Baram Baba Temple Silchar के बारे में पुरी जानकारी

5/5 - (1 vote)

Baram Baba Temple Silchar: बरम बाबा के मंदिर सिलचर शहर से लगबग 18 km के दुरी में स्तिथ हें और ये मंदिर हैलाकांदी रोड सिल्कुरी ग्रांट में स्तिथ हें.

अगर आपको इस मंदिर के बारे में नहीं पता तो हमारे इस पोस्ट को पूरा जरुर पढ़े. जिससे आप बरम बाबा मंदिर के बारे में सबकुछ जान सकते है. तो आइए देर न करते हुए जानते है Bharam baba Temple Silchar के बारे में पुरी जानकारी.

Baram Baba Temple Silchar

जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं कि बरम बाबा का मंदिर सिलचर शहर से लगभग 18 किमी की दूरी पर स्थित है और यह मंदिर हैलाकांदी रोड सिल्कुरी ग्रांट में स्थित है, इसलिए यह मंदिर सिलचर के बाहरी इलाके में पड़ता है, जो कि स्थित है सिल्कुरी के चाय बागान के क्षेत्र में।

Baram Baba Temple Silchar के अन्दर भगवान ब्रह्मा और भगवान लक्ष्मीनारायण की दो पत्थर की मूर्तियां रखी गई हैं. ये बरम बाबा के मंदिर में शंक्वाकार आकार के छत वाले दो छोटे मंदिर हें.

Baram Baba Temple Silchar
Baram Baba Temple Silchar

शिव बाबा का ये एक ऐतिहासिक मंदिर हें जिसे 75 से 78 साल पहले बनाया गया है. इतना पुराना होने के बाद भी यह मंदिर को आप अभी भी उसी तरह के बिलकुल ठीक अवस्था में देख सकते है.

इन दोनों मंदिरो के बगल में देवी माँ के मंदिर स्तिथ हें. बराक घाटी के सबसे पुराने मंदिरों में से एक हें ये मंदिर. इसके साथ ही Baram Baba Temple Silchar में हर साल वार्षिक मेले के दौरान भारत के सभी हिस्सों से लाखो श्रद्धालु अपने परिवार के साथ घुमने आते हें.

इस जगह में मुख्य सड़क से सटे मंदिरों का के बहुत ही अच्छा समूह बना रखा हें. इस मंदिर में साफ़ पीने का पानी, प्रतीक्षालय और विश्राम गृह जैसी सुविधाओं का अच्छा प्रबंद है.

इसके साथ ही Baram Baba Temple Silchar के पुजारी बहुत ही मिलनसार और मददगार होते है. यदी आप घुमने के बारे में सोच रहे है और कही पर शांती का तलाश कर रहे है तो यहाँ आपको एकबार जरुर जाना चाहिए.

पिछ्ले कुछ वार्षिक त्योहार में बराक घाटी के विभिन्न हिस्सों से और देश भर से भक्तों और भिक्षुओं का बहुत ही बड़ा हिस्सा देखा गया हें.

Baram Baba Temple Opening Time

बरम बाबा का मंदिर सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहता हें. अगर आप सिलचर में हें तो सिल्कुरी के बस आपको आसानी से मिल जाती हें जो आपको सिल्कुरी बरम बाबा के मंदिर तक सीधे ले जाती है.

Baram Baba Temple Silchar Address

अब यदी बात करे Baram Baba Temple Silchar Address की तो हम आपको बता दे की यह मंदिर का पता Silkuri, Silchar, Assam 788118 है. जिसे यदी आप चाहे तो Google Map के द्वारा भी देख सकते है.

FAQs

Baram Baba Temple कहाँ पर स्थित है?

Baram Baba Temple Silkuri, Silchar, Assam में स्थित है और यहाँ का पिन कोड 788118 है.

Baram Baba Temple का मेला कब होता है?

Baram Baba Temple का मेला साल के नवंबर महीने में होता है.

मुझे उम्मीद है की आपको हमारी पोस्ट Baram Baba Temple Silchar की यह जानकारी पसंद आई होगी. यदि पसंद आई है तो इस Post को अपने दोस्तों के साथ Share ज़रुर करे. ताकि उन्हें इस जानकारी से फायदा हो सके.

हमारे अन्य पोस्ट भी पढ़े –