Bank of Baroda Education Loan कैसे ले? और किन बातों का रखे ध्यान

Rate this post

Bank of Baroda Education Loan: यदि आप भी सोच रहे हैं अपने पढ़ाई के सपनों को पूरा करने के बारे में तो अब आप ले सकते हैं Bank of Baroda Education Loan.

अभी के वक्त में दे रहा है बहुत ही कम ब्याज पर Bank of Baroda Education Loan. इसलिए हमारे इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े क्योंकि आज की इस पोस्ट में हम BOB Education Loan के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। तो आइए देर न करते हैं जानते हैं Bank of Baroda Education Loan से जुड़ी सारी जानकारियों के बारे में।

Bank of Baroda Education Loan

अक्सर गरीब बच्चे पैसे की कमी के कारण अपने पढ़ाई को छोड़ देते हैं. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि Bank of Baroda लाया है भारत के हर एक छात्रों के लिए बहुत ही कम ब्याज दर में Education loan.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि BOB Bank से एजुकेशन लोन लेने के लिए आपको अपनी Civil Score को चेक करना जरूरी होता है. क्योंकि यदि आपका Civil Ccore अच्छा होता है तो आप बड़े ही आसानी से Student Loan की बड़ी रकम ले सकते हैं.

Bank of Baroda Education Loan
Bank of Baroda Education Loan

इसके साथ ही इस लोन को चुकाने की अवधि आपको Bank of Baroda 15 वर्ष की देती है जो कि बहुत ही अच्छी बात है और यह बैंक Student Loan से जुड़े बहुत सारी योजनाएं भी चलाती है।

जिसमें आपको अलग-अलग योजना के लिए अलग-अलग ब्याज दर देनी होती है। यदि आप चाहें तो Bob Education Loan के लिए Apply Online या Offline दोनों तरीके से कर सकते हैं। इसके साथ ही आप Pradhan Mantri Vidyalakshmi Yojana के द्वारा भी इस लोन के लिए Apply कर सकते हैं।

यदि आप विदेश में उच्च शिक्षा लेना चाहते हैं तो आप इस बैंक के द्वारा 1 करोड़ 50 लाख तक का लोन ले सकते हैं और भारत के अंदर पढ़ाई करने के लिए 1 करोड़ 20 लाख तक का Loan आसानी से ले सकते हैं। इसके साथ ही 40 लाख तक का लोन लेने पर आपको कोई भी collateral देने की आवश्यकता नहीं पड़ती है.

इन्हें भी जरुर पढ़े:

Bank of Baroda Education Loan Highlights

नाम Bank of Baroda Education Loan
लाभभारतीय छात्रों को
उद्देश्यउच्च अध्ययन हेतु
मार्जिन0 से 10% मार्जिन
न्यूतम राशी50 हजार
अधिकतम राशी80 लाख रुपये तक
और पात्रता के अनुसार बैंक द्वारा सुनिश्चित
Interest Rate
(न्यूनतम ब्याज दर)
Floating 6.50%
महिलाओं के लिए ब्याज दर7.9%
पुरुष के लिए ब्याज दर8.4% 
Penal Interestनही
चुकौती15 वर्ष तक
Processing FeesRs. 10,000 (refundable) + Rs. 1,800 (GST charges) + Rs. 7,500 approximately
योग्य व्ययट्यूशन शुल्क, रहने का खर्च, स्टेशनरी, यात्रा खर्च, शैक्षणिक सामग्री, परीक्षा शुल्क आदि.
अधिस्थगन अवधि (Moratorium Period)Course duration + one year
Official Websitehttps://www.bankofbaroda.in

Bank of Baroda Education Loan Benefits

यदि आप Bank of Baroda से Education Loan लेते हैं तो आपको बहुत सारे फायदे हो सकते हैं. इसके बारे में हमने नीचे चर्चा की है, तो आइए देर ना करते हुए जानते हैं.

  • इस लोन का फायदा सिर्फ भारत में रहने वाले छात्र ही उठा पाएंगे. यानी भारत में रहने वाले छात्र ही इस Bank of Baroda Student Loan के लिए Apply कर पाएंगे।
  • भारत में पढ़ने के लिए छात्र इस लोन के द्वारा 1 करोड़ 20 लाख और विदेश में पढ़ने के लिए 1 करोड़ 50 लाख तक का Loan ले सकते है।
  • इस बैंक ऑफ बड़ौदा के Education Loan को चुकाने की अवधि 15 वर्ष की दी जाती है।
  • इस लोन को चुकाने के लिए छात्र नेट बैंकिंग, यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग या अपने नजदीकी बैंक के शाखा में जा के लोन की भुगतान कर सकते है।
  • ईस Loan के लिए Apply करने वाले छात्रों को उनके माता, पिता या अभिभावक को सह-आवेदक कर्ता के रूप में देना होगा।
  • छात्राओं के लिए ब्याज दर में स्पेशल छूट दी जाती है।
  • पढ़ाई चला कालीन अवस्था में ब्याज का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होती है।
  • लाभार्थी को आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80E के तहत एजुकेशन लोन पर टैक्स बेनिफिट भी दिया जाता है।
  • यहां लोन बहुत ही कम दस्तावेजों के द्वारा मिल जाती है और बहुत जल्द अप्रूव भी हो जाती है।
  • यह लोन ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों तरीके से अप्लाई किया जा सकता है।

ध्यान रहे इस लोन को Apply करने से पहले छात्र को भारत में या विदेश में किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान में Admission लेना होगा।

Also Read: YouTube Video Thumbnail से पैसे कैसे कमाए – 5 तरीकें

Bank of Baroda Education Loan Interest Rate

अब यदि बात की जाए Bank of Baroda Student Loan Interest Rate की तो इस बैंक में Interest Rate 7.70% से शुरू हो जाती है। Bank of Baroda Bank मे बहुत सारे Student Loan योजनाएं है जिसमें अलग-अलग ब्याज दरें हैं।

आप सभी योजनाओं की ब्याज दरों को तुलना जरूर करें उसके बाद जो भी Scheme में ब्याज दर कम लगे वही योजना चुने। क्योंकि ब्याज दर लोन की रकम को प्रभावित करती है। इसलिए ब्याज दर की सही जानकारी होना बहुत जरूरी है।

Bank of Baroda Education Loan Schemes

Bank of Baroda बहुत सारे Education Loan Schemes प्रदान करती है आइए जानते है उन लोन योजनाओं और उसमें लगने वाले जरूरी दस्तावेजों के बारे में.

Baroda Vidya Student Loan Scheme

  • Baroda Vidya Student Loan लाभार्थी को किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल में स्कूली शिक्षा लेने के लिए दिया जाता है. ताकि लाभार्थी अपनी पढ़ाई को पूरा कर सके.
  • Baroda Vidya Loan के तहत लोन लेने वाला व्यक्ति अधिकतम 4 लाख रुपये तक का लोन ले सकता है.
  • यदि कोई नाबालिक हो तो भी यह Baroda Vidya Loan एक नाबालिग को मिल सकता है.
  • यदि कोई अपने स्कूल की फीस को भर नहीं पा रहा है तो भी वह अपनी स्कूल फीस का भुगतान करने के लिए इस लोन का लाभ ले सकते है.
  • यह लोन लेने पर कोई Processing Fees नहीं लगता है.
  • इस लोन को लेने के लिए कोई सुरक्षा नहीं लगती है.
  • इस लोन के लिए Age Limit नहीं है.
  • Baroda Vidya Student Loan में कोई मार्जिन नहीं है.
  • लोन की राशी 12 समान मासिक किश्तों में चुकानी होगी.
  • इस लोन में कोई दस्तावेज शुल्क नहीं लगता है.

इन्हें भी जरूर पढ़े :

Baroda Gyan Loan Scheme

  • यदि कोई भारत में उच्च शिक्षा लेना चाहते है तो वे यह लोन ले सकते है.
  • इस लोन को लेने पर कोई प्रोसेसिंग शुल्क नहीं लगता है.
  • कोई दस्तावेज शुल्क नहीं लगता है.
  • यदि यह Loan लेते है तो 4 लाख रुपये तक के ऋण पर कोई मार्जिन नहीं देना पड़ता है.
  • इस लोन में आवेदन करने के लिए आयु सीमा की कोई बाध्यता नहीं है. किसी भी आयु के छात्र इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है.
  • 7.50 लाख तक लोन लेने पर कोई सुरक्षा नहीं देनी होती है.
  • इसमें आपको मुफ्त में डेबिट कार्ड भी दिया जाता है.
  • Baroda Gyan Loan के लिए Apply करने के लिए छात्र भारत का निवासी होना बहुत जरूरी है.
  • कक्षा 12 के बाद किसी मान्यता प्राप्त संस्था में Admission लेना होगा, तभी इस लोन के लिए Apply कर पाएंगे.
  • भारत में Graduation, Post-graduation, Professional और अन्य कोर्स करने वाले छात्र इस BOB Student loan के लिए Apply कर सकता है.

Baroda Scholar Loan Scheme

  • Baroda Scholar Loan का लाभ विधार्थी विदेश में व्यावसायिक या तकनीकी शिक्षा लेने के लिए ले सकता है.
  • इस लोन के लिए अप्लाई करने के लिए कोई आयु बाध्यता नहीं है.
  • Bank of Baroda Education Loan के इस योजना में अधिकतम ऋण की राशी 150 लाख रूपये है.
  • यह लोन सिर्फ विदेश में पढ़ने के लिए लिया जा सकता है.
  • इस Loan के लिए कोई प्रोसेसिंग शुल्क नहीं देना पड़ता है.
  • 4 लाख तक के लोन पर कोई मार्जिन भी नहीं लगता है.
  • 7.50 लाख तक के लोन पर कोई सुरक्षा की जरुरत नहीं पड़ती है.
  • इस लोन में कोई दस्तावेजीकरण शुल्क नहीं देना होता है.
  • आवेदक छात्र भारतीय नागरिक होना चाहिए तभी वे इस लोन के लिए अप्लाई कर सकते है.
  • लोन की अवधि अधिकतम 15 वर्ष है.

Also Read: Earn Money Online: 50+ तरीके, लाखो में कमाई होगा

Baroda Education Loan to Students of Premier Institutions

  • इस लोन के लिए कोई प्रोसेसिंग शुल्क और मार्जिन नहीं है.
  • भारत में Graduation, Post-graduation, Professional और अन्य कोर्स करने वाले छात्र इस BOB Education loan का लाभ ले सकता है.
  • इस Baroda Education Loan to Students of Premier Institutions के तहत अधिकतम 80 लाख रूपये तक की ऋण राशी ली जा सकती है.
  • ऋण की अधिकतम अवधि 15 वर्ष की मिल जाती है.
  • इस लोन के लिए माता-पिता, अभिभावक, मित्र और रिश्तेदार सह-बाध्यकारी (co-obligant) हो सकते है.
  • यदि कोई छात्रा इस लोन के लिए अप्लाई करती है तो छात्राओं को ब्याज दर में 0.5% तक की छुट दी जाती है.

Bank of Baroda Skill Loan Scheme

  • इस Skill Loan योजना का लाभ प्रशिक्षण संस्थानों, non polytechnic आदि द्वारा प्रस्तावित तकनीकी कोर्स का पढ़ाई करने वाले छात्रों को दिया जाता है.
  • इस योजना में भी कोई प्रोसेसिंग शुल्क, सुरक्षा, दस्तावेज शुल्क और मार्जिन नहीं लगता है.
  • Bank of Baroda Skill Loan Scheme के तहत आप न्यूनतम 5 हजार रूपये और अधिकतम 1 लाख 50 हजार रूपये की लोन राशी ले सकते है.
  • अधिकतम लोन अवधि 7 वर्ष की दिया जाता है.

Bank of Baroda All Scheme Documents

Bank of Baroda की जितने भी योजना है सब में आपको नीचे बताए गए Documents की ही जरूरत होगी. इन दस्तावेजों से आप आसानी से Education Loan ले सकते है.

  • लोन के लिए आवेदक और सह-आवेदकों का KYC की आवश्यकता होगी.
  • अकादमिक रिकॉर्ड भी देना होगा.
  • यह लोन लेने के लिए प्रवेश का प्रमाण देना आवश्यक है.
  • प्रवेश परीक्षा परिणाम (यदि लागू हो तो देना होता है).
  • अध्ययन की लागत का विवरण/खर्चों की अनुसूची की आवश्यकता होगी.
  • वेतनभोगी सह-आवेदक/गारंटर के लिए आय प्रमाण (यदि लागू हो) की आवश्यकता होगी.
  • पिछले 6 महीनों के बैंक खाता विवरण आदि देना होता है.
  • संपत्ति दस्तावेज (यदि लागू हो) की आवश्यकता होगी.

इन्हें भी जरूर पढ़े –

Bank of Baroda Education Loan Documents कौन कौन से है?

Bank of Baroda Education Loan के लिए Apply करने से पहले आपको उसमें लगने वाले Documents के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है. तो आइए इसके बारे में जानते है.

  • Bank of Baroda Education Loan के लिए आवेदन पत्र की जरुरत होगी.
  • इस लोन के लिए प्रवेश का प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है.
  • हाल ही के पासपोर्ट साइज़ फोटो की जरूरत होती है.
  • सह-उधारकर्ता या गारंटर का आय प्रमाण होना जरूरी है.
  • संपार्श्विक (collateral) दस्तावेज की आवश्यकता होगी.
  • बैंक विवरण की आवश्यकता होती है.
  • पते का प्रमाण पत्र जैसे : वोटर आईडी कार्ड / आधार कार्ड / पेन कार्ड / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस.
  • पहचान प्रमाण पत्र जैसे : पैन कार्ड / आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / पासपोर्ट / वोटर आईडी.
  • शैक्षणिक दस्तावेज में :

1# प्रवेश परीक्षा की मार्कशीट

2# 10वीं और 12वीं की परीक्षा के Score Card.

3# GRE/IELTS/TOFEL/GMAT की मार्कशीट.

4# कोई भी छात्रवृत्ति दस्तावेज (यदि लागू हो तो देनी होगी)

5# किसी भी Last Exam की मार्कशीट.

Also Read: LIC से पैसे कैसे कमाए – 5 तरीके

Bank of Baroda Education Loan Online Apply कैसे करे ?

Bank of Baroda Education Loan Online Apply के लिए हमने नीचे Step By Step तरीका बताया है. तो आइए जानते है की आप कैसे इस लोन के लिए घर बैठे Online Apply कर सकते है.

  • सबसे पहले आपको इस लोन के लिए Bank of Baroda के आधिकारीक वेबसाइट में जाना होगा. जिसका लिंक है https://www.bankofbaroda.in
  • उसके बाद आपके सामने होम पेज में loans के आप्शन में Education Loan का आप्शन दिखेगा, उसके ऊपर क्लिक कर देना है.
  • अब आपको Bank of Baroda में चल रहे सभी Education Loan की लिस्ट देखने को मिल जाएगी. बस आपको Apply Now पर क्लीक करना है.
  • उसके बाद आपके सामने लोन से जुड़ी एप्लीकेशन फ्रॉम आ जाएगा. बस आपको इसमें मांगे गए जानकारी को सही से भर देना है.
  • सभी जानकारी भरने के बाद अंत में SUBMIT बटन पर क्लिक कर दे.
  • अब आपका Bank of Baroda Education Loan Online Apply हो गया है, बैंक के कर्मचारी आपसे जल्द ही संपर्क करेंगे और आपका लोन अप्रूव करेंगे.

Bank of Baroda Education Loan Offline Apply कैसे करें ?

आप इस Bank of Baroda Education Loan को Offline के द्वारा भी Apply कर सकते है, जिसके बारे में हमने नीचे जानकारी दी है.

  • लोन ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी नजदीकी Bank of Baroda के शाखा में जाना होगा.
  • उसके बाद बैंक कर्मचारी से संपर्क करे.
  • बैंक के कर्मचारी आपको Education Loan से जुड़ी सारी जानकारी देंगे.
  • उसके बाद आपको एक फ्रॉम दिया जाएगा.
  • जिसको भर के और उसके साथ अपनी सारी दस्तावेज संलग्न करके वही बैंक में जमा कर दे.

इस तरीके से आपका Bank of Baroda Education Loan Offline Apply हो जाएगा और कुछ ही दिन में आपको लोन मिल जाएगा.

Bank of Baroda Education Loan Customer Care Number क्या है?

यदि आपको Bank of Baroda Education Loan से जुड़ी कोई भी परेशानी या जानकारी चाहिए तो उनके Customer Care Number में कॉल कर उनसे बात कर सकते है. Bank of Baroda Education Loan Customer Care Number 18002584455 और 1800 1024455 है.

FAQs

Q. शिक्षा ऋण क्या है?

Ans: शिक्षा ऋण छात्रों द्वारा अपनी पढ़ाई से जुड़े खर्चो को पूरा करने के लिए प्राप्त वित्तीय लोन है

Q. बैंक ऑफ बड़ौदा में शिक्षा ऋण की ब्याज दर क्या है?

Ans: बैंक कई प्रकार के स्टूडेंट लोन प्रदान करता है जिसकी ब्याज दर अलग अलग प्रकार से है. ब्याज दर की सूचि इस लेख में दी गई है आप इसे देख सकते है.

उम्मीद करते है की आपको हमारी Bank of Baroda Education Loan जानकारी पसंद आई होगी, यदि पसंद आई है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें. ताकि वे भी अपने पढ़ाई को हमारे इस जानकारी के जरिए पूरा कर पाए.

इन्हें भी जरूर पढ़े –