कीमत, फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस, ऑन रोड प्राइस

Rate this post

Bajaj Qute (RE603) Price in India: अब भारत में एक बेहद शानदार कार लॉन्च होने वाली है। बजाज ने इस कार को बहुत ही खूबसूरती से डिजाइन किया है. इसके साथ ही इस कार को भारत में काफी पसंद भी किया जा रहा है। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि इस कार में आपको कई मजेदार चीजें देखने को मिलती हैं।

bajaj qute (re60)
bajaj qute (re60)

अगर आप यह कार पसंद करते है तो बता दें कि यह कार आपके लिए काफी शानदार साबित होगी। क्योंकि भारत के अधिकतम लोगों की यह कार उनकी पसंदीदा कार बन गई है, अगर आप इस कार से जुड़ी पूरी जानकारी जानना चाहते हैं तो, हमारी पूरी पोस्ट को अंत तक पढ़ें। क्योंकि इस पोस्ट में इस कार के बारे में पूरी जानकारी दी गई है। तो आइए Bajaj Qute (RE603) कार के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से जानते हैं।

बजाज क्यूट (आरई603) की लौन्चिंग डेट  (Upcoming – Bajaj Qute (RE603) Launch Date)

अब बात अगर बजाज Bajaj Qute (RE603) कार की लॉन्च डेट की बात करें तो बजाज इस कार को 2023 में लॉन्च करने जा रही है। इसके साथ ही बता दें कि इस कार की बुकिंग पहले से ही शुरू हो चुकी है, अगर आपने अभी तक इस कार की बुकिंग नहीं की है तो जल्द ही करें।

जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि अगर आप इस कार को ऑफर के साथ बुक करते हैं तो आपको इस कार की बहुत ही कम कीमत देनी होगी और इससे बेहतर मौका आपको कभी नहीं मिलेगा इस कार को खरीदने का। तो बिना देर किए जल्द ही इस कार को बुक कर लें।

ब्रांड बजाज
मॉडल नाम क्यूट (आरई603)
लौन्चिंग डेट2023

बजाज क्यूट (आरई603) की फीचर्स (Upcoming Bajaj Qute (RE603) Features)

सबसे पहले आप Bajaj Qute (RE603) कार के फीचर्स के बारे में जानेंगे क्योंकि बजाज अपने जबरदस्त फ्रूचर्स के लिए काफी मशहूर है। तो बता दें कि इस कार को स्टार्ट करने के लिए इस कार में चाबी का ऑप्शन दिया गया है, जिससे इस कार को स्टार्ट करने में काफी आसानी होती है।

Bajaj Qute (RE603) कार का फ्यूल टैंक 35 लीटर दिया गया है और यह कार 21 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसके साथ ही हम आपको बता दें कि इस कार की टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है, इस कार में गियर बॉक्स को 5 स्पीड दी गई है।

अब अगर इस कार के स्टीयरिंग टाइप की बात करें तो इसे मैनुअल रखा गया है। इस कार के फ्रंट और रियर दोनों ब्रेक ड्रम का दिया गया हैं और इस कार का कर्ब वेट 451 किलोग्राम है। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि इस कार के बारे में पूरी जानकारी अभी तक नहीं दी है, जिसके चलते हम आपको इस कार के बारे में पूरी जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। बजाज क्यूट (आरई603) कार का पूरा विवरण जल्द ही अपडेट किया जाएगा।

हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –

बजाज क्यूट (आरई603) कार की स्पेसिफिकेशन (Upcoming Bajaj Qute (RE603) Specifications)

Bajaj Qute (RE603) कार की इंजन टाइप DTSi engine लगाया गया हैं और Displacement लगभग 216 cc दी गई हैं. इसके साथ ही बता दे की इस कार की अधिकतम पॉवर 10.8hp@5500rpm का दिया गया हैं और अधिकतम टार्क 16.1 Nm@4000rpm का दिया गया हैं।

Specification 
Engine TypeDTSi engine
Displacement216 cc
Max Power10.8hp@5500rpm
Max Torque16.1 Nm@4000rpm

बजाज क्यूट (आरई603) कार भारत में ऑन-रोड कीमत (Upcoming Bajaj Qute (RE603) On Road Price in India)

भारत में बजाज Bajaj Qute (RE603) कार की ऑन-रोड कीमत 3.61 लाख रुपये है, हालांकि, आरटीओ और बीमा विवरण का अभी तक खुलासा नहीं किया गया है, क्योंकि आरटीओ और बीमा की कीमतें अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग होती हैं। लेकिन हम जल्द ही आपको इस कार की पूरी जानकारी अपडेट करेंगे।

Bajaj Qute (RE603) Price in India

  • Ex Showroom Price: UPCOMING
  • Rto Tax:  UPCOMING
  • Insurance:  UPCOMING
  • On Road Price: 3.61 Lakh

FAQs

Q. Bajaj Qute (RE603) कार की ओन रोड कीमत भारत में कितनी हैं?

Ans: Bajaj Qute (RE603) कार की ओन रोड कीमत भारत में 3.61 लाख रुपये हैं।

Q. Bajaj Qute (RE603) कार कब लौंच होने वाली हैं?

Ans: 2023 को Bajaj Qute (RE603) कार लॉन्च करने जा रही है।

Q. Bajaj Qute (RE603) कार की टॉप स्पीड कितनी हैं?

Ans: Bajaj Qute (RE603) कार की टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा हैं।

मुझे उम्मीद है की आपको हमारी यह पोस्ट Bajaj Qute (RE603) Price in India के बारे मे जानकारी पसंद आइ होगी. यदी पसंद आई है तो हमारे इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ Share जुरूर करे. ताकि इस पोस्ट से उन्हे भी फायदा हो सके.

हमारे अन्य पोस्ट पढ़े –