BarakBulletin: बराकबुलेटिन का मालिक कौन है और इसमें रविवारेर अड्डा क्या है

Rate this post

BarakBulletin News: इस दुनिया में हर दिन कई घटनाएं होती हैं और हम उनके बारे में न्यूज टीवी में देखते हैं। लेकिन हमें अपने घर के सामने हुई घटना की खबर के बारे में बहुत कम पता चलता है।

इसलिए आज हम आपके लिए एक ऐसी वेबसाइट या ब्लॉग लेकर आए हैं जिसका नाम BarakBulletin है। जो आपको बराक वेली यानी असम राज्य के तिन जिला कछार, करीमगंज और हैलाकांदी में हो रहे लोकल न्यूज़ को आप तक सबसे पहले पहुंचाती है.

Barak Bulletin
Image source: BarakBulletin.Com

आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले है Barak Bulletin Website या ब्लॉग से सम्बंधित कुछ जरुरी बाते.. जैसे Barak Bulletin News Today की कुछ खास बाते, Barak Bulletin आपको कौनसे न्यूज़ उपलब्द करवाता है, BarakBulletin News से कांटेक्ट कैसे करे, Barak Bulletin News Youtube Channel आदि.

तो आइये देर न करते हुए जानते है Barak Bulletin वेबसाइट के बारे में..

BarakBulletin.com – Barak News

BarakBulletin.Com की बात करें तो यह वेबसाइट Cachar, Karimgang और Hailakandi की स्थानीय खबरें (Local News Today) उपलब्ध कराती है। जब भी आपके घर के सामने या Barakvalley के इन तीन जिलों में कोई घटना घटती है तो यह वेबसाइट सबसे पहले उस खबर को आप तक पहुंचाती है।

Barak Darpan Private Limited:

नाम बराक बुलेटिन (barakbulletin)
लोंच की तारीख 2 फरवरी 2018
चेयरमैन का नाम जितेश रॉय चौधुरी
कंपनी बराक दर्पण प्राइवेट लिमिटेड (Barak Darpan Private Limited)
वेबसाइटhttps://www.barakbulletin.com

इस वेबसाइट को 2 फरवरी 2018 को लॉन्च किया गया था। और यह समाचार साइट बराक दर्पण प्राइवेट लिमिटेड (Barak Darpan Private Limited) की सहायक कंपनी है। बराक बुलेटिन का उद्देश्य बराक घाटी के लोगों को वन-स्टॉप डेस्टिनेशन प्रदान करना है।

BarakBulletin News Site के अलेवा Assam State और Barak Valley में ऐसे कई Local Silchar News Sites उपलब्ध है जो हाइपर लोकल न्यूज़ से लोगो को जागरूक करता है.

इन Silchar Local News Websites के अलेवा अब Silchar24.In भी आपके बिच लोकल कंटेंट के साथ अपने आप की एक अलग पहचान बना रही है. जागरूकता के लिए आपको बता दे की आप अभी यह लेख Silchar24.In वेबसाइट पर पढ़ रहे है.

यदि हम BarakBulletin News Team की बात करें तो वे सभी सटीक और विश्वसनीय पत्रकारिता में विश्वास करते हैं। और उस पर अमल भी करता है। और उनका मकसद अँधेरे में उजाला चमकाना और उजाले को सहाराना देना है। उनका हर सदस्य बहुत सक्रिय और अनुभवी है।

BarakBulletin.Com हमेशा महत्वपूर्ण चीजों को उठाता है और लोगों से उनका साक्षात्कार करवाता है, मानवीय कारणों को सामने लाकर इसे समाचार के रूप में प्रस्तुत करता है। इनकी सबसे दिलचस्प बात यह है कि ये जहां एक तरफ बराक घाटी की खामियों को लोगों के सामने उजागर करते हैं, वहीं दूसरी तरफ बराक घाटी की अद्भुत कहानियों को दुनिया के सामने ले जाते हैं.

उनकी वेबसाइट पर आप दो भाषाओं में समाचारों का आनंद ले सकते हैं। अगर आपको अंग्रेजी पढ़ने में मजा आता है तो आप उनकी अंग्रेजी में लिखी खबरें पढ़ सकते हैं या फिर आप उनके स्थानीय बंगाली भाषा में लिखे गए समाचार भी पढ़ सकते हैं।

आइये अब जानते है Barak Bulletin की कुछ खास बाते:

  1. उनकी वेबसाइट पर आप अंग्रेजी और बंगाली दोनों भाषाओं में समाचार प्राप्त कर सकते हैं।
  2. बराक बुलेटिन में आपको स्थानीय समाचारों के अपडेट मिलते हैं। इसके अलेवा वे दुनिया में होने वाली घटना पर भी नजर डालते है.
  3. उनका एक यूट्यूब चैनल भी है जहां से आप वीडियो में न्यूज देख सकेंगे।
  4. उनकी टीम सटीक खबर लेकर हम सभी पाठकों तक पहुंचाती है।
  5. उनकी वेबसाइट पर “रविवारेर अड्डा” लगता है, जिसमें बराक घाटी के लेखकों द्वारा लिखी गई कविता, कहानियाँ आदि प्रकाशित किया जाता हैं।
  6. Barak Bulletin Instagram में भी अब एक्टिव है. इसलिए आप इन्स्ताग्राम के जरिये न्यूज़ का आनंद ले सकते है.

Barak Bulletin Today News Website Analytics

Barak Bulletin Website की बात करें तो उनकी एक वेबसाइट है जिसका डोमेन नाम BarakBulletin.com है। जहां आपको स्थानीय समाचार अंग्रेजी और बंगाली भाषा में मिल जाते हैं। अगर हम उनकी वेबसाइट के ट्रैफिक की बात करें तो उनकी वेबसाइट में ज्यादातर लोग बराक वैली के हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि असम को तीन भागों में बांटा गया है, पहला बराक घाटी, दूसरा ब्रह्मपुत्र घाटी और तीसरा पहाड़ी क्षेत्र. इन तीन भागों में से बराक घाटी में तीन जिले हैं, जो कछार, करीमगंज और हैलाकांदी हैं। और इन तीनों जिलों के लोग सबसे ज्यादा इनकी वेबसाइट पर विजिट करते हैं।

बराक बुलेटिन के मुताबिक उनकी वेबसाइट पर एक महीने में करीब 4 लाख लोग विजिट करते हैं। और इन 4 लाख में से 62% लोग अंग्रेजी समाचार पढ़ते हैं। और बाकी के 38% लोग बंगाली में समाचारों का आनंद लेते हैं।

Barak Bulletin में आपको कौनसे न्यूज़ मिलते है

Barak Bulletin Barak News में आपको सबसे पहले अपने स्थानीय समाचार मिलते हैं। जो आपको अपने जिले में होने वाली सभी घटनाओं की जानकारी रखने में मदद करता है। यहां आपको खेल से जुड़ी लगभग सभी खबरें दी जाती हैं।

उनके पास एक राय श्रेणी है जिसमें आपको एक अलग तरह की खबर मिलती है। बराक बुलेटिन फैशन से जुड़ी खबरें भी देता है। और उनकी सबसे मजेदार कैटेगरी है रविवारेर अड्डा, जिसके बारे में हम आगे बात करने जा रहे हैं।

Barak Bulletin में रविवारेर अड्डा

ऐसे बहुत से पाठक होते है जिनको कविता, कहानिया और उपन्यास पड़ने में बहुत ही अच्छा लगता है. उन्ही पाठको के लिए बनाया गया है ये रविवारेर अड्डा. इस वेबसाइट में आपको एक अलग से कैटगरी मिलती है. जिसका नाम है रविवारेर अड्डा.

इस श्रेणी में बराक घाटी के लेखकों द्वारा लिखी गई कविताएँ, कहानियाँ, उपन्यास आदि हर रबीबार में अपडेट होते हैं। और हर रविवार को इस अड्डा के कारण बहुत ही लोग इनके पोस्ट को पड़ने आते है.

BarakBulletin में रविवारेर अड्डा के मदद से बहुत से लेखको द्वारा अपने कविताएँ, कहानियाँ आदि लोगो के सामने रखने की एक अच्छा सुनहरा मौका है.

यदि आप लेखक है और इस तरह लिखना अच्छा लगता है तो आप Silchar24 के लिए लिख सकते है. इस बारे में यहाँ से जाने.

Barak Bulletin का मालिक कौन है

बराक बुलेटिन के मालिक (Owner of BarakBulletin) की बात करें तो इसके अध्यक्ष और गवर्निंग बॉडी का नाम जितेश रॉय चौधरी है। वह 60 साल से सिलचर में रह रहे हैं। और उन्हें सरकारी सेवा में 35 साल का अनुभव भी है। चेयरमैन होने के नाते वह पूरे कारोबार को बखूबी दिशा दे रहे हैं।

बराक बुलेटिन के सह-संस्थापक की बात करें तो उनके दो सह-संस्थापक हैं। पहली हैं अर्चना पुरकायस्थ और दूसरी हैं अनिमेष भट्टाचार्जी। इस वेबसाइट के निर्देशक अनिर्बान रॉय चौधरी हैं।

BarakBulletin का YouTube Channel

बराक बुलेटिन का एक यूट्यूब चैनल भी है जिसका नाम बराक बुलेटिन है। अपने इस चैनल में वो हर घटना की खबर वीडियो के रूप में देते हैं. उनके चैनल में हर महीने 5 से 7 हजार लोग उनकी खबर देखते हैं।

वे अपने YouTube चैनल में Sorts भी बनाते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि शॉर्ट्स, वो वीडियो होता है जो सिर्फ 59 सेकेंड का रहता है. जिसमें ये बहुत ही अच्छे तरीके से कम समय में अपनी खबर लोगों के सामने रखते हैं.

Barak Bulletin को कांटेक्ट कैसे करे

BarakBulletin Contact: को कांटेक्ट करने के लिए आपको इनको ईमेल करनी होगी. इनकी इमेल barakbulletin@gmail.com है. और यदी इनकी पते के बारे में बात करे तो इनका पता है बराक दर्पण प्राइवेट लिमिटेड, चांदमारी रोड, तारापुर, सिलचर, कछार, असम.

मुझे उम्मीद है कि, आपका पसंदीदा BarakBulletin.Com न्यूज़ वेबसाइट की यह जानकारी पसंद आया होगा. यदि आपको यह पोस्ट अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया में शेयर अवश्य करे.

नोट: यदि आपको किसी तरह की विज्ञापन या स्पॉन्सर्ड पोस्ट देनी हो तो कृपया हमारी ईमेल आईडी से संपर्क करे.

अन्य पोस्ट पढ़े: