Benelli TRK Bike 502 On Road Price In India – फ़ीचर्स, माइलेज

Rate this post

Benelli TRK 502 Bike On Road Price In India – Features, Specifications, Mileage, Full Details etc. इस बाइक के बारे में पूरी जानकारी पढ़े।

Benelli TRK 502 Price in India – जो इन दिनों इस शानदार बाइक का कौन फैन नहीं है, क्योंकि Benelli TRK 502 बाइक अपने शानदार लुक के कारण अपने फॉलोअर्स के लिए और खास हो जाती है।

क्या आप भी Benelli TRK 502 Bike के दीवाने हैं और आप भी इस खूबसूरत बाइक को अपने घर लाना चाहते हैं तो बता दें कि यह बाइक आपके लिए काफी जबरदस्त साबित होने वाली है। इसके साथ ही Benelli TRK 502 Bike पूरे भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में से एक है।

इसके साथ ही अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं तो Benelli TRK 502 बाइक आपके लिए डिजाइन की गई है, क्योंकि यह बाइक खासतौर पर एडवेंचर टूरर के लिए बनाई गई है। तो आइए बिना देर किए Benelli TRK 502 बाइक की पूरी जानकारी विस्तार से जानते हैं।

Benelli TRK 502 Bike Features

तो आइए जानते हैं Benelli TRK 502 बाइक के जबरदस्त फीचर्स के बारे में, क्योंकि इस बाइक के फीचर्स किसी भी अन्य बाइक में नहीं मिलते हैं।

Benelli TRK 502 बाइक में 20 लीटर का बड़ा फ्यूल टैंक दिया गया हैं और यह बाइक 20 किलोमीटर का प्रति लीटर का माइलेज देती हैं। साथ ही बता दें कि यह बाइक महज 3-2 सेकेंड में 0-100 की रफ्तार पकड़ लेती है। यानी इस बाइक की टॉप स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है।

जानकारी के लिए बात दे आप इस बाइक को Metallic Dark Grey, Grey, White, Pure White, Red, Black, Benelli Red जैसे अलग-अलग रंगों में खरीद सकते हैं। ये सभी रंग भारत के हर एक शोरूम में उपलब्ध हैं।

अब अगर बात करें Benelli TRK 502 के ब्रेक्स की तो इस बाइक में फ्रंट ब्रेक डबल डिस्क और रियर ब्रेक सिंगल डिस्क दिया गया है और सेफ्टी के लिए इस बाइक में डुअल चैनल एबीएस लगाया गया है।

स्टार्टिंग के लिए इस बाइक में सिर्फ सेल्फ स्टार्ट दिया गया है, जिससे इस बाइक को स्टार्ट करना और भी आसान हो गया है। बेनेली टीआरके 502 बाइक को क्लच के लिए मल्टीडिस्क वेट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स, इससे गियर शिफ्ट करने में काफी आसानी हो जाती हैं।

Benelli TRK 502 Bike Specifications

Benelli TRK 502 बाइक में Engine Type बहुत ही जबरदस्त मिलता हैं जो In-line 2-cylinder, DOHC, Liquid-cooled, 8-valve इंजन हैं और Displacement 500 cc का दिया गया हैं. इसके साथ ही बता दे इस बाइक में No. of Cylinders 2 दिया गया हैं.

अधिकतम Power 47.5 PS @ 8500 rpm का मिलता हैं और अधिकतम Torque 46 Nm @ 6000 rpm देखने को मिलता हैं और Body Type इस बाइक की Adventure Tourer, Bikes हैं. अब यदि बात करे इस बाइक की Emission Type की तो यह एक Bs6 मॉडल का बाइक हैं.

Specification 
Engine TypeIn-line 2-cylinder, DOHC, Liquid-cooled, 8-valve
Max Power47.5 PS @ 8500 rpm
Max Torque46 Nm @ 6000 rpm
Fuel TypePetrol
Displacement500 cc
No. of Cylinders2
Body TypeAdventure Tourer, Bikes
Emission TypeBs6
SpeedometerDigital
Gear Box6-Speed

Benelli TRK 502 All Vriant and Price List

Benelli TRK 502 बाइक की सही कीमत और vriant के बारे में सही जानकारी निचे बताया गया हैं और हर एक vriant का अलग अलग कीमत हैं. जानकरी के लिए बता दे इस बाइक की अलग से Rto Tax भी देनी होती हैं.

VriantOn Road Price
Grey5,81,338
X White5,87,933
White5,91,484
Red5,91,484
X Grey6,32,067
X Red6,42,213
X Adventure Yellow6,52,358

FAQs

Q: Benelli TRK 502 बाइक की Guwahati Showroom मे ओन रोड कीमत कितनी है?

Ans: Benelli TRK 502 बाइक की Guwahati Showroom मे ओन रोड कीमत 6.26 lakhs रुपये है.

Q: Benelli TRK 502 बाइक की Mileage कितनी है?

Ans: Benelli TRK 502 बाइक की Mileage 20 किलोमीटर प्रति लीटर है.

Q: Benelli TRK 502 बाइक की Displacement कितनी है?

Ans:  Benelli TRK 502 बाइक की Displacement 500 cc का है.

मुझे उम्मीद है कि आपको यह Benelli TRK 502 Bike on Road Price और फ़ीचर्स की जानकारी बहुत अच्छी लगी होगी. यदि आपको यह लेख अच्छी लगी है, तो अपने दोस्तों के साथ इस लेख को साझा जरुर करे.

अन्य पोस्ट पढ़े: