Silchar News: आज सुबह 6 बजे से फिर बढ़ रहा है बराक नदी का पानी

Rate this post

Silchar News: आज सुबह 6 बजे से बराक नदी का पानी फिर से बढ़ने की खबर आई है. 30 जून 2022 को पानी का जलस्थर बहुत ही कम हो चूका था लेकिन डेंजर लेवल के ऊपर ही था.

आज 1 जुलाई शुक्रवार को सुबह खबर आई की सिलचर के अन्नपूर्णा घाट का पानी फिर से बढ़ रहा है. यह जलस्थर 30 जून को कम हो के 19.85 cm में आ चूका था लेकिन उसके बाद से फिर से आज सुबह 6 बजे 1 cm पानी बढ़ गया. इसके साथ ही सुबह 6 बजे से 8 बजे तक पानी का जलस्थर 3 cm बढ़ चूका था.

Barak river water is rising again from 6 am today

8 बजे से 9 बजे तक जलस्थर अपनी जगह में स्थीर था. लेकिन फिर 10 बजे अन्नपूर्णा घाट का पानी 1 cm बढ़ गया और 10 बजे जलस्थर 19.87 तक पहुँच गया.

इससे सिलचर के लोगो के अन्दर फिर से बाढ़ को लेके आतंक देखने को मिल रहा है. एसा कहा जा रहा है के मणिपुर में भारी वर्षा के कारण बराक नदी का जलस्थर बढ़ रहा है.

लेकिन खुसखबरी यह है की आज ही 11 बजे बराक नदी का जलस्थर फिर से 1 cm कम होकर 19.86 cm हो चूका है. लेकिन यह जलस्थर फिर से बढ़ भी सकता है.

अन्य खबरे